फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें? | Facebook ka password kaise pata kare

आज के समय में कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसका फेसबुक पर अकाउंट ना हो। हर एक व्यक्ति का फेसबुक पर एक अकाउंट जरूर होता है; जिससे वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ आसानी से जुड़ पाते हैं और नए- नए रिश्ते भी फेसबुक के जरिए बना पाते हैं।

ऐसे में अगर आप अपना फेसबुक जब बनाते हैं तो उस समय अपनी इच्छा अनुसार उस पर पासवर्ड set करते हैं, जिससे कि वह आपका अकाउंट सुरक्षित बना रहे और सिर्फ आप ही उसे इस्तेमाल कर सके।

लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हम खुद का लगाया Facebook password भूल जाते हैं और ऐसे में हमें काफी परेशानी होती है और हम फेसबुक अकाउंट अपना  login नहीं कर पाते हैं।

ऐसे में हर कोई जानना चाहता होगा कि हम अपने फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें? (Facebook ka password kaise pata kare) तो आज मैं आपको इसी के विषय में बताने जा रही हूं।

अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप Facebook का password कैसे पता करेंगे? तो चलिए अब आपकी इस परेशानी को दूर करते हुए आपको बताते हैं कि फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करें?

फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करें? (Facebook Password kaise pata kare?)

फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें?

अगर आप भी अपने Facebook account का पासवर्ड भूल जाने पर परेशान है और यह जानना चाहते हैं कि फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करें? (Facebook Password kaise pata kare?)

तो आज मैं आपको कुछ easy steps बताने जा रही हूं।  जिसे follow  करने के बाद आप अपना फेसबुक पासवर्ड पता कर सकते हैं या अगर आप फेसबुक पासवर्ड भूल गए हैं तो आप चाहे तो नया पासवर्ड set भी कर पाएंगे:-

  1. सबसे पहले अपने device के अंदर आपको फेसबुक ऐप open  करना होगा।
  2. Open करने के बाद आपको उसमें नीचे की ओर दो option देखने को मिलेंगे Login और Forgot password. 
  3. उसके बाद आपको Forgot  password पर click करना होगा।
  4. Forgot password पर click  करने के बाद आपके सामने एक पेज open हो जाएगा।  इस page  में आपको अपने ईमेल या मोबाइल नंबर जिससे भी आपने फेसबुक account बनाया था उस page मैं आपको वह  fill  करना होगा ।
  5. जैसे ही आप उस page  पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को fill करते हैं । उसके नीचे आपको Find your account का option  मिलेगा ।उसके बाद आप find your account के option पर click कर दें।
  6. Find your account पर click  करने के बाद आपके सामने आपका अकाउंट दिखेगा ।जिसके बाद आपको Find your account के page  पर click  करके उस page  पर जाना होगा। जहां आपके सामने आपके द्वारा enter  किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दिखाई देगा । इसके नीचे आपको continue का option दिखेगा आप उसके बाद उस पर click कर दें।
  7. Continue के option  पर click करने के उपरांत आप next  page  पर चले जाए। जहां आपके सामने दो विकल्प दिखेंगे। इसमें से आपको अपनी इच्छा अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करके उस पर click करना होगा। वह दो ऑप्शन आपके सामने कुछ इस प्रकार होंगे:-

I) keep me logged in 

II) Log me out of other devices

अगर आप पासवर्ड reset  करने के साथ app पर लॉगिन रहना चाहते हैं तो आप Keep me logged in  के Option को select करें; नहीं तो अगर आप केवल अपने पासवर्ड को reset  करना चाहते हैं तो आप Log me out of other devices के option को Select कर सकते हैं।

आप दोनों में से किसी भी एक option को Select करने के बाद continue के option पर उसके उपरांत click  करें।

Step 8: Continue के option  पर जैसे ही आप click  कीजिएगा ;उसके बाद आपके सामने reset और password का पेज open  हो जाएगा।

जहां पर आपको अपना नया पासवर्ड नीचे दिए गए box पर type करना होगा।  उसके बाद आप जो भी पासवर्ड लगाना चाहते हैं, उसे type  करके box मे fill  कर ले और उसके बाद again Continue के option पर click कर दे।

Step 9: जैसे ही आप continue के option  पर क्लिक करेंगे ;वैसे ही आपके सामने एक छोटा सा pop up पेज खुल कर आएगा।

जिसमें आपके द्वारा reset  किए गए पासवर्ड दिखाया जाएगा। अगर आप वह पासवर्ड set  करना चाहते हैं तो ok पर click करके उस पासवर्ड को confirm करें।

Step 10: जैसे ही आप अपना पासवर्ड confirm करते हैं ,उसी प्रकार आपका यह पासवर्ड आपके अकाउंट के लिए save or secure हो जाता है और अब आप जब भी अपने फेसबुक अकाउंट को login  कीजिएगा तो आपको अपना नया पासवर्ड डालना होगा, जिसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन हो जाएगा और आप आसानी से उसके बाद अपने दोस्तों के साथ connect हो सकते हैं।

Browser से फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करें? (browser se Facebook Password kaise pata kare?)

अगर आप Facebook app के द्वारा इस्तेमाल नहीं करते तो आप ब्राउज़र के द्वारा भी फेसबुक का पासवर्ड का पता लगा सकते हैं ।

उसके लिए भी आपको कुछ आसान steps फॉलो करने होंगे, जिसके उपरांत आप आसानी से browser  के द्वारा भी फेसबुक  पासवर्ड का पता लगा सकते हैं:-

  1. सबसे पहले आपको अपने device  के अंदर browser को open करना होगा।
  2. ब्राउज़र को open  करने के बाद आपको उसमें फेसबुक लिखकर search करना होगा।
  3. फेसबुक सर्च करते ही आपके सामने बहुत सारे websites खुलकर सामने आ जाएंगे; उसमें आपको फेसबुक के home page  पर click करना होगा । जहां से आप फेसबुक पर आ जाएंगे।
  4. उसके बाद आपके सामने फेसबुक app जिस तरह से open  करने के बाद फेसबुक का page  खुलता है; उसी प्रकार आपके सामने फेसबुक का पेज खुल कर सामने आ जाएगा ।
  5.  उसके बाद आप ऊपर बताए गए steps  को again फॉलो करके आसानी से उसी प्रकार फेसबुक पासवर्ड का पता कर सकते हैं।

इसी प्रकार आप इन  easy steps  को फॉलो करके अपना फेसबुक पासवर्ड पता कर सकते हैं।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको फेसबुक पासवर्ड कैसे पता करें ?इसके विषय में जानकारी दी ।जिसे पढ़ने के बाद आपको फेसबुक पासवर्ड को बदलना और उसे सुरक्षित रखना अवश्य आ गया होगा।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो और इससे आपको बेहतर जानकारी मिली हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर कीजिएगा।

ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और अगर आपके मन में इस topic  से कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सुझाव दे सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *