विदेश जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है? | Videsh jane ke lie medical kaise hota h ?

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो देश के बाहर जाकर काम करना या पढ़ाई करना पसंद करते हैं, आपको तो पता ही होगा देश के बाहर जाने के लिए मेडिकल टेस्ट होता है। तभी आप देश के बाहर जा सकते हैं।

अब बात आती है कि विदेश जाने के लिए मेडिकल टेस्ट होता कैसे है और यह मेडिकल टेस्ट में क्या क्या चेक होता है।

इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक हम बात करने वाले हैं, तो हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

विदेश जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है?

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे, कि विदेश जाने के लिए मेडिकल टेस्ट कैसे होता है?

विदेश जाने के लिए मेडिकल कैसे होता हैं?

जो भी लोग विदेश जाने की इच्छा रखते हैं, उन्हें विदेश जाने के लिए तीन तरह के मेडिकल टेस्ट को देना होता है-

  • Blood Test
  • Urine Test
  • Chest X-ray

इन तीनों मेडिकल टेस्ट हो जाने के बाद ही आपको मेडिकल का एक प्रमाण मिल जाता है, जिसके आधार पर आप अपना वीजा ले सकते हैं।

वीजा पाने के लिए विदेश आने वाले लोगों को मेडिकल टेस्ट करवाना जरूरी होता है, बिना मेडिकल टेस्ट के लोगों को वीजा नहीं मिल सकता।

मेडिकल टेस्ट के सभी देशों के अनुसार अलग-अलग होता है, आपको जिस देश का भी वीजा चाहिए उस देश के अनुसार मेडिकल टेस्ट होते हैं।

15 साल से कम उम्र के बच्चों को आमतौर पर मेडिकल परीक्षण में केवल ब्लड टेस्ट और चेस्ट एक्सरे कराने की ही जरूरत होती है।

तो चलिए अब हम कुछ सामान्य परीक्षण के बारे में बात करते हैं जो आमतौर पर विदेश जाने के लिए लोगों को मेडिकल टेस्ट के दौरान कराने चाहिए।

1. ब्लड टेस्ट 

किसी व्यक्ति का ब्लड टेस्ट हो जाने से हमें liver और kidney के function, complete blood count, लाल और उजले रक्त सेल्स के साथ साथ  platelets and hemoglobin के बारे में भी संपूर्ण जानकारी पता चलता है।

विभिन्न प्रकार के Hepatitis, HPV और HIV आदि के बारे में भी ब्लड टेस्ट से हमें जानकारी प्राप्त होती है।

ब्लड टेस्ट करने के लिए blood serum के सैंपल की जरूरत होती है, ब्लड टेस्ट के दौरान व्यक्ति के ब्लड सैंपल यानी ब्लड के एक बूंद लेकर उसकी जांच की जाती है।

विदेश आने वाले व्यक्ति को ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए, क्योंकि ब्लड टेस्ट से ब्लड संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का पता चल जाता है। 

इन सबके अलावा ब्लड से ही आंखों की भी जांच होती है, इससे ब्लाइंडनेस, मायोपिया आदि की स्थिति का अंदाजा मिल जाता हैl

जो व्यक्ति विदेश जाने की इच्छा रखते हैं,

उन्हें विदेश जाने से पहले अपना ब्लड टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।

2.यूरीन टेस्ट

जो भी व्यक्ति विदेश जाना चाहते हैं,उन्हें ब्लड टेस्ट के साथ-साथ यूरिन टेस्ट भी अपना जरुर करवा लेना चाहिए।

यूरिन टेस्ट से आपको urinary tract infections, kidney disorders, liver problems, diabetes और अन्य metabolic conditions के बारे में पता चलता है।

किसी भी प्रकार की अगर आप की दवाइयां चल रही है या फिर आपको कोई बीमारी है। तो यूरिन टेस्ट के पहले आपको टेस्ट करने वालों को उस बीमारी की जानकारी देनी होगी।

अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित है तो आपको विदेश यात्रा करते समय उस बीमारी से जुड़ी बिन दवाइयां और रिपोर्ट अपने पास रखने होंगे।

3. चेस्ट एक्सरे 

किसी प्रकार के मेडिकल टेस्ट कराने के दौरान अंतिम टेस्ट आता है, चेस्ट x-ray। इस टेस्ट को कराने से हमें पता चलता है कि हमें हृदय से जुड़ी कोई बीमारियां हैं या नहीं?

उन सभी बीमारियों का हमें इस टेस्ट से पता चल जाता है। जो भी बीमारी chest से संबंधित होती है।

इसके अलावा lung conditions आदि के बारे में भी पूरी जानकारी इस x- ray से हमें प्राप्त होती है।

विदेश जाने के लिए मेडिकल टेस्ट की जरूरत क्यों होती है?

जो भी लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनका मेडिकल टेस्ट इसलिए होता है। क्योंकि मेडिकल टेस्ट के दौरान यह पता चल सके, कि विदेश जाने वाले व्यक्ति में कोई बीमारी है कि नहीं।

अगर विदेश जाने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य सही नहीं रहता है, तो मेडिकल टेस्ट के result में कुछ संक्रामक बीमारी निकलती है, तो वह विदेश जाने के लिए सक्षम नहीं माने जाएंगे।

इसे हम इस प्रकार समझते हैं, अगर कोई व्यक्ति विदेश जाने की इच्छा रखता है तो उन्हें मेडिकल टेस्ट कराना जरूरी होता है।

बिना मेडिकल टेस्ट के बाद देश के बाहर नहीं जा सकता हैं।मेडिकल टेस्ट सरकार के द्वारा ही अनिवार्य किया गया है।

विदेश जाने के लिए मेडिकल होता कब है?

 जो भी लोग विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें विदेश जाने के लिए मेडिकल कब है? इसका पता उनकी कंपनी या एजेंसी के द्वारा मिलता है।

हालांकि विदेश आने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन देना होता है, उसके बाद आपकी कंपनी या एजेंसी के द्वारा आपको मेडिकल के लिए कॉल करके बुलाया जाएगा।

विदेश जाने के लिए आवेदन करने के कुछ दिन बाद ही आपका मेडिकल हो जाता है।हालांकि बहुत सारे देशों में जाने के लिए मेडिकल पहले होता है, तब उन्हें वीजा मिलता है।

लेकिन कुछ देश में वीजा पहले मिलता है और मेडिकल बाद में होता है। उसके बाद आप विदेश जाने के योग्य होते हैं।

विदेश आने के लिए मेडिकल के अलावा भी क्या अन्य कोई प्रक्रिया होती है?

किसी भी व्यक्ति को विदेश जाने के लिए केवल मेडिकल टेस्ट करवाने की ही जरूरत नहीं होती है, इसके अलावा भी अन्य बहुत सारी प्रक्रियाएं होती है जिन्हें करना अनिवार्य होता है।

जैसे किसी व्यक्ति को विदेश जाने के लिए सबसे पहले तो पासपोर्ट जरूरी होता है विदेश जाने के लिए उम्मीदवार के पास पासपोर्ट का होना आवश्यक है।

पासपोर्ट उन्हीं व्यक्तियों का बनता है जो विदेश जाने के योग्य होते हैं, और दूसरी चीज जो कि बहुत जरूरी है, वह है वीजा।

किसी दूसरे देश में प्रवेश के लिए दूसरे देश की मंजूरी भी जरूरी होती है दूसरे देश की मंजूरी हमें वीजा के द्वारा प्राप्त होती है।

विदेश जाने के लिए मेडिकल के अलावा आपको पासपोर्ट और वीजा की जरूरत होती है तभी आप देश के बाहर जा सकते हैं।


Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि विदेश जाने के लिए मेडिकल कैसे होता है? या विदेश जाने के लिए मेडिकल आप किस प्रकार कर सकते हैं।

विदेश जाने के लिए कौन कौन से मेडिकल टेस्ट होते हैं, उन सभी मेडिकल टेस्ट के बारे में मैंने विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में बताएं है। इन सबके अलावा मैंने आपको बताया कि विदेश जाने के लिए मेडिकल टेस्ट क्यों होता है।

आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी की जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *