पुलिस भर्ती पुस्तक

आज मैं इस आर्टिकल में पुलिस भर्ती पुस्तक के विषय पर बात करने आई हूं।  छात्र पुलिस की तैयारी करने के बारे में सोचते हैं लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता कि पुलिस की तैयारी करने के लिए पुलिस भर्ती के लिए कौन-कौन से पुस्तक पुस्तक पढ़ने चाहिए और वह इसी उलझन में रहकर फस जाते हैं।

कई बार तो छात्र को सही तरह से पुलिस भर्ती के लिए पढ़े जाने वाले पुस्तकों के बारे में पता भी ना होता है और वह कई सारे किताबों को सॉल्व करने के चक्कर में  उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता है।

इसलिए मैं इस आर्टिकल में पुलिस भर्ती पुस्तकों के बारे में बताने जा रही हूं ताकि छात्र इस आर्टिकल के जरिए इन बुक के बारे में जान सके।  साथ ही अपनी पुलिस की तैयारी भी अच्छे से कर सके । आईए फिर आर्टिकल को शुरू करते हैं। जहां आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले पुलिस परीक्षाओं मे पढ़े जाने वाले विषयों के बारे में जान लेते हैं-

पुलिस भर्ती पुस्तक
पुलिस भर्ती पुस्तक
आज हम जानेंगे? Show Topic

पुलिस बनने के लिए कौन-कौन से विषय पढ़ने होते हैं –

आईए जानते हैं कि पुलिस बनने के लिए कौन-कौन से विषय पढ़ने होते हैं ताकि आप भी इन विषयों को पढ़कर पुलिस की तैयारी अच्छे से कर सके। 

  • General knowledge ( सामान्य ज्ञान )
  • General science ( सामान्य विज्ञान )
  • Mathematics ( गणित )
  • Indian constitution & political system ( संविधान एवं भारतीय राजव्यवस्था )
  • English language ( अंग्रेजी भाषा )
  • Hindi grammar & communication ( हिंदी व्याकरण एवं संचार )
  • History  ( इतिहास )
  • Geography ( भूगोल )
  • Economics ( इकोनोमिक )
  • Current affairs ( करंट अफेयर्स )

आईए अब एक-एक करके इन विषयों में पुलिस भर्ती के लिए कौन-कौन से पुस्तक पढ़ने होते हैं। इस बारे में जानते हैं । अगर आप इन पुस्तकों को ध्यान पूर्वक पढ़ते व solve करते हैं तो आप आसानी से पुलिस बनने के लिए होने वाले परीक्षाओं को क्लियर कर सकते हैं। इसलिए  आइए पुलिस बनने के लिए इन विषयों में पढ़े जाने वाले पुस्तक के नाम जान लेते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-

पुलिस की भर्ती के लिए General knowledge की पुस्तक

  • Lucent publications
  • Manohar Pandey
  • Arihant 

पुलिस की भर्ती के लिए General science की पुस्तक

  • Lucent publications 
  • Arihant

पुलिस की भर्ती के लिए Mathematics की पुस्तक

  • Quantitative aptitude by rs Agarwal
  • Arithmetic for general competition by neetu singh
  • Quicker math by M.tyra 

पुलिस की भर्ती के लिए Indian constitution and political system की पुस्तक

  • M.laxmikanth
  • D.D Basu 

पुलिस की भर्ती के लिए English language की पुस्तक

  • SP bakshi 
  • Wren & Martin 

Hindi grammar & communication

  • Lucent publications
  • Rajyapal singh 

पुलिस की भर्ती के लिए History की पुस्तक

  • Bipin Chandra 
  • NCERT

पुलिस की भर्ती के लिए Geography की पुस्तक

  • Majid Hussain
  • NCERT

पुलिस की भर्ती के लिए Economics की पुस्तक

  • Foundations of mathematical economics
  • Economics: A very short introduction freakonomics

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए –

अब अगर कोई छात्र पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहा है तो उसे कौन सी बुक पढ़ने चाहिए।  मैं इस बारे में बताऊंगी ताकि वह छात्र पुलिस कांस्टेबल की तैयारी सही तरीके से वह भी समय पर कर सके ।

इसके साथ-साथ मैं पढ़े जाने वाले बुक  के पब्लिशर के नाम को भी बताऊंगी। आईए फिर बिना देरी किए पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पढ़े जाने वाले बुक के साथ-साथ पब्लिशर के भी नाम जानते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-

Book name Publisher 
Lucent’s general knowledge Lucent publications 
A modern approach to verbal & non verbal reasoning S.chand
Computer awareness Arihant publications 
Quantitative aptitude by rs Agarwal S.chand
Arithmetic for general competition KD. Publishers

Sub inspector भर्ती के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए ?

इन सबके अलावा अगर कोई छात्र सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तैयारी कर रहा है या करने की सोच रहा है तो मैं यहां सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पढ़े जाने वाले बुक के नाम को बताने जा रही हूं । छात्र इस आर्टिकल को पढ़कर उस बुक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही सब इंस्पेक्टर बनने के लिए इन बुक को सॉल्व कर अपना सिलेक्शन करा सकते हैं।

General knowledge

  • Lucent’s general knowledge by binary karn 
  • General knowledge by arihant publications

General English

  • Perfect competitive English by V.K sinha 
  • Objective general English by sp bakshi 
  • Arihant publications
  • High school English grammar and composition by wren & Martin

Reasoning

  • Verbal and nonverbal reasoning by Rs Agarwal
  • Analytical reasoning by M.k Pandey
  • A new approach for answering different

General Hindi 

  • Lucent samanya Hindi pratiyogi pariksha
  • Arihant’s general Hindi for all types of exam 

Math 

  • Quantitative aptitude by Rs Agarwal
  • Fast track objective arithmetic by rajesh verma

पुलिस भर्ती के लिए छात्रों को पुस्तकों को solve  करने के अलावा और क्या करने चाहिए ?

पुलिस भर्ती के लिए छात्रों को पुस्तकों को solve  करने के अलावा डेली मॉक टेस्ट व टेस्ट सीरीज देने चाहिए। 

इस प्रकार पुलिस भर्ती पुस्तक से संबंधित सवाल खत्म होते हैं और अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दिए गए जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए प्राप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हू कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुई होगी। 

सारांश

पुलिस भर्ती के लिए पढ़े जाने वाले विषय general knowledge , general English,  reasoning , general Hindi, और mathematics है। 

इन सब के अलावा मैं यहां पुलिस भर्ती के टोप लिस्ट पुस्तकों के नाम बताने जा रही हूं। जो कुछ इस प्रकार है –

Lucent publication of general knowledge, Rs Aggarwal, a new approach to verbal and nonverbal reasoning, Lucent publication of Hindi grammar and communication, quantitative aptitude आदि।

police constable के कार्य क्या होते हैं ?

पुलिस कांस्टेबल का मुख्य कार्य लोगों की सुरक्षा करना है और आदेशों का पालन करना है।

कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल में से किन का पद ऊपर रहता है ?

कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल में से हेड कांस्टेबल का पद ऊपर रहता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *