ITI में कितने विषय होते हैं? | (ITI courses list in hindi)

क्या आप भी आईटीआई करना चाहते हैं तो आपके मन में बहुत सारे सवाल है कि ITI में कितने विषय होते हैं? (iti me kitne subject hote hai) हमें ITI में कौन से विषय को लेने चाहिए?

हर छात्र जो आईटीआई कोर्स को करना चाहता है उनके मन में प्रश्न रहता है कि आईटीआई में कितने कोर्स होते हैं? (ITI me kitne course hote hai?) यह हमें जानना बहुत जरूरी है कि आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है ताकि हम एक अच्छा सा कोर्स चुनकर आईटीआई कर सकें।

आपके सभी सवालों का जवाब मैं आपको देने वाला हूं तो कृपया इसे पूरे ध्यान से पढ़ें।

आईटीआई में कितने कोर्स होते है?
आईटीआई में कितने कोर्स होते है?

ITI (आईटीआई) कैसे करें? (How to do ITI in hindi)

how

हम सबसे पहले यह जानेंगे कि हम iti कैसे करें तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप iti दसवीं और बारहवीं के बाद कभी भी कर सकते हैं।

Iti दो तरह के कॉलेज से किया जाता है पहला है NCVT और दूसरा है STVT अगर आप NCVT कॉलेज से अपने iti की कोर्स को पूरा करते हैं तो इसके मानयता पूरे देश  में होती है।

वही अगर आप STVT कॉलेज से iti करते हैं तो इसकी मानयता राज्य स्तर में बहुत ज्यादा होती है हालांकि केंद्र स्तर में भी इसकी मानयता होती है लेकिन NCVT जितना नहीं होता है।

ITI कॉलेज में एडमिशन (Admission in ITI College)

college

Iti कॉलेज में एडमिशन दो तरह से होते हैं। अगर मैं आपसे बात करूं सबसे पहला तरीका तो वह है Entrance Exam की मदद से और दूसरा तरीका है Merit के मदद से।

Entrance Exam – हमारे देश में ऐसे बहुत से iti कॉलेज है जिसमें कि अगर आप अपना Admission पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक Entrance Exam को देना होगा उसके बाद ही आप उसमें अपना Admission ले सकते हैं।

Merit List – कुछ College ऐसे भी है इसमें कि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी Entrance Exam देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

वहां आपकी परीक्षा के मार्क्स के आधार पर ही आपका सलेक्शन हो जाता है।

अगर मैं आपसे बात करूं परीक्षा के Marks का तो इससे मेरा मतलब क्लास 10th से है क्योंकि अगर मैरिट के अनुसार आपका सलेक्शन होना होगा तो आपका दसवीं का नंबर देखा जाएगा।

आईटीआई में कितने कोर्स होते है? (ITI me kitne course hote hai?)

subject

दोस्तों वैसे तो ITI कॉलेज में बहुत सारे Course होते हैं यहां आपको 100 से भी ज्यादा Course देखने को मिलेंगे लेकिन जरूरी नहीं है कि जिस College में आप अपना Admission कराना चाहते हैं उस College में यह सारे Course उपलब्ध हो ।

हो सकता है कि इसमें से कुछ ही कोर्स आपको अपने कॉलेज में देखने को मिले तो कृपया करके Admission लेने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि

आप जिस भी कोर्स को करना चाहते हैं क्या वह कोर्स आपके College में अवेलेबल है।

यदि है तो कीजिए और यदि अवेलेबल नहीं है तो आप दूसरी College में Admission लेने की कोशिश कर सकते हैं या फिर जो भी कोर्स अवेलेबल है उसमें से ही अपने लिए एक अच्छा सा Course देख सकते हैं।

ITI (आईटीआई) कोर्स की सूची (ITI course list in hindi)

CourseStreamDuration
Sheet Metal Worker
Engineering
Engineering1 year
Surveyor EngineeringEngineering2 year
Foundry Man EngineeringEngineering1 years
Mechanic Radio & T.V. EngineeringEngineering2 years
Hand CompositorNon Engineering1 years
Mechanic Electronics EngineeringEngineering2 years
Tool & Die Maker EngineeringEngineering3 years
Draughtsman (Mechanical) EngineeringEngineering2 years
Pump OperatorEngineering1 years
Diesel Mechanic EngineeringEngineering1 years
Draughtsman (Civil) EngineeringEngineering2 years
Fitter EngineeringEngineering2 years
Dress MakingNon Engineering1 years
Motor Driving-cum-Mechanic EngineeringEngineering1 years
Turner EngineeringEngineering2 years
Manufacture Foot WearNon Engineering1 years
Secretarial PracticeNon Engineering1 years
Information Technology & E.S.M. EngineeringEngineering2 years
Mechanic Motor Vehicle EngineeringEngineering2 years
Letter Press Machine MenderNon Engineering1 years
Leather Goods MakerNon Engineering1 years
Commercial ArtNon Engineering1 years
Mech. Instrument EngineeringEngineering2 years
Electrician EngineeringEngineering2 years
Bleaching & Dyeing Calico PrintNon Engineering1 years
Secretarial PracticeNon Engineering1 years
Hair & Skin CareNon Engineering1 years
Machinist EngineeringEngineering1 years
Refrigeration EngineeringEngineering2 years

ऊपर मैंने ITI के सभी Course के बारे में नहीं बताया है अभी भी कुछ कोर्स ऐसे हैं जो कि इस सूची में नहीं है लेकिन फिर भी जितने भी महत्वपूर्ण कोर्स होते हैं जो कि छात्र करते हैं। उन सभी कोर्स के बारे में मैंने आपको बताया।

ITI (आईटीआई) में कौन सा कोर्स करें? (What course to do in ITI)

ऊपर तो मैंने आपको बता दिया कि ITI में कितने कोर्स होते हैं और वह कितने साल के होते हैं लेकिन एक सवाल और है जो आपके मन में जरूर आता होगा कि इन सारे Course में से हमें कौन से Course को करना चाहिए।

तो इसके लिए मैं आपको सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि आपका जिस भी Course में दिलचस्पी है उसी कोर्स को करें क्योंकि जल्दबाजी में अगर आप गलत फैसला ले लेते हैं तो भविष्य में आपको इसका बहुत ज्यादा दिक्कत होगा।

आपको पढ़ने में मन नहीं लगेगा आप उस Course को अच्छी तरह से नहीं कर पाएंगे तो कृपया करके Course का चयन ध्यान से करें क्योंकि आगे जाकर इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है।

ITI (आईटीआई) करने के बाद नौकरी (Jobs after ITI)

ITI करने के बाद नौकरी मिलने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है क्योंकि ITI College में हमें Theory से ज्यादा Practical पर ध्यान दिया जाता है यानी कि वहां आपको किताबी ज्ञान कम और Practical ज्ञान ज्यादा दिया जाता है इसी वजह से ITI के छात्रों में किसी भी काम करने की क्षमता और तरीका बहुत ज्यादा अलग और अच्छा होता है।

आज के समय में जितने भी बड़े-बड़े कंपनियां हैं वह कोशिश करते हैं कि जब भी हुए किसी को नौकरी दें तो उनके अंदर एबिलिटी होनी चाहिए काम करने की जो कि ITI के छात्रों में बहुत ज्यादा होती है क्योंकि उन्हें पहले ही इसकी ट्रेनिंग दी जाती है तो अगर आप ITI करते हैं तो आपकी नौकरी मिलने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

अगर आप ITI करने के बाद नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं और यह आपके लिए बहुत ज्यादा आसान भी हो जाएगा क्योंकि आपने पहले ही अलग अलग तरह से अपने पसंदीदा कोर्स की ट्रेनिंग ली हुई है।

इसे भी पढ़ें

Conclusion

ITI me kitne course hote hai

तो आज हमने जाना है कि  आईटीआई में कितने विषय होते हैं? (iti me kitne subject hote hai) और हमें कौन से विषय को लेना चाहिए  तथा हम अपना Admission, ITI College में कैसे करा सकते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी (iti me kitne subject hote hain) आप सभी लोगों को बिल्कुल अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और इससे आप सभी को कुछ ना कुछ फायदा जरूर हुआ होगा।

दोस्तों इस से जुड़ी किसी भी प्रकार का कोई सुझाव या सलाह देना चाहते हैं तो कृपया करके हमें जरूर बताएं इससे हमें खुशी होगी और भविष्य में काम करने में बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलेगी।

पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन मंगलमय हो।

5 thoughts on “ITI में कितने विषय होते हैं? | (ITI courses list in hindi)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *