Online Game से पैसे कैसे कमाएं? | Online Game se paise kaise kamaye

दोस्तों आजकल हर किसी के पास smartphone है और लोग उसमें game खेलते हैं। इसी में online game से पैसा कैसे कमाएं? (online game se paise kaise kamaye) आजकल काफी चर्चा में है। आपने भी ऐसे मोबाइल applications के ads जरूर देखे होंगे जिसमें गेम खेलकर जीतने पर आप real money जीत सकते हैं।

खाली समय रहने पर हम गेम खेलते हैं और यदि हमें वही गेम खेल कर पैसे जीतने का अवसर मिले तो और अच्छा क्या होगा। इस लेख में हम यही जानेंगे कि online game से पैसे कैसे कमाएं? (online game se paise kaise kamaye?), online game से पैसे कमाने के तरीके, Online game से पैसे कमाने वाले app।

Online game से पैसे कैसे कमाएं?

बहुत से ऐसे games और websites हैं, जो अपने उपभोक्ता को गेम खेलने के बदले पैसे देती है। इनमें से कई games में आपको पहले पैसा लगाना होता है, कई refer और share करने के बदले में पैसे देती है, कई ads के जरिए पैसे देती है।

हिसाब सीधा सा है, आप पैसे तभी जीतेंगे जब आप किसी गेम में जीतेंगे। Dream 11 जैसे apps में आप cricket, football के मैच में अपनी टीम बनाकर जीतने पर पैसा कमाते हैं।

Pokar, rummy आदि में आपको दूसरे लोगों के साथ ऑनलाइन खेलना होता है और जीतने पर आपको पैसे मिलते हैं। वहीं winzo, mpl आदि में बहुत से गेम हैं, जिन्हें खेलने के दौरान आप वीडियो, ads आदि देखते हैं और आपका पैसा मिलता है।

यहां हम इन्हीं ऑनलाइन गेम खेल कर पैसा कमाने वाले मुख्य applications के बारे में जानेंगे –

  1. Battleground mobile India
  2. Free fire
  3. Dream11
  4. Winzo
  5. Classic Rummy
  6. MPL
  7. Swagbucks
  8. Quizwin
  9. Paytm first games
  10. Pokerbaazi

BGMI game से पैसे कैसे कमाए?

भारत के सबसे प्रसिद्ध गेम में से एक है battleground mobile India (PUBG) इस गेम को हमारे देश के सभी युवा और सभी बच्चे खेलते हैं। सभी लोग यह जानना चाहते हैं कि Pubg या BGMI गेम से पैसे कैसे कमाए?

तो Pubg गेम खेलने बालों के लिए बहुत ही बेहतर अवसर होते हैं पैसे कमाने के क्योंकि आए दिन pubg game के tournament होते हैं और इसमें प्राइज मनी बहुत ही अच्छी होती है।

कभी-कभी प्राइज मनी लाखों तक होती और कभी-कभी यह प्राइज मनी 1000000 तक रहती है। इसके अलावा आप pubg या BGMI गेम में match खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं।

Free fire game से पैसे कैसे कमाए?

Free fire गेम भी pubg जैसा गेम है और इसकी लोकप्रियता battleground mobile India से भी ज्यादा है। free fire गेम का भी टूर्नामेंट आए दिन होते रहता है और इतना मिनट में काफी अच्छी प्राइज मनी होती है।

अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं तो आपको free fire tournament की तैयारी करनी चाहिए और आप free fire tournament के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Dream 11 Game से पैसे कैसे कमाए?

Football और क्रिकेट जैसे खेलो के मैच हमेशा होते ही रहते हैं, तो आपने dream 11 के बारे में जरूर सुना होगा। इसमें खेलने के लिए आप live होने वाले क्रिकेट या फुटबॉल मैच से पहले किसी भी तरफ के खिलाड़ियों को चुनकर अपनी खुद की एक टीम बनाते हैं।

और यदि आप के चुने हुए खिलाड़ी उस मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो आप जीतते हैं। मैंच पूरा होने के बाद आपकी बनाई हुई टीम की जो रैंकिंग आती है, उस अनुसार आपको पैसे मिलते हैं। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको पहले पैसा लगाना होता है और जितने पर ज्यादा मिलता है।

यदि आपकी टीम top टीमों में आती है तो आप हजारों से लेकर लाखों तक भी जीत सकते हैं, लेकिन साथ ही हारने पर आपके पैसे चले भी जाते हैं। आपको dream 11 download करके register करना होता है।

Winzo game से पैसे कैसे कमाए?

यही एक ऐसी application है, जिस पर आपको बहुत सारी games देखने को मिलेंगी, आप उसमें से अपनी पसंद का कोई भी गेम चुनकर उसे खेल कर, अगर अच्छा स्कोर बना पाते हैं तो आप पैसे कमा सकते हैं। Winzo द्वारा skilled gamers को इनाम के तौर पर पैसे जीतने का मौका दिया जाता है।

इस पर गेम खेलने के अलावा आप इसे refer कर के भी पैसे कमाते हैं जिसमें आपके link से यदि कोई इंस्टॉल करता है तो आपको पैसे मिलते हैं। Winzo gold में और भी ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। जीते हुए पैसों को पेटीएम या फिर यूपीआई के माध्यम से बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। आप इसमें गेम खेलकर अगर हारते भी है तो भी आपको पैसे मिलते हैं।

Classic Rummy game से पैसे कैसे कमाए?

Rummy खेल के बारे में यदि आपने सुना है या आप इसे खेलना जानते हैं तो classic Rummy install करके आप ऑनलाइन रमी खेल सकते हैं और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं।

और भी कई सारे ऑनलाइन rummy वाले games हैं, जिनमें रमी खेल कर जितने पर आप रियल कैश कमा सकते हैं। इसके लिए आपको rummy के नियम और खेलना आना चाहिए।

इसमें भी वही बात है कि पहले join करने के लिए आपको कुछ पैसे लगाने होते हैं उसके बाद जीतने पर आप पैसे कमाते हैं, पर अच्छी बात यह है कि इसमें कम से कम रुपए ( जैसे 5-10 रुपए) में भी शुरुआत की जा सकती है। Sign up करने पर आपको welcome bonus भी मिलता है।

MPL game से पैसे कैसे कमाए?

आपने MPL के बारे में भी सुना होगा जिसका पूरा नाम MOBILE PREMIER LEAGUE है। अभी यह देश के सबसे बड़े पैसे कमाने वाले Apps में आता है। इसमें भी आप क्रिकेट या फुटबॉल मैच से पहले अपनी खुद की team बना सकते हैं, और जीतने पर पैसे कमा सकते हैं।

इन खेलों के अलावा भी MPL पर आपको दूसरे अनेको फेंटेसी, एक्शन और adventure game देखने को मिलते हैं आप उन्हें खेल कर भी ranking के अनुसार पैसे कमा सकते हैं। इसमें भी आपको पहले पैसा लगाना होता है, और क्योंकि यह एक betting app की तरह है इसलिए आपको इसे MPL की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ेगा।

Swagbucks game से पैसे कैसे कमाए?

यह भी online game खेलकर पैसेकमाने के लिए अच्छा app है। इसमें आप गेम खेल कर पैसे कमाने के अलावा वीडियो देखकर या फिर survey पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Application की तरफ से आपको कुछ tasks दिए जाते हैं जिससे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते हैं। इसके अलावा अपने दोस्तों इत्यादि को refer करके उनसे install करवा कर भी पैसे कमा सकते हैं।

Quizwin game से पैसे कैसे कमाए?

Quizwin का नाम भी गेम खेल कर पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकों में आता है। इसका हिसाब साधारण सा है जैसा कि इसके नाम में ही है, इसमें आपको quiz खेलना होता है यानी पूछे गए सवालों के सही जवाब देने पर आप पैसे जीत सकते हैं।

सवाल का जवाब देने के लिए आपको एक निर्धारित समय दिया जाता है, इसमें सवाल किसी भी विषय की किसी भी टॉपिक से हो सकता है हालांकि सवाल थोड़े मुश्किल पर अच्छे ही होते हैं, इसके लिए बस आपके पास सही नॉलेज होनी चाहिए।

Paytm first games से पैसे कैसे कमाए?

इसे paytm द्वारा लांच किया गया है। इसमें भी आप अपनी खुद की टीम बना सकते हैं जो यदि जीतती है तो आपको पैसे मिलेंगे, साथ ही इस एप्लीकेशन में आपको काफी सारे और भी दुसरे गेम्स मिलेंगे जिन्हें खेलकर और उनमें अच्छे Score बनाकर आप उनसे पैसे कमा सकते हैं।

जीते हुए पैसों को आप Bank या फिर PayTm में ट्रांसफर कर सकते हैं, जैसा कि हमने बताया इसमे आपको कई अलग अलग Games मिल जाएंगे और आप जिसमें अच्छे हैं उस अनुसार खेल कर पैसे कमा सकते हैं।

Pokerbaazi game से पैसे कैसे कमाए?

Poker खेलने वाले लोगों के लिए भारत की सबसे अच्छी ऑनलाइन पोकर खेलने की वेबसाइट है जिसमें आप टूर्नामेंट इत्यादि में भी हिस्सा ले सकते हैं, जाहिर है जीतने पर आपको पैसे मिलते हैं।

24*7 customer support जैसी भी सुविधा दी गई है जो इसे और ज्यादा smooth बनाती है।

online ludo game से पैसे कैसे कमाए?

Online ludo game से भी आप पैसा कमा सकते हैं क्योंकि अभी play store बहुत सारे लूडो गेम के एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप गेम खेल के ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं पर इसके लिए आपको गेम में पैसा लगाना होता तब जाकर आप लूडो गेम से पैसा जीत पाते हैं अगर आप वह गेम जीत जाते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे।

इनके अलावा और भी games हैं

उपर बताए गए कुछ ऐसे games और applications हैं, जिनसे आप असली पैसे कमा सकते हैं, जैसा कि हमने कहा यह कुछ ही applications हैं, यानी आपको इसके अलावा और भी दूसरे कई सारे इसी तरह के गेम्स देखने को मिल जाएंगे।

इनमें से कई वित्तीय जोखिम भरे games भी हो सकते हैं इसीलिए इन्हें खेलते वक्त ध्यान और समझदारी होनी चाहिए। कुल मिलाकर आज के समय में ऑनलाइन गेम खेल कर पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जिन्हें आप try कर सकते हैं।

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने online game से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जाना है। आज सभी के पास स्मार्टफोन है और सभी अपने फोन में गेम खेलते हैं। अगर आप गेम खेलते हुए पैसे कमा सकें इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है इसलिए आज इस आर्टिकल में मैंने आपको online game से पैसे कैसे कमाए? Online game से पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया है।

1 thought on “Online Game से पैसे कैसे कमाएं? | Online Game se paise kaise kamaye”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *