हर साल बहुत सारे उम्मीदवार होते हैं जो पुलिस में भर्ती लेना चाहते हैं।
लेकिन उनमें से बहुतों को पुलिस में भर्ती के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।
बहुत से लोग केवल पुलिस में नौकरी करने को इच्छुक होते है, लेकिन पुलिस में नौकरी के लिए क्या करें इसके बारे में जानकारी ना होने के कारण नौकरी नहीं ले पाते हैं।
क्योंकि पुलिस में भर्ती लेने के लिए उसकी अच्छी तरह तैयार होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से पुलिस भर्ती के लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में बताने वाले हैं।
पुलिस भर्ती के लिए क्या करना चाहिए
उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती के लिए सबसे पहले सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरा करना होता है, उसके बाद लिखित परीक्षा देकर सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करना होता है।
पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों से न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी जाती है।
इसलिए आपको 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य होता है तभी आप कॉन्स्टेबल के पद के लिए भी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि पुलिस की नौकरी में उच्च पद जैसे एसआई आदि के पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है।
पुलिस की नौकरी में शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार तय की जाती है। कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी करने के लिए न्यूनतम 10वीं या 12वीं कक्षा की ही योग्यता मांगी जाती है।
तो चलिए हम जानते हैं, पुलिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास कौन कौन कौन सी योग्यता का होना आवश्यक है।
पुलिस भर्ती के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के लिए पुलिस भर्ती में कुछ योग्यताएं निर्धारित होती है, जिसे उम्मीदवारों को पूरा करना जरूरी होता है।
तो चलिए उन सभी योग्यताओं के बारे में हम जानते हैं।
- पुलिस की नौकरी करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
- उम्मीदवारों को पुलिस की नौकरी करने के लिए कम से कम बारहवीं कक्षा पास होना जरूरी होता है।
- पुलिस की नौकरी में उच्च पद की नौकरी हेतु उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन पास होना होता है।
- उच्च पद पर नौकरी करने के लिए पुलिस की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए।
- इतना ही नहीं पुलिस बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेंटीमीटर महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- पुलिस बनने के लिए उम्मीदवारों को पूरी तरह से स्वस्थ होना आवश्यक होता है।
- जो भी उम्मीदवार आरक्षित वर्ग के संबंध रखते हैं, उन्हें पुलिस की नौकरी करने के लिए आयु सीमा में कम से कम 2 से 3 साल की छूट मिलती है।
किसी भी उम्मीदवार को पुलिस की नौकरी करने के लिए कम से कम यह सभी योग्यताएं पूरी करनी आवश्यक होती है।
तो चलिए अब हम जानते हैं कि इन सभी योग्यताओं को पूरी करने के बाद उम्मीदवार पुलिस में कैसे भर्ती हो सकते हैं?
पुलिस में भर्ती की प्रक्रिया
सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरी करने के बाद उम्मीदवार पुलिस में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हर साल पुलिस की नौकरी के लिए समय-समय पर अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी आती रहती है।
आप जिस भी प्रकार की पुलिस की नौकरी करना चाहते है, उस पद के लिए आपको ऑनलाइन तरीके से इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
आवेदन करने के बाद पुलिस भर्ती के लिए परीक्षाएं होगी जिन परीक्षाओं को पास करने के बाद उम्मीदवार पुलिस भर्ती में शामिल हो सकता है।
तो चलिए हम जानते है, पुलिस भर्ती के लिए कौन-कौन सी परीक्षाएं होती है।
- लिखित परीक्षा
- फिजिकल परीक्षा
- डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन
अगर इन परीक्षा के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं कि आप किस तरह इन तीनों परीक्षाओं में पास होकर पुलिस में भर्ती ले सकते हैं।
लिखित परीक्षा
पुलिस बनने की प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है लेकिन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही फिजिकल परीक्षा दे पाते हैं।
उम्मीदवारों को पुलिस की लिखित परीक्षा पास करने के लिए सबसे पहले पुलिस बनने के सिलेबस को जानना होता है उसके बाद सिलेबस अनुसार पढ़ाई करनी होती है।
लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही आगे की प्रक्रियाओं के लिए पुलिस भर्ती में जा सकते हैं।
फिजिकल परीक्षा
लिखित परीक्षा के बाद होने वाली परीक्षा का नाम है, फिजिकल परीक्षा। इस परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को पूरी तरह स्वस्थ होना आवश्यक होता है।
इस परीक्षा में उम्मीदवारों की हाइट, वेट और सीना मापा जाता है। इसके अलावा भी कई तरह के फिजिकल टेस्ट होते हैं जिससे उम्मीदवारों को पूर्ण रूप से स्वस्थ माना जाए।
फिजिकल परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है और उसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है।
डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन
पुलिस में भर्ती होने की प्रक्रिया में सबसे अंतिम चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को पुलिस में नौकरी मिल जाती है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उम्मीदवारों के पास सभी सही-सही कागजात का होना जरूरी होता है।
जब उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है तो उसके बाद उम्मीदवारों को पुलिस की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।
इसके बाद उम्मीदवार पुलिस में भर्ती हो जाते हैं।
हमारे द्वारा बताए गए इन सभी प्रक्रियाओं को अपनाकर कोई भी उम्मीदवार पुलिस की भर्ती में शामिल हो सकता है।
लेकिन उसके लिए उम्मीदवारों को सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरी करना बहुत जरूरी होता है।
FAQ
सभी उम्मीदवारों को पुलिस में भर्ती लेने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं कक्षा पास होनी होती है तभी वह पुलिस में नौकरी करने योग्य माने जाते हैं हालांकि पुलिस में नौकरी करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष होनी अनिवार्य है।
लिखित तरीके से पुलिस की परीक्षा आयोजित की जाती है, उम्मीदवारों को पुलिस की परीक्षा पास करने के बाद ही पुलिस की दौड़ आदि जैसे टेस्ट दे कर पुलिस में नौकरी पाने का मौका मिलता है।
सभी उम्मीदवारों को पुलिस बनने के लिए कोई विषय लेने की जरूरत नहीं होती है वह किसी भी विषय से पढ़ाई करके पुलिस की नौकरी करने योग्य होता है।
उम्मीदवारों को महिला पुलिस बनने के लिए भी महिला पुलिस की तैयारी उसके सिलेबस अनुसार करनी होती है और सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरी करके नौकरी पा सकते हैं।
सारांश
जो भी उम्मीदवार पुलिस में भर्ती लेना चाहते हैं उन्हें पुलिस में भर्ती होने के लिए सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरा करना होता है और उसके बाद पुलिस भर्ती की सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद उन्हें पुलिस में भर्ती मिल जाती है।
पुलिस में भर्ती होने के लिए विभिन्न विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाए होती है जैसे कि उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करना होता है तभी उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।
फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है तब उन्हें भर्ती मिलती है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी पुलिस ने उन्हें नौकरी नहीं मिलती उन्हें 1 से 2 साल की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है उसके बाद ही उन्हें भर्ती मिलती है।