क्या आपने कभी अब तक upstox के बारे में सुना है; क्या आप जानते हैं कि Upstox कैसे यूज कर सकते हैं? आपको बता दें कि Upstox एक online trading platform है।
Upstox use करके आप पैसे कमा सकते हैं? इसके विषय में विस्तार पूर्वक आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताने जा रही हूं। आज मैं आपको बताऊंगी कि Upstox कैसे use करें ?
Online पैसे कमाने के कई तरीके हैं, उसी में से एक स्टॉक जो काफी ट्रेंडिंग में अभी के समय में है, वह है upstox वहीं long term money इन्वेस्टमेंट के लिए Mutual Fund में invest करना
या फिर digital gold खरीद कर मुनाफा कमाना इस प्रकार से वर्तमान में बहुत अच्छा पैसा लोग कमा रहे हैं;लेकिन इन सारी चीजों से पैसे कमाने के लिए ऑनलाइन एक प्लेटफार्म की आवश्यकता पड़ती है, जहां से ट्रेंडिंग करेंगे।
किसी भी क्षेत्र में पैसा कमाना इतना आसान नहीं होता ; लेकिन जानकारी हो जाने के बाद बहुत ही आसानी से उस फील्ड से लोग पैसे कमा सकते हैं ।उसी में से एक है, Upstox जो अभी के समय में काफी ट्रेंडिंग एप्लीकेशन माना जाता है।
जहां से तुरंत 1200 रुपए कमा सकते हैं। बस आपको Upstox को use करना आना चाहिए। अब आपको यह जानने की इच्छा होगी कि Upstox को कैसे यूज़ करें ? तो घबराइए नहीं अब मैं आपको इसी के विषय में बताने जा रही हूं। अब मैं आपको बताऊंगी कि Upstox कैसे यूज़ करें?
Upstox कैसे use करें? (Upstox kaise use kare)
Step 1: सबसे पहले आपको Upstox में अकाउंट ओपन करना होगा।
Step 2: इसमें अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ प्रमुख डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। जैसे :-आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर कार्ड ,इलेक्ट्रिसिटी बिल, पासपोर्ट ,पासबुक कैंसिल चेक, स्किन सिग्नेचर इत्यादि।
Step 3: इन दस्तावेजों के आधार पर upstox में अकाउंट खोल सकते हैं और इसके अलावा आपको उसमें अपनी फोटो भी अपलोड करने पड़ सकते हैं। अगर आप सारे डॉक्यूमेंट को सही तरीके से अपलोड करते हैं तो आपका अकाउंट ओपन हो जाता है ; नहीं तो आपका account request rejectभी किया जा सकता है।
Step 4: अब आप सोच रहे होंगे कि अकाउंट ओपन करने के लिए dement अकाउंट कैसे खोलें तो आपको बता दें कि जैसे ही आप upstox app को इंस्टॉल करेंगे। वैसे ही आपको ₹1200 मिल जाएंगे।
फिर आपको ओपन करने के बाद उसमें आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आएगा। जिसमें उसके बाद आपसे ओटीपी मांगा जाएगा; जो कि आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर गया होगा ।जिससे डाल कर आप उस पेज को ओपन कर ले।
Step 5: उसके बाद आगे आपसे Pan card number, Date of birth, Marital Status, Gender इत्यादि डालने का ऑप्शन आएगा। जिसे आप डाल ले।
फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास ट्रेंडिंग एक्सपीरियंस है; यदि आपके पास है तो आपके पास जितने year का experience है ,वह डाल दें नहीं तो no experience पर क्लिक करके आगे बढ़े।
Step 6: जैसे ही आप आगे क्लिक करेंगे ,उसके बाद आपसे आपका व्यवसाय और पिता का नाम पूछा जाएगा उसे डाल दें और फिर आपसे पूछा जाएगा कि आप किस टाइप का अकाउंट बनाना चाहते हैं ;उसे सेलेक्ट करें और उसके बाद फिर आगे बढ़े।
Step 7: अब आपसे बैंक डिटेल भरने के लिए जानकारी मांगी जाएगी जैसे account number , account holder name, bank name , IFSC code इत्यादि जिसे भरने के बाद नेट पर क्लिक कर दें।
उसके बाद आपको digital signature upload करना होगा। अगर वह signature approved हो जाता है तो उसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ लिखने के साथ साथ अपलोड भी करना होगा।इसमें आधार कार्ड का फ्रंट और बैक साइड का फोटो अपलोड आप कर सकते हैं।
Step 8: इसके बाद आपको अपने अकाउंट को digilocker के साथ कनेक्ट करना होगा। जिसमें आपको आधार नंबर डालने होंगे। मोबाइल नंबर डालना होगा।
जिस पर OTP आएगा उसे डाल दें और अपना account को verify करें। फिर अंतिम में आपसे Pan Card upload करने का Option दिया जाएगा । उसे अपलोड कर ले और अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई कर ले।
Step 9: इसके बाद आपको E-sign with aadhar card का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें और आधार नंबर डालें जिस भी मोबाइल नंबर के साथ आपका आधार कार्ड लिंक है उस पर वोट बिक जाएगा उस उसे डालें,
उसके बाद आप देखेंगे कि आपका अकाउंट को उचित समय में एक्टिव हो जाएगा उसके बाद आपका Demat account trading करने के लिए ओपन हो जाएगा फिर आप बड़ी आसानी से इस अकाउंट को use कर पाएंगे।
Step 10: Account Active होते ही आपको ₹1200 का Bonus मिल जाएगा। ऑफर के हिसाब से कभी-कभी यह बोनस कम ज्यादा भी हो सकता है। यह बोनस प्राप्त करने के बाद आप इसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं या तो आप चाहे इसे invest कर सकते हैं।
जैसे ही आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। फिर आप घर बैठे ऑनलाइन upstox से रेफर एंड अर्न करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वैसे अब स्टॉक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं,
लेकिन आपको जो तरीका में बताने जा रहे हो जिससे आप ऑनलाइन फ्री में पैसे कमा पाएंगे upstox से ।आज के समय में लोग काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
वह भी refer करके हर एक refer पर upstox आपको ₹1200 देता है; जो कि इस के ऑफर के हिसाब से तय होता रहता है ,कभी इससे ज्यादा भी होता है या फिर से कम भी हो सकता है।
Upstox से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना अब upstox अकाउंट एक्टिव करना होगा । जैसे आपका अकाउंट एक्टिव होता है, फिर refer & earn का ऑप्शन आपके सामने ओपन हो जाएगा।
उसके बाद आप उसे अपने दोस्त को refer करेंगे जैसे आपका दोस्त अपना Account बनाएगा और Active करेगा आपको जितना offer चल रहा है, उतना पैसे आपके wallet में मिल जाएंगे। उसे आप चाहे तो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इस प्रकार आप आसानी से easy steps को फॉलो करके upstox का use कर सकते हैं और आसानी से घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पैसे कमा सकते हैं।
Upstox क्या है? (Upstox kya hai?)
Upstox को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको Upstox में अकाउंट बनाना होगा आपको ₹1200 upstox wallet मिल जाएंगे, उसे आप चाहे तो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं; नहीं तो स्टॉक खरीद सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होते हैं, नहीं तो डायरेक्ट upstox डाउनलोड करने पर आपको पैसे नहीं मिलेंगे। ऑनलाइन ट्रेंडिंग करने के लिए कई कंपनी फ्री में dement account ओपन करने का चांस देती है।
जिसमें बिना किसी प्रकार का चार्ज दिए आप अकाउंट ओपन कर सकते हैं ; उसी में से एक Upstox जो अभी काफी trending Application माना जा रहा है वह है – Upstox App उसी के बारे में आज मैं आपको बताऊंगी कि आप उसे किस प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Upstox एक एप्लीकेशन है जो ऑनलाइन Stock Trading या Mutual Funding या Digital Gold में invest के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म माना जाता है। Upstox भारत के मुख्य कंपनियों में से एक है,
जो पिछले 12 सालों से निवेशकों को बेहतर सुविधाएं दे रही है और जिससे यह काफी trust build कर चुके हैं। इस एप्लीकेशन को आप अपने फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो हर किसी के पास अवेलेबल होता है। इसे आप upstock की वेबसाइट के माध्यम से जो भी ट्रेनिंग में है वहां से इंस्टॉल कर सकते हैं।
आज के समय में यह कैसे कंपनी बन चुकी है जो 1 महीने में एक लाख से अधिक dement account ओपन कराती है जो शायद ही किसी कंपनी ने किया हो ।
इसका मतलब साफ है कि लोगों को सबसे ज्यादा इस एप्लीकेशन पर भरोसा है और लोग इसे सबसे ज्यादा secure और trusted app आज के समय में मान रहे हैं। जो आज के समय में भी सिंपल इंटरफेस के साथ available है; जिसमे सिंपल प्रक्रिया को पूरा करके आप आसानी से इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
इसे भी ज़रूर पढ़ें
Upstox की रेटिंग
अगर आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर चेक करेंगे तो आप आसानी से पाएंगे कि इस ऐप को अभी के समय में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और 2 lakh से अधिक लोगों ने इसके प्रति review लिखा है और इस ऐप का रेटिंग 4.4 है।
जिस पर आप आसानी से trust कर सकते हैं ; यह काफी easy trading platform है, जिसे आज के समय में लाखों-करोड़ों यूजर attract होते हैं।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि upstox का use कैसे करें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर upstox का use कैसे करें? इसके विषय में जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको हमारा आज का आटिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।
धन्यवाद