नीट के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स | Without NEET medical course

इस आर्टिकल में नीट के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स, बिना नीट के मेडिकल कोर्स, नीट के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन-कौन से हैं? इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे

अगर आप मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए इच्छुक हैं और किसी कारणवश 12वीं कक्षा के बाद आपकी नीट की तैयारी नहीं हो पाती या फिर आप NEET  एग्जाम को qualify नहीं कर पाते तो ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है;

बिना नीट कोर्स किए हुए भी आप बारहवीं कक्षा के बाद मेडिकल कोर्स कर सकते हैं। जिसके लिए आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन है, आपको इसी विषय में बताऊंगी।

आज मैं आपको बताऊंगी कि नीट की तैयारी किए बिना आप कौन कौन से मेडिकल कोर्सेज कर सकते हैं? और मेडिकल फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं; नीट के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्सेस कौन-कौन से हैं?

नीट के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स

नीट के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स

जैसा कि आपको पता होगा AIIMS और JIPERMER को नीट में मिला दिए जाने के कारण आज के समय में कॉन्पिटिशन का स्तर काफी बढ़ गया है या यूं कहें कि कंपटीशन बहुत ही तगड़ा हो गया है। जिसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

ऐसे में उम्मीदवार नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्सेस की तलाश हमेशा करते रहते हैं, ताकि वह इस तरह के भीड़ भरी कंपटीशन से दूर हट के कोई कोर्स कर सके।

ऐसे में आपके सामने कई सारे विकल्प है; जहां से आप नीट के बिना बारहवीं कक्षा के बाद मेडिकल कोर्स कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. B.Sc in Nursing
  2. B.Sc in Pharmacy
  3. B.Sc in Physiotherapy
  4. B.Sc in Psychology
  5. B.Sc in veterinary sciences
  6. B.Tech in Biomedical engineering
  7. B.Sc in Biotechnology B.Sc in Microbiology B.Sc in Nutrition and Dietetics B.Sc in Respiratory Therapy

B.Sc in Nursing

Nursing एक जाना माना कोर्स है; जिसे बारहवीं कक्षा के बाद अधिकतर उम्मीदवार बिना नीट परीक्षा  के ही  कर सकते हैं; जो भी उम्मीदवार nursing करते हैं ;उन्हें चिकित्सा के माध्यम से मानवता की सेवा के लिए तैयार किया जाता है।

यह चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र का 4 वर्षीय कोर्स है। जिसके अंतर्गत आपको ना केवल मानवता से इलाज करना बल्कि जरूरतमंदों के प्रति उम्मीदवारों में स्नेह देखभाल और धैर्य के गुण भी सिखाए जाते हैं ।

नर्सिंग course complete करने के  तत्पश्चात आप स्टाफ नर्स ,रजिस्टर्ड नर्स, नर्स शिक्षक, मेडिकल इत्यादि जगहों पर आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

B.Sc in Pharmacy

जब भी हम किसी दवाई को मंगाते हैं या दवाई लेने के लिए किसी दुकान पर जाते हैं तो यह नाम हम लोगों ने अवश्य सुना होगा।

फार्मेसी दवा विज्ञान के अंतर्गत आने वाला एक विषय है; जिसके अंतर्गत हमें ड्रग सेफ्टी, खोज, मेडिकल केमिस्ट्री, औद्योगिक फार्मेसी और कई अन्य प्रकार के अध्ययन कराए जाते हैं।

जिसे आप बारहवीं कक्षा के बाद बिना नीट परीक्षा देने के लिए कर सकते हैं; किंतु इसके लिए उम्मीदवार को नीट परीक्षा में उपस्थित होना होगा और बारहवीं कक्षा के बाद बी फार्मेसी कोर्स को करने के उपरांत आप सरकारी व निजी दोनों क्षेत्रों में व्यवसाय के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

आप चाहे तो केमिकल टेक्निशियन ,ड्रग इंस्पेक्टर, हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मसिसट इत्यादि विकल्प चुनकर अपना भविष्य बना सकते हैं।

B.Sc in Physiotherapy

फिजियोथेरेपी समानता उपचार का एक तरीका है ;जिसके लिए हमें अध्ययन कराया जाता है ।इसके अंतर्गत हमें भौतिक बलो जैसे कि उसमें बिजली, यांत्रिक दबाव और यांत्रिक बलों के माध्यम से उच्च उपचार करने की शिक्षा दी जाती है।

जिसे आप NEET के बिना भी कर सकते हैं और चिकित्सा विज्ञान के जानकार बन सकते हैं । फिजियोथैरेपी यह एक स्नातक कोर्स है; जिसे करने के बाद आप शरीर के शारीरिक गतिविधि से किस तरह से निपटना है, इसकी जानकारी आपको बेहतर ढंग से हो जाती है।

इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कैरियर के बहुत सारे विकल्प होते हैं ।जैसे आप स्वास्थ्य और फिटनेस या फिर क्लीनिक  में कार्य कर सकते हैं इसके साथ ही आप स्कूल ,औद्योगिक स्वास्थ्य के लिए उद्योग , फिजियोथैरेपिस्ट के रूप में सेवा प्रदान कर सकते हैं।

B.Sc in veterinary sciences

बारहवीं कक्षा के बाद यह भी एक ऐसा कोर्स है, जिसे आप नीट के बिना कर सकते हैं। इस कोर्स के अंतर्गत आपको जानवरों के रोगों के उपचार और डायग्नोजेस से संबंधित चीजों के विषय में जानकारी दी जाती है।

जिसे करने में करीबन 5.5 साल लग जाते हैं। जिसमें अंतिम में 6 महीने आपको जानवरों के उपचार से संबंधित चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में अनिवार्य रूप से internship दी जाती है। जिसे आमतौर पर पशु चिकित्सा विज्ञान के रूप में जाना जाता है।

इसे करने के बाद आप पशु सर्जरी के क्षेत्र में सेवा प्रदान कर सकते हैं या फिर पशु चिकित्सा ,सर्जन ,सहायक पशु चिकित्सक इत्यादि रूप में कार्य करके अपना भविष्य बना सकते हैं।

B.Sc in Psychology

मनोविज्ञान मानव मन और व्यवहार का वैज्ञानिक अध्ययन है। जिसके अंतर्गत हमें मानव विकास, खेल, स्वास्थ्य ,सामाजिक व्यवहार और संख्यात्मक प्रक्रियाओं से संबंधित चीजों के विषय में जानकारी दी जाती है। जिसे आप बारहवीं कक्षा के बाद नीट के बिना इस कोर्स को कर सकते हैं।

इस course  को करने के बाद आप विश्वविद्यालयों, सरकारी एजेंसियों, clinicals, स्कूलों और अस्पतालों में आसानी से नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो मनोविज्ञान विषय से स्नातक की डिग्री हासिल करके मनोवैज्ञानिक भी बन सकते हैं।

B.Sc in Biotechnology:-

यह एक स्नातक डिग्री कोर्स है जोकि 3 वर्ष का होता है । जिसे आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात नीट के बिना भी कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको जैव प्रौद्योगिकी जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु नए-नए विकसित और आविष्कार के विषय में जानकारी दी जाती है।

इस कोर्स को करने के बाद आप बायोटेक्नोलॉजी ,कृषि ,फार्मा ,भोजन ,जिनोमिक्स ,केमिस्ट्री आदि जैसे क्षेत्रों में आसानी से काम कर सकते हैं।

B.Tech in Biomedical engineering

B.Tech in Biomedical engineering कोर्स 4 वर्ष का होता है। जिसे आप बारहवीं कक्षा के बाद बिना नी ट के भी कर सकते हैं।  जिसके अंतर्गत आपको बायोमेडिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र की शिक्षा दी जाती है

और इस कोर्स में आपको बीमारियों के कारण उसके आविष्कार उसके समाधान और साथ ही साथ प्रौद्योगिकी की मदद से दवाओं का क्या क्या प्रभाव होता है? इसके विषय में बताया जाता है। जिसे करने के बाद आप बायोमेडिकल रिसर्च लैब्स के इंजीनियर के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहे तो इंजीनियर ,विज्ञान प्रणाली इत्यादि जगहों पर एक डॉक्टर और वैज्ञानिक के तौर पर भी अपना कैरियर की शुरूआत कर सकते हैं।

B.sc in Microbiology

यह भी एक स्नानतक डिग्री course है;जो कि 3 वर्ष का होता है। इसके अंतर्गत हमें विभिन्न सामग्रियों के विषय में अच्छी तरह अध्ययन कराया जाता है जैसे मिट्टी पानी भोजन मनुष्य और पौधों में मौजूद सूक्ष्म जीव जिससे हमें पता चल सके कि वातावरण में हम सुरक्षित है

या नहीं जिसे करने के बाद आप माइक्रोबायोलॉजी रिसर्च लैब फूड इंडस्ट्रीज एग्रीकल्चर इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं।

B.Sc in Nutrition and Dietetics

इसके अंतर्गत पोषण विशेष  मरीजों को उनकी स्थिति एलर्जी आदि को समझाने के बाद स्वास्थ्य भोजन के बारे में किस प्रकार सलाह दी जाती है। इसके विषय में बताया जाता है।

साथ ही साथ आहार भोजन चार्ट और रोगियों के खाने-पीने की आदतों के प्रबंध में हमें विशेष जानकारी दी जाती है। यह कोर्स 3 साल का होता है। जिसके अंतर्गत हमें पोषण विशेषज्ञ मुख्य रूप से स्वास्थ्य भोजन के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने से संबंधित चीजों के विषय में बताया जाता है

और एडवांस डिग्री और विशिष्टता प्राप्त होने के पश्चात आप अपना कैरियर खेल ,शारीरिक स्वास्थ्य ,खाद्य प्रौद्योगिकी इत्यादि क्षेत्रों में बना सकते हैं।

B.Sc in Respiratory Therapy

या कोर्ट 4 वर्षों का होता है जिसके अंतर्गत मरीजों की देखभाल करने के विषय में अधिकतर जानकारी प्रदान की जाती है। जिसे आप बारहवीं कक्षा के बाद बिना नेट के कर सकते हैं।

इसके अंतर्गत मरीजों के साथ लेने की समस्या या पलमोनरी सिस्टम से संबंधित समस्याओं के विषय में विशेष जानकारी दी जाती है।cजिसे करने के बाद आप अस्पताल और क्लीनिक में आसानी से कार्य कर सकते हैं

या आपातकालीन देखभाल आईसीयू ,नवजात शिशु, इकाई जैसे एरियाज में भी आसानी से जॉब पा सकते हैं।

नीट के बिना 12वीं के बाद कुछ अन्य मेडिकल कोर्स

इन कोर्स इसके अलावा और भी बहुत सारे कोर्स है जिसे आप नीट के बिना भी कर सकते हैं और मेडिकल क्षेत्र में अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. एडवांस केयर पैरामेडिक
  2. Anaesthesia assistant 
  3. एनाटॉमी असिस्टेंट 
  4. बिहेवियर एनालिस्ट
  5. बिहेवियर एनालिस्ट बायोकेमिस्ट्री टेक्नोलॉजिस्ट
  6. सेल जेनेटिक्स क्लीनिकल 
  7. कोडर क्लीनिकल
  8. सोलर वर्कर 
  9. साइटोटेक्नोलॉजिस्ट 
  10. डायग्नोलॉजिस्ट मेडिकल रेडियोग्राफर 
  11. मेडिकल सोनोग्राफर
  12. डायलिसिस टेक्नोलॉजिस्ट 
  13. इकोलॉजिस्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी 
  14. पर्यावरण संरक्षण 
  15. साइंस टेक्नोलॉजी 
  16. हेल्थ एजुकेटर 
  17. डायबिटीज एजुकेटर 
  18. सहायक स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन 
  19. इंटीग्रेटेड हेल्थ काउंसलर 
  20. चिकित्सा उपकरण 
  21. प्रौद्योगिकी मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता 
  22. न्यूक्लियर मेडिसिन 
  23. ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी 
  24. फिजियोलॉजिस्ट 
  25. पोडियाट्रिस्ट etc….

इस प्रकार अगर आप मेडिकल क्षेत्र में आना चाहते हैं और नीट की परीक्षा में क्वालीफाई नहीं कर पाते या फिर नीट के बिना किसी course को करना चाहते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ऐसे विकल्प है; जिससे आप कोई भी एक course को करके अपना भविष्य मेडिकल क्षेत्र में बना सकते हैं। 

 इसके लिए सिर्फ आपका 12वीं कक्षा  रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान के साथ पढ़ा हुआ होना चाहिए और साथ ही साथ आपको इस क्षेत्र में रुचि होने चाहिए ;तभी आप बेहतर कर पाएगा और अपना एक बेहतर भविष्य भी बना पाएगा।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बारहवीं कक्षा के बाद बिना नीट के मेडिकल कोर्सेस के विषय में बताया। जिससे आपको बेहद महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी और आशा करती हूं कि आपको हमारी आज की जानकारी पढ़कर काफी फायदेमंद लगी होगी और आपको यह पसंद भी आया होगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर अच्छा लगा हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी दुविधा हो आप तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *