आज हम जानेंगे कि पॉलिटेक्निक में कितने कोर्स होते हैं? या पॉलिटेक्निक में कितने Subject होते हैं? (Polytechnic me kitne सब्जेक्ट hote hai) तथा पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से विषय होते हैं? (polytechnic me kon kon se subject hote hai)
जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि पॉलिटेक्निक पूरे 3 वर्ष का कोर्स होता है और ऐसे में इन 3 वर्षों में आपको कौन-कौन से विषय पढ़ने होते हैं कौन-कौन से किताबें पढ़ने होते हैं इसके बारे में जानने की इच्छा जरूर होती होगी।
आज मैं आपको पॉलिटेक्निक के विषय के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं तो इसे पूरे ध्यान से पढ़ जाएगा।
पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से विषय होते हैं?
पॉलिटेक्निक के जरूरी विषय कौन से हैं
पॉलिटेक्निक कोर्स का एक ऐसा विषय जो कि लगभग आपको हर ब्रांच में देखने को मिलता है और वह विषय है ड्रॉइंग का तथा इंग्लिश यह दोनों ऐसे विषय हैं जो कि आपको पॉलिटेक्निक के हर ब्रांच में देखने को मिलता है।
ड्राइंग विषय तो हर ब्रांच में होते हैं लेकिन ब्रांच के अनुसार ड्रॉइंग अलग अलग हो जाता है अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से पॉलिटेक्निक कर रहे हैं तो ड्राइंग के रूप में आपको सर्किट बनाने की आवश्यकता होगी अगर आप मैकेनिकल ब्रांच से कर रहे हैं तो आपको अलग-अलग प्रकार के औजार के ड्राइंग बनाने की आवश्यकता होगी।
इस तरह हर ब्रांच के लिए ड्राइंग विषय अलग अलग हो जाता है।
पॉलिटेक्निक के पहले सेमेस्टर में कितने विषय होते हैं?
पॉलिटेक्निक के पहले Year में कुल 8 विषय होते हैं जिनका नाम है।
- Applied Physics
- Applied Chemistry
- Applied Mathematics
- English
इसके अलावा भी 2,3 विषय और होती है जोकि आपके ब्रांच से जुड़ी हुई होती है यानी कि जिस भी ब्रांच से आप पॉलिटेक्निक कर रहे होते हैं उसे ब्रांच से जुड़े दो तीन अतिरिक्त विषय होते हैं।
पॉलिटेक्निक परीक्षा
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के दौरान जितने भी परीक्षाएं होते हैं हर विषय में उत्तर लिखने के साथ-साथ अगर आप चित्र का भी उपयोग करते हैं तो इसमें आपको नंबर अच्छे दिए जाते हैं।
इसी से यह समझा जाता है कि पॉलिटेक्निक में चित्र बनाने की आवश्यकता भी बहुत अधिक होती है।
Polytechnic मैं कितने Subject होते है।
आज हम जानेंगे कि पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से Subject होते हैं जिसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं एवं उस क्षेत्र में आपको क्या काम करनी होती है इसके बारे में भी पूरे विस्तार से जानेंगे।
Polytechnic in Machanical
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आपको मशीनों के बारे में पढ़ने का मौका मिलता है यहां मशीन का मतलब हर तरह के मशीन से है जैसे के कार गाड़ी इत्यादि
Polytechnic in Electrical
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में आपको बिजली से चलने वाले हर प्रकार के मशीनों के बारे में जानने पढ़ने का मौका मिलता है जैसे कि फैन कूलर ट्रांसफार्मर मोटर जनरेटर इत्यादि।
Polytechnic in Civil
सिविल में आपको घर बिल्डिंग्स पोल इत्यादि जैसे विषय को पढ़ाया जाता है जैसे कि पुल कैसे बनता है बड़े-बड़े बिल्डिंग कैसे बनाए जाते हैं इन तरह की चीजों को सिविल में आपको पढ़ना होता है।
Polytechnic in Electronics and communication
या इंजीनियरिंग का एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर छोटे-छोटे मशीनों पर काम किया जाता है जैसे कि मोबाइल केलकुलेटर कम्युनिकेशन सिस्टम यानी कि टावर इत्यादि।
इस ब्रांच में आपको मोबाइल के पार्ट्स कैसे बनते हैं ट्रांजिस्टर कैसे काम करते हैं रजिस्टर कैसे काम करते हैं एक सर्किट कैसे काम करती है सर्किट कैसे बनाई जाती है इस तरह की चीजों को सिखाया जाता है।
Polytechnic in Automobile
ऑटोमोबाइल यह क्षेत्र मैकेनिकल से ही जुड़ी हुई है लेकिन जैसा कि इसके नाम सही पता चल रहा है कि इस कोर्स के दौरान आपको गाड़ी के बारे में सीखने का पता जानने का मौका मिलता है।
जैसे की गाड़ी कैसे चलती है गाड़ी का इंजन कैसे बनता है इंजन कैसे काम करता है गाड़ी का ब्रेक सिस्टम कैसे काम करता है इत्यादि।
Only For You
- Polytechnic करने के फायदे क्या है? | Benifit Of Polytechnic In Hindi
- पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करें? | What to do after doing polytechnic?
- Polytechnic के बाद बीटेक (B.Tech) कैसे करे? | How To Do B.tech After Polytechnic
Polytechnic in Computer Science
कंप्यूटर विज्ञान इस चित्र में आपको कंप्यूटर के लिए ऐप वेबसाइट जैसे चीजों पर काम करने की आवश्यकता होती है जाने की अगर आपका रोचे कोडिंग करने में है आपको कंप्यूटर के लिए Code लिखने में मजा आता है आप ऐप बनाना चाहते हैं तो यह विषय आपके लिए ही है।
Polytechnic in Mining
इस ब्रांच में हमें यह सिखाया जाता है कि हम किसे मिनिरल्स को कैसे ढूंढते हैं और मिलने के बाद उसे वहां से खोदकर कैसे निकालते हैं इस तरह के काम को माइनिंग इंजीनियर द्वारा किया जाता है।
Polytechnic in Metallurgy
अगर आप के रोजे ऐसी चीजों में है जहां के लोहे स्टील इत्यादि को बनाई जाती है जैसे कि हम लोहे को और भी अधिक मजबूत कैसे बना सकते हैं लोहे में क्या भिलाई के इसमें जंग ना लगे इस तरह के चीजों पर इस ब्रांच में पढ़ाई होती है।
Polytechnic in Aeronautical
इस ब्रांच में आपको एरोप्लेन के बारे में जाने का मौका मिलता है जैसा कि एरोप्लेन कैसे उड़ती है एरोप्लेन का डिजाइन कैसा होता है एरोप्लेन का इंजन कैसे काम करती है इत्यादि।
पहले यह मैकेनिकल का ही हिस्सा हुआ करते थे लेकिन अब इसे मेकेनिकल से अलग कर दिया गया है।
Must Read
- Diploma Course – कैसे करे, फ़ीस, विषय, फ़ायदे, कॉलेज | Diploma Course In Hindi
- सिविल इंजीनियरिंग करने के फायदे | Benifit Of Civil Engineering In Hindi
- बीटेक (B.Tech) में कितना पैसा लगता है? | b.tech me kitna paisa lagta hai
Polytechnic in Interior Decoration
इनका काम डिजाइन के क्षेत्र में होता है यहां डिजाइन से मेरा मतलब किसी घर या बिल्डिंग को डिजाइन करने से है।
घर में कौन सी सामान कहां रखी हुई रहेगी, कैसा कलर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, किस प्रकार की चीजों का हमें इस्तेमाल करनी चाहिए इस तरह के सारे काम जो कि एक घर को और भी ज्यादा सुंदर बनाती है यह एक अच्छे इंटीरियर डिजाइनर द्वारा किया जाता है।
Polytechnic in Environmental
इस कोर्स के अंतर्गत आपको पर्यावरण के बारे में जानने का मौका मिलता है कि कैसे हम अपने पर्यावरण को और भी बेहतर बना सकते हैं प्रदूषित मुक्त बना सकते हैं तथा ऊर्जा के स्रोत को हम कैसे बचा सकते हैं एवं नए-नए टेक्नोलॉजी की मदद से हम अपने पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं।
Polytechnic in Chemical
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस कोर्स में आपको केमिकल्स के ऊपर काम करने की होती है यहां केमिकल्स से मेरा मतलब हर प्रकार का केमिकल्स से है उदाहरण के तौर पर कहे तो दवाई बनाने में केमिकल्स का इस्तेमाल की जाती है खाना को सुरक्षित रखने में केमिकल का इस्तेमाल की जाती है तथा इसके अलावा भी और भी कई जगह है जहां पर केमिकल का इस्तेमाल की जाती है।
इसी तरह के जितने भी कार्य होते हैं जहां केमिकल का इस्तेमाल किए जाते हैं उन केमिकल पर रिसर्च केमिकल इंजीनियर द्वारा किया जाता है।
Polytechnic in Petroleum
पेट्रोलियम को खदान मैं ढूंढने से लेकर उस पेट्रोलियम को खदान से बाहर निकलने तक का सारा काम पैट्रोलियम इंजीनियर द्वारा किया जाता है।
यहां तक कि पेट्रोलियम को निकालने के बाद उसे इस्तेमाल करने योग्य बनाने के लिए भी पैट्रोलियम इंजीनियर ही काम में आते हैं।
Start Earning From Today
- YouTube से पैसे कैसे कमाए ? (How to make money from YouTube)
- Website बनाकर पैसे कैसे कमाए? [30,000 Per Month]
- ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है? | What Is Blogging In Hindi
Polytechnic in Genetic
यह क्षेत्र बहुत ही नया है जाने कि पहले इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया था लेकिन आज के समय में बहुत से बच्चे पॉलिटेक्निक में जेनेटिक को चुनते हैं।
जेनेटिक इंजीनियर का काम डीएनए पर रिसर्च करने का होता है यानी कि आसान भाषा में कहें तो आप एक साइंटिस्ट के रूप में काम करते हैं जहां आप डीएनए पर रिसर्च करते हैं तथा शरीर के लिए मानव निर्मित Genes कैसे बनाया जाए इस पर भी काम करते हैं।
Polytechnic in Biotechnology
इस क्षेत्र में इंजीनियर cellular and biomolecular की पढ़ाई करते हैं जिसके तहत यह हमारे जीवन को तथा हमारे स्वास्थ्य को और भी अधिक बेहतर बनाने के लिए नई नई टेक्नोलॉजी को हमारे सामने लाते हैं एवं उन पर रिसर्च करते हैं।
इनका पूरा फोकस उन सभी Living things से है जो कि पृथ्वी पर जिंदा है।
Polytechnic in Plastics
हर वह वस्तु जो की प्लास्टिक की बनी हुई है उन वस्तुओं को डिजाइन करने का काम प्लास्टिक इंजीनियर द्वारा किया जाता है आसान भाषा में कहें तो प्लास्टिक से जुड़ी हर प्रकार के कार्य को वह चाहे प्लास्टिक बनाना हो या प्लास्टिक की मदद से कोई सामान बनाना हो यह सारे काम को प्लास्टिक इंजीनियर द्वारा ही किया जाता है।
- Polytechnic in Production
- Polytechnic in Fashion
- Polytechnic in Ceramic
Conclusion
आज आपने जाना कि पॉलिटेक्निक में कौन-कौन से विषय होते हैं इसके अलावा भी कुछ कोर्स होते हैं जिसके बारे में मैंने आपको नहीं बताया है यहां जितने भी कोर्स के बारे में मैंने आपको बताया है अधिकतर विद्यार्थी द्वारा इन्हीं में से किसी एक कोर्स को किया जाता है।
अगर आप के रोजे इनमें से किसी भी कोर्स में है तो आप बिल्कुल उसको उसको कर सकते हैं लेकिन किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले कुछ बातों का हमेशा आपको ध्यान रखने चाहिए।
जिस भी कॉलेज में आप अपनी एडमिशन लेने की सोच रहे हैं उस कॉलेज की फीस कितनी है तथा वहां पढ़ाई कैसे होती है।
क्या उस कॉलेज में कैंपस सिलेक्शन होती है। अगर नहीं होती है तो आपको कोई ऐसी कॉलेज की तलाश करनी चाहिए जहां कैंपस सिलेक्शन होती हो।
Naukari chahie
Polytechnic me kon si traed graduation ke equally hoti h please reply 🙏🙏
कोई भी नहीं
Sir Naukari chahie mechanical engineering se
Mechanical engineering se Naukari chahie sar