M.Com में कौन-कौन से विषय होते हैं?

इस आर्टिकल में हम M.com me kitne subject hote hai, M.com में क्या क्या विषय पढ़ाया जाता है, M.Com (एमकॉम) में कौन कौन से सब्जेक्ट होते है? इसके बारे में जानेंगे।

जो भी युवा फाइनेंस कॉमर्स और बैंकिंग के क्षेत्र में अपना अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं और वह उस क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं।

उनके लिए एमकॉम बहुत ही बेहतर ऑप्शन है बीकॉम करने वाले छात्रों के मन में एक प्रश्न होता है कि एम कॉम में कौन-कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं। एम कॉम करने वाले छात्रों के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उन्हें कौन-कौन से विषयों की पढाई करनी होती है।

आज के इस आर्टिकल में हम M.Com me kitne subject hote hai इसके बारे में विस्तार से जानेंगे किसी भी कोर्स को करने से पहले हम उस course में पढ़ाई जाने वाले विषय की जानकारी प्राप्त करते हैं इससे आपको उस कोर्स को करने में बहुत मदद मिलती है।

फाइनेंस कमर्शियल बैंकिंग और कॉमर्स investment जैसे क्षेत्रों में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं  तो m.com  बहुत ही बेहतर ऑप्शन है।

Mcom Subject

M.Com में कितने विषय होते हैं?

M.com एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें हमें कॉमर्स में मास्टर्स डिग्री मिलती है इस कोर्स में हमें अर्थव्यवस्था कॉमर्स और फाइनेंस क्षेत्र के संबंधित विषयों को पढ़ना होता है। एमकॉम कोर्स specialisation कोर्स है इसमें आप कॉमर्स के बहुत सारे क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं इसलिए m.com कोर्स में दो तरह के subject होते हैं।

  • Compulsory subject: यह विषय विषय होते हैं जिन्हें स्पेशलाइजेशन कोर्स में पढ़ाया जाते हैं एमकॉम कोर्स में इन विषयों का पढ़ना अनिवार्य है।
  • Optional subject: optional subject ऐसे विषय हैं जिसमें आपको विषय चुनने का मौका दिया जाता है पर आपको अपने एमकॉम कोर्स में रखना जरूरी होता है और इन विषयों को चुनने का अधिकार आपको होता है आप अपने अनुसार optional subject सुन सकते हैं।

एमकॉम (M.Com) में कौन-कौन से विषय होते हैं?

  • Accounting for managerial decisions
  • Computer application in business
  • Corporate financial accounting
  • Business environment
  • E commerce
  • Corporate tax planning
  • Corporate legal environment
  • Strategic management
  • Statistical analysis
  • Marketing management
  • Managerial economic
  • Management concept and organisation            
  • Behaviour
  • Financial management
  • Economics of global trade and Finance 

Optional subject

  • Banking and Finance
  • Commercial Bank management
  • Human Resource Management
  • Financial market
  • Financial bank management
  • Research methodology in commerce
  • Investment management
  • International Finance
  • Entrepreneurial management
  • Oortfolio management
  • Foreign trade policy
  • Consumer behaviour
  • Control Security Analysis
  • Project manager
  • Financial institution and market
  • Narketing research
  • Advertising and sales management

एमकॉम कोर्स में  ऊपर दिए गए विषयों को पढ़ना होता है m.com कोर्स में आपको compulsory विषयों को हर एक स्पेशलाइजेशन कोर्स में पढ़ाया जाता है जबकि optional विषय में आपके पास अधिकार होता है अपनी रूचि के अनुसार किसी एक विषय को चुन सकते हैं और उसे  अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

M.Com कितने साल का होता है?

एम कॉम एक पोस्ट ग्रेजुएशन का कोर्स है इस कोर्स को आप अपनी बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद कर सकते हैं आपको अपनी बैचलर डिग्री कॉमर्स विषय सही करनी होती है तभी जाकर एमकॉम कोर्स को कर सकते हैं।

एमकॉम कोर्स 2 साल का होता है इन 2 सालों में आपको कॉमर्स और फाइनेंस क्षेत्र से जुड़ी बहुत सारे विषयों को पढ़ना होता है।

एमकॉम कोर्स को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। एक समझते थे समय अवधि 6 महीने होती है।

first semester

पहले सेमेस्टर में एमकॉम कोर्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को हमें बताया जाता है इसमें हम कॉर्पोरेट और फाइनेंस जगत से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में सिखाया जाता है।

पहले सेमेस्टर में आपको Organisation Theory and Behaviour, statistical analysis और  economic analysis विषयों से जुड़ी topic के बारे में पढ़ाया जाता है।

Second semester 

दूसरे सेमेस्टर में एमकॉम कोर्स में आपको फाइनेंस और कॉर्पोरेट वर्ल्ड के मैनेजमेंट से जुड़ी चीजों को पढ़ाया जाता है जैसे कि financial management and policy, managerial account और बिजनेस एनवायरमेंट के बारे में पढ़ते हैं। दूसरा सेमेस्टर इस कोर्स के लिए बहुत ही महत्व होता है क्योंकि इसमें हम बिजनेस एनवायरनमेंट के बारे में पढ़ते हैं और हम बिजनेस को कैसे बढ़ाया जाए बिजनेस में कैसे चुनौतियां आती हैं इन सब चीज के बारे में सीखते है।

Third semester 

एमकॉम के तीसरे सेमेस्टर में भी हम फाइनेंस कॉमर्स और कॉरपोरेट वर्ल्ड से जुड़ी मैनेजमेंट के बारे में ही सीखते हैं। इसमें हमें कॉर्पोरेट वर्ल्ड में आने वाली नई परेशानियों और चुनौतियों से अवगत कराया जाता है और उन चुनौतियों को हम कैसे दूर कर सकते हैं इन सब चीज के बारे में सीखते हैं इस सेमेस्टर में  strategic management मार्केटिंग मैनेजमेंट quantitative technique for business decision जैसे विषयों के टॉपिक पढ़ाया जाता है।

Fourth semester 

एम कॉम का सबसे आखरी सेमेस्टर चौथा सेमेस्टर है इसमें हम बहुत ही महत्वपूर्ण चीजों को सीखते हैं इतने स्टार में हम कॉरपोरेट वर्ल्ड के सबसे अहम ज्ञान को सीखते हैं इसमें हम कॉरपोरेट वर्ल्ड में काम कर रहे कर्मचारियों को कैसे मैनेज करना है और कैसे उनसे efficiency work  करवाना है इन सब के बारे में सीखते हैं इस सेमेस्टर में हमें कॉर्पोरेट वर्ल्ड और कर्मचारी के बीच में ब्रिज और समानता कैसे बनाया जाए इसके बारे में सीखते हैं।

इस सेमेस्टर में हम इंटरनेशनल बिजनेस के तौर तरीकों के बारे में भी पढ़ते हैं इसमें हमें international business, human resources and management  और accounting theory and practice  जैसे विषयों को पढ़ते हैं।

Conclusion 

इस आर्टिकल में हमने एम कॉम कोर्स के सबसे महत्वपूर्ण जानकारी को जाना है जो भी छात्र एवं कोर्ट को करना चाहते हैं उनके मन में यह प्रश्न जरूर होता है कि अंकों में कौन-कौन से विषय को पढ़ाया जाता है आज इस आर्टिकल में हमने m.com me kon kon se subject hote hai, इसके बारे में विस्तार से जाना है।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई भी राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

 धन्यवाद

2 thoughts on “M.Com में कौन-कौन से विषय होते हैं?”

  1. NITESH KASHYAP

    Sir m.com ke sare subject online class and pdf kaise study kare and download kare please share me sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *