किसी भी उम्मीदवार को अगर पीसीएस की परीक्षा देनी है तो पीसीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? इससे जुड़े सभी प्रकार की जानकारी पता होना जरूरी है।
बहुत से ऐसे युवा हैं, जो पीसीएस परीक्षा पास करने की इच्छा रखते हैं और अपनी इच्छा पूरा करने के लिए पीसीएस परीक्षा को पास करने के लिए निरंतर प्रयास भी करते रहते हैं।
लेकिन बहुत से उम्मीदवारों को पीछे से परीक्षा की योग्यताओं के बारे में सही प्रकार की जानकारी नहीं हो पाती है।
जिस वजह से वह पीसीएस परीक्षा दे नहीं पाते हैं या फिर पीसीएस परीक्षा पास करने के बाद कुछ शारीरिक योग्यताओं के कारण डिसक्वालीफाई हो जाते हैं।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम इसके बारे में आपको सभी प्रकार की जानकारी विस्तार पूर्वक देने का प्रयास करेंगे।
तो चलिए अब हम जानते हैं, आखिरकार पीसीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
पीसीएस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? (PCS ke liye eligibility)
PCS की परीक्षा देने के लिए की परीक्षा देने के लिए छात्रों को ग्रेजुएट या इसके समकक्ष डिग्री से पास होना, आयु 18 से 40 वर्ष के बीच रहना और हाइट 165 से 167 cm होनी अनिवार्य होती है।
हालाकी सभी सरकारी नौकरी के लिए योग्यता कई तरह की होती है, पीसीएस परीक्षा के द्वारा उत्तर प्रदेश की सिविल सर्विस के ऑफ़िसर नियुक्ति होती है।
केंद्र सिविल सर्विस में ऑफ़िसर बनने के लिए जो योग्यता होती है, PCS परीक्षा के लिए योग्यता भी लगभग वही होती है।
शैक्षणिक योग्यता | Bachelor Degree किसी भी मान्यता प्राप्त university |
आयु सीमा | न्यूनतम आयु- 21वर्ष, अधिकतम आयु- 40वर्ष |
शारीरिक योग्यता | 165 से 167 cm |
पीसीएस के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
अगर आप पीसीएस अधिकारी बनना चाहते हैं ,तो पीसीएस अधिकारी बनने के लिए सबसे पहले आपको तक शैक्षणिक योग्यताएं जानने अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि आपको इसकी जानकारी होगी तभी आप इस आवेदन को कर सकते हैं।
संयुक्त राज्य या ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा में शामिल पदों के लिए आपको किसी दिन मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
पोस्ट शैक्षणिक योग्यता
सब रजिस्टार सहायक अभियोजन अधिकारी | लॉ ग्रैजुएट |
जिला शिक्षा सहयोगी डीआईओएस और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद जिला प्रशासनिक अधिकारी | पोस्टग्रेजुएट डिग्री |
जिला गन्ना अधिकारी यूपी कृषि सेवा समूह विकास शाखा | कृषि स्नातक |
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (राजेश्व लेखा परीक्षा ) | वाणिज्य स्नातक |
सहायक नियंत्रक कानूनी | भौतिकी और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ विज्ञान में डिग्री |
सहायक श्रम आयुक्त | एक विषयावर नीचे कानून के रूप में समाजशास्त्र अर्थशास्त्र कला में डिग्री |
जिला कार्यक्रम अधिकारी | समाजशास्त्रीय सामाजिक विज्ञान या गृह विज्ञान सामाजिक कार्य में डिग्री |
वरिष्ठ व्याख्याता डाइट | पोस्टग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड |
जिला प्रोबेशन अधिकारी | मनोविज्ञान या समाजशास्त्रीय सामाजिक कार्य में स्नातक की उपाधि या किसी भी योग्यता के समकक्ष योग्यता या किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सामाजिक कार्यों की किसी भी शाखा से स्नातक डिप्लोमा |
नामित अधिकारी या खाद्य सुरक्षा अधिकारी | भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा समकक्ष योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त योग्यता खाद्य सुरक्षा के पद पर सीधी भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता का एक नीचे दिए गए अधिकारी खाद्य प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या विषय विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री यह रसायन विज्ञान में स्नातक डिग्री अतिथि भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से चिकित्सा में डिग्री |
सांख्यिकी अधिकारी | भारत में विधि द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या कृषि सांख्यिकी मैं स्नातक की उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता |
श्रम प्रवर्तन अधिकारी | अर्थशास्त्र समाजशास्त्र में के साथ स्नातक की डिग्री और कानून या श्रम संबंध या श्रम कल्याण या श्रम कानून व नित्य समाजशास्त्र सामाजिक कार्य |
जिला बागवानी अधिकारी ग्रुप | किसी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से बीएससी की डिग्री |
विस्तार सेवा अधिकारी समूह | बीएससी या बीएससी एग्रीकल्चर सरकार के 15 महीने के बाद स्नातक की डिप्लोमा पाठ्यक्रम फ्रूट परिवर्तन या सैनिक इंस्टीट्यूट लखनऊ या कोई भी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग में 3 साल का डिप्लोमा |
केवल लिखित परीक्षा के माध्यम से विशिष्ट योग्यता वाले पद
पद | शैक्षणिक योग्यता |
कर निर्धारण अधिकारी | 55% अंकों के साथ वाणिज्य या अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री |
विधि अधिकारी | भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक की डिग्री संबंधित बार काउंसिल संबंधित एक बार एसोसिएशन में पंजीकरण बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त और बार काउंसिल एसोसिएशन द्वारा जारी प्रमाणित 2 साल का अभ्यास अनुभव प्रमाण पत्र |
विपणन अधिकारी | किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान वाणिज्यअर्थशास्त्र या कृषि स्नातक में स्नातक |
खाता और लेखा परीक्षा अधिकारी | एक विषय के रूप मैं अकाउंट के साथ कॉमर्स में ग्रेजुएट और अकाउंट में कम से कम 5 साल का अनुभव |
वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक | कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री और कंप्यूटर ऑपरेशन में सीसीसी प्रमाणपत्र |
पशु चिकित्सा और कल्याण अधिकारी | पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक/ सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री |
इन्हें भी पढ़े
PCS के लिए age limit क्या होनी चाहिए?
पीसीएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए, समय-समय पर पीसीएस की आयु सीमा बदलती रहती है।
2012 से पहले एग्जाम के लिए उम्र के अधिकतम सीमा 35 वर्ष थी लेकिन अब परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल है।
हर वर्ग के उमीदवारों के लिए पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा (PCS age limit) अलग-अलग होती है।
Age limit
Category | Age |
GENERAL | 21-40 years |
OBC | 21-45 years |
SC/ST | 21-45 Years |
Skilled players of U.P. of Classified Games | 21-45 years |
State Govt. Employees of U.P | 21-45 years |
Physically Handicapped (PwD) | 21-45 years |
Emergency Commissioned Officers / Short Service Commissioned Officers / Ex-Army Personnel with experience of 5 years | 21-45 years |
पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा तय करना राज्य सरकार का दायित्व होता है इसलिए समय-समय पर पीसीएस के लिए न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु की सीमाएं बदलती रहती है।
आयु की गणना किस तिथि में की जा रही है, इसके लिए उस वर्ष का पीसीएस एग्जाम का ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखे।
ऑफिशल नोटिफिकेशन देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।
पीसीएस के लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
PCS ऑफिसर बनने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा पीसीएस परीक्षा के लिए कुछ विशेष पद, पुलिस उपाधीक्षक, अधीक्षक कारागार आदि के लिए शारीरिक मापदंड सामान्य 165 से 167 सेंटीमीटर की लंबाई तक होता है।
सारांश
किसी भी उम्मीदवार को पीसीएस की परीक्षा देने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरी करना आवश्यक होता है तभी वह पीसीएस की परीक्षा देने योग्य माने जाते हैं।
एक विद्यार्थी पीसीएस की परीक्षा देने के लिए तभी योग्य माना जाएगा, जब वह ग्रेजुएट हो चुका होगा और उसकी आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होगी।
इतना ही नहीं एक पीसीएस ऑफीसर बनने के लिए उम्मीदवार के हाइट भी मायने रखती है, जो कि 165 से 167 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
हालांकि सभी वर्गों के अनुसार पीसीएस बनने के लिए योग्यताओं में अंतर होता है जिसके बारे में विस्तार पूर्वक सभी जानकारी इस आर्टिकल में मैंने बताई है।
आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।
FAQ : पीसीएस की योग्यता से जुड़े कुछ सवाल
pcs की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच रहनी चाहिए एवं ग्रेजुएट या उसके समकक्ष डिग्री उनके पास होने आवश्यक होती है।
सामयिक मामलों, सामान्य विज्ञान, विश्व भूगोल, भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन जैसे विषयों की पढ़ाई पीसीएस की तैयारी हेतु छात्रों को पढ़ना होता है।
अगर पीसीएस के वेतन की बात की जाए, तो न्यूनतम 38000 से लेकर ₹60000 तक का वेतन एक पीसीएस से अधिकारी का हो सकता है।