कॉमर्स (Commerce) से क्या बन सकते हैं? | Commerce Details in hindi

Commerce se kya ban sakte hai – दसवीं के बाद जब हम किसी विषय को चुनते हैं तब हमारे मन में एक ही सवाल रहता है कि उस विषय को लेकर हम क्या कर सकते हैं और क्या बन सकते हैं और अपनी रूचि के अनुसार हम विषय को चुनते हैं। और अपने आगे के पढ़ाई को करते हैं क्यों 11th or 12th हमारे भविष्य की सबसे पहली सीढी होती है और यही हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचाती है।

दोस्तों आज हम कॉमर्स विषय के बारे में जानेंगे बहुत सारे छात्र दसवीं के बाद कॉमर्स विषय को लेते हैं और उनके मन में एक सवाल हमेशा रहता है कि वे कॉमर्स से क्या बन सकते है?

आज मैं आपको इस सवाल पर आपको विस्तार से इस आर्टिकल पर बताऊंगा कि आप commerce se kya ban sakte hai?

किसी भी कोर्स को करने से पहले यह सबसे पहला सवाल है जो कि हमारे मन में होता है।

कॉमर्स क्या है ? (What is Commerce in Hindi)

Commerce se kya ban sakte hai

Commerce kya hai – दोस्तों जैसे कॉमर्स के नाम से ही पता चलता है कि यह एक business skill  का को सब्जेक्ट है। इस विषय में आपको बिजनेस मैनेजमेंट अकाउंटेंसी बैंकिंग जैसे विषयों को पढ़ाया जाता है।

आज हमारे देश में अधिकतर छात्र कॉमर्स की तरफ जा रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत जल्दी नौकरी प्राप्त होती है और इसके अलावा यह इस कोर्स को करने के बाद बहुत अच्छी नौकरी के साथ-साथ अपना बिजनेस भी चला सकते हैं।

इस  कॉमर्स विषय में आप बिजनेस में फायदा नुकसान के बारे में जानते हैं कॉरपोरेट वर्ल्ड के बारे में जानते हैं और इनकम टैक्स जैसी महत्वपूर्ण जानकारियों का आप इस विषय में  सीखते हैं।

दोस्तों आज के समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट नौकरी करना हर उस युवा के सपना होती है जो कि कॉमर्स विषय लेकर पढ़ते हैं क्योंकि चार्टर्ड अकाउंटेंट को हमारे देश में बहुत ज्यादा सैलरी मिलती है।

Chartered accountant  किसी भी इंडस्ट्री के एक टैक्स के मामले को देखता है और उसमें हो रहे फायदे नुकसान  को भी चार्टर्ड अकाउंटेंट संभालते हैं।

किसी भी इंडस्ट्री के financial work को Chartered Accountant ही संभालते हैं।


कॉमर्स (Commerce) में कैरियर (Carrier Option in Commerce after 12th)

कॉमर्स के बाद आपके पास best career option  रहता है। आप अपने इंटरेस्ट के क्षेत्र में जाकर अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं कॉमर्स करने के बाद आप को minimum 30000 से ₹40000 तक की सैलरी आराम से मिल सकती है बस आपको अपने इंट्रेस्ट के अनुसार अपने भविष्य को चुनना होता है।

Auditing Finance Income Tax – कॉमर्स के बाद आप  auditing Finance Income Tax Department  banking sector  जैसे क्षेत्रों में तो आपको नौकरी बहुत आराम से मिल जाती है क्योंकि इस विषय में आपको इन्हीं सब चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है।

Travelling hospitality – आप  travelling hospitality  जैसे क्षेत्र में भी आप अपना करियर बना सकते हैं अगर आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है और अगर आपने आगे की पढ़ाई भी ऐसे ही क्षेत्रों से जुड़ी जानकारी को पाने के लिए की है तो आप इस क्षेत्र में आराम से अपना अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

कॉमर्स सब्जेक्ट से अपनी पढ़ाई करने के बाद आप civil service मैं अपना करियर बना सकते हैं।

सरकारी नौकरी – commerce  सब्जेक्ट से अपनी पढ़ाई करने के बाद आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं अगर आप चाहते कि आप किसी अच्छी सरकारी पोस्ट पर काम करें और समाज का कल्याण करें और अपना एक अच्छा भविष्य बनाएं तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं और एक अच्छा सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं।

आज मैं आपको कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करने के बाद  कुछ  famous job profile  के बारे में बताऊंगा जिसे आप कर सकते हैं और यह नौकरियां अधिकतर कॉमर्स के छात्र करना चाहते हैं।

दोस्तों चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा देनी होती है और यह प्रवेश परीक्षा हमारे देश के सबसे कठिन प्रवेश परीक्षा में से एक है।

अगर आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं। तो आपको हर महीने एक लाख से ज्यादा रुपए तक की सैलरी मिलती है। यह सबसे फेमस पोस्ट है कॉमर्स के बाद जो कि अधिकतर छात्र पाना चाहते हैं।

  • Company secretary 
  • Chartered  financial analyst 
  • Loan executive
  • Human resource manager

दोस्तों ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर हर एक इंडस्ट्री के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस पद पर नौकरी करने वाले लोग उस इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जितने लोगों की देखरेख करता और उसे इंडस्ट्री में काम कर रहे लोगों को पार्टी सेंड बनाता है।

इसीलिए  Human Resource Management अभी सबसे ज्यादा नौकरी पाने वाले  sector में से एक है।

  • Eertified financial planner 
  • Economist 
  • Venture capitalist 
  • Agricultural economics 
  • Accounting
  • Banking 

कॉमर्स लेने का फायदा (Benifit of Commerce Course in hindi)

दोस्तों  बैंकिंग क्षेत्र में काम करने के लिए बहुत आसानी है क्योंकि कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने वाले छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी होती है और उन्हें इस क्षेत्र में बहुत आसानी से नौकरी भी मिल जाती है और आज के समय में बैंकिंग क्षेत्र बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके कारण से नौकरी की कमी  नहीं होती है।

  • CWA  
  • Mathematics and statistics 
  • Stock Broking

दोस्तों अभी के समय में सभी को चाहते हैं कि वह अपने पैसों को काम में लगा और वह उन्हें बहुत अधिक पैसा दे इसीलिए आज अधिकतर युवा स्टॉक मार्केट में अपना पैसा लगाते हैं।

इसीलिए आज स्टॉक मार्केट में एक्सपर्ट की बहुत ज्यादा जरूरत है और आपको मत करने के बाद आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं और बहुत अच्छा भविष्य अपना बना सकते हैं।

स्टॉक मार्केट अभी के समय में सबसे उभरता हुआ मार्केट और इसमें आप अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

यह सब तो कुछ फेमस कैरियर ऑप्शन है कॉमर्स के बाद इसके अलावा भी बहुत से कैरियर ऑप्शन है कॉमर्स में बस आपको उनको ढूंढना होता है आपने इंट्रेस्ट के अनुसार उसमें काम करना होता है।

अगर आप पढ़ाना चाहते हैं और आपको बहुत ज्यादा इंटरेस्ट कॉमर्स में कॉमर्स के विषय में और अधिक डिग्री और पढ़ाई करके आप किसी भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज में कॉमर्स के प्रोफेसर शिक्षक बन सकते हैं इसके अलावा आप खुद की कोचिंग क्लासेज भी खोल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Conclusion

आज हमने जाना की (commerce se kya ban sakte hai) कॉमर्स से क्या बन सकते हैं, commerce me kya ban sakte hai, commerce lekar kya ban sakte hai.

यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और इससे आप सभी लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिला होगा।

अगर इससे जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो कृपया करके हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं इससे हमें खुशी होगी तथा भविष्य में अच्छी तरह से काम करने में भी बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलेगी।

19 thoughts on “कॉमर्स (Commerce) से क्या बन सकते हैं? | Commerce Details in hindi”

  1. Sir maine isi 11th class me Admission karne wale han to aap batai huwi bat ko raka te huwe ham Commerce Subject rakhate han ,

    Thankyou sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *