सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? सैलरी, योग्यता (How to become a CID Officer)

CID Officer kaise bane – दोस्तों हमारे देश की सबसे बड़ी बात है, हमारी न्याय व्यवस्था इसमें सबको न्याय प्राप्त होती है।

हमारे देश में न्याय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बहुत सारी ऐसी संस्थाएं चल रही है, जो कि आपराधिक मामलों की जांच करती है। आपराधिक मामलों को सुलझाती है और लोगों को न्याय दिलाती है।

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने (CID Officer Kaise Bane)

CID Officer kaise bane – जो विद्यार्थी न्याय क्षेत्र या पुलिस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए सीआईडी ऑफिसर (CID officer) भी एक बहुत ही लोकप्रिय Career का विकल्प है।


आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए सीआईडी (CID) की पूरी जानकारी दूंगा।

जैसे कि-

  • ​सीआईडी क्या है? ( Cid Officer kya hai )
  • ​ सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? ( Cid Officer kaise bane)
  • ​ सीआईडी ऑफिसर की परीक्षा का पैटर्न? ( Cid Officer exam)
  • ​ सीआईडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है? ( Cid Officer salary)
  • CID ki Traning Kaise Hoti Hai?
  • CID ke liye subject
  • CID syallbus in hindi

CID क्या है? (What is CID Officer)

CID का Full Form क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (Crime Investigation Department) होता है।


CID भारत सरकार के अधीन होती है, यह एक जासूसी एजेंसी है। CID को 1 अप्रैल 1906 ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया था। यह पुलिस के ही संगठन में आती है पर इन्हें जासूसी एजेंसी के तौर पर बनाया गया था।

CID Officer हमारे देश के बड़े-बड़े अपराधिक मामलों की जांच करता है और उनके सबूत जुटाता है ताकि वह उन सबूतों को कोर्ट में पेश कर सके और लोगों को न्याय दिला सकें।

CID मर्डर केस, बैंक की चोरी जैसे मामलों की जांच करती है। इनका मुख्य काम होता है कि यह इन मामलों कि सबूत को जुटाए और कोर्ट में पेश करें ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके और पीड़ित लोग को न्याय दिला सके।

CID Officer भी हमारे पुलिस Rank Officier में ही आते हैं। यह भी हमारे देश में न्याय व्यवस्था को बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने (CID Officer Kaise Bane)

  • सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करें
  • दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या महाविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें।
  • उसके बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें
  • ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद UPSC की परीक्षा के लिए apply करें।
  • UPSC के tier -1 की परीक्षा यानी लिखित परीक्षा को clear करें।
  • Tier- 1 की सफलता के बाद tier- 2 की परीक्षा को clear करें।
  • अगर आप दोनों tier की परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो उसके बाद आपको Physical test के लिए बुलाया जाता है।
  • Physical test clear करने के बाद interview के लिए अच्छे से तैयारी करें।
  • अब Interview round को clear करें।
  • Interview clear करने के बाद आपकी training ली जाती है।
  • उसके बाद आप एक सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) बन सकते हैं।

CID Officer बनने के लिए जो परीक्षा होती है, उसे यूपीएससी(UPSC) आयोजित कराती है।
CID Officer के लिए अलग-अलग rank की परीक्षाएं होती है ।

CID officer के अलग-अलग पद

  • ​ Additional Director General of Police
  • ​ Inspector General of Police
  • ​ Deputy Inspector general
  • ​ Superintendent of Police
  • ​ Deputy Superintendent of Police
  • ​ Inspector
  • ​ Superintendent
  • ​ Sub Inspector
  • ​ Constable

जो विद्यार्थी CID Officer बनना चाहता उनके लिए बहुत सारे पद है। CID में बस उन्हें एक यूनिफार्म ऑफिसर (Uniform Officer)के रूप में 2 साल काम करना पड़ता है। उसके बाद ही वह सीआईडी ऑफिसर (CID Officer)के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CID Officer बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (CID join Qulification)

दोस्तो CID Officer में अलग-अलग पद होते हैं और अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं हैं। मैं आपको सारे पदों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में आपको बताऊंगा।

  • जो विद्यार्थी CID join करना चाहते हैं, उनके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता यह होनी चाहिए कि वह 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होने चाहिए।
  • जो विद्यार्थी 12वीं के बाद CID Officer बनना चाहते हैं। वह असिस्टेंट इंस्पेक्टर (Assistant Insepector) और कांस्टेबल (Constable) के पद के लिए apply कर सकते हैं।
  • जो विद्यार्थी Sub Inspector पद में CID join करना चाहते हैं। उनके लिए  न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक की डिग्री होती है।अगर कोई विद्यार्थी क्रिमिनोलॉजी का कोर्स करते हैं तो उन्हें ओर फायदा मिलता है। CID join करने में हमारे देश में बहुत सारी university क्रिमिनोलॉजी कोर्स करवाती हैं।
  • सबसे महत्वपूर्ण बात CID officer बनने के लिए आप भारतीय होंने चाहिए।

CID ऑफिसर के लिए Basic Knowledge

CID Officer बनने के लिए कुछ क्षमता का होना बहुत जरूरी है, इसकी जानकारी में आपको नीचे दे रहा हू।

  • आपका Communcation Skills अच्छी होनी चाहिए।
  • ​ आपकी Proble solve करने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए।
  • ​आपको Current affair की जानकारी होनी चाहिए।
  • ​ आप sharp mind के होने चाहिए

CID Officer बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for CID Officer)

  • दोस्तों CID Officer बनने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होती है।
  • सरकार आरक्षित वर्गों के लिए और महिलाओं के लिए आयु में कुछ वर्ष की छूट दी गई है।
  • OBC Category के विद्यार्थियों के लिए 3 वर्ष की छूट दी गई है।
  • SC और ST कैटेगरी के विद्यार्थियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है।

CID OFFICER बनने के लिए के परीक्षा आप कितनी बार दे सकते हैं?

  • सीआईडी ऑफिसर की परीक्षा सामान्य वर्ग (General Category ) के विद्यार्थी 4 बार दे सकते हैं।
  • ओबीसी कैटेगरी (OBC Category)के विद्यार्थी इस परीक्षा को 7 बार दे सकते हैं।
  • एससी और एसटी कैटेगरी (SC & ST Category)के विद्यार्थी 20 से 32 वर्ष की आयु के बीच में कई बार सीआईडी ऑफिसर के परीक्षा दे सकते हैं, इनके लिए कोई सीमा नहीं है।

CID Officer के लिए शारीरिक योग्यता

  • पुरुषों के लिए लंबाई 165 सेंटीमीटर
  • महिलाओं के लिए लंबाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • पहाड़ी इलाकों के विद्यार्थी और जो आदिवासी विद्यार्थियों उनके लिए लंबाई में भी 5 सेंटीमीटर की छूट दी गई है।
  • पुरुषों की छाती की चौड़ाई 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Eye sight for CID officers

Eyesight (with or without glasses)

Distant vision: 6/6  in one and 6/9 in other eyes

Near vision: 0.6 in one eye and 0.8 in other eye

CID ऑफिसर की परीक्षा का पैटर्न | CID Officer exam Pattern

दोस्तों इस की परीक्षा तीन चरणों में होती है।

  • पहली परीक्षा लिखित होती है (Written test)
  • शारीरिक परीक्षण (Physical test) होता है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है (Interview)

सीआईडी की लिखित परीक्षा दो चरणों में होती है।

पहले चरण की परीक्षा को tier 1 कहते हैं।

  1. इस चरण में आप से 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं
  2. इसके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलता है।
  3. अगर आपको कोई भी गलत जवाब देते हैं तो इसमें negative marking होती है। एक गलत जवाब के लिए 0.25 marks काट लिए जाते हैं।
    • इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस (General awareness)
    • जनरल इंटेलिजेंस (general intelligence)
    • क्वांटिटी एप्टिट्यूड (quantitative aptitude)
    • इंग्लिश (english) जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

दूसरे चरण की परीक्षा को tier 2 कहते हैं।

  • इस चरण में 400 प्रश्न पूछे जाते हैं
  • इसके लिए आपको 4 घंटे का समय मिलता है
  • अगर आप कोई भी गलत जवाब देते हैं तो इसके लिए negative marking भी होती है। एक गलत जवाब के लिए 0.5  अंक काट लिए जाते हैं।
  • इस परीक्षा में  आपसे
    1. क्वानटेटिव एबिलिटी(Quantitative ability)
    2. इंग्लिश कंप्रिहेंसिव(English comprehension) से प्रश्न पूछे जाते हैं ।

जो विद्यार्थी इन दोनों लिखित परीक्षा में सफल होते हैं, उन्हें शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाता है और शारीरिक परीक्षण select Student ही आगे interview के लिए बुलाए जाते हैं।

Interview में अभ्यर्थियों की निर्णय लेने की क्षमता sharp mind  का test लिया जाता है । कितने अभ्यर्थी के सोचने की क्षमता का भी टेस्ट लिया जाता है।

कभी-कभी interview pannel पर बैठे अफसर आपसे कोई आपराधिक मामले की सूचना आपको देंगे और आपसे पूछेंगे आप उस अपराधिक मामले को आप approach कैसे करते हैं।

इससे भी आपके सोचने की क्षमता और आपकी बुद्धि का परीक्षण करते हैं। इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होता है, इसे पास कर लेने के बाद आप एक अच्छे CID Officer बन सकते हैं।

CID Syallbus in hindi (CID ke liye Subject)

For tier-1 (Written Exam)

  • General Awareness
  • General Intelligence
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension

For Tier- 2 (Wriiten Exam)

  • Quantitative Aptitude
  • English Language & Comprehension

Tier -3

Interview – 100 अंक

CID ki training Kaise hoti hai

CID की ट्रेनिंग काफी कठिन होती है, Traning के दौरान चुने गए अभ्यर्थियों को खुफिया एजेंसी कैसे कार्य करती है, यह अच्छी तरह बताया और समझाया जाता है।

साथ ही साथ उन्हें देश की रक्षा करने के लिए अलग-अलग रास्तों का ज्ञान भी दिया जाता है ताकि वह सही समय पर और सही ज्ञान के साथ देश की रक्षा कर सकें।

सीआईडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है (CID Officer Salary)

दोस्तों सीआईडी ऑफिसर के अलग-अलग रैंक को अलग-अलग सैलरी प्राप्त होती है।

जैसे-

  • Fraud Investigator – फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन को न्यूनतम 2.5 लाख तथा अधिकतम 11 लाख प्रतिवर्ष सैलरी मिलती है।
  • Police Officer – सीआईडी पुलिस ऑफिसर को न्यूनतम 1.7 lakh और अधिकतम 7.8 lakh प्रतिवर्ष सैलरी दी जाती है।
  • Paralegal Officer – वही पैरा-लीगल ऑफिसर को लगभग न्यूनतम सालाना सैलरी 2.2 लाख तथा अधिकतम चलाना सैलरी 7.1 लाख मिलता है।

इसे आप आसानी से अनुमान लगा सकते हैं कि एक सीआईडी ऑफिसर की सैलरी लगभग 90000 से लेकर ₹500000 तक हो सकती है। जैसे-जैसे आप का अनुभव क्षेत्र में बढ़ता चला जाता है, वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जाती है।

इसके अलावा CID officers को कई तरह के भत्ते और अन्य सुविधाएं प्राप्त होती है। 

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने जाना की सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए? सीआईडी ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है?

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर सीआईडी ऑफिसर से संबंधित अपने सारे महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य share कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *