DMLT course की फीस कितनी है?|DMLT course ki fees kitni hai?

मेडिकल के क्षेत्र में बहुत सारे विद्यार्थी चाहते हैं,कि वह 12वीं कक्षा पास करने के बाद Dmlt का कोर्स करे,जिससे वह एक लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर सके।

बहुत सारे students यह तो सोच लेते हैं,कि उन्हें भविष्य में एक Lab technician के तौर पर काम करना है,लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है,कि लैब टेक्नीशियन बनने के लिए जिस कोर्स को करना होता है।

उस कोर्स की फीस कितनी होती है? या डीएमएलडी कोर्स को करने में कुल कितना खर्चा आता है?

इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से Dmlt के कोर्स की फीस के बारे में ही बात करने जा रहे हैं।

कि कोई भी विद्यार्थी जो Dmlt का कोर्स करना चाहता है,उन्हें DMLT का कोर्स करने में कितना खर्च आएगा, यह पता हो जाए।

तो चलिए हम जानते हैं,डीएमएलटी के कोर्स की फीस कितनी होती है?या Dmlt का कोर्स करने में कुल कितना खर्च आता है?

DMLT course fee

अगर हम इस कोर्स की एक औसत फीस के बारे में बात करें,तो इस कोर्स की औसत फीस 30 से 40 हजार रूपए से लेकर1 से 2 लाख रुपए तक होती है।

कई बार इससे भी ज्यादा इस कोर्स की फीस होती है,इस कोर्स की फीस कॉलेज तय करता है।

इसलिए अगर हम dmlt के कोर्स की फीस के बारे में बात करते हैं,तो हमें सबसे पहले यह तय करना होगा,कि आप किस कॉलेज में admission लेना चाहते हैं।

DMLT कोर्स के लिए दो तरह के कॉलेज होते है, एक प्राइवेट कॉलेज,दूसरा सरकारी कॉलेज इन दोनों कॉलेजों में fees में बहुत अंतर होता है।

जहा सरकारी कॉलेजों में आप कुछ हजार फीस में ही इस कोर्स को पूरा कर लेंगे,वही आपको प्राइवेट कॉलेजों में  काफी ज्यादा फीस लगेगी।

DMLT के कोर्स की फीस के लिए आपका चयन किया हुआ कॉलेज भी बहुत महत्व रखता है,आप अगर किसी अच्छे बड़े private कॉलेज में admission लेना चाहते हैं,तो यह तय है,कि आपकी फीस ज्यादा लगेगी।

 वहीं अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं,तो आपकी फीस 30 से 40 हजार औसतन रहेगी।

Government कॉलेज में admission पाने के लिए students को इसके लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को देना होता है।

इस प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों का ही admission इस कोर्स के लिए सरकारी कॉलेजों में हो पाता है।

आइए अब हम जानते हैं,सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेजों की फीस कितनी है?और उन फीस में कितना और क्या-क्या अंतर हो सकता है ?

Government college dmlt course fee

किसी भी सरकारी कॉलेजों में कोर्स के लिए फीस 30-40 हजार रुपए औसतन होती है।

इसका मतलब यह है,कि मैंने आपको एक औसत फीस के बारे में बताई हु,इससे कुछ ज्यादा या फिर कम fees भी हो सकती है, यह कॉलेज पर depend करता है।

इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों को अच्छे से प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है,government कॉलेजों में admission पाने के लिए एक प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

यह परीक्षा राष्ट्रीय और राज्य स्तर दोनों पर आयोजित होती है।

इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अच्छे कॉलेज मिलते हैं,और उनकी फीस भी बहुत कम होती है।

हमारे देश भारत में बहुत सारे सरकारी कॉलेज उपलब्ध है,जो इस कोर्स बहुत ही कम फीस में करवाते हैं,पर उन कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

बहुत सारे ऐसे संस्थान हमारे देश में उपलब्ध है, जैसे-  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), दिल्ली यूनिवर्सिटी मुस्लिम अलीगढ़ यूनिवर्सिटी आदि,जैसे बहुत सारे संस्थान है जो इस कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराते हैं।

सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई भी अच्छी होती है लेकिन इसके लिए प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता है।

Private college dmlt course fee

किसी भी प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स की फीस औसतन दो से 3 लाख रुपए होती है। मैंने आपको पहले पर बताया कि प्राइवेट कॉलेजों में कॉलेज के द्वारा तय की जाती है तो यह भी हो सकती है कि प्राइवेट कॉलेजों में फीस इससे ज्यादा भी हो या कॉलेज पर डिपेंड करता है।

हमारे देश में कई ऐसे कॉलेज भी हैं जो 10 लाख से ज्यादा fees लेते हैं dmlt के कोर्स के लिए।

सामान्य रूप से सभी प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स में admission लेने के लिए कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होती,बल्कि विद्यार्थियों को उनकी बारहवी में आए अंकों के आधार पर admission मिलता है।

सभी private कॉलेज मैं  सामान्यता इस course मैं admission लेने के लिए12वीं मैं आए अंकों के आधार पर admission होता है।

लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं जो दसवीं कक्षा पास होने के बाद दशवी में आए अंकों के आधार पर admission लेते हैं, हालांकि बारहवी कक्षा पास करने के बाद ही इस कोर्स को करना अच्छा होता है।

कॉलेजों की फीस थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन इन कॉलेजों की शिक्षा स्तर भी बहुत अच्छी होती है। इन college मैं theory के साथ-साथ प्रैक्टिकल की भी पढ़ाई बहुत अच्छे तरीके से बताई जाती है।

Dmlt course के लिए आखिरकार फीस होती कितनी है?

आप जिस भी कॉलेज में admission लेना चाहते हैं उस कॉलेज से contact करके पता कर लें, कि उस कॉलेज की फीस कितनी है?क्योंकि सभी कॉलेजों की फीस में अंतर होता है।

सभी कॉलेज अपनी अपनी फीस तय किए अनुसार फीस का चयन करती हैं, आप जिस भी कॉलेज में admission लेना चाहते हो,

उस कॉलेज में admission लेने के दौरान आपको यह तो पता चल ही जाएगा, उस कॉलेज में उस कोर्स की फीस कितनी है?

लेकिन आपके लिए अच्छा यही रहता है, जिस भी कॉलेज में admission लेना चाहते हैं, उस कॉलेज के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उस कॉलेज की फीस पता कर ले, या फिर कॉलेज जाकर वहां से dmlt course की फीस पता कर ले।

Top dmlt college list and their fee

अब मैं आपको देश की कुछ नामी और अच्छे कॉलेजों के नाम बताने जा रही हूं,और इसके साथ साथ उन कॉलेजों की average fee भी बताऊंगी।

जिससे आपको यह पता चल जाएगा आपकी जिस कॉलेज में admission लेना चाहते हैं,वहां की फीस कितनी होगी।

इन सूचियों में प्राइवेट कॉलेजों के साथ-साथ सरकारी कॉलेजों के नाम भी है।

  1. Delhi Paramedical and Management Institute (DPMI) – Rupees 1,00,000
  2. BJ Government Medical College – Rupee 47,500
  3. Rajiv Gandhi Paramedical Institute – Rupees 90,000
  4. University of Mumbai – Rupees 60,000- 90,000
  5. JIS University – Rupee 2,47,000
  6. Christ University – Rupee 2,55,00
  7. St. John’s Medical College – Rupee 9,60,000
  8. BVDU- Bharati Vidyapeeth Deemed University – Rupees21,00,000
  9. Premlila Vithaldas Polytechnic (PVP) – Rupees 34,550
  10. Bangalore Medical and Research Institute – Rupees 34,270
  11. Delhi Institute of Technology and Paramedical Sciences – Rupees 80,000
  12. Bangalore Medical College and Research Institute – Rupees 40,000
  13. KP Paramedical Institute – Rupees42,000
  14. ITM- Institute of Health Sciences – Rupees 60,000
  15. Institute of Post Graduate Medical Education and Research – Rupees 30,000

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको Dmlt के कोर्स की फीस के बारे में बताने का प्रयास किया है,इसके अलावा मैंने dmlt की फीस कितनी हो सकती है? इसके बारे में भी आप को समझाने का प्रयास की हूं,

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी ।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *