एलएलबी (LLB) करने के फायदे | Benifit Of LLB In Hindi

इस आर्टिकल में हम एलएलबी करने के फायदे? (LLB karne ke fayde), LLB ke fayde, एलएलबी के क्या-क्या फायदे है? इनके बारे में जानेंगे।

वे इस क्षेत्र में अपना एक अच्छा भविष्य बहुत ही कम समय में बना सकते हैं। आज के समय में कानून की पढ़ाई सिर्फ वकालत करने के लिए ही नहीं है कानून की पढ़ाई करने के बाद आपको अनेकों फायदे और अनेकों क्षेत्र में अच्छे नौकरियां की अवसर प्राप्त होती है।

जो छात्र 12वीं कक्षा से ही वकालत के पढ़ाई करना चाहते हैं उनके मन में यह प्रश्न हमेशा रहता है कि एलएलबी करने के बाद उन्हें किस प्रकार की नौकरी प्राप्त होगी एलएलबी करने के क्या फायदे हैं?

आज इस आर्टिकल में LLB karne ke fayde, एलएलबी करने के क्या फायदे हैं। एलएलबी करने के बाद किस क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं यह सब जानकारियों को आज इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे।

एलएलबी (LLB) करने के फायदे (LLB karne ke fayde)

Benifit of LLB in hindi

एलएलबी एक कानून की पढ़ाई है और इसे करने के बहुत ही फायदे हैं क्योंकि कानून की आवश्यकता हर एक व्यक्ति को पड़ती है जिसके कारण से कानून के जानकारों की जरूरत बढ़ जाती है। एलएलबी करने के फायदे बहुत हैं एलएलबी करने के बाद आप निम्नलिखित अवसर प्राप्त होते हैं।

  • Legal advisor
  • Judiciary
  • Politics
  • Legal researcher
  • Legal analyst
  • Writer of law book
  • Reporter or journalist
  • Private company
  • Legal outsourcing
  • Government services
  • Teaching

एलएलबी करने के बाद आप वकील,Legal advisor, Legal researcher, Legal analyst, Writer of law book, Reporter और journalist बन सकते हैं।

LLB के बाद आपको इन सारे क्षेत्रों में बहुत अच्छे अच्छे पदों पर नौकरी का अवसर प्राप्त होते हैं एलएलबी के बाद आपको न्यायालय और न्यायपालिका के कार्यालय अलग-अलग पदों पर नौकरी अवसर प्राप्त होते हैं। अब हम इन सारे पदों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Must Readवकील (Vakil) कैसे बने? (How To become A Lawyer)

Legal Advisor

एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप किसी सरकारी कंपनी यह बड़े-बड़े इंडस्ट्री में लीगल एडवाइजर के तौर पर काम कर सकते हैं।

हर कंपनी बैंक आईटी इंडस्ट्री इन सभी जगहों पर लीगल एडवाइजर की जरूरत होती है लीगल एडवाइजर इन कंपनियों और इंडस्ट्री को लीगल एडवाइस प्रदान कराते हैं। लीगल एडवाइजर को कंपनियों को उनके legal matters में सलाह देती है ताकि वह परिस्थिति के अनुसार सही निर्णय ले सकें।

NGOs(नानू गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन) जैसी संस्थाओं में भी आपको लीगल एडवाइजर के तौर पर नौकरी मिलती है इन जगहों में भी आपको इन संस्थाओं के लिए लीगल और कानूनी सलाह प्रदान करनी होती है।

लीगल एडवाइजर के तौर पर आप खुद की एक legal consultancy सर्विस की सुविधा शुरू कर सकते हैं इसमें आपको अपने क्लाइंट को कानूनी सलाह प्रदान करना होता है।

Judiciary

एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप न्यायालय में जज और मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर सकते हैं इसके लिए आपको जज और मजिस्ट्रेट की प्रवेश परीक्षा को सफल करना होता है।

इस प्रवेश परीक्षा को सफल करने के बाद आप किसी भी न्यायालय में जज और मजिस्ट्रेट के तौर पर नौकरी कर सकते हैं।

न्यायालय में जज मैजिस्ट्रेट सब जज और मुंसिफ जैसे पदों के लिए पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा परीक्षा आयोजित कराई जाती है आपको इन परीक्षाओं को पास करना होता तभी जाकर आप इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं।

हर साल राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों प्रशासनिक सेवा के परीक्षाएं आयोजित कराती है और इन परीक्षाओं के द्वारा न्यायालय और न्यायपालिका के कार्यालयों में विभिन्न विभिन्न पदों पर नौकरियों के लिए आवेदन किया जाता है। इन सारे परीक्षाओं के लिए योग्य माने जाते हैं और आप इन परीक्षाओं को दे सकते हैं।

Politics

राजनीति में भी अलग-अलग पार्टियों को कानूनी सलाहकार की जरूरत पड़ती है एलएलबी करने के बाद आप राजनीति के अलग-अलग पार्टियों में अलग-अलग पदों पर काम कर सकते हैं।

इसमें आपको लीगल एडवाइजर के तौर पर ही काम करना होता है आपको पार्टियों को कानूनी सलाह देना होता है पार्टियों के कानूनी मसलों को हल करना होता है इसमें आप अलग-अलग पार्टियों के कानूनी प्रवक्ता के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

इसमें आपको अच्छे भविष्य की बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं क्योंकि इसमें आप राजनीतिक पार्टियों के लिए काम करते इससे आपके बड़े-बड़े राजनेताओं के साथ पहुंच होती है जिसके बाद आप राजनीति में ही एक अच्छी भविष्य बना सकते हैं।

आप कुछ समय बाद अपने पार्टी के तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं और विभिन्न मंत्रालयों में कार्य कर सकते हैं।

Legal Researcher

एलएलबी करने के बाद आप किसी बड़े वकील और legal firm में लीगल रिसर्च के तौर पर काम कर सकते लीगल रिसर्च का काम होता है कि वह विभिन्न प्रकार के केसों का अध्ययन करें और उन कि जीतने के रास्तों को ढूंढें बहुत सारे वकील केस की अध्ययन के लिए लीगल रिसर्च को नौकरी में रखते हैं।

लीगल रिसर्च बनने के फायदे बहुत है इसमें आपको वकालत की प्रैक्टिस भी होती है साथ ही साथ आप भिन्न प्रकार के legal case handle करते हैं जिससे आपको कानून और लीगल पढ़ाई की बहुत अच्छे समझ हो जाती है।

इसलिए एलएलबी करने वाले बहुत से छात्र लीगल रिसर्च के तौर पर कुछ समय तक काम करना चाहते हैं ताकि उन्हें इस क्षेत्र की अच्छी समझ हो सके और बाद में इस क्षेत्र में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकें।

Legal Analyst

बड़ी-बड़ी कंपनियां और कोऑपरेटिव फॉर्म लीगल एनालिस्ट के पद पर एलएलबी किए हुए उम्मीदवार को नौकरी में रखती है इसमें कंपनी के कार्य प्रणाली को देखनी होती है और कंपनी को कानूनी दायरे में रहते हुए कार्य को कैसे किया जाए उसके सलाह देते हैं।

legal analyst बनने के लिए आपको बार एसोसिएशन द्वारा लाइसेंस की जरूरत होती है या लाइसेंस आप बार एसोसिएशन की परीक्षा देकर प्राप्त कर सकते हैं।

किसी कंपनी के लिए निकल एनालिसिस को उसके दस्तावेजों के कार्य को भी करना होता है ताकि वह कंपनी के सारे कानूनी दस्तावेजों को बना सकें। कंपनियों को legal analyst की जरूरत सबसे ज्यादा फाइनेंसियल मामलों में होती है।

Reporter or Journalist

एलएलबी करने के बाद आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया में कानूनी पत्रकार के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

इसमें आपको मीडिया हाउस के लिए कानून के विभिन्न समाचारों को कवर करना होता है और इसमें आपको मीडिया हाउस के legal department दिया जाता है जिसमें आप को लोगों तक कानून से संबंधित समाचारों को पहुंचाना होता है और विभिन्न प्रकार के लीगल केस को रिसर्च कर कर लोगों तक पहुंचाना होता है।

एलएलबी करने के बाद यह जॉब भी युवाओं के लिए बहुत बेहतरीन है इसमें आपको प्रैक्टिस के साथ-साथ नए-नए मुद्दों और लीगल केस के बारे में जानने का मौका मिलता है और इन लीगल केस में काम करने का भी मौका मिलता है।

Teaching

एलएलबी करने के बाद आप एक शिक्षक के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं। एलएलबी करने के बाद आप बहुत सारे Law School कोचिंग संस्थानों में कानून के पढ़ाई कराने वाले शिक्षक के तौर पर काम कर सकते हैं।

इसमें आपको कानून के अलग-अलग विषयों को पढ़ाना होता है। आज के समय में कानून की पढ़ाई की तरफ युवाओं की रुचि बहुत तेजी से बढ़ी है जिसके कारण से बहुत सारे Law School खुल गए हैं।

आप खुद की कोचिंग खोल सकते हैं तथा ऑनलाइन भी law की कोचिंग करा सकते हैं।

Legal Outsourcing

अभी के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां और लोग बहुत ही अलग-अलग देशों में काम करते हैं इन देशों के कानूनी दस्तावेजों और मसलों को देखने के लिए कानूनी सलाहकार की जरूरत होती है ऐसे कानूनी सलाहकार को legal outsourcing कहा जाता है इसमें आपको अपने क्लाइंट को बाहर firm से लीगल सलाह प्रदान कराता है।

Government Service

एलएलबी करने के बाद अगर आप सरकारी सेवाओं में कार्य करना चाहते हैं तो आपको इनके परीक्षाएं की तैयारी करनी चाहिए इन परीक्षाओं के द्वारा आप Indian legal services में कार्य कर सकते हैं।

इसमें आपको लीगल काउंसल के तौर पर विधानसभा और संसद जैसे कार्यालय में कार्य करना होता है।इन परीक्षाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के मंत्री मंडलों में लीगल एडवाइजर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं।

Conclusion

आज का यह आर्टिकल एलएलबी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हमने एलएलबी करने के फायदे के बारे में जानना एलएलबी करने के बाद किस तरह का अवसर प्राप्त होंगे एलएलबी के क्या-क्या फायदे हैं।

इन सब के बारे में जाना तथा इस आर्टिकल में एलएलबी के बाद आपको किन किन पदों में नौकरियां मिलेंगी इन सब के बारे में विस्तार से जाना है। आज इस पोस्ट में मैंने कुछ किया क्या आपको हर एक पद के बारे में विस्तार से बता सकूं जिसे आप एलएलबी करने के बाद कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको एलएलबी करने के फायदे (LLB karne ke fayde) से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल गई होंगी। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद है हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहता था आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *