Liabilities meaning in hindi – दोस्तों accountancy बहुत ही मजेदार विषय है और इस विषय की हर एक जानकारी होना भी आम लोगों के लिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि हम सभी लोग किसी ना किसी तरह से इस विषय से जुड़े हुए हैं।
आज बहुत से लोग बैंकों से लोन लेते हैं और सभी लोगों को लोन लेने की प्रक्रिया जटिल लगती है। पर जो लोग अकाउंट विषय के जानकार हो तो उन्हें लोन लेने की प्रक्रिया में जटिलता नहीं आते हैं क्योंकि यह लोग इन सारे विषयों के जानकार होते हैं और लोन में जो term उपयोग होते हैं या जो कुछ जरूरत पड़ता है वह भी अकाउंट संबंधित विषयों से ही आते हैं इसलिए अकाउंट संबंधित जानकारी होना सभी लोगों के लिए आवश्यक है।
Liabilities meaning in hindi in accounting – चाहे बिजनेस कर रहे हो चाहे आप नौकरी कर रहे हैं आपको अकाउंट के विषय की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि आप शेविंग करते हैं या अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं या अपने सेविंग को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपको अपने पैसों को सही तरह से उपयोग लाना होगा और यह उपयोग अकाउंट विषय में ही सिखाया जाता है।
आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल में अकाउंट के एक बहुत ही महत्वपूर्ण term के बारे में बताऊंगा की Liabilities kya hota hai.
आप बिजनेसमैन हो या नौकरी पेशा लोग आपको इस टाइम के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि यह हमारे आम जिंदगी में आते ही रहती है।
आज मैं आपको liabilities के बारे में बताऊंगा।
- Liabilities kya hota hai
- Liabilities meaning in hindi
- Assets and liabilities meaning in hindi
- Current liabilities meaning in hindi
- Liabilities meaning in hindi
Liabilities लायबिलिटी को हिंदी में दायित्व कहते हैं
आप इस शब्द से ही अनुमान लगा सकते हैं कि इसका मतलब यह होता है कि आपके ऊपर यह दायित्व है किसी भी काम का या किसी भी चीज को चुकाने का जिसे आपने किसी से लिया हो।
यानी आसान भाषा में liability का मतलब है कर्ज लेना। जैसे हम लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए बैंक से लोन लेते हैं या किसी भी आदमी से कर्ज लेते हैं और भी किसी तरह का सामान अगर हम किसी से मंगवाते और उन्हें पैसा में बाद में देते हैं या उधार लेते हैं तो यह सारी चीज liabilities ही कहलाती है ।
जब कोई कंपनी किसी दूसरे कंपनी को पैसा देते या उस कंपनी में पैसा लगाती है तो वह भी लायबिलिटीज ही कहलाती है क्योंकि दूसरे कंपनी को उस पैसे को चुकाना होता है ।
Liabilities के प्रकार (Types of Liabilities)
दोस्तों liabilities के भी दो प्रकार होते हैं
- Current liabilities
- Non current liabilities
Current liabilities क्या होता है?
Current liabilities ऐसे लायबिलिटीज हैं जिन्हें हमें कुछ सीमित समय में चुकाना होता है। ऐसी liabilities को हम short term liabilities भी कहते हैं।
Current liabilities meaning in hindi – ऐसे कर्ज जिन्हें हमें एक फाइनेंसियल ईयर (1 financial year) में चुकाना होता है या उससे कम समय में चुकाना होता है इन्हें हम करंट लायबिलिटीज (current liabilities) या शार्ट टर्म लायबिलिटीज (short term liabilities) कहते हैं।
Current liabilities example
अब मैं आपको short term liabilities or current liabilities के कुछ उदाहरण दे रहा हूं
- School fees
- Electricity bill
- Payments to employees
- Tax paying
- Bank overdraft
- Short term borrowing
- Outstanding expenses
- Short term loan
यह सारे करंट लायबिलिटीज और short term liabilities के उदाहरण है।
Non current liabilities क्या होता है?
Non current liabilities ऐसे कर्ज हैं जिन्हें हमें चुकाने के लिए एक फाइनेंसियल ईयर या उससे अधिक समय मिलता है।
अधिक समय मिलने के कारण इसे हम लोग लोंग टर्म लायबिलिटीज (long term liabilities) भी करते हैं जिससे हम एक फाइनेंसियल ईयर या उससे अधिक समय बाद चुका सकते हैं
अधिकतर लोग long term liabilities में पैसा लेते हैं ताकि उन्हें इसे चुकाने में थोड़ा समय मिल जाए और इस समय वह अपने व्यापार को बढ़ा सकें।
Non current liabilities examples
आज मैं आपको नॉन करंट लायबिलिटीज (non current liabilities) और long-term liabilities की कुछ उदाहरण दे रहा हूं
- Long term borrowing
- Long term provisions
- Deferred tax liabilities
- Secured or unsecures loan
- Loan term lease obligations
- Derivative liabilities
- Other liabilities due after 12 months
आज हमने जाना के Liabilities kya hota hai, current liabilities kya hota hai.
Very helpful 👍
Your post is very very nice 😊👍
hi my self arya nice post bro great meaning super