बीसीए में एडमिशन कैसे लें?|BCA me admission kaise le

बीसीए का कोर्स 3 साल का under graduation course होता है,इस कोर्स को 12 वी कक्षा पास करने के बाद कोई भी विद्यार्थी कर सकता हैं।

इस कोर्स को वही विद्यार्थी करते हैं,जिन्हे computer और आईटी के सेक्टर में interest होता है।

इस कोर्स में विद्यार्थियो को computer application, database management systems,operating systems,web technology,software development और कुछ bar languages जैसे कि C++,HTML,Java आदि के बारे में जानकारी दी जाती हैं।

अब बात आती हैं,कि जो भी students इस course को करने की ईच्छा रखते हैं, वह इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले?

तो चलिए अब हम जानते है,आखिरकार student बीसीए में admission कैसे ले सकते हैं?

बीसीए में एडमिशन कैसे लें?

बीसीए में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले student को 12वी कक्षा किसी भी stream से पास करना होता हैं,उसके बाद बीसीए में admission के लिए प्रवेश परीक्षा को पास करे। 

जब आप बीसीए Entrance exam में पास हो जाएंगे उसके बाद किसी अच्छे बीसीए के कॉलेज में एडमिशन ले और बीसीए के course की पढ़ाई करे।

बीसीए के course में student को admission के लिए कुछ चीजें important होते हैं।

जिनके आधार पर ही विद्यार्थियो का admission होता है। वह जरूरी चीजें निम्न प्रकार हैं।

  • Merit basis
  • Entrance exam basis
  • Personal interview

अब हम इन सभी चीजों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

1.Merit basis 

कुछ कॉलेजों में विद्यार्थियों को मेरिट basis के आधार पर एडमिशन मिलता है,यानी कॉलेज के द्वारा निर्धारित प्रवेश परीक्षा के लिए जो भी eligibility होती हैं।

उन सभी eligibility को अगर आप पूरा कर पाते हैं। तभी आपका एडमिशन इस course में हो पाता हैं इसलिए हम यह कह सकते हैं,कि मेरिट के आधार पर कॉलेज विद्यार्थियों का एडमिशन लेते हैं।

आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेने की ईच्छा रखते हैं,उस college की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन की प्रक्रिया की जानकारी को जान ले।

2.Entrance exam basis 

बहुत सारे top colleges ऐसे भी होते है,जो विद्यार्थियों का एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लेते हैं।

बीसीए के कोर्स के लिए कुछ top entrance exam निम्नलिखित हैं।

  • HP CET
  • SUAT
  • KIITEE
  • SRMHCAT
  • SET
  • UPSEE
  • GSAT
  • IPU-CET
  • AIMA UGAT
  • BU MAT

3. Personal interview basis

कुछ कॉलेजों में इंटरव्यू के आधार पर भी एडमिशन लिया जाता है,हालांकि ऐसा बहुत कम ही कॉलेज करते हैं। क्योंकि अधिकतर कॉलेज प्रवेश परीक्षा के द्वारा ही एडमिशन लेते हैं।

Personal interview में कॉलेज द्वारा विद्यार्थियों से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं और विद्यार्थियों की प्रारंभिक शिक्षा से जुड़ी जानकारी 10वीं और 12वीं के अंकपत्र आदि मांगे जाते हैं।

इन सब चीजों की जांच करके उनकी योग्यता के अनुसार कॉलेज एडमिशन देती है।

बीसीए college list

अब हम आपको कुछ टॉप कॉलेजों के नाम के बारे में बताने जा रहे हैं,जिन कॉलेजों में एडमिशन पाकर आप बीसीए का कोर्स कर सकते हैं और बीसीए कोर्स को करके एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

  1. Presidency College Bangalore
  2. Amity institute of information technology
  3. Ambedkar institute of technology
  4. Vellore institute of technology
  5. Goswami Ganesh Dutta SD College Chandigarh
  6. St xaviers College Ahmedabad
  7. Loyola College Chennai
  8. Christ University Bengaluru
  9. Symbiosis institute of computer studies and research Pune
  10. Jamia University Hyderabad

यह सभी भारत के कुछ प्रमुख टॉप कॉलेजों के नाम हैं, जिससे विद्यार्थी बीसीए का कोर्स कर सकते हैं,अब हम बात करते जो विद्यार्थी distance education से बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं।

वह किन किन कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और कौन कौन से कॉलेज उनके लिए अच्छे साबित होते हैं। उन सभी कॉलेज के नाम इस प्रकार हैं।

Top distance education College list

  1. Indira Gandhi National Open University
  2. School of distance education University Coimbatore
  3. Suresh Gyan vihar University Jaipur
  4. Swami Vivekanand University,u.p merath
  5. Alagappa University Tamilnadu
  6. Tamilnadu Open University Chennai

जो भी विद्यार्थी distance education से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं,इन सभी कॉलेजों से पढ़ाई करके अपनी बीसीए की पढ़ाई कंप्लीट कर सकते हैं।

क्या candidate गणित के बिना 12वीं arts के बाद बीसीए कर सकते हैं?

हां,कोई भी उमीदवार गणित के बिना अगर 12वी कक्षा arts विषय से पास किए हैं,तो वह बीसीए के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीसीए के कोर्स में एडमिशन के लिए आपके 12वी कक्षा में लिए गए विषय मायने नहीं रखते।आप किसी भी stream से 12वी कक्षा पास करके बीसीए का कोर्स कर सकते हैं।

क्या आर्ट्स के छात्रों के लिए BCA का कोर्स आसान हैं?

जी हां,आर्ट्स के छात्रों के लिए बीसीए का कोर्स आसान होता हैं। बल्कि सिर्फ आर्ट्स ही नहीं सभी stream के students के लिए बीसीए का कोर्स आसान होता हैं।

हम यह भी कह सकते हैं,जो भी विद्यार्थी coding, decoding, computer और आईटी के सेक्टर में interest रखते हैं। उनके लिए यह course आसान है।

BCA का कोर्स आसान है या कठिन?

बीसीए का कोर्स ना तो आसान होता हैं ना ही कठिन। जो भी विद्यार्थी बीसीए के कोर्स को करने के लिए interested होते हैं।

उन लोगों के लिए बीसीए का कोर्स बहुत आसान कोर्स हो जाता है।लेकिन जिन लोगों का इस course में कोई भी interest ना हो,उन लोगों के लिए यह course कठिन जैसा ही है ऐसा हम कह सकते हैं।

हालांकि यह कुछ ज्यादा कठिन होता नहीं है,क्योंकि इसमें आपको कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी बताई जाती है।

क्योंकि इसमें आपको विस्तार पूर्वक computer से जुड़ी जानकारी बताई जाती है,जैसे कि bar coding,web design आदि।मेरे अनुसार इस कोर्स को करना बहुत आसान हो जाता है।

कोई भी उम्मीदवार बीसीए के कोर्स के लिए प्रवेश कैसे ले सकता है ?

बीसीए कोर्स में एडमिशन पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले अपनी 10वीं और 12वीं की कक्षा की पढ़ाई पूरी करनी होती है।

12वीं कक्षा में आप कोई भी स्ट्रीम से पढ़ाई कर सकते हैं,बीसीए कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आपके 12वीं कक्षा की विषय मायने नहीं रखती।

जब आपकी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी हो जाएगी,तब आप बीसीए के लिए अच्छे कॉलेज का पता करें और उस कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिशन की प्रक्रिया जान ले।

अगर कोई कॉलेज मेरीट बेसिस के आधार पर एडमिशन लेती है,तो मेरिट बेसिस के आधार पर आप एडमिशन ले सकते हैं।

अगर आपके द्वारा चुना गया कॉलेज प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन लेती है,तो प्रवेश परीक्षा देकर उस कॉलेज में नामांकन कराएं।

इस तरह बीसीए की कोर्स में आपका एडमिशन हो जाता है।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया बीसीए के कोर्स में आप एडमिशन कैसे ले सकते हैं या बीसीए के कोर्स को करने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ता है या कौन-कौन सी योग्यताएं जरूरी होती हैं।

उम्मीद करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके पास कोई सवाल है तो कमेंट करके आप मुझसे पूछ सकते हैं।अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *