सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस | sarkari medical college ki fees 

हर साल बहुत से विद्यार्थी मेडिकल के कोर्स में एडमिशन हेतु नीट की परीक्षा देते हैं।

नीट की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को अच्छा सरकारी कॉलेज मिल जाता है, जिससे वह मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बन सके।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है, इसके बारे में अधिकतर मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को जानकारी नहीं होती है।

सभी प्राइवेट कॉलेज की तुलना में सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस अक्सर कम ही होती है, लेकिन फीस होती कितनी है? या साल में मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई करने में उम्मीदवारों को कितना पैसा लगता है? आदि जैसे जानकारी बहुत से लोगों को नहीं पता होती।

इसलिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बन रहे हम आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस के बारे में सभी प्रकार की जानकारी बताएंगे।

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस 

किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में छात्र की मेडिकल कोर्स करने के फीस सामान्यतः न्यूनतम ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 तक जाती है।

हालांकि छात्र मेडिकल कॉलेज से कौन से कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं इस पर भी मेडिकल कॉलेज का फीस डिपेंड करता है।

हम मेडिकल कॉलेज की सभी कोर्स की फीस की तुलना में एक अनुमानित कॉलेज की फीस के आंकड़े के अनुसार जानते हैं कि सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी होती है।

क्योंकि सभी कॉलेज की फीस अपने-अपने अनुसार अलग-अलग होती है।

आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं वह उस कॉलेज को निर्भर करता है कि उस कॉलेज की फीस कितनी होगी।

तो चलिए अब हम विस्तार पूर्वक जानते हैं, कि देश के प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस कितनी हो सकती है।

हम कुछ प्रमुख राज्यों के अनुसार उन राज्यों की सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस को जानेंगे।

उत्तर प्रदेश राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस 

Name of Medical CollegeMBBS Fees (in INR)
Medical college Society HardoiApprox. 40800
Autonomous State Medical College , FatehpurApprox. 36000
Medical College Society , MirzapurApprox 36000
Autonomous State Medical College, GhazipurApprox  36000
Medical College, PratapgarhApprox 36000
Medical College, SiddharthnagarApprox 40800
B.R.D. Medical College, GorakhpurApprox 42000
Medical College ,EtahApprox 42000
Ram Manohar Lohia Inst. of Med. Sce., LucknowApprox 18000
G.S.V.M. Medical College, KanpurApprox 36000
Govt. Medical College, KannaujApprox 36000
Uttar Pradesh Govt Medical College FirozabadApprox 36000
Maharshi Devraha Baba Autonomous State. MC, DeoriaApprox 40800
S.N. Medical College, AgraApprox 36000
Maulana Mahmood Hasan Medical College, SaharanpurApprox 32000
University of Medical Sciences, Saifai, EtawahApprox 42000
Uns Autonomous State Medical Colleges, JaunpurApprox 40800
Govt institute of Medical Sciences KasnaApprox 83600
KGMC, LUCKNOWApprox 54600

बिहार राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस 

कॉलेजों के नामफीस (रुपए)
Anugrah Narayan Magadh Medical College, Gaya20500
Darbhanga Medical College, Laheriasarai6315
Government Medical College, Bettiah16100
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna121667
Jawaharlal Nehru Medical College, Bhagalpur15900
Nalanda Medical College12100
Patna Medical College, Patna10100
Vardhman Institute of Medical Sciences, Nalanda23100

उड़ीसा सरकारी मेडिकल कॉलेज फीस 

Name of Medical CollegeFees Per Annum (in rupees)
Pt. Raghunath Murmu Med. College, Baripada37950
Saheed Laxman Nayak Med. College and Hos., Koraput38256
Jagannath Medical College & Hospital, Puri38000
Government of Medical College and Hospital, Balasore38256
S.C.B. Medical College, Cuttack38030
V.S.S. Medical College, Burla37950
Bhima Bhoi Medical College and Hospital, Balangir38250

पंजाब सरकारी मेडिकल कॉलेज फीस 

कॉलेजों के नामफीस (रुपए)
Dr. B.R. Ambedkar State Institute of Medical Sciences158000
Govt.medical College, Amritsar158000
GMC patiyala 158000
Guru Govind Singh Med Coll,Faridkot158000

भारत के लगभग सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज में फीस सामान्यतः न्यूनतम ₹5000 से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपए तक की range में ही रहती है।

अगर आप भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो कम फीस वाले मेडिकल कोर्स वाले कॉलेज चुन सकते हैं।

मेडिकल का कोर्स करने के लिए सबसे अधिक पैसा आपको एमबीबीएस के कोर्स के लिए लगता है लेकिन एमबीबीएस के कोर्स के लिए अगर आप neet की परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको एम्स में बहुत कम फीस पर अच्छा कॉलेज मिल जाता है।

देश में लगभग सभी राज्यों में बहुत सारे ऐसे सरकारी कॉलेजेस जिसमें आप एडमिशन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं और उनमें से कुछ की फीस बहुत कम भी है और ज्यादा भी।

FAQ 

एमबीबीएस की 1 साल की फीस कितनी होती है?

आपको एमबीबीएस का 1 साल का कोर्स करने में औसतन 50 हज़ार से लेकर 5 लाख तक की फ़ीस लग सकती है।

कम खर्च में डॉक्टर कैसे बनें?

आपको कम खर्चे में डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले नीट की परीक्षा अच्छे अंको से पास करनी होती है। उसके बाद ही आप सस्ते सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करके डॉक्टर की पढ़ाई कर सकते हैं, और कम खर्च में डॉक्टर बन सकते हैं।

सबसे सस्ता मेडिकल कोर्स कौन-सा है?

फार्मेसी के कोर्स को सबसे सस्ता मेडिकल कोर्स माना जाता है, क्योंकि इस कोर्स को करने में आपको अधिक पैसा नहीं लगता है।

मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

सबसे अच्छा कोर्स मेडिकल लाइन में एमबीबीएस का कोर्स को माना जाता है, क्योंकि अधिकतर मेडिकल के छात्रों का सपना एमबीबीएस का कोर्स करना ही होता है।
इस कोर्स के बिना कोई भी छात्र डॉक्टर नहीं बन सकता है।अगर आप मेडिकल लाइन में एमबीबीएस का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीट की परीक्षा देनी होती या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से एडमिशन लेकर पढ़ना होता है।

सारांश  

सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस न्यूनतम ₹5000 से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपए तक भी हो सकती है। हालांकि यह एक Average फीस है लेकिन आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने में प्राइवेट की तुलना में कम फीस लगती है।

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में आपसे सरकारी की तुलना में अधिक से अधिक पैसे ले लिए जाते हैं सरकारी में आपको मेडिकल की पूरी पढ़ाई करने में न्यूनतम 50000 और अधिकतम 5 लख रुपए तक का खर्चा आ सकता है यह आपके द्वारा चुने गए कॉलेज पर निर्भर करता है।

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको सरकारी मेडिकल कॉलेज की फीस के विवरण एवं कुछ प्रमुख राज्यों के कॉलेज के बारे में बताया है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे।

हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *