एमकॉम (M.com) करने के फायदे? | M.Com karne ke fayde

आइए दोस्तो आज हम जानेंगे की एमकॉम करने के क्या फायदे हैं? (mcom karne ke fayde), एमकॉम करने से आप किन क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं? किन क्षेत्र में आपको एमकॉम करने के फायदे मिलने वाले हैं? क्या b.com के बाद m.com करना सही फैसला है? Benefit Of M.Com In Hindi

दोस्तों कई छात्र इस कन्फ्यूजन मे रहते हैं कि बीकॉम के बाद एमकॉम करना सही फैसला है या नहीं? बीकॉम के बाद एमकॉम करने के क्या फायदे हैं? एमकॉम की डिग्री मिल जाने के बाद आगे उनके करियर में कौन-कौन से नए द्वार खुलते हैं।

अगर आप अपनी बीकॉम पूरी हो जाने के बाद m.com करने की सोचते हैं तो यह बहुत ही अच्छा फैसला है । एमकॉम करने में आपको अपने अनुसार हर प्रकार की सुविधा मिलती है, इसे आप रेगुलर बेसिस या प्राइवेट दोनों तरीके से कर सकते हैं, एमकॉम की डिग्री का भविष्य में भी बहुत स्कोप है।

आज इस लेख में हम आपको एमकॉम की डिग्री मिलने के बाद उस से होने वाले फायदे, m.com की डिग्री प्राप्त करने के तरीकों एवं इस डिग्री के मिलने के बाद कितने करियर ऑप्शन से सभी के बारे में बताएंगे-

एमकॉम (M.com) करने के फायदे क्या है? (Benefit Of M.Com In Hindi)

दोस्तों आसानी के लिए एमकॉम करने के निम्नलिखित फायदे हैं (mcom karne ke fayde)

  • Trade and commerce मे बढ़ता स्कोप
  • Banking और finance जॉब
  • एंटरप्रेन्योरशिप और लीडरशिप क्वालिटीज को बढ़ाना
  • Teaching profession में करियर
  • Research scholars
  • एमकॉम कोर्स को कर सकने के तरीकों में आसानी
  • गवर्नमेंट जॉब्स की प्रिपरेशन करने के लिए  अतिरिक्त समय
  • Affordable fee स्ट्रक्चर

आइए इन सारे पॉइंट्स को एक-एक करके विस्तार में समझते हैं-

एमकॉम करने के क्या-क्या फायदे हैं? (M.Com karne ke fayde)

Trade and commerce में बढ़ता स्कोप

दोस्तों अगर आप कॉमर्स में रुचि रखते हैं,तो आपको ज्ञात होगा कि भविष्य में ट्रेड यानी लेनदेन और हर किस्म के व्यापार में बढ़ोतरी ही होने वाली है। विभिन्न कंपनियों , बड़े स्तर या  छोटे स्तर पर ट्रेडिंग यानी लेनदेन, लेन-देन का हिसाब किताब एवं उनसे जुड़ी इस तरह की चीजों के लिए योग्य युवाओं की आवश्यकता पड़ती है।

एमकॉम करने के बाद आप इस तरह के कार्यों में आसानी से अपना करियर बना सकते हैं। ट्रेड एंड कॉमर्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं युवाओं के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

ट्रेड एंड कॉमर्स के क्षेत्र में नौकरियों की कमी ना आज है ना भविष्य में होगी बल्कि भविष्य में इसकी आवश्यकता बढ़ेंगी ही।

Banking and finance के क्षेत्र के एमकॉम (M.Com) करने का फायदे

बहुत सारे युवा बैंकिंग सेक्टर और फाइनेंस सेक्टर में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं। यदि आपकी रुचि भी इन क्षेत्रों में है तो एमकॉम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। कई युवा तो कॉमर्स ना पढ़कर भी बैंकिंग एंड फाइनेंस सेक्टर में नौकरी पाने की कोशिश करते हैं। बीकॉम के बाद एमकॉम करने से आपके लिए बैंकिंग सेक्टर मैं नौकरी पाना काफी आसान होता है।

इन सेक्टर में कॉमर्स से संबंधित हिसाब किताब एवं लेखा जोखा करने वालों की विशेष आवश्यकता रहती है। इसके लिए इससे संबंधित गणित एवं हिसाब किताब आदि  की जानकारी होना जरूरी है। इसीलिए एमकॉम करना बहुत फायदेमंद है।

एंटरप्रेन्योरशिप और लीडरशिप क्वालिटीज को बढ़ाना

एमकॉम की डिग्री प्राप्त हो जाने के बाद कई युवा एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं। युवा कुछ विशेष एवं इनोवेटिव आइडियाज के साथ अपनी खुद की कंपनी खोलना चाहते हैं,एमकॉम की डिग्री युवाओं में एंटरप्रेन्योरशिप एवं कंपनी खोलने पर उस कंपनी का नेतृत्व करना एवं टीम को संभालना आदि जैसे कामों से उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटीज को भी बढ़ाता है।

भविष्य में एंटरप्रेन्योरशिप का स्कोप भी किसी अन्य फील्ड की तुलना में बहुत अधिक है, युवा नए ideas के साथ मोटिवेट होकर कंपनी खोलना चाहते हैं। लीडरशिप क्वालिटीज के साथ एक सफल एंटरप्रेन्योर्स बनना भी भविष्य में बेहतर विकल्प है।

Teaching profession में एमकॉम (M.Com) करने के क्या फायदे हैं?

अगर आप टीचिंग को अपना  प्रोफेशन बनाना चाहते हैं, स्कूल मैं टीचर या कॉलेज में लेक्चरर या प्रोफेसर बनना चाहते हैं तभी काम आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

एमकॉम के साथ यदि आप यूजीसी नेट की परीक्षा पास करते हैं है तो टीचिंग जॉब मे आपके लिए कई अवसर खुलते हैं। आप स्कूल में टीचर कॉलेज में लेक्चरर असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर या प्रोफेसर भी बनने की काबिलियत पा लेते हैं।

टीचिंग प्रोफेशन के लिए एमकॉम सबसे बढ़िया विकल्पों में से एक है। टीचिंग जब मैं कॉलेज में लेक्चरर या प्रोफेसर के रूप में आप अपना बेहतर भविष्य बना सकते हैं। इसलिए हम कॉम टीचिंग प्रोफेसर चुनने वालों के लिए अच्छा है।

रीसर्च स्कॉलर

अगर आप रिसर्च में रुचि रखते हैं एमफिल या पीएचडी में करियर बनाना चाहते हैं, तो एमकॉम सबसे बढ़िया विकल्पों में से एक है,एमकॉम के कोर्स के दौरान आपको सभी चीजों की थियोरीटिकली विस्तारित रूप से जानकारी दी जाती है। रिसर्च स्कॉलर सयाने स्नातकों के लिए एमकॉम करना बहुत ही फायदेमंद होता है।

जो पढ़ाई में ज्यादा रुचि रखते हैं वह रिसर्च फील्ड को चुनते हैं ।एम फिल एवं पीएचडी जैसे कोर्स को prefer करते हैं। बीकॉम के बाद एमकॉम चुनने पर कोर्स के दौरान ही आपको रिसर्च से जुड़ी बातें उनके theoretical एनालिसिस, जैसी बातों को विस्तार से समझाया जाता है । इसलिए रिसर्च एनालिसिस बनने की चाह रखने वालों के लिए बीकॉम के बाद एमकॉम चलना सही फैसला होता है।

एमकॉम करने के तरीकों में आसानी

कई युवा ऐसे होते हैं जो बीकॉम के बाद ही अपनी इच्छा से या परिस्थिति के कारण जॉब करने लगते हैं। अगर आप चाहें तो जॉब करते हुए भी एम कॉम कर सकते हैं। कई ऐसे कॉलेज है जिनमें आप जॉब करते हुए कम से कम दिन कॉलेज जाकर m com की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। रेगुलर कॉलेज ना जाकर भी एमकॉम की  प्राप्त हुई डिग्री का महत्व उतना ही होता है।

जब करते हुए भी हम कौन सी डिग्री पाना काफी आसान होता है।यदि किसी कारणवश कोई छात्र बीकॉम के बाद पूरा समय एमकॉम को नहीं दे सकता तो वह कम समय में भी इस कोर्स की डिग्री प्राप्त कर सकता है एवं अपने लिए बेहतर भविष्य बना सकता है।

गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन के लिए अतिरिक्त समय

ज्यादातर युवा आजकल अपने कोर्स के साथ-साथ गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन करना चाहते हैं।हर कोई कॉलेज के साथ-साथ गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन को भी वक्त देना चाहता है लेकिन रेगुलर कोर्स को करते हुए जॉब प्रिपरेशन को समय दे पाना काफी मुश्किल काम है। लेकिन एमकॉम करते हुए गवर्नमेंट जॉब प्रिपरेशन को टाइम दे पाना आसान होता है। इसमें कोर्स की पढ़ाई के साथ-साथ जॉब प्रिपरेशन की पढ़ाई करने में मुश्किल नहीं होती है।

गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन के साथ 1 डिग्री भी प्राप्त कर लेना भविष्य के लिए अच्छा होता है। एमकॉम करते हुए आप दोनों क्षेत्रों में से करियर ऑप्शन अपने अनुसार चुन सकते हैं।

एमकॉम (M.Com) करने का सबसे बड़ा फायदा (अफोर्डेबल फी स्ट्रक्चर?)

एमकॉम करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एमकॉम कोर्स को बहुत ही कम रुपए में पूरी कर सकते हैं। एमबीए जैसे कुछ बड़े और खर्चीले कोर्स की तुलना में एमकॉम बहुत ही अफॉर्डेबल कोर्स है। जहां एमबीए जैसे बड़े कोर्स में आपका खर्चा 500000 तक पहुंच सकता है वही अंको में 50 से 60 हजार के लगभग का खर्च आता है। दूसरे बड़े कोर्सों की तुलना में एम कॉम बहुत ही कम खर्च में प्राप्त होने वाली डिग्री है।

अच्छे यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एमकॉम का फी स्ट्रक्चर काफी अफॉर्डेबल होता है। कम खर्च में यदि आप एक काम की और अच्छी डिग्री जिससे भविष्य में बहुत सारे करियर ऑप्शंस खोलते हो, प्राप्त करना चाहते हैं तो अब कौन को चुनना आपके लिए सही होगा।

Conclusion

आज हमने एमकॉम के बारे में जाना कि एमकॉम्प करने के बाद आपको इसके क्या क्या फायदे मिलने वाले हैं या एमकॉम करने के क्या-क्या फायदे हैं

इससे आपको थोड़ी बहुत जानकारी तो मिले ही होगी एमकॉम के फायदे के बारे में तो यदि अब अगर आप एमकॉम करने की सोच रहे हैं तो यह बेशक आपके लिए बेहतर कैरियर विकल्प साबित होने वाला है।

एमकॉम से जुड़ी अगर कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं। यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका भविष्य मंगलमय हो।

1 thought on “एमकॉम (M.com) करने के फायदे? | M.Com karne ke fayde”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *