Innocent girl का मतलब क्या होता है? (innocent girl meaning in hindi)

Innocent girl का मतलब क्या होता है? (Innocent Girl Meaning In Hindi) इनोसेंट Girl किसे कहा जा सकता है?

दोस्तो innocent एक अंग्रेजी का शब्द है। Innocent शब्द के कई सारे मतलब होते हैं।

Innocent Girl Meaning In Hindi

इनोसेंट शब्द का मतलब होता है मासूम, इसका मतलब बेकसूर, बेगुनाह, नीरअपराध भी होता है। साथ ही किसी भोले भाले, नौसिखिया व्यक्ति के लिए भी इनोसेंट शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे किसी व्यक्ति को इनोसेंट कहा जाता है जिस पर किसी कार्य (मुख्यता अपराध) का आरोप लगाया जा रहा हो परंतु उस व्यक्ति ने वैसा कोई कार्य किया ही ना हो।

किसी निर्दोष, मुख्यतः जो किसी आपराधिक गतिविधि से संबंधित हो उसके  लिए इनोसेंट शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। कई बार अंग्रेजी भाषा में एक ही शब्द के अनेक मतलब होते हैं, अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग मतलब के लिए एक ही शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे अगर आप किसी को भोला भाला बताना चाह रहे हैं तो वहां पर भी आप innocent शब्द का इस्तेमाल करेंगे, एवं किसी को किसी आपराधिक मामले से बचने के बाद, उसके लिए भी innocent शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।

सिंपल (simple) यानी किसी साधारण व्यक्ति को भी बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी में इनोसेंट कहा जा सकता है। इसके अलावा यदि कोई सीधा सीधा सवाल हो तो उस समय भी उस सवाल के लिए इनोसेंट का इस्तेमाल किया जाता है जैसे-  That was an innocent question. इस अंग्रेजी के वाक्य में इनोसेंट क्वेश्चन का मतलब एक सीधा सवाल है।

इनोसेंट Girl किसे कहा जा सकता है?

दोस्तों कई बार हम किसी व्यक्ति को, किसी लड़की को इनोसेंट गर्ल कहते हुए सुनते हैं, वहां पर उस लड़की के लिए इनोसेंट शब्द का मतलब निर्दोष या बेगुनाह के लिए ही नहीं बल्कि वहां पर इनोसेंट शब्द का इस्तेमाल उसकी मासूमियत के लिए भी किया जाता है।

किसी छोटी बच्ची को भी बोलचाल में इनोसेंट गर्ल कहा जाता है, कोई लड़की जो भोली भाली हो, जो इधर उधर की चीजों पर ध्यान ना देती हो, उसके लिए भी इनोसेंट शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। सीधी-सादी और सिंपल लड़की  को इनोसेंट गर्ल (innocent girl) कहा जा सकता है।

दोस्तों आजकल, युवावस्था में  कई बार युवाओं का ध्यान इधर उधर भटक जाता है एवं उससे वे कुछ ऐसा कर देते हैं जो उनकी उम्र के हिसाब से सही नहीं होता है, जो इस तरह की चीजों से पर ध्यान नहीं देते एवं इन सभी से दूर रहते हैं उनके लिए इनोसेंट शब्द उपयोग होता है।

यदि  किसी लड़की का नाम किसी प्रकार के आपराधिक मामले  से  जुड़ता है एवं अंत में  यह सिद्ध होता है कि उसका संबंध  उससे नहीं था तो वहां पर निर्दोष के मतलब के साथ उस लड़की को इनोसेंट गर्ल कहा जाएगा। कोई लड़की जो किसी काम में नई हो, तो वहां पर उसे नौसिखिया के मतलब में इनोसेंट गर्ल कहा जा सकता है, किसी नादान को भी इनोसेंट कहा जा सकता है।

Innocent girl का विपरीत (opposite)

इनोसेंट गर्ल का विपरीत किसी ऐसे लड़की को कहेंगे जो बिल्कुल सीधी साधी और नादान ना हो। अगर बात करें इनोसेंट शब्द के विपरीत की तो इनोसेंट का मतलब होता है निर्दोष या बेगुनाह, और उस हिसाब से इसका विपरीत होगा गुनहगार या कसूरवार, यानी जो किसी कार्य के लिए दोषि हो। परंतु अगर इनोसेंट शब्द का इस्तेमाल निर्दोष या बेगुनाह के मतलब से नहीं किया जा रहा तब उसका विपरीत, दोषी नहीं होगा।

Innocent girl कहने पर मासूमियत के मतलब के साथ इसका विपरीत ऐसी लड़की को कहेंगे जो सीधी साधी ना हो, जिसका ध्यान कुछ इधर-उधर के कामों में लगा हो, जो एक भोली भाली और सिंपल (simple) लड़की ना हो। पर साथ ही किसी आपराधिक मामले से संबंधित होने पर उसका विपरीत गिल्टी (guilty) यानी दोषी भी होगा। किसी मामले में नौसीखिए यानी नादान के मतलब के साथ इसका विपरीत एक्सपर्ट(expert) यानी माहिर हो सकता है।

आजकल के समय में हर चीज के बारे में जानकारी होना एवं नादान ना बने रहना ही बेहतर होता है, हर लड़की को आज के समय में सिर्फ इनोसेंट ना बने रहकर स्वतंत्र और बोल्ड बनने की आवश्यकता है। innocent का शाब्दिक विपरीत होता है दोषी यानी जो कसूरवार है, और अधिकतर इसका इस्तेमाल आपराधिक मामलो में ही किया जाता है।

Sentence में इसका इस्तेमाल

किसी सेंटेंस में इनोसेंट गर्ल लिखा होने पर उस सेंटेंस के कॉन्टेक्स्ट के अनुसार उसका मतलब अलग अलग हो सकता है। जैसे- She is a beautiful, sweet, innocent girl. इस वाक्य में इनोसेंट गर्ल से तात्पर्य किसी निर्दोष या बेगुनाह का नहीं बल्कि यहां इनोसेंट गर्ल का तात्पर्य एक मासूम, सीधी साधी और भोली भाली लड़की से है।

She is the only innocent girl that got caught in this crime. वहीं इस वाक्य में इनोसेंट गर्ल से तात्पर्य एक निर्दोष यानी बेगुनाह लड़की से है।

She is an innocent girl in compare to the experts. इस वाक्य में इनोसेंट गर्ल का मतलब नौसिखिए यानी नादान से है। That is an innocent question. इसमें innocent question का अर्थ है एक सीधा सवाल।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *