जूलॉजी (Zoology) क्या है, कैसे करें? | What Is Zoology In Hindi

आप लोगों ने कहीं ना कहीं से तो जूलॉजी का नाम जरूर सुना होगा और ऐसे में कुछ बच्चे को यह बिल्कुल पता नहीं होता है कि आखिरकार जूलॉजी क्या होता है? (Zoology kya hai), जूलॉजी में क्या पढ़ाया जाता है?, जूलॉजी करने के क्या फायदे हैं? इत्यादि

आज मैं आपके इन्हीं सवालों (What Is Zoology In Hindi) का जवाब विस्तार से दूंगा ताकि आपके मन में जितने भी सवाल है उसका जवाब आप लोगों को मिल जाए।

जूलॉजी (Zoology) क्या है? (Zoology kya hai)

सबसे पहले हम जानते हैं कि आखिरकार Zoology क्या है अगर मैं बात करूं इसके हिंदी नाम की तो इसे प्राणी विज्ञान कहा जाता है।

इसमें हम जीव-जंतु के बारे में पढ़ते हैं तथा ऐसे प्राणी जो कि लुप्त हो चुके हैं उसके बारे में भी हम जूलॉजी में पढ़ते हैं तथा जीव जंतु के साथ इसमें हम पेड़ पौधों के बारे में भी अध्ययन करते हैं।

आसान भाषा में सहे तो इस पृथ्वी पर जितने भी जीव जंतु, पेड़ पौधे हैं उसके बारे में रिसर्च करते हैं।

Zoology मैं क्या पढ़ते हैं?

जूलॉजी के अंतर्गत हम जीव जंतुओं के जन्म, उनके विकास की प्रक्रिया,जीव जंतुओं के संरचना यानी की उसके बनावट,उनका व्यवहार तथा मनुष्य अपने फायदे के लिए किस प्रकार जीव जंतुओं पेड़-पौधों को इस्तेमाल में लाते हैं इसके बारे में हम पढ़ते हैं।

Zoology करने के लिए योग्यता (Qualifications for Zoology in hindi)

  • सबसे पहले आप बारवी पास होने चाहिए और वह भी विज्ञान के साथ तभी आप जूलॉजी ले पाएंगे।
  • विज्ञान में आपका विषय Physics, Chemistry and Math होना चाहिए।
  • बाहरी में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे
  • किसी भी मानयता प्राप्त बोड से 12 पास होने चाहिए।

Zoology कैसे करें? (how to do Zoology in hindi)

अगर आप जो लो जी लेकर पढ़ना चाहते हैं तो आप जूलॉजी कैसे पड़ेंगे इसके बारे में अभी हम जानेंगे। मैं आपको इसके एडमिशन प्रोसेस से लेकर यह कितने वर्ष तक का होता है इत्यादि सारी जानकारी आप को दूंगा।

Admission

कॉलेज में एडमिशन मैरिज के अनुसार होता है लेकिन भारत में कुछ ऐसे भी कॉलेज है जहां आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी और उसके बाद ही आप कॉलेज में दाखिला ले पाएंगे।

Note – आप जिस भी कॉलेज से B.sc Zoology करना चाहते हैं सबसे पहले आप इसकी पूरी जानकारी ले ले कि आखिरकार उस कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस क्या है क्या वहां मैरिज के अनुसार सेलेक्शन होता है या हमें एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी।

Fees – जूलॉजी करने के लिए हर कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है और यह 10,000 से लेकर एक लाख के बीच सालाना हो सकती है।

Zoology कितने वर्ष का होता है?

जूलॉजी कोर्स पूरे 3 वर्ष का होता है और यह कोर्स एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है और दिन साल में लगभग 24 परीक्षाएं आपको देने होती है इसमें Theoretical और Practical दोनों प्रकार की परीक्षाएं होती है।

Zoology मैं विषय

  • Gnemonics Biotechnology
  • Cell and molecular biology
  • Morphology
  • Physiology
  • Genetic evolution and ecology
  • Immunology
  • Biochemistry

कोर्स किसे करना चाहिए?

जिन बच्चों के पास रिटर्न communication स्किल, एनालिटिकल और डाटा हैंडलिंग जैसे स्किल है तो उन बच्चों के लिए यह कोर्स बेहतर साबित होगा।

इसको कोर्स को करने के लिए आपके पास Oral Communication स्किल का होना बेहद जरुरी है इसके साथ-साथ Presentation और Project management skills होने चाहिए।

Zoology करने के फायदे?

जूलॉजी करने के बहुत से अलग-अलग तरह के फायदे हैं आज मैं आपको इसके कुछ जरूरी फायदे के बारे में बताऊंगा जोकि जूलॉजी करने के बाद आपको मिलने वाले हैं।

  • अगर आप जूलॉजी करते हैं तो आपके पास जूलॉजी करने के बाद बहुत ज्यादा नौकरी के स्कोप होंगे और यह स्कोप कभी भी खत्म नहीं होगा दिन प्रतिदिन या बढ़ती ही जाएगी।
  • जूलॉजी करने के बाद आपका भविष्य बहुत ज्यादा खुशहाली से बीतने वाला है क्योंकि जूलॉजी करने के बाद आप जिस भी सेक्टर में नौकरी करेंगे वहां आपको बहुत ज्यादा सैलरी दी जाती है।
  • जूलॉजी में दूसरे जॉब के मुकाबले इसमें कंपटीशन कम है जिसके चलते नौकरी मिलने की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है।

Zoology करने के बाद कैरियर?

  • Research
  • Veterinary hospital
  • Laboratories
  • National park
  • Wildlife
  • Museum
  • Pharmaceutical companies
  • Zoos
  • Animals clinics
  • Aquarium
  • Fisheries and aquaculture
  • Wildlife conservation and management
  • Medical technology
  • College and University
  • Forest

Conclusion

आज हमने जाना कि जूलॉजी क्या होता है (Zoology kya hai) तथा हम जूलॉजी कैसे करें अगर इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मन में है जो कि आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आप 12वीं के बाद जूलॉजी लेकर पढ़ना चाहते हैं तो बिल्कुल पढ़ सकते हैं यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा तथा इसमें नौकरी मिलने की संभावनाएं भी बहुत हद तक बढ़ जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *