B.tech क्या है? (What is B.tech in hindi)
Diploma ke baad B.tech kaise kare – B.Tech भी एक प्रकार का इंजीनियरिंग कोर्स ही है जिसे की हम अंडरग्रेजुएट एकेडमी इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के नाम से जानते हैं इसको को पूरा करने में 4 वर्ष का समय लगता है।
B.Tech कोर्स के लिए पढ़ाई हम NIT, IIT जैसे उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेज से कर सकते हैं।
अगर आप B.Tech करना चाहते हैं तो इसमें आपको बहुत से अलग-अलग ब्रांच देखने को मिलेंगे आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी ब्रांच से B.Tech कर सकते हैं।
B.Tech Engineering course
- Chemical Engineering
- Civil Engineering
- Computer Engineering etc.
बीटेक (B.tech) फुल फॉर्म (What is B.tech full form in hindi?)
” Bachelor of technology “
पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक कैसे करे? (How to do b.tech after polytechnic)
Polytechnic ke baad b.tech kaise kare – आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बी टेक बहुत आसानी से कर सकते हैं पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक करने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं।
- Lateral Entry की परीक्षा देकर आप सीधे बीटेक में एडमिशन ले सकते हैं।
- Engineering entrance exam को पास करने के बाद भी आप पॉलिटेक्निक करने के बाद बीटेक कर सकते हैं।
Lateral Entry Exam For B.tech In Hindi
पॉलिटेक्निक के बाद आप Lateral Entry Exam की मदद से बीटेक कर सकते हैं अगर आप इस परीक्षा के माध्यम से बीटेक कॉलेज में अपना एडमिशन कराते हैं तो आप सीधे 2nd year या फिर 3rd year मैं आपका एडमिशन हो जाएगा।
यह परीक्षा राज्य स्तर की होती है जब आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आपके लाए गए Marks के अनुसार आपको कॉलेज चयन करने का विकल्प दिया जाता है।
IIT college मैं Lateral entry के लिए कोई भी खाली Seat नहीं रहती है।
लेकिन अधिकतर इंजीनियरिंग कॉलेज में Lateral entry के लिए सीटें बहुत ज्यादा खाली रह जाती है तो आप अपना एडमिशन आसानी से पा सकते हैं बशर्ते आपको इस परीक्षा में अच्छे नंबर लाने होंगे।
Lateral entry परीक्षा के सूची
- Uttar Pradesh State Entrance Exam.
- Punjab Technical University entrance exam.
- Uttarakhand Technical University entrance exam.
- West Bengal University Joint Entrance Exam.
- Delhi Technical University entrance exam.
Engineering Entrance Exam for B.tech In Hindi
आप चाहे तो इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद बीटेक कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते हैं इसके लिए आपको JEE या अन्य राज्य स्तर के परीक्षा को पास करने के बाद ही आप अपना एडमिशन ले सकते हैं।
अगर आप इस परीक्षा को पास करने के बाद कॉलेज में अपना एडमिशन लेते हैं तो आपका एडमिशन 1st year में होगा लेकिन वहीं अगर Lateral entry exam से आप अपना एडमिशन लेते हैं तो आपका एडमिशन सीधे 2nd year or 3rd year मैं हो जाएगा।
इस परीक्षा की मदद से आप चाहे तो सीधे IIT या NIT कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको बहुत ही ज्यादा तैयारी की जरूरत होगी क्योंकि IIT, NIT जैसे कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक (B.tech) करने के लिए कॉलेज
आप पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक नीचे दिए गए किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं दोस्तों मैंने भारत के सभी कॉलेज का नाम इस लिस्ट में नहीं लिया है मैं आपको सिर्फ यह एक उदाहरण के तौर पर ही बता रहा हूं।
- चंडीगढ़ समूह कॉलेज, चंडीगढ़
- गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना
- इंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
- नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला
- एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नोएडा
कॉलेज मैं एडमिशन लेने से पहले आप कॉलेज के बारे में सही तरीके से जानकारी जुटा लें।
B.Tech के बाद वेतन (Salary after B.Tech)
बीटेक (B.tech) करने के बाद अगर आप शुरुआत में किसी सरकारी नौकरी को करने जाएंगे तो शुरुआत में ही आपको 20000 से लेकर 35000 तक की सैलरी मिल जाएगी।
जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ते जाएगा या फिर जब आप प्राइवेट सेक्टर में चले जाएंगे तो उस वक्त आपके सैलरी बहुत ही ज्यादा बढ़ जाएगी और हो सकता है कि 2 से 3 वर्षो के अंदर आपकी सैलरी लाखों में हो जाए।
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने जाना कि पॉलिटेक्निक के बाद बीटेक कैसे करें तथा बीटेक क्या होता है मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप सभी लोगों को कुछ ना कुछ फायदा जरूर हुआ होगा।
इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई सुझाव या समस्या है तो कृपया हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
Sir diploma k baad agr govt cllg me lateral entry se admission leni ho to konsa form bhrna h ?
After diploma leteral entry se btech me 2nd year or 3rd year me admission milega plzz reply me
Lateral entry b tech me 1st year ka paper dena hota hai ki nhi
ITI ke baad b.tech kar sakte Hain?