YouTube से 50,000 महीने पैसा कैसे कमाए?

Youtube se paisa kaise kamayeआज के इस दौर में लोग घर बैठे बैठे लाखों रुपया कमा रहे हैं और आप भी यही सोच रहे हैं कि YouTube se paisa kaise kamaye. तो दोस्तों फिक्र करने की कोई बात नहीं है क्योंकि मैं आज आपको इसकी पूरी की पूरी जानकारी दूंगा

Youtube se paisa kaise kamaye

कुछ लोग अभी भी यही सोचते हैं कि पैसा सिर्फ बाहर काम करके ही कमाया जा सकता है लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप भी दूसरे लोगों की तरह घर बैठे बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके आप हजारों लाखों रुपया Youtube से कमा सकते हैं|

Youtube क्या है ( YouTube kya hai)

दोस्तों YouTube से पैसा कमाने से पहले सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि YouTube क्या है हमें YouTube से पैसा कैसे मिलता है क्यों मिलता है?

दोस्तों YouTube हमें पैसा देती है Ads का आप YouTube video देखते हैं और YouTube पर वीडियो देखते वक्त आपने यह नोटिस किया होगा कि कई वीडियो शुरू होने से पहले आपको एक छोटा सा ads दिखाया जाता है और वह ads किसी भी चीज का हो सकता है वह चाहे मोबाइल फोन हो, कोई Apps हो या फिर कुछ और तो दोस्तों जो ads हमें दिखाया जाता है उसी ads का पैसा मिलता है उन YouTuber को जिनकी video के पहले आपको ऐड दिखाया गया है |

YouTube channel kaise banaye

दोस्तों यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले तो एक YouTube Channel होना सबसे ज्यादा जरूरी है।

आप यहां तक आए हैं, क्योंकि आपको YouTube Channel बनाने भी सीखना है तो आइए दोस्तों मैं आपको सिखाता हूं कि YouTube Channel Kaise Banaya जाता है |

How to make YouTube channel in hindi | YouTube channel कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आप अपना YouTube app खोल लीजिए
  • उसके बाद youtube app के right side सबसे ऊपर कोना में click कीजिए आपका Option menu खुल जाएगा।
  • अब आपको है your channel पर click करना है।
  • YouTube channel open होने के बाद आपको setting वाली option पर click करना है।
  • Setting पर click करते ही आपका YouTube Channel नाम लिखने का Option आ जाएगा।
  • यहां आपको अपना YouTube Channel का अच्छा सा कोई नाम देना है, याद रखें कि आप 3 महीने में सिर्फ 3 बार YouTube channel का नाम बदल सकते हैं
  • उसके बाद आपको बताना है कि आपका YouTube Channel किस Topic पर है उसे आप Description में लिख सकते हैं
  • यह सब होने के बाद आप अपने YouTube Channel के लिए एक अच्छी सी Photo भी लगा सकते हैं
  • बस आपका channel बनकर तैयार हो गया, अब आपको इसमें अपनी videos को डालनी है।

YouTube channel के फायदे

दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाने का बहुत से फायदे हैं इसमें इतना ज्यादा फायदा है कि एक बार अगर आपका यूट्यूब चैनल चल जाता है तो आपको कोई भी काम करने की जरूरत नहीं है

  • इसमें आपको बहुत ही कम काम करना पड़ता है और बदले में बहुत ज्यादा पैसा मिलता है
  • एक बार एक वीडियो बनाने के बाद उस वीडियो से आपको जिंदगी भर कमाई होगी
  • यूट्यूब से आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके अपने आमदनी दुगने बढ़ा सकते हैं
  • आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज कर सकते हैं आपको कंप्यूटर की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है
  • यह कोई भी कर सकता है इसके लिए आपको बहुत अधिक कंप्यूटर की जानकारी होने की जरूरत नहीं है
  • यहां पर आप कुछ भी दिखा सकते हैं कुछ भी कर सकते हैं जो कि आपको लगता है कि यह लोग देखना चाहते हैं

YouTube video kaise banaye | YouTube वीडियो कैसे बनाएं

YouTube channel बनने के बाद सबसे बड़े दिक्कत होती है की YouTube Channel के लिए वीडियो कैसे बनाएं आइए सीखते हैं |

YouTube video बनाने के लिए आप kinemaster or powerdirector का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि यह दोनों application बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाई जाती है। इसके बाद हम video बनाकर Youtube पर उसे upload कैसे करें?

  • सबसे पहले आप अपने YouTube app को ओपन कर लीजिए
  • उसके बाद सबसे ऊपर वीडियो वाले icon पर click कीजिए
  • Click करते ही वहां आपको आपकी वीडियो दिखने लगेगी उसे आप सबसे पहले सेलेक्ट कीजिए
  • उसके बाद आप अपने वीडियो के लिए कोई अच्छा सा Tittle दीजिए ताकि लोग समझ पाए कि आपकी वीडियो किस Topic पर है
  • Tittle देने के बाद आप अपने वीडियो का एक Description तैयार कीजिए जिसमें आप बस लोगों को बताइए कि आपने इस वीडियो में क्या किया बताया है
  • उसके बाद नीचे option पर public पर क्लिक कीजिए और ऊपर दिए गए upload option से अपने वीडियो को पब्लिश कर दीजिए

YouTube Video Viral Kaise Kre | YouTube से पैसा कैसे कमाए

दोस्तों YouTube Videos डालने के बाद यह सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि अपने वीडियो को लोगों तक कैसे पहुंचाएं और इसके लिए आप दोस्तों Facebook, WhatsApp, Instagram का इस्तेमाल कर सकते हैं |

अपने YouTube Channel को Manage करने के लिए आप YouTube Studio App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस app की मदद से आप अपने चैनल को पूरी तरह से control कर सकते हैं और अपने Youtube Video का Tittle, Description and Tag बाद में बदल सकते हैं।

साथ ही में आप अपने YouTube Videos के लिए एक अच्छी सी Thumbnail भी लगा सकते हैं |

YouTube Kitna Paisa Deta Hai | Youtuber Salary in Hindi

हर काम के अंत में हमारे पास एक सवाल जरूर होता है कि इससे हम कितना कमा सकते हैं और आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि YouTube में पैसा Channel के मुताबिक मिलता है यानी कि आपका Channel किस Category में है उस हिसाब से आपको पैसा दिया जाएगा |

अगर आपका Channel कोई Technology की कैटेगरी में हो तो आपको हो सकता है 2000 से 3000 Views का $1 मिल जाएगा

वही दोस्तों मान लीजिए कि आपका YouTube Channel कोई Educational कैटेगरी में हो जिसमें कि आप बच्चों को पढ़ाते हैं तो उसमे Condition भी हो सकता है कि आपको 4000 – 5000 view पर $1 मिले।

दोस्तों मैंने आपको पूरी Detail में बताया कि आपको YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं तो मेरे अनुसार आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा की YouTube se paisa kaise kamaye.

YouTube 50k Subscribers Money (50000 Subscribers -YouTube Income)

Youtube में 50000 सब्सक्राइबर पूरे हो जाने के बाद यूट्यूब के द्वारा 💵 274.52 तक के कमाई किए जा सकते हैं।

अगर इस कमाई को Indian रुपए के आधार पर कैलकुलेट किया जाए तो यह Rs 21903.95 होता है।

अगर आप भी घर बैठे Youtube के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो आपको आपको Subscribers के साथ-साथ भी Viewers भी बढ़ाने जरूरी है।

Best Camera For YouTube Under 50000

Youtube में एक अच्छा वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक बेहतरीन कैमरा का होना काफी जरूरी है।

ऐसे में हर किसी की यह चाहत होती है कि वह अपने बजट मैं अच्छा कैमरा खरीद सके तो आज मैं आपको 50000 के अंदर आने वाले बेहतरीन कैमरों के नाम बताऊंगी। जिसके जरिए आप YouTube से बेहतरीन Videos बना पाएंगे।

Best Camera Under 50000

  • GoPro Hero 8
  • Go Pro Max
  • Insta360 ONE R Twin Edition
  • Canon Power Shot G7X Mark
  • Fujifil X- T 100
  • DJI OSMO Action Camera
  • Canon EOS 3000D Digital SLR
  • Nikon D3500 Digital SLR Camera
  • Nikon Coolpix B600 Bridge Camera
  • GoPro Hero 8 sports & Action Camera
  • Canon EOS 200D
  • Panasonic Lumix DMC- G85
  • SonynCyberShot DSC- H400 Bridge Camera
  • Fujifilm X Series X- A5
  • Nikon D5600
  • Sony Alpha ILCE- 6000L
  • Sony HDR- AS50 sports & Action Camera
  • Nikon Coolpix A900 Point & Shoot Camera
  • Canon EOS M50
  • SJCAM SJ5000 Sports & Action Camera

Youtube से Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए?

दोस्तों आप समझ गए होंगे कि आपको YouTube से पैसा कैसे कमाना है लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि YouTube के अलावा कुछ और Method भी है, जिससे कि आप पैसे कमा सकते हैं और Affiliate Marketing उनमें से एक है।

Affiliate Marketing क्या होता है?

आइए सबसे पहले हम जानते हैं कि Affiliate Marketing होता क्या है?

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) में हम किसी और कंपनी के Product को बेचने का काम करते हैं।

इसको आसान भाषा में समझे तो मान लीजिए एक मोबाइल का कंपनी है और मैंने YouTube पर एक Video बनाया, उस मोबाइल के बारे में।

मैंने लोगों से कहा कि अगर वह मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो मैंने उस फोन का link नीचे Descreption Box में दे रखा है, वहां से जाकर आप इसे खरीद सकते हैं।

तो अगर कोई इंसान मेरे Link से उस मोबाइल को खरीदता है तो जिसने भी यह मोबाइल sale की है, वह मुझे कुछ Percentage Commission देगा, इसी को कहते हैं Affiliate Marketing (इसमें आप कुछ भी बेच सकते हैं)

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि कैसे हम घर बैठे Youtube से महीने के ₹50000 कमा सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मिली होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *