यूपीएससी का एग्जाम कहां होता है? | Upsc ka exam kaha hota hai

यूपीएससी की परीक्षा सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करना बहुत सारे विद्यार्थियों के लिए एक सपने जैसा होता है,इस सपने को पूरा करने के लिए लाखों student इस परीक्षा को देते हैं। 

बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में यह बात अक्सर आती है,कि यूपीएससी की परीक्षा में परीक्षा केंद्र कहां होता है या हम यह कह सकते हैं,कि यूपीएससी की परीक्षा कहां होती है?

तो चलिए अब हम जानते हैं,आखिरकार यूपीएससी की परीक्षा कहां होती है या यूपीएससी का एग्जाम कहां होता है।

यूपीएससी की परीक्षा कहां होती हैं?

upsc उसकी प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा के लिए अलग अलग राज्यो में केंद्र चुने जाते हैं जबकि इंटरव्यू की परीक्षा के लिए एक ही केंद्र होता है, जोकि शाहजहां रोड नई दिल्ली स्थित यूपीएससी परिसर मे होता है।

जैसा की आप सभी को पता हैं,यूपीएससी की परीक्षा पूरे देश भर में होने वाली प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक परीक्षा है।

Union public service commission यानी यूपीएससी का हर state में एक केंद्र मौजूद होता है।

जब भी आप यूपीएससी की परीक्षा के लिए इसकी ऑफिशल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई करते हैं,तो आपसे परीक्षा केंद्र पूछा जाता है,आप जिस भी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देना चाहते हैं,उस केंद्र को आप चुन सकते हैं।

इस परीक्षा के केंद्र के चयन में आपको प्रत्येक राज्य से कुछ चुने गए शहरों के नाम बताए जाएंगे,उन शहरों में से आप अपने राज्य के जिन भी शहरों में जाकर एग्जाम देना चाहते हैं,आप उस राज्य का चयन कर सकते हैं।

यूपीएससी की prelims परीक्षा के मुकाबले यूपीएससी की मेंस परीक्षा में आपको केंद्र का चयन करने में कम शहरों के options मिलते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं,यूपीएससी की prelims,mains और interview परीक्षा में आपको किन किन शहरों के ऑप्शन मिलते हैं।

Upsc प्रीलिम्स परीक्षा center list

  1. Port Blair
  2. Itanagar
  3. Dispur
  4. Jorhat
  5. Visakhapatnam
  6. Vijayawada
  7. Anantapur
  8. Tirupati
  9. Gaya
  10. Patna
  11. Chandigarh
  12. Delhi
  13. Bilaspur
  14. Raipur
  15. Ahmedabad
  16. Surat
  17. Rajkot
  18. Faridabad
  19. Gurgaon
  20. Shimla
  21. Bangalore
  22. Ranchi
  23. Srinagar
  24. Jammu
  25. Dharwad
  26. Kochi
  27. Calicut
  28. Thiruvananthapuram
  29. Indore
  30. Gwalior
  31. Bhopal
  32. Jabalpur
  33. Mumbai
  34. Nagpur
  35. Aurangabad
  36. Navi Mumbai
  37. Thane
  38. Pune
  39. Nashik
  40. Kolkata
  41. Siliguri
  42. Almora
  43. Prayagraj
  44. Srinagar
  45. Dehradun
  46. Varanasi
  47. Gautam Buddh Nagar
  48. Lucknow
  49. Gorakhpur
  50. Ghaziabad
  51. Aligarh
  52. Agra
  53. Agartala
  54. Warangal
  55. Hyderabad
  56. Vellore
  57. Madurai
  58. Tiruchirapalli
  59. Udaipur
  60. Gangtok
  61. Chennai
  62. Coimbatore
  63. Jaipur
  64. Jodhpur
  65. Ajmer
  66. Ludhiana
  67. Puducherry
  68. Sambalpur
  69. Cuttack
  70. Kohima
  71. Aizawl   
  72. Shillong
  73. Imphal
  74. Leh
  75. Barailli
  76. Imphal
  77. Navi Mumbai
  78. Udaipur 

यूपीएससी mains परीक्षा center list 

  1. Ahmedabad
  2. Dehradun
  3. Mumbai
  4. Vijayawada
  5. Aizawl
  6. Delhi
  7. Patna
  8. Lucknow
  9. Allahabad
  10. Dispur (Guwahati)
  11. Raipur   
  12. Thiruvananthapuram
  13. Bengaluru
  14. Hyderabad
  15. Ranchi   
  16. Shillong
  17. Bhopal   
  18. Jaipur
  19. Shimla
  20. Chandigarh
  21. Jammu
  22. Kolkata
  23. Cuttack
  24. Chennai

UPSC इंटरव्यू exam center

यूपीएससी के इंटरव्यू परीक्षा के लिए सिर्फ एक ही सेंटर होता है,जो कि यूपीएससी का मुख्यालय होता है।

इसका मुख्यालय नई दिल्ली में धौलपुर हाउस,शाहजहां road में स्थित है।

यूपीएससी कैसे परीक्षा center divide करता है?

जब आप यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं,तब आपसे सेंटर के विकल्प पूछे जाते हैं,आप इन में से किसी एक विकल्प का चयन करते हैं।

यूपीएससी का नियम कुछ इस प्रकार हैं,कि पहले आओ पहले पाओ। 

अर्थात,जो जितना पहले फॉर्म भरेगा वह सेंटर अपनी खुद की choice अनुसार चुन सकता है।

अंतिम तिथि को जो भी विद्यार्थी फार्म भरेगा,तो बचे हुए कुछ सीटों के अनुसार यानी जिन जिन सेंटर पर बच्चों ने आवेदन कम किए हैं,उन सेंटर पर उन्हें सीट मिलेगी।

सभी सेंटर में से सबसे ज्यादा नागपुर,कोलकाता दिसपुर और चेन्नई में उम्मीदवारों के लिए असीमित seats मौजूद होती है।

Upsc के पेपर में कितने center होते है?

उम्मीदवारों को यूपीएससी के पहले पेपर यानी प्रीलिम्स का पेपर,इसमें लगभग 78 center मिलते हैं।

उसके बाद यूपीएससी के दूसरे पेपर यानी मेंस का पेपर इसमें कुल 24 सेंटर मिलता है।

जब आप यह दोनों पेपर पास कर लेते हैं,तब आपका इंटरव्यू होता है,इंटरव्यू में आपका सिर्फ एक मात्र एक ही center होता हैं यूपीएससी का मुख्यालय।

क्या students को अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति होती है?

जब एक बार स्टूडेंट अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र choose कर लेता है,तो उसको दोबारा अपना परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति नहीं होती।

जब यूपीएससी allotment कर लेता है,तब वह परमिशन नहीं देता कि आप अपना परीक्षा केंद्र बदल पाए। इसलिए फॉर्म submit करने से पहले यह जांच लें कि आपने जो परीक्षा केंद्र चुना है,क्या वह सही है।

क्या यूपीएससी के prelims और mains का exam centre अलग अलग होता है?

जी हां,यूपीएससी के prelims और mains के परीक्षा का एग्जाम center अलग-अलग हो सकता है। 

यूपीएससी प्रीलिम्स में लगभग 78 केंद्रों का चुनाव करने का आप्शन आपको मिलता है,लेकिन यूपीएससी के mains में लगभग 24 केंद्र ही होते हैं।

इस वजह से हम यह कह सकते हैं,कि यूपीएससी के प्रीलिम्स और मेंस एग्जामिनेशन सेंटर में अंतर हो सकता है।

संभावना यह भी हो सकती है,कि आपने प्रिलिम्स में जो सेंटर चुना था,मेंस में भी वही सेंटर आपके लिए available हो।

मैंने ऊपर प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा के सेंटर के बारे में बताया हैं,कि कौन-कौन से परीक्षा केंद्र इन दोनों परीक्षा में होते हैं।

यूपीएससी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र कैसे चुने?

अगर आपने यूपीएससी की परीक्षा का फॉर्म भरते समय centers के बहुत सारे विकल्पों को चुना है और आप जानना चाहते हैं,कि आपका परीक्षा केंद्र कौन सा है।

इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता होगी,जब आपका यूपीएससी का एडमिट कार्ड जारी होगा तभी आपको पता चलेगा,कि आपका एग्जाम का सेंटर कहां है।

यूपीएससी board इस परीक्षा का केंद्र छात्रों की संख्या के अनुसार तय करती है।

FAQ

UPSC के अंतर्गत कितने परीक्षा केंद्र हैं?

प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत 79 परीक्षा केंद्र, मुख्य परीक्षा के अंतर्गत 24 परीक्षा केंद्र और इन्टरव्यू के अंतर्गत एक केंद्र होते है।

घर पर जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी कैसे शुरू करें?

जीरो टेबल से यूपीएससी की तैयारी घर पर करने के लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी का सिलेबस को समझाना होता है उसके बाद एक समय सारणी के अनुसार पढ़ाई करनी होती है।

आईएएस बनने में कितना खर्च आता है?

Ias बनने के लिए आपको आमतौर पर खर्च पढ़ाई के लिए किताबें आदि पर ही आता है लेकिन अगर आप किसी संस्थान के द्वारा पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको लाखों रुपए तक का खर्चा आ सकता है।

यूपीएससी कितने साल का होता है?

आमतौर पर यूपीएससी की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी ट्रैक करने में 5 से 6 साल लग जाते है, लेकिन यूपीएससी की तैयारी 1 से 2 साल में हो जाती है।

सारांश

यूपीएससी की परीक्षा मैं तीनों चरणों में अलग-अलग केंद्र पर परीक्षा आयोजित किए जाते हैं।

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि यूपीएससी की परीक्षा कहां होती है, मैंने आपको यह भी बताया कि इस परीक्षा में आप परीक्षा केंद्र किस प्रकार चुन सकते हैं।

इसके अलावा मैने और भी बहुत सारी जानकारी यूपीएससी की परीक्षा से संबंधित मैंने आपको बताया हैं।

आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी,इस आर्टिकल से जुडे अगर कोई भी प्रश्न हो,तो कमेंट करके जरूर बताइएगा।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *