10 वीं के बाद एनडीए (NDA)|NDA after 10th

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसा निर्णय लेते हैं कि भविष्य में वह एनडीए की परीक्षा देकर डिफेंस में नौकरी करेंगे।

देश की रक्षा करना हर एक युवा का सपना होता है,जिसके लिए वह 10वी के बाद से तैयारी करना शुरू कर देते हैं।

उमीदवार 10वीं परीक्षा पास करने के बाद सोचते हैं, कि उन्हे एनडीए की तैयारी करना हैं तो क्या आपको पता है,कि दसवीं के बाद एनडीए की तैयारी किस तरह कर सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार अभ्यर्थी एनडीए की तैयारी दसवीं के बाद किस प्रकार कर सकते हैं या दसवीं के बाद एनडीए की तैयारी किस तरह होती है?

10th के बाद NDA  (10th ke baad nda ki taiyari kaise kare)

दसवीं कक्षा के बाद एनडीए की तैयारी करना एक बेहतर विकल्प होता है,क्योंकि भारतीय सेना में काम करना एक बहुत ही proud की बात होती हैं।

बहुत सारे युवा उम्मीदवारों के मन में ऐसे सवाल आते है,कि 10वी पास करने के बाद वह NDA की तैयारी कैसे करें?

भारतीय सेना में शामिल होना बहुत गर्व की बात होती है और ज्यादातर उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल होने के लिए तैयार रहते हैं।

अब बात आती हैं,दसवीं कक्षा पास करने के बाद एनडीए की तैयारी कैसे करें तो एनडीए की तैयारी करने के लिए आपको दसवीं कक्षा के बाद 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना होता है।

उसके बाद आप सेना में अधिकारी बनने के अपने सपने को पूरे करने के लिए एनडीए की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

हमारे देश में युवाओं की कमी नहीं हैं,ऐसे बहुत सारे युवा उम्मीदवार हैं जो दसवीं कक्षा पास करने के बाद सोचते हैं कि वह भारतीय सेना में शामिल होकर देश की रक्षा करें।

इससे पहले मैं आपको यह बताऊं,कि दसवीं कक्षा के बाद आप एनडीए की तैयारी किस तरह कर सकते हैं। उससे पहले एनडीए के पैटर्न के बारे में आपको जान लेना चाहिए तो चलिए हम एनडीए के पैटर्न के बारे में जानते हैं।

एनडीए परीक्षा का pattern 

Paper – 1 MATH

Total number of marks300
Total number of questions120
Marks awarded for the correct answer2.5
Marks deducted for the wrong answer  -0.83
Exam duration 2.5 hour

Paper -2 general ability

Total No. of Questions150
The number of questions in the English section50
Number of questions in the general knowledge section100
Maximum marks for English200
Maximum marks for GK 400
Marks for the correct answer4
Marks in both sections in an incorrect answer1.33
Marks in both section exam duration marks2.5

अब आप एनडीए के पैटर्न को समझ गए होंगे, तो चलिए हम जानते हैं कि आप दसवीं के बाद एनडीए की तैयारी कैसे कर सकते हैं।

10वीं के बाद एनडीए की तैयारी कैसे करे?

जो भी विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के बाद एनडीए की तैयारी करना चाहते हैं,उनके लिए एनडीए की परीक्षा बहुत मुश्किल परीक्षा नहीं है वह चाहे तो आसानी से इस परीक्षा को निकाल सकते हैं।

लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्हे कठिन परिश्रम और दृढ़ निश्चय व संकल्प से preparation करने की आवश्यकता होती है।

तो चलिए अब हम कुछ बाते जानते हैं,जिससे आप एनडीए की तैयारी दसवीं के बाद आसानी से कर सकते हैं।

  1. विषयों की बेसिक पढ़ाई अच्छे से करें
  2. पढ़ने के लिए एक प्लान बनायें
  3. पिछले वर्षों के प्रश्न को हल करें
  4. अंग्रेजी और सामान्य अध्यन की तैयारी अच्छे से करें
  5. अपने शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल करें
  6. एनडीए की तैयारी के लिए अच्छे किताबों का चुनाव करें

इन सभी के बारे में अब हम विस्तारपूर्वक जानते हैं,कि दसवीं के बाद एनडीए की तैयारी हम किस प्रकार कर सकते हैं।

विषयों की बेसिक पढ़ाई अच्छे से करें

10th के बाद NDA की तैयारी करने के लिए सबसे पहली बात यह होती हैं कि आपके पास बेसिक नॉलेज होना बहुत जरूरी है।

अगर आपके पास बेसिक नॉलेज होती है तो आप आसानी से एनडीए की तैयारी कर सकते हैं।

हालाकि आपने हाल में ही दसवीं की परीक्षा पास की है,तो आपके पास बेसिक नॉलेज होगी। 

इसलिए आपको ज्यादा बेसिक स्तर पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं होगी,क्योंकि आपने बेसिक से 10th तक पढ़ाई की ही है।

पढ़ने के लिए एक प्लान बनायें

एनडीए की तैयारी आप किस प्रकार कर सकते है, इसका सबसे अच्छा जवाब time management होता हैं।

अगर आप अपने पढ़ने की सही समय सारणी बना लेते हैं तो आप एनडीए या कोई भी परीक्षा आसानी से निकाल सकते हैं।

एनडीए की तैयारी के लिए अगर आप अपनी समय सारणी सही ढंग से बनाते हैं तो एनडीए परीक्षा आप के लिए बहुत ही आसान हो जाती है।

इसलिए दसवीं कक्षा पास करने के बाद आप सबसे पहले अपने समय सारणी और अपनी study plan पर ध्यान दें।

पिछले वर्षों के प्रश्न को हल करें

जब आप एनडीए की तैयारी के लिए समय सारणी बनाकर पढ़ाई करने लगते हैं,उसके बाद बात आती है।

खुद को जांच करने कि,जिसके लिए आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाकर यह check कर सकते हैं कि आप इस परीक्षा के लिए कितने तैयार हैं।

एनडीए के पुराने वर्ष के प्रश्न पत्र को बनाने से आपको एक समझ मिलती है कि इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं,इसके साथ ही आपको परीक्षा में questions solve करने में तेजी भी आयेगी।

अंग्रेजी और सामान्य अध्यन की तैयारी अच्छे से करें

इस परीक्षा की तैयारी में आपको सबसे ज्यादा ध्यान अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान पर देने की जरूरत होती है, क्योंकि अधिकतर प्रश्न इन्हीं दोनों से पूछे जाते हैं।

इसके लिए जरूरी है,कि आप नियमित न्यूज़पेपर पढ़िए इसके अलावा कई तरह की पत्रिकाओं को भी पढ़ें।

इसके साथ साथ कोशिश करें कि आपकी अंग्रेजी बहुत अच्छी हो जाए।

जिससे आपको लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की परीक्षा में भी अंग्रेजी भाषा बोलने में आसानी हो।

अपने शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल करें

एनडीए या किसी परीक्षा की तैयारी करने का मतलब यह नहीं है कि आप दिन रात सिर्फ पढ़ते रहे,आपको अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए।

इसलिए बहुत जरूरी हो जाता है,कि एनडीए की परीक्षा की तैयारी के दौरान आप जरूरी पोषक आहार लेते रहें।

इसके अलावा आपको प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए ,जिससे आपका मन शांत रहे और आपको पढ़ने में भी मन लगे।

एनडीए की तैयारी के लिए अच्छे किताबों का चुनाव करें

एनडीए की परीक्षा की तैयारी करने के लिए किताबों का सही चुनाव करना भी बहुत जरूरी हो जाता है,वैसे तो बाजार में कई तरह के पब्लिकेशन की बुक उपलब्ध होती है।

लेकिन उन सभी पब्लिकेशन में अपनी पसंद की बुक जिसे पढ़ने में आपको आसानी हो यह चुनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

एनडीए की तैयारी के लिए बेस्ट बुक का चुनाव करना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है।इसलिए किसी भी किताब खरीदने से पहले देख ले,उस किताब से आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे कि नहीं।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि दसवीं के बाद आप एनडीए की तैयारी 10th के बाद किस तरह कर सकते हैं, या कैसे कर सकते हैं।

इसके अलावा मैंने दसवीं के बाद एनडीए की तैयारी करने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए यह सभी मैंने विस्तार पूर्वक आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताया है।

उम्मीद करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।इस आर्टिकल से जुड़े अगर कुछ सवाल है,तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं। धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *