इलेक्ट्रिकल लाइसेंस कैसे बनाये | Electrical licence kaise banaye

कुछ विद्यार्थी तो ऐसे भी होते है जो इलेक्ट्रिकल लाइसेंस के बारे में जानते भी नहीं है,कि वह होता क्या हैं? लेकिन electricity से जुड़े कामों में लोगों को इलेक्ट्रिकल लाइसेंस की जरूरत होती है।

जिन विद्यार्थियों ने आईटीआई या किसी इलेक्ट्रिकल कोर्स को किया होता है, उन्हें सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिकल लाइसेंस दे दी जाती है।

लेकिन क्या आपको पता है इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनाते कैसे हैं?

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस कैसे बनाये

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल लाइसेंस के बारे में ही बात करने जा रहा है, कि इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनता कैसे है या फिर आप इलेक्ट्रिकल लाइसेंस कैसे बना सकते हैं।

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस कैसे बनाएं?

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस कैसे बनता है इसके बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं इलेक्ट्रिकल लाइसेंस होता क्या है। 

एक इलेक्ट्रिकल लाइसेंस यह स्वीकार करता है कि आप अपने क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, आपने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है।

किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिकल लाइसेंस को बनाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के CEIG विभाग के आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता है।

इसे हम इस प्रकार समझ सकते है, जैसे कोई व्यक्ति बिहार राज्य का नागरिक है और उसे इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनाना है। तो वह CEIG विभाग के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकता है।

अगर वह ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहता और उसे ऑफलाइन आवेदन करना सहज महसूस होता है तो वह CEIG विभाग के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी दे सकता है।

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिकल कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों को इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।

  • बुनियादी विवरण (Contractors basic details)
  • व्यवास्यक नाम (Business name)
  • बैंक विवरण (Firm And Bank Details)
  • सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट(Solvency Certificate Issued by Bank, Local Tehsil, ADM )
  • इंफ्रास्ट्रक्चर विवरण (Infrastructure Details)
  • कार्य अनुभव (Work Experience)
  • मशीन विवरण (Machine Details)
  • कर्मचारी विवरण (Employee Detail)

कुछ जरूरी दस्तावेज की कॉपी 

  • पासपोर्ट आकार फोटो (Passport size photo)
  • हस्ताक्षर (Self Signature)
  • पैन कार्ड (Contractor’s PAN Card)
  • आधार कार्ड (Contractor’s Aadhaar Card)

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस के कितने प्रकार होते हैं?

किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रिकल लाइसेंस को बनाने में इलेक्ट्रिकल लाइसेंस तीन तरह के होते हैं।

  • Contractor electrical licence
  • Supervisor electrical licence
  • Other electrical licence

इनमें से जिन भी लाइसेंस का आपको बनाना है,उसकी निर्धारित प्रक्रिया को आपको जानना आवश्यक होता है।

अगर आप ऑनलाइन आवेदन ना करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन भी कार्यालय में जाकर इलेक्ट्रिकल लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अब हम तीनों इलेक्ट्रिकल लाइसेंस के बारे में जानते हैं कि इन तीनों इलेक्ट्रिकल लाइसेंस में फर्क क्या होता है। या इन तीनों इलेक्ट्रिकल लाइसेंस को कौन कौन बना सकता है।

Contractor electrical licence

इस लाइसेंस को चार भागों में बांटा गया है।

  • Class A
  • Class B
  • Class C
  • Class D

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस के चार भागों के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए, इसे कौन कौन बना सकता है। उसके बारे में अब हम बात करते हैं।

Class A

  • इस लाइसेंस के लिए वह योग्य होते हैं,जिन व्यक्ति के पास अन्य किसी राज्य के प्राधिकारी द्वारा दिया गया लाइसेंस हो और 33kv वोल्टेज के ऊपर के विद्युत कार्यों में कम से कम 3 साल का अनुभव रहा हो।
  • व्यक्ति के जो सहयोगी इंजिनियर हैं उनको विद्युत संचालन में कम से कम 5 साल का अनुभव हो।
  • क्लास बी या सी श्रेणी के कांट्रेक्टर के रूप में कम से कम 3 सालों का अनुभव होना चाहिए।

Class B

  • कोई व्यक्ति के पास चाहे निजी या सार्वजनिक कांट्रेक्टर के पास राज्य की सक्षम पदाधिकारी द्वारा लाईसेंसकृत हो।

Class C

  • यह वह इंजीनियर के लिए जो इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री रखने वाला बेरोजगार इंजीनियर है।

Class D

  • मुख्य electrical assistant के कार्यालय द्वारा जारी पर्यवेक्षक या वायरमैन के लिए प्रमाण पत्र ।

Supervisor electrical licence

यह इलेक्ट्रिकल लाइसेंस भी तीन भागों में विभाजित होता है।

  • Class A
  • Class B
  • Mines electrical supervisor

सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल लाइसेंस के लिए उम्मीदवारों में कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए इसके बारे में हम जानते हैं।

Class A

  • यह उन उम्मीदवारों के लिए जिनके पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में b.a. और बीटेक की डिग्री है।
  • जिन भी उम्मीदवारों के पास 5 वर्षों का बी क्लास सुपरवाइजर के रूप में एक valid अनुभव है।

Class B

  • वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है वह सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल लाइसेंस प्राप्त करने योग्य होते हैं।
  • जिन उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल नीरक्षक द्वारा जारी परमिट है।

Mines electrical supervisor

  • डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद mines electrical में दो साल के अनुभव के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा का कोर्स किया हो।
  • कम से कम 15 वर्ष की अनुभव के साथ वायरमैन का परमिट लाइसेंस।

Other electrical licence

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस दो तरह की होती है।

  • Wire-Man License
  • Charted Safety Electrical Engineer

अब हम इन दोनों लाइसेंस के बारे में जानते इन दोनों लाइसेंस को कौन बना सकते हैं।

Wire-Man License

  • जिनके पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
  • उम्मीदवारों के पास अन्य राज्यों के सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी वायरमैन का परमिट होना चाहिए।

Charted Safety Electrical Engineer

  • उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • इलेक्ट्रिकल क्षेत्रों में काम करने का 5 सालों का अनुभव होना चाहिए।

जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया है कि इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनाने के लिए आपको अपने क्षेत्र के CEIG विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा या फिर CEIG विभाग मैं जाकर ऑफलाइन आवेदन देना होगा।

तभी आपका इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बन सकता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनाने के लिए आपके पास कौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए और कौन-कौन सी योग्यता होने पर आप कौन-कौन से लाइसेंस बना सकते हैं इसका विवरण मैंने अभी प्रस्तुत किया।

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस यह प्रमाण होता है,कि आप इलेक्ट्रिसिटी से जुड़े क्षेत्रों में आसानी से काम कर सकते हैं। जब आप यह लाइसेंस बना लेते हैं तो यह प्रमाणित हो जाता है कि आप इलेक्ट्रिक से जुड़े कामों को करने में एक बेहतर इलेक्ट्रीशियन है।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल मैंने आपको बताया कि इलेक्ट्रिकल लाइसेंस आप किस प्रकार बना सकते हैं या इलेक्ट्रिकल लाइसेंस किस प्रकार बनाए जाते हैं।

इसके अलावा मैंने आपको इलेक्ट्रिकल लाइसेंस से जुड़े अन्य सवालों के बारे में बताया है जैसे कि इलेक्ट्रिकल लाइसेंस बनाने के लिए कौन कौन से व्यक्ति योग्य होते हैं इलेक्ट्रिकल लाईसेंस को कौन से व्यक्ति बना सकते हैं।

इलेक्ट्रिकल लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं और इन सभी इलेक्ट्रिकल लाइसेंस को बनाने के लिए विद्यार्थियों के पास कौन-कौन सी योग्यता का होना आवश्यक होता है। 

आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *