डिप्लोमा कोर्स लिस्ट |Diploma course list in hindi

दसवीं कक्षा के बाद अगर आप कंफ्यूज हैं कि आप आगे 12वीं कक्षा में दाख़िला ले या फिर कोई ऐसा कोर्स करें; जिसके बाद आप आसानी से अपने कैरियर की दिशा में कदम उठा सके, तो ऐसे में डिप्लोमा कोर्स करना आपके लिए सबसे बेहद अच्छा ऑप्शन होगा।

जिसे करने के बाद आप सिर्फ प्राइवेट सेक्टर ही नहीं, बल्कि सरकारी सेक्टर में भी नौकरी पा सकते हैं। अगर बात डिप्लोमा कोर्स करने की तो इसमें विभिन्न प्रकार के कोर्स होते हैं; जिसमें से किसी भी मन पसंदीदा कोर्स को चुनकर आप डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

तो आज के आर्टिकल में मैं आपको डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (diploma course list in hindi) के विषय में ही बताने जा रही हूं। जिसके बाद आपको डिप्लोमा course के विषय में पूर्ण जानकारी मिलेगी,

ताकि आप उनमें से किसी एक कोर्स को चुनकर अपनी डिप्लोमा की डिग्री पूरी कर पाएगा तो चलिए शुरुआत करते हैं और जानते हैं डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के विषय में

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (डिप्लोमा कोर्स लिस्ट in hindi)

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

डिप्लोमा एक ऐसा कोर्स है; जिसे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद कर सकते हैं।डिप्लोमा के अंतर्गत विभिन्न कोर्स आते हैं; सबसे पहले मैं आपको दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात डिप्लोमा कर सकते हैं, अब हम डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के बारे में जानेंगे ।

डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (Diploma course list in hindi)

  1. डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स (Diploma in fine Arts)
  2. डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (Diploma in Engineering)
  3. डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफ़ी (Diploma in Stenography)
  4. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर (Diploma in architecture)
  5. डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Diploma in Business Administration)
  6. डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज (Diploma in Foreign language)
  7. डिप्लोमा इन टीचिंग (Diploma in Teaching)
  8. डिप्लोमा इन नर्सिंग (Diploma in Nursing)
  9. डिप्लोमा इन डिजाइनिंग (Diploma in Designing)
  10. डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (Diploma in Journalism)

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (After 10th diploma course list in hindi)

कुछ डिप्लोमा कोर्स 10वीं कक्षा के बाद होती है जबकि कुछ 12वीं कक्षा के बाद होते हैं। अब हम उन डिप्लोमा कोर्स के लिस्ट को जानेंगे जिसे आप 10वीं कक्षा बाद कर सकते हैं।

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (10th ke baad diploma course list in hindi)

  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in Engineering
  • Diploma in Stenography
  • Diploma in Architecture

अब हम 10वीं के बाद के डिप्लोमा कोर्स के बारे में विस्तार से जानेंगे।

डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स (Diploma in fine arts)

अगर आपको डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, ग्राफिक्स में इंटरेस्ट है तो आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स का कोर्स अवश्य करें।  इस कोर्स में आपको एनिमेशन ,डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग ,ग्राफिक , विजुलाइजेशन जैसे अनेकों चीजें दिखाई जाती है।

जिससे आप अपना एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं और दसवीं कक्षा के बाद यह कोर्स 5 साल का होता है।  जिसके अंतर्गत आपको फाइन आर्ट में डिप्लोमा की डिग्री हासिल होती है और इसमें आप अलग-अलग क्रिएटिविटी  को सीखते हैं यानी यह कोर्स बिल्कुल आपके कैरियर को बनाने के लिए सबसे बेहतर  है।

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग (Diploma in Engineering)

अगर आप अपना भविष्य इंजीनियर बनके बनाना चाहते हैं तो आप दसवीं कक्षा के बाद अपना लक्ष्य डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में सेट करके बना सकते हैं ।इसके लिए आपको पॉलिटेक्निक जैसे कॉलेज में दसवीं कक्षा के बाद एडमिशन लेना होगा।

जहां से आपको इंजीनियरिंग डिप्लोमा करवाई जाती है। Diploma in engineering करने के बाद आपको इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े middle लेवल के जॉब आसानी से इसके अंतर्गत प्राप्त हो जाएंगे।

डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफ़ी (Diploma in Stenography)

अगर आप बैंक कोट या शिक्षा क्षेत्रों में नौकरी पाना चाहते हैं तो आप डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी का कोर्स 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप सरकारी विभाग या निजी कंपनियों में भी आसानी से नौकरी पा सकते हैं।

जिसके लिए आपको स्टेनोग्राफर पद पर आवेदन करना होता है और उस परीक्षा में पास होना होता है। इसके बाद आप एक बेहतर इसको और अपना एक बेहतर भविष्य इस फील्ड में आसानी से बना सकते हैं।

डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर (Diploma in architecture)

अगर आपको कला क्षेत्र में ज्यादा दिलचस्पी है और आप विभिन्न प्रकार के बिल्डिंग के निर्माण उसके डिजाइन और उसकी संरचना पर काम करना पसंद करते हैं तो आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर का कोर्स कर सकते हैं।

जिसके अंतर्गत आपको बहुत ही क्रिएटिविटी चीजों को सिखाया जाता है। साथ ही साथ इस फील्ड के अंतर्गत आपको फिजिक्स और गणित का अच्छा नॉलेज होना चाहिए; तभी आप इस कोर्स को अच्छे ढंग से कर पाएगा और अपनी मंजिल को एक नई उड़ान दे पाएगा।

डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (Diploma in Business Administration)

अगर आपको अपना भविष्य बिजनेस के क्षेत्र में बनाना है या यूं कहें कि आपको बिजनेस के दांव -पेज को सीखना है तो आप डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं।

इसे करने के बाद आप किसी भी कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं या आप चाहें तो अपने खुद का भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह कोर्स का डिमांड हमारे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत ज्यादा होती है। जिससे आप कड़ी मेहनत से विदेशों तक में नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

अब हम जानेंगे कि 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात हम डिप्लोमा के कौन से विभिन्न कोशिश करके अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं। जिसके विषय में सभी लोगों को जानकारी ही नहीं होती और बहुत लोग यह मानते हैं कि बारहवीं कक्षा के बाद डिप्लोमा का कोर्स हो ही नहीं सकता पर ऐसा नहीं है;

ज्यादातर विद्यार्थी लोग मेडिकल मार्केटिंग और इंजीनियरिंग के क्षेत्र की जानकारी रखते हैं। जिन्हें पूरा करने मैं थोड़ा समय और धन दोनों ही खर्च होते हैं; जबकि कई सारे ऐसे कोर्स होते हैं ,जो कम समय में और कम धन खर्च किए आसानी से हो जाते हैं और हम अपने पैरों पर खड़े भी हो जाते हैं तो डिप्लोमा कोर्स भी कुछ वैसा ही है।

अगर आप भी जल्द नौकरी पाना चाहते हैं और आप कंफ्यूज है कि आप कौन सा कोर्स करें? डिप्लोमा कोर्स आपके लिए सबसे बेहतर है ।जिसमें से अपने इंटरेस्ट का किसी भी एक कोर्स को choose करके आप डिप्लोमा कोर्स को हासिल कर सकते हैं।

12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (After 12th diploma course list)

हम सभी को लगता है कि डिप्लोमा कोर्स 10वीं के बाद ही डिप्लोमा कोर्स को कर सकते हैं पर डिप्लोमा के कुछ कुछ कोर्स ऐसे हैं जिन्हें छात्र 12वीं के बाद ही कर सकते हैं।अब 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स के लिस्ट के बारे में जानेंगे।

12वीं के डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (After 12th diploma course list)

Diploma in Foreign Diploma in Teaching Diploma in Nursing Diploma in Designing

विदेशी भाषा में डिप्लोमा (Diploma in foreign language)

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आप अलग-अलग तरह के विदेशी भाषा सीख गए आसानी से बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। बहुत से ऐसे इंस्टिट्यूट होते हैं ,जहां विदेशी भाषा में डिप्लोमा कराया जाता है। यह ज्यादा लंबे समय के भी नहीं होते और यह आप काफी कम खर्च में भी कर सकते हैं।

इस फील्ड में बहुत सारे स्कोप होते हैं और इसकी डिमांड से हमारे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा होती है। जहां से आप फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश और चाइनीस जैसी भाषाएं सीख सकते हैं और अपनी डिप्लोमा की डिग्री हासिल कर सकते हैं।ऐसे जॉब्स में सैलरी पैकेज भी काफी अच्छा खासा होता है और इसकी डिमांड भी मार्केट में ज्यादा होती है।

टीचिंग डिप्लोमा (Diploma in Teaching)

डिप्लोमा का कोर्स से बिजनेस बिल्ड के लिए ही नहीं बल्कि टीचिंग फील्ड में भी होता है। खासतौर पर यह कोर्सेस लड़कियों को बहुत ज्यादा पसंद होती है; इस कोर्स को लड़कियां अत्यधिक संख्या में करती भी है।

इस कोर्स का बारहवीं कक्षा के बाद आसानी से कर सकते हैं।जिसके अंतर्गत आपको टीचिंग में अलग-अलग तरह के नॉलेज दिए जाते हैं ।जैसे :-ETE एलिमेंट्री टीचर इन एजुकेशन, DED यानि डिप्लोमा इन एजुकेशन, एनटीटी यानि नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स जिसे आप बारहवीं कक्षा के बाद आसानी से  कर सकते हैं और डिप्लोमा डिग्री हासिल करके आप स्कूल में टीचर की नौकरी पा सकते हैं।

डिप्लोमा इन नर्सिंग (Diploma in Nursing)

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आप मेडिकल फील्ड में भी डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं अगर आपको बायोलॉजी विषय में ज्यादा इंटरेस्ट है या आप मेडिकल क्षेत्र में आना चाहते हैं तो आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात इस कोर्स मैं दाखिला हेतु एंट्रेंस टेस्ट दे सकते हैं।

जिसमें क्वालीफाई करने के बाद आप किसी पर मान्यता प्राप्त Institute से डिप्लोमा इन नर्सिंग का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स करके आप आसानी से 10000 से ₹40000 तक महीने के कमा सकते हैं।

डिप्लोमा इन डिजाइनिंग (Diploma in Designing)

अगर आपको art और क्रिएटिविटी क्षेत्र में काफी दिलचस्पी है और आप अपना भविष्य भी कुछ उसी क्षेत्र में बनाना चाह रहे हैं, तो डिप्लोमा इन डिजाइनिंग कोर्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

जिसे आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कर सकते हैं और एक अच्छा खासा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं या तो आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस से स्टार्ट कर सकते है।

डिप्लोमा इन जर्नलिज्म (Diploma in journalism)

आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात पत्रकारिता के क्षेत्र में भी डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं ।जिसे करने के बाद आप न्यूज़पेपर टीवी इंटरनेट या फिर मैं किस दिन में आसानी से जॉब पा सकते हैं।

इस कोर्स को करने के बाद स्टार्टिंग में आपके पास स्कोप कम होते हैं पर धीरे-धीरे इसके अंतर्गत इसको बढ़ते चले जाते हैं। इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है जिसे करके आप सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा के महत्वपूर्ण आर्टिकल

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (Diploma in Engineering course list )

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स में बहुत से ब्रांच में आपको डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है इंजीनियरिंग में आपको बहुत से अलग-अलग विषय होते हैं और आपको इन सारे विषयों में डिप्लोमा कोर्स को कराया जाता अब हम डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्स लिस्ट को जानेंगे

Diploma in Engineering Course list:-

  1. डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Mechanical Engineering)
  2. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Electrical Engineering) 
  3. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Diploma in Electronics Engineering) 
  4. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Diploma in Electrical and Electronics Engineering)
  5. डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग (Diploma in civil engineering) 
  6. डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीयरिंग (Diploma in Computer Engineering)
  7. डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Diploma in Computer Science and Engineering) 
  8. डिप्लोमा इन एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Aeronautical Engineering)
  9. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर इनिगिरिंग (Diploma in Architecture Engineering)
  10. डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Diploma in Automobile Engineering)
  11. डिप्लोमा इन सिरेमिक इंजीनियरिंग (Diploma in ceramic Engineering)
  12. डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग (Diploma in Chemical Engineering 
  13. डिप्लोमा इन इंवायरोमेंटल इंजीनियरिंग (Diploma in Environmental Engineering)
  14. डिप्लोमा इन टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग(Diploma in telecommunication engineering)
  15. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग(Diploma in electronic and telecommunication engineering)
  16. डिप्लोमा इन फ़ूड टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (Diploma in food technology Engineering)
  17. डिप्लोमा इन क्लास इंजीनियरिंग (Diploma in class Engineering) 
  18. डिप्लोमा इन रेफ़्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियरिंग (Diploma in refrigeration and air conditioning Engineering) 
  19. डिप्लोमा इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (Diploma in Information Technology Engineering)
  20. डिप्लोमा इन इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग (Diploma in instrumentation and control Engineering)
  21. डिप्लोमा इन माइनिंग एंड माइन सर्वे इंजीनियरिंग (Diploma in mining and mine surveying Engineering) 
  22. डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग (Diploma in Industrial and production Engineering)
  23. डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग (Diploma in Marine Engineering)
  24. डिप्लोमा इन मटेरियल इंजीनियरिंग (Diploma in material engineering)
  25. डिप्लोमा इन मेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (Diploma in Mechatronics Engineering) 
  26. डिप्लोमा इन मैन्यूफ़ैक्चरिंग इंजीनियरिंग (Diploma in Manufacturing Engineering)
  27. डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग (Diploma in petroleum Engineering)
  28. डिप्लोमा इन प्लास्टिक इंजीनियरिंग (Diploma in plastic engineering) 
  29. डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (Diploma in printing Technology Engineering)
  30. डिप्लोमा इन सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग (Diploma in Software Engineering)
  31. डिप्लोमा इन रबर टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (Diploma in rubber Technology Engineering)
  32. डिप्लोमा इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग (Diploma in textile engineering)
  33. डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग (diploma in tool and die engineering) etc…

मेडिकल डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (Diploma in Medical Course List)

  1. डिप्लोमा इन फ़िज़ियोथेरेपी (Diploma in Physiotherapy) 
  2. डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (Diploma in medical laboratory Technology) 
  3. डिप्लोमा इन मेडिकल नर्सरी असिस्टेंट (Diploma in medical nursery assistant)
  4. डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी (Diploma in dialysis Technology) etc…

Education में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (Diploma in Education Course list)

  1. डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (Diploma in elementary education)
  2. डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (Diploma in nursery teacher training)
  3. डिप्लोमा इन टीचर एजुकेशन (Diploma in teacher education) etc…

कॉमर्स में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (Diploma in Commerce Course list)

  1. डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (Diploma in banking and finance) 
  2. डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड फाइनेंस (Diploma in accounting and Finance
  3. पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग (Post graduate diploma in banking) etc…

कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट (Computer diploma courses list)

  1. Diploma in Computer Application 
  2. Post graduate diploma in Computer Application 
  3. Diploma in Computer programming 
  4. Diploma in graphic design 
  5. Advanced diploma in computer application

इसमें से किसी भी मन पसंदीदा कोर्स को आप चूस करके डिप्लोमा की डिग्री हासिल कर सकते हैं; जो काफी कम अवधि की होती है और जिसे करने के बाद आप बेरोजगारी से बच सकते हैं या यूं कहें कि आप अपना एक बेहतर भविष्य इसके अंतर्गत सुरक्षित रख पाएंगे।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सेस के विषय में बताया।  उसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सेज के विषय में जानकारी हो गई होगी।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो पर आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *