Online book कैसे पढ़े?|how to read book online

आज के समय में कई सारे लोग अपने जीवन में बहुत व्यस्त रहते है। और इस कारण वह किताब पढ़ नहीं पाते।

उन्हें जब भी समय मिलता है,वह ऑनलाइन बुक पढ़कर अपने किताबें पढ़ने के शौक को पूरा करते हैं।

ऑनलाइन बुक पढ़ने के लिए बहुत सारे ऐसे website और app उपलब्ध है,जिनके द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से ऑनलाइन किताबें पढ़ सकता है।

इन सभी ऐप्स और website की सुविधा से आप कहीं भी आसानी से ऑनलाइन बुक पढ़ सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको बताने जा रही हूं कि आप ऑनलाइन किताबे कैसे पढ़ सकते हैं या ऑनलाइन बुक कैसे पढ़े।

क्या फ्री में ऑनलाइन बुक पढ़ सकते है?

अगर आप फ्री में ऑनलाइन बुक पढ़ना चाहते हैं,तो हां आप फ्री में भी ऑनलाइन बुक आसानी से पढ़ सकते हैं।

फ्री ऑनलाइन बुक पढ़ने के लिए कई तरह की फ्री की website और एप्स ऑनलाइन उपलब्ध है,जिससे आप आसानी से किसी भी किताब को पढ़ सकते हैं।

Open library, project Gutenberg, the Library of Congress,smashwords,e pustkalay,internet archive, bookbub आदि कुछ ऑनलाइन website है,जहां पर आप फ्री में किताबें पढ़ सकते हैं। 

ऑनलाइन books कैसे पढ़े

ऑनलाइन books पढ़ने के लिए कई तरह की ऑनलाइन website उपलब्ध है,जिसके द्वारा आप ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं।

अब हम जानते हैं,आप ऑनलाइन books किस तरह से पढ़ सकते हैं,हालांकि इंटरनेट पर कई तरह की website मौजूद है।

जिससे आप ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं पर उदाहरण के तौर पर मैंने यहां पर e pustakalaya website के बारे में बताया है। इससे आप ऑनलाइन बुक कैसे पढ़ सकते हैं

तो हम जानते हैं आप ऑनलाइन किताबें ई पुस्तकालय website से कैसे पढ़ सकते हैं।

  • ऑनलाइन किताबें पढ़ने के लिए इस website की ऑफिशियल लिंक Epustakalay.com पर जाए।
  • इस website पर जाकर जिस पर किताब को आप को पढ़ना है,उस किताब का चयन करें। 
  • इस website पर आप चाहे तो कैटिगरी वाइज किताबें पढ़ सकते हैं।
  • जैसे कि धार्मिक,ऐतिहासिक या किसी पॉपुलर राइटर की किताबें जहां पर हर तरह की किताबें आपको उपलब्ध मिलेगी।
  • पुस्तक सिलेक्ट करने के बाद आप चाहे तो इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अन्यथा website पर रजिस्टर होकर गूगल ड्राइव में सेव कर ले।
  • उसके बाद आप उस पीडीएफ से आसानी से पढ़ सकते हैं।

5 website जहां से ऑनलाइन बुक पढ़ सकते है।

आज के समय में कई तरह के ऐसे website उपलब्ध है, जिसे आप चाहे तो किसी भी website से ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं।

अगर कुछ ऐसे website के नाम बताने जा रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन किताबे आसानी से पढ़ सकते हैं।

  • Open culture
  • Downpour
  • Librivox
  • Audible
  • Scribl

Competition की तैयारी करने वाले के लिए 3 website जहां से ऑनलाइन बुक पढ़ सकते है।

आज के modern समय के व्यस्त जीवन में विद्यार्थी जीवन सबसे ज्यादा व्यस्त जीवन होता है,जिसमें विद्यार्थियों के पास समय बहुत कम रहता है और वह हर एक किताब को नहीं पढ़ सकते।

इसलिए कुछ विद्यार्थी ऑनलाइन किताबों को पढ़ना पसंद करते हैं, अब हम उन कुछ website के नाम जानेंगे जहां से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं।

  •  Google book 
  • Project Gutenberg
  • Open library

1.Google book

अगर हम प्रतियोगी परीक्षाओं वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन किताबें पढ़ने की बात कर रहे हैं।

गूगल बुक का नाम अगर नहीं ले तो यह एक मूर्खतापूर्ण विषय होगा।

यदि आपने इस website पर ऑनलाइन बुक नहीं पढ़ी है,तो आप आज के समय में आउटडेटेड है।

इस website पर हर तरह की पुस्तकें उपलब्ध मिलती है।

आप ऑनलाइन किताबें पढ़ने में इस website को सबसे अच्छी online books पढ़ने के माध्यम के रूप में मान सकते हैं।

यह website हर तरह की पुस्तक आपको provide करती है।

आप जिस पर पुस्तक को ढूंढ रहे होंगे वह अगर कॉपीराइट से बाहर होगी ।

गूगल books के प्रकाशक ने उस किताब को अनुमति दी है।तो वह किताब आपको इस website पर मिल जाएगी।

2.project Gutenberg

यह website एक तरह की ऑनलाइन लाइब्रेरी है,जोकि 60,000 से भी अधिक किताबें आपको फ्री में उपलब्ध कराती है।

इसके साथ-साथ ऑडियो books भी यह वेबसाइट देती है।

इस website पर आपको मनचाही पुस्तक आसानी से मिल जाती है जिससे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

दुसरे website की अधिकांश पुस्तकों के विपरीत, Project Gutenberg पूरी किताब का एक वेब पेज पर बनाता है।

ताकि आप इसे बिना किसी फ़्लिपिंग पेज केआसानी से पढ़ सकें।

3.Open library

इस website पर लगभग 3 मिलियन किताबें है।

जोकि डिजिटल रूप से यहां उपलब्ध है। आप इन पुस्तकों का आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

किताबें फ्री नहीं है कुछ किताबें ही फ्री है जो भी किताबें फ्री होगी उसके नीचे rid का ऑप्शन होगा                    

 Amazon kindle से ऑनलाइन बुक कैसे पढ़े 

Kindle एक ebook reader यानी electronic book app है।

इस app के द्वारा आप easily कोई भी book पढ़ सकते हैं।

आप चाहे तो ऑनलाइन किताबें भी purchase करके पढ़ सकते हैं।

अगर आप book purchase NHI करना चाहते तो इसकी पीडीएफ (sample)download करके ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं,amazon Kindle app से आप किताबे कैसे पढ़ सकते हैं।

  • सबसे पहले आप play store Open करे।
  • उसके बाद amazon Kindle app  download करे।
  • जब amazon Kindle app download हो जायेगा उसके बाद उसे open करे।
  • इसके बाद इस ऐप में जाकर अपनी पसंदीदा किताब को सर्च करें।
  • उसके बाद आपको उस किताब भाषाओं में मिलेगी पहला इंग्लिश दूसरा हिंदी।
  • आप जिस भी भाषा में अपनी choose की हुई किताब को पढ़ना चाहते हैं,उस भाषा वाले किताब का चयन करें।
  • उसके बाद आपको दो तरह के विकल्प पर मिलेगे
  • पहला उस किताब को purchased और दूसरा सैंपल पेपर डाउनलोड करने का।
  • आप बुक को खरीद कर भी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं ।
  • आप चाहे तो इस बुक का सैंपल पेपर डाउनलोड करके गूगल ड्राइव में पढ़ सकते हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि आप ऑनलाइन बुक कैसे पढ़ सकते हैं ।

इसके अलावा मैंने आपको उन सभी वेबसाइट के बारे मै भी बताई हूं, जिनसे आप ऑनलाइन किताबें पढ़ सकती हैं।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *