10th के बाद क्या करें? | 10th ke baad kya kare

10th ke baad kya kare – एक सही फैसला और यह आपके आने वाले भविष्य को भी तय करेगा और इस समय अगर आप गलत फैसला ले लेते हैं तो इसका परिणाम भी आपको आगे जाकर भुगतना पड़ेगा।

10th  की पढ़ाई पूरी हो चुकी है और रिजल्ट भी आ चुकी है या फिर रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही एक सवाल भी उनके मन में आ रहा होगा कि आखिरकार हम 10th ke baad kya kare (10th के बाद क्या करें)।

10th के बाद क्या करें? (10th ke baad kya kare?) इस आर्टिकल को लिखने के लिए हमने अलग-अलग विषय से पढ़ाई करने वाले छात्रों से बातचीत की और 

उनसे बातचीत के आधार पर हमने इस आर्टिकल को लिखा है ताकि आपको एक सही जवाब और 10th के बाद क्या करें? (10th ke baad kya kare?) उसके लिए सही मार्गदर्शन मिल पाए ।

10th ke baad kya kare

अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं मैं आज आपके सारे कंफ्यूजन को दूर कर दूंगा कि आपको 10th ke baad koun sa subject le लेकर अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखनी चाहिए।

आज हम जानेंगे

  1. 10th के बाद क्या करें
  2. 10th के बाद कौन सा कोर्स ले
  3. 10th के बाद आईटीआई और पॉलिटेक्निक

10th के बाद क्या करें? – 10वीं के बाद इन 5 विषयों में करियर बनाएँ

10th के बाद पढ़ाई करने के लिए छात्र के पास मुख्य तौर पर 5 ऑप्शन रहते हैं पर इनके अलावा भी 10th के बाद पढ़ाई करने के लिए छात्र के पास और भी बहुत सारे ऑप्शन होते हैं।

10th के बाद निम्नलिखित कोर्स महत्वपूर्ण है

  1. विज्ञान विषय से 11th की पढ़ाई
  2. कॉमर्स विषय से 11th की पढ़ाई
  3. आर्ट्स विषय से 11th की पढ़ाई
  4.  पॉलिटेक्निक कोर्स
  5.  आईटीआई कोर्स

यह पांच कोर्स 10th के बाद बहुत ही महत्वपूर्ण है लगभग  80% से 90% छात्र 10th के बाद इन्हीं विषयों का चुनाव करते हैं। 

चलिए जानते हैं कि आपको 10th ke baad kon sa subject le. और इस सवाल का जवाब को में दो अलग-अलग हिस्सों में बांटना चाहूंगा।

पहले हिस्से में हम यह देखेंगे कि दसवीं के परीक्षा में कौन से विषय में आपके अच्छे नंबर आए हैं।
और दूसरे हिस्से में हम यह देखेंगे कि आपकी रूचि किस विषय में है आप भविष्य में किस क्षेत्र में काम करना चाहते हैं।

मैंने इसे दो अलग-अलग हिस्सों में इसीलिए बांटा है क्योंकि हो सकता है कि किसी सब्जेक्ट में आपके अच्छे नंबर आ जाएं पर आपको उस विषय में रुचि नहीं हैं ।

और हो सकता है कि किसी विषय में आपके नंबर अच्छे ना हो पर आपकी रूचि भी उसी विषय को पढ़ने में है।

चलिए जानते हैं कि 10th ke baad kon sa course को आप ले सकते आपके पास क्या क्या विकल्प उपलब्ध है।

10th के बाद कौन सा Stream लें ?

दसवीं के बाद आपके पास बहुत से ऑप्शंस रहते हैं जिसमें कि आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं जैसे कि।

  1. Science (साइंस) 
  2. Art’s (आर्ट्स)
  3. Commerce (कॉमर्स)

1. 10th के बाद विज्ञान (Science)

आज के समय में अगर आप किसी से सलाह मांगे कि हम 10 ke baad kya kare तो वह सबसे पहले आपको साइंस को लेने को कहेंगे।

पर यह गलती आपको नहीं करना है आपको सोच समझकर ही अपने रिवर विषय को चुनना है।

अगर आपको भविष्य में डॉक्टर या इंजीनियर बनना है तभी आप इस विषय का चुनाव करें अन्यथा इन विषयों लेने का कोई मतलब नहीं बनता है।

बारवी के बाद आपको फिर से अपना विषय को बदलना पड़ जाएगा तो क्यों ना दसवीं के बाद ही सही फैसला ले।
विज्ञान के अंदर भी कई अलग-अलग तरह के विषय होते हैं जैसे की

  1. PCB (Physics, Chemistry, Biology) 
  2. PCM (Physics, Chemistry, Math) 
  3. General : PCM और PCB

1. 10th  के बाद PCM (Physics, Chemistry, Math)

अगर आपको दसवीं या बारवी के बाद इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाना है तो आपको PCM लेना होगा बिना PCM के आप इन शेत्र में नहीं जा सकते।

लेकिन आपको अगर इंजीनियरिंग नहीं करनी है तो मेरी सुझाव माने तो आपको इन विषय से दूरी रहना चाहिए क्योंकि शुरुवात में तो आप लोगों के कहने पर इन विषय का चयन कर लेते हैं लेकिन बाद में इसे आपको बहुत ज्यादा दिक्कत हो जाती है क्योंकि पढ़ाई तो आपको ही करनी पड़ती है।

लेकिन अगर आप दसवीं के बाद PCM लेते हैं तो आप भविष्य में मेडिकल छेत्र को छोड़कर किसी भी अलग क्षेत्र में जा सकते हैं।

2. 10th के बाद PCB (Physics, Chemistry, Biology)

10th ke bad kya kare

अगर आपको दसवी या फिर बारवी के बाद मेडिकल के छेत्र में जाना है आपको डॉक्टर या नर्स बनना है तो आपको PCB लेने होंगे इसके बिना आप इन क्षेत्र में नहीं जा सकते।

एक बार अगर आप PCB ले लेते हैं तो आप भविष्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नहीं जा पाएंगे।

10th के बाद PCM या PCB लें?

अगर आप दसवीं के बाद दोनों विषय (PCM या PCB) लेते हैं तो आप बारवी के बाद किसी भी क्षेत्र में जा सकते हैं जिसमें आपकी रूचि हो।

लेकिन इन सारी विषय को अच्छे से पढ़ना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी तभी आप दोनों विषय को एक साथ लेकर चल सकते हैं।

2. 10th के बाद आर्ट्स (Arts)

अगर आपको डॉक्टर या इंजीनियरिंग नहीं बनना है आपको कला के क्षेत्र में जाना है आपको एक अच्छी सरकारी नौकरी चाहिए तो आप दसवीं के बाद Arts को चुन सकते हैं यह आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगा।

अब हम बात करें कि Arts में आपको क्या क्या पढ़ना पड़ता है इस में कौन-कौन से विषय होते हैं तो Arts में आपको जियोग्राफी, हिस्ट्री, इंग्लिश जैसे विषय को पढ़ना होगा।

10th के बाद arts stream के subjects की बात करें तो इसमें –

  • History 
  • Geography 
  • Political Science 
  • English
  • Hindi

जैसे मुख्य विषय होते हैं। जबकि वैकल्पिक विषयों में अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान, ललित कला,शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान जैसे विषय होते हैं जिन्हें विद्यार्थी चुन सकते हैं। 

अगर बात करें कि आप यदि दसवीं के बाद कॉमर्स चुनते हैं तो आपको कौन से विषय पढ़ने होंगे तो आप उसका चुनाव खुद कर सकते हैं।

आप जो भी 4-5 मुख्य विषय चुनना चाहते हैं उन्हें चुन सकते हैं। हालांकि यह आपके शिक्षण संस्थान पर भी निर्भर करता है कि वहां वह सारे subjects उपलब्ध है या नहीं। 

इनके अलावा भी arts के अंदर और बहुत सारे विषय आते हैं जिनका विद्यार्थी चुनाव कर सकते हैं। 

  • Geography
  • History
  • Political Science
  • Psychology
  • English
  • Hindi
  • Sanskrit
  • Sociology
  • Economics
  • Home Science
  • Informatics Practices
  • Physical Education
  • Computer Science
  • Entrepreneurship
  • Media Studies
  • Fashion Studies
  • Music
  • Legal studies 
  • Dance 
  • Painting 
  • Sculpture

सहित और भी कई सारे subjects arts stream में हैं। जितनी भी मान्य भाषाएं होती हैं, वे सभी arts के subjects हैं।

हालांकि ज्यादातर विद्यार्थी 10th के बाद arts चुनने पर ऊपर बताया जाए मुख्य विषयों में से ही चुनाव करते हैं।

अगर आप दसवीं के बाद आर्ट्स लेते हैं तो आप Competitive Exam देकर कोई भी नौकरी ले सकते हैं जिसमें आपकी रूचि है लेकिन एक बात का हमेशा याद रखें कि आप Arts लेने के बाद आप डॉक्टर या इंजीनियर छेत्र में नहीं जा सकते।

3. 10th के बाद कॉमर्स (Commerce) 

सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि आपको कॉमर्स क्यों लेने चाहिए कॉमर्स लेने की क्या-क्या फायदे हैं।

कॉमर्स उन विद्यार्थियों का सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है जिन्हें की Finance, Accounts या Business के क्षेत्र में अपना career बनाना है।

अगर आपको बैंकिंग की क्षेत्र में जाना है तो फिर आपको कॉमर्स विषय जरूर ही लेनी चाहिए।

10th के बाद commerce stream के subjects की बात करें तो इसमें –

  • Accountancy 
  • Business Studies 
  • Economics 
  • Mathematics /  Informatics Practices 
  • English

ये मुख्य विषय होते हैं यानी कि अगर आप दसवीं के बाद कॉमर्स चुनते हैं तो आपको ही 11वीं और 12वीं में इन विषयों की अनिवार्य रूप से पढ़ाई करनी होती है।

इन विषयों के साथ आप कॉमर्स से संबंधित मुख्य क्षेत्रों में अच्छा करियर बना सकते हैं। हालांकि इन मुख्य विषयों के अलावा Entrepreneurship और Physical E जैसे optional विषय भी रहते हैं।

1. Accountancy

इस विषय में आपको accounts, accounts maintenance और इससे संबंधित दूसरी जरूरी चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है।

Accountancy कॉमर्स का एक बहुत ही मुख्य विषय है। Commerce से संबंधित किसी भी प्रोफेशन में accountancy की अच्छे से जानकारी होना जरूरी है।

दसवीं के बाद कॉमर्स चुनने पर आप इसे अच्छे से और अनिवार्य रूप से पढ़ते हैं।

2. Business Studies

Business studies में आपको बिजनेस यानि व्यापार से संबंधित सभी जरूरी चीजों के बारे में पढ़ा जाता है।

इसमें finance, accountancy, marketing, organisation आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है, यह भी कॉमर्स का एक बहुत ही मुख्य विषय है।

3. Economics

इकोनॉमिक्स विषय को हम 10वीं से पहले भी पढ़ते हैं। इसमें मुख्य रूप से किसी भी देश या कंपनी आदि की financial चीजों से जुड़ी पढ़ाई करनी होती है।

Economics में statistics for economics भी आता है जिसमें symbols, algebra, calculus आदि की भी साथ में पढ़ाई करनी होती है।

4. Mathematics /  Informatics Practices

मैथमेटिक्स यानी गणित भी कॉमर्स का एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है क्योंकि अकाउंटेंसी और बिजनेस आदि से संबंधित भी कई चीजों की पढ़ाई में गणित सबसे महत्वपूर्ण होता है।

कॉमर्स की गणित में हम management marketing, accounting, financial analysis, sales forecasting आदि में गणित के इस्तेमाल को सीखते हैं।

Informatics Practices मुख्य तौर पर software, networking concepts और coding जैसी चीजों से संबंधित होता है, कॉमर्स में इनकी भी जरूरत पड़ती है।

6. English

इंग्लिश एक लैंग्वेज विषय है। जिसे हमें 11वीं और 12वीं में कॉमर्स में अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ना होता है।

इसमें इंग्लिश विषय से जुड़े जरूरी चीजें ही पढ़नी होती है जिसमें English literature और English language आते हैं।

कॉमर्स लेने के बाद आप B.Com, M.Com, BBA, MBA, B.Com, BBA कर सकते हैं और अपना ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं।

  • 10th के बाद ITI
  • 10th के बाद Polytechnic

10th के बाद ITI

10th ke baad engineering

10th ke baad kya kare – दसवीं के बाद आप आईटीआई भी कर सकते हैं यह भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा iti में आपको प्रेक्टिकल चीजें सिखाई जाती है यहां आपको उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जाती है।

आईटीआई 6 महीने से लेकर दो साल तक की हो सकती है यह पूरी तरह से निर्भय करता है कि आप कौन से ब्रांच से iti करना चाहते हैं ITI में आपको कई अलग-अलग ब्रांच मिलते हैं जैसे की

  • इलेक्ट्रीशियन
  • ट्रैक्टर
  • वायर मैन

और भी कई अलग-अलग ब्रांच होती हैं जो कि आप अपने अनुसार चुन सकते हैं।

ITI करने के बाद आपकी नौकरी पाने की संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि ऐसे बहुत से परीक्षा होती है जिसमें कि आप से iti या फिर कोई अन्य टेक्निकल की सर्टिफिकेट की मांग की जाती है।

साधारण बच्चे या ऐसे बच्चे इनके पास टेक्निकल डिग्री की सटिफिकेट नहीं है वे फॉर्म को नहीं भर सकते लेकिन अगर आपने iti की हुई है तो आप उसे आसानी से भर सकते हैं और एक अच्छी जॉब पा सकते हैं।

10th के बाद पॉलिटेक्निक

आप 10th करने के बाद पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं जिससे कि हम डिप्लोमा के नाम से भी जानते हैं।
यह पूरे 3 साल का कोर्स होता है और पॉलिटेक्निक भी एक इंजीनियरिंग कोर्स ही है पॉलिटेक्निक करने के बाद अगर आप इंजीनियरिंग की कोर्स को करना चाहते हैं तो उसमें आपको सीधे सेकेंड ईयर में एडमिशन मिल जाती है।

आईटीआई की तरह पॉलिटेक्निक में भी आप अपने अनुसार अपने ब्रांच का चुनाव कर सकते हैं जिसमें आपकी रूचि है आप उसमें अपने पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।

Conclusion

आज हमने जाना कि हम 10 ke baad kya kare और 10th ke baad kon sa course kare

मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई जानकारी (10th ke baad course) से आपको कुछ ना कुछ फायदा जरुर मिला होगा फिर भी अगर इससे जुड़े कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

इससे हमें खुशी होगी और साथ ही में भविष्य में काम करने में हमें मोटिवेशन मिलेगी। धन्यवाद

1 thought on “10th के बाद क्या करें? | 10th ke baad kya kare”

  1. Bikash kumar

    Sir ham 10th ke bad Diesel mechanik se ITI kar rahe hai To sir iske bad inter kar sakte hai kya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *