Bank manager की salary कितनी है? | Bank manager ki salary kitni hai?

आज के समय में विद्यार्थियों के पास बहुत सारे career ऑप्शन मौजूद होते हैं। इनमें से सबसे अच्छा ऑप्शन होता है Bank manager का पद। उसे एक अच्छी salary और सम्मान  जॉब प्रोफाइल के रूप में देखा जाता है।

कई सारे विद्यार्थी हमेशा से यही चाहते हैं कि  Bank manager बने, दसवीं कक्षा पास करने के बाद वह कॉमर्स stream लेकर Bank manager बनने की तैयारी शुरू कर देते हैं । हालांकि साइंस और आर्ट्स स्ट्रीम वाले भी इस job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

लेकिन एक Bank manager की तैयारी करने से पहले उसके बारे में जानना बहुत आवश्यक होता है। जैसे कि Bank manager की salary कितनी होती है ? या एक Bank manager को हर महीने कितनी salary मिलती है?

तो चलिए हम जानते हैं , आखिरकार एक Bank manager की salary कितनी होती है? या एक Bank manager को महीने में कितनी salary मिलती है?

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?

अलग-अलग बैंकों में  सभी Bank manager की salary की में भी अंतर होता है। बड़े-बड़े सरकारी बैंकों में प्राइवेट बैंकों के manager की salary की तुलना में ,government bank manager की salary ज्यादा होती है ।

किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में Bank manager बनने के लिए सबसे पहले आपको PO के पद पर कार्यरत होना होता है। जिस पर कुछ सालों के काम करने के बाद आप assistant manager और उस पद पर भी कुछ सालो तक अच्छा काम करने के बाद,

Bank manager के पद पर promote हो जाते हैं ,बैंक में po यानी probationary officer  scale 1 ,assistant manager होता है।

यदि बैंक में काम करने की इच्छा रखने वाले वाले उम्मीदवार देश के सरकारी बैंकों में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो उन्हें IBPS PO की परीक्षा पास करनी होती है।

प्राइवेट बैंको में नौकरी के लिए विद्यार्थियों को नौकरी पाने के लिए PO यानी probationary officer की परीक्षा पास करनी होती है।

जब आप बैंक में probationary officer पद पर कार्यरत होते हैं, तो PO अधिकारी के रूप में आपको काम मिलता हैं।

तो आपकी salary शुरू के महीने में लगभग 23-24 हज़ार रुपए तक होती है। 

इसके बाद जैसे-जैसे आपका प्रमोशन  होगा उसके  साथ साथ आपकी salary भी बढ़ती जाएगी, PO से assistant manager और फिर बैंक manager बनते हैं।

तब तक आपकी salary 80-90 हजार रुपए मासिक तक बढ़ती  है।

एक Bank manager की salary बैंक पर निर्भर करती है ,कि कौन सा बैंक कितनी salary देता है ?

देश के बड़े-बड़े प्राइवेट बैंकों में Bank manager की salary बहुत अच्छी होती है।

एक Bank manager की salary में  सामान्य salary के साथ-साथ कई सारी allowance pay  (भत्ता) भी शामिल होता है।

जैसे कि, आपकी salary के साथ साथ महंगाई भत्ता, शहर प्रतिपूरक भत्ता, आवास भत्ता, फर्नीचर भत्ता, चिकित्सा बीमा, यात्रा भत्ता और विविध आदि भी शामिल होते हैं।

 इसके अलावा आपको बहुत सारे benefits मिलते हैं ,जैसे कि एक बैंक का कर्मचारी होने के कारण आपको loan में भी फायदा मिलता है।

आप अगर loan लेना चाहें तो interest rate मै आपको concession मिलता हैं।

Bank Manager कैसे बने?

आज के वर्तमान समय में Bank manager के job को  एक अच्छे और सम्माननीय job प्रोफाइल के रूप में देखा जाता है।

यह एक बहुत अच्छा पद होता है और एक Bank manager की salary भी बहुत अच्छी होती है।

 बहुत  सारे विद्यार्थियों के मन में अब यह सवाल आता है ,कि आखिरकार  bank manager वह किस प्रकार बन सकते हैं?

एक Bank manager बनने के लिए आपको  सबसे पहले यह तय करना होगा, कि आप सरकारी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक है, या प्राइवेट बैंक में।

क्योंकि दोनों बैंकों की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है।

सरकारी बैंकों में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को IBPS की परीक्षा पास करनी जरूरी है, उसमे से भी एसबीआई ,आईडीबीआई बैंक अपनी अलग अलग से परीक्षा लेते हैं।

उनकी प्रक्रिया भी अलग होती है,वहीं private bank  मैं नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को PO का एग्जाम देना होता है।

 बहुत सारे कॉपरेटिव बैंक भी होते हैं, जिन बैंकों में नौकरी के लिए अलग से परीक्षा आयोजित की जाती है।

परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है ,पहला लिखित परीक्षा और दूसरा इंटरव्यू ,दोनों ही चरणों मै विधार्थी का पास करना बहुत अनिवार्य होता है।

अगर हम आसान भाषा में Bank manager  बनने की प्रक्रिया के बारे में बात करें।

तो 12वीं कक्षा पास करने के बाद  आप graduation करेंगे।

उसके बाद IBPS/PO की परीक्षा पास करेंगे, उसके बाद आपका selection,po के पद पर हो जाएगा।

उसके बाद प्रमोशन मिलने पर आप assistant manager उसके बाद branch manager बन जाएंगे।

Bank manager का काम क्या होता है?

 एक बैंक मैनेजर का पद  सबसे बड़ा और सबसे जिम्मेदारी का पद होता है, एक बैंक  मैनेजर का बैंक की शाखा में अलग से केबिन होता है ।

जहां पर उसकी जरूरी जरूरी चीजें रखी होती है।Bank manager को भी सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक bank में रहना होता है।

बैंक मैनेजर को बैंक मै होने वाली सभी तरह के कार्यों की जिम्मेदारी होती है, उसका रखरखाव करना एक bank manager की जिम्मेदारी होती हैं।

CONCLUSION

इस article के द्वारा मैंने आपको Bank manager की salary कितनी होती है ,इस बारे में विस्तृत विवरण बताया है।

और यह भी बताया है, कि Bank manager बनने के लिए आपको किन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना होगा।

आशा करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको यह पता चल गया होगा कि एक Bank manager को औसतन रूप से कितनी salary मिलती होगी?

धन्यवाद ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *