NEET Exam कितनी बार दे सकते है?|NEET me kitne attempt hote hai

Neet (national eligibility cum entrance test) परीक्षा NTA के द्वारा हर साल आयोजित की जाती है।

इस परीक्षा को हर साल लाखों विद्यार्थी exam देते हैं।

अधिकांश neet की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल बना ही रहता है कि यदि वे परीक्षा में अगर अच्छे नंबर नही ला पाए तो क्या वह दूसरी बार इस परीक्षा को दे सकते हैं?

इन सभी प्रश्नों के अलावा विद्यार्थी के पास में एक और सवाल बना रहता है।

वह है कि वह कितनी बार नीट की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं? या neet परीक्षा में कितना attempt होता है?

इन्हीं सब सवालों के बारे में आज इस आर्टिकल के द्वारा मैं बताने जा रही हूं।

हम जानते हैं कि आखिरकार आप neet की परीक्षा में कितनी बार शामिल हो सकते हैं, या नीट कितनी बार दे सकते हैं।

NEET Exam कितनी बार दे सकते है? (neet me kitne attempt hote hai)

Neet परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई भी attempt limit नहीं है।

आप जितनी बार चाहे उतनी बार इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।

इसलिए आप जितनी बार भी neet की परीक्षा देना चाहते हो उतनी बार परीक्षा दे सकते है।

नीट परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाने वाले अभ्यार्थियों को ही एमबीबीएस के लिए अच्छे कॉलेजों में एडमिशन मिलता हैं।

आप इस परीक्षा में जितने ज्यादा अच्छे मार्क्स लाएंगे उस रैंक के हिसाब से आपको कम दामों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए अच्छा नामी कॉलेज मिलेगा।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई लिमिट नहीं है, बस आपको इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ जरूरी मानदंडों को आपको पूरा करना होता है।

What Supreme court says about NEET

अगर हम कुछ वर्ष पीछे चलें या अगर हम बात करें वर्ष 2017 की तो उस वक्त NEET की परीक्षा को सिर्फ तीन बार ही दिया जा सकता था।

ऐसे में मेडिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही कम मौका होता था इस परीक्षा को पास करने के लिए।

लेकिन 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने इस नियम को वापस ले लिया और इसके साथ ही कुछ नए नियम बनाए गए।

जिसके तहत 2018 से अब स्टूडेंट्स NEET की परीक्षा जितनी बार चाहे उतनी बार दे सकते थे।

इसके साथ ही कुछ और भी नियम को बदले गए जैसे कि 2019 से पहले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी पढ़ाई ओपन स्कूल से की हुई होती थी।

उन्हें NEET की परीक्षा  देने के लिए क्वालिफाइड उम्मीदवार नहीं माना जाता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद इस नियम को भी हटा दिया गया।

2019 के बाद से अब वे विद्यार्थी भी नीट की परीक्षा दे सकते थे,जिन्होंने अपनी पढ़ाई Open School से की है।

इसके साथ ही 2019 से पहले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12th और 12th में बायोलॉजी को additional subject के रूप में रखा था।

उन्हें NEET की परीक्षा देने के लिए qualified उम्मीदवार नहीं माना जाता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद इस नियम को भी हटा लिया गया।

Neet परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता

Neet परीक्षा देने के लिए आपको किसी भी विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से अपने 12वीं कक्षा की पढ़ाई साइंस विषय से करनी होगी।

आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक अवश्य लाने होंगे,तभी आप neet परीक्षा में शामिल होने की योग्य माने जाओगे।

किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों से उनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है।

नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा से विज्ञान विषय से पढ़ाई की हुई होनी चाहिए।

अगर आपने 12 वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास नहीं किया है,तब आप neet परीक्षा में शामिल होने योग्य नहीं है।

क्या पहली बार में neet की exam को क्वालीफाई कर सकते हैं?

Neet qualify करना एक challenging task होता है।इसलिए कई बार कई सारे विद्यार्थियों के मन में यह सवाल होता है?

क्या पहली बार में ही कोई student neet एग्जाम को क्वालीफाई कर सकते हैं।

तो हां, आप पहली बार में ही नीट एग्जाम को qualify कर सकते हैं।

कई बार कुछ विद्यार्थी अपने पहले प्रयास में ही नीट एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं।

इसका एकमात्र कारण यह है,कि वह एकाग्र होकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करते हैं।

विद्यार्थी कितनी बार में NEET की परीक्षा को क्वालीफाई कर लेते हैं?

इस सवाल का कोई exact जवाब देना तो मुमकिन नहीं है,लेकिन देखा गया है।

कई सारे विद्यार्थी तो पहली बार में ही NEET की परीक्षा को क्वालीफाई कर लेते हैं।

कुछ विद्यार्थी को NEET की परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए उन्हें 4 से 5 बार एग्जाम देना होता है।

बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं,जो इस परीक्षा को क्वालीफाई ही नहीं कर पाते हैं।

हमें NEET की परीक्षा कितनी बार देना चाहिए?

जैसा कि मैंने बताया,कि अक्सर कई विद्यार्थी को neet की परीक्षा के लिए बहुत बार कोशिश करनी ही पड़ती है।

समान्य रूप से NEET की परीक्षा पास करने के लिए लगभग उन्हें 4 से 5 attempt देना होता है।

इसके बाद भी बहुत से विद्यार्थियों का चयन नहीं हो पाता है।

ऐसे में अगर आप काफी बार कोशिश कर चुके हैं, तो आपको अपनी कोशिश जारी रखनी चाहिए।

लेकिन इसके साथ ही हमें दूसरे परीक्षा की prepration में भी लग जाना चाहिए।

बेशक NEET क्वालीफाई करने के बाद हमारे पास हमारे बेहतर भविष्य के लिए बहुत ज्यादा विकल्प होता है।

लेकिन ऐसा नहीं है,कि बेहतर भविष्य के लिए NEET ही क्वालीफाई करना जरूरी ही है।

NEET के अलावा भी medical college मैं प्रवेश के लिए कई तरह के एग्जाम होते हैं।

इन सभी परीक्षा qualify करके आप चाहे तो एक अच्छे medical कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना career बना सकते हैं।

Conclusion

आज हमने NEET की परीक्षा के बारे में काफी कुछ इस article के द्वारा बताई है।

जैसे कि NEET की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? हमें कितनी बार देना चाहिए?इसके अलावा भी काफी कुछ हमने NEET परीक्षा के बारे में जाना।

मैं उम्मीद करती हूं,कि आपको इस परीक्षा से जुड़े सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे।

ऐसे में अगर कोई कंफ्यूजन है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *