ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें? (Online Padai Kaise Kare)

आज हम जानेंगे कि हम ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें (Online Padai kaise kare) और ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान हमें किस किस परेशानी का सामना करना होगा तथा ऑनलाइन पढ़ाई करने के फायदे और नुकसान क्या है?

आज के समय में हमारे दुनिया बहुत ही तेजी से तरक्की कर रही है और इस दौर में अगर हम समय के साथ ना चले तो हम बिल्कुल पीछे छोड़ जाएंगे यानी कि जैसे जैसे ही टेक्नॉलॉजी हमारे बीच आएगी हमें उस टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा तभी हम एक अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।

आज के समय में ऑनलाइन पढ़ाई की बहुत अधिक प्रचलन है भारत के लगभग सभी कॉलेज इंस्टिट्यूट और स्कूलों में अब ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

ऐसे में कई बच्चों के मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिरकार ऑनलाइन पढ़ाई कैसे होती है तथा हम ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें

आज मैं ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ी जानकारी आप लोगों को देने वाला हूं तो कृपया इसे पूरा ध्यान से पढ़ें।

ऑनलाइन पढ़ाई क्या है?

Online padai kaise kare

ऑनलाइन पढ़ाई का मतलब है ऐसी पढ़ाई जिसे कि हम एक कंप्यूटर या टीवी के स्क्रीन के सामने बैठकर करते हैं जहां आपके सामने एक वास्तविक शिक्षक तो नहीं होते हैं लेकिन आपके टीवी या मॉनिटर के स्क्रीन पर आपको अपना शिक्षक दिखते हैं जो कि हमें पढ़ाते हैं।

ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें?

अगर आप भी ऑनलाइन अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा कि आप ऑनलाइन पढ़ाई कैसे कर सकते हैं जिससे कि आप अपनी पूरी पढ़ाई घर बैठे बैठे कर सके।

ऑनलाइन पढ़ाई दो तरह के छात्र करते हैं एक छात्र जोकि स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं और दूसरे प्रकार के छात्र जोकि स्कूल या कॉलेज में नहीं पढ़ रहे होते हैं वह अपने पढ़ाई घर से ही कर रहे होते हैं।

ऐसे में दोनों प्रकार के छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का तरीका अलग अलग हो सकता है।

School या College के छात्र

अगर आप स्कूल या किसी कॉलेज में पढ़ते हैं और उस कॉलेज में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तो ऐसी स्थिति में सबसे पहले आपको अपने स्कूल के शिक्षक से जानकारी जुटाना होगा कि कौन से एप्लीकेशन पर ऑनलाइन पढ़ाई की जा रही है तथा ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करने का आईडी (ID) क्या है

अगर आप अपने स्कूल या कॉलेज से एप्लीकेशन का नाम और आईडी जान जाते हैं तो इसके बाद आप प्ले स्टोर से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर स्कूल द्वारा दिए गए आईडी की मदद से आप उसमें अपनी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख पाएंगे

अगर आप स्कूल या कॉलेज के छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई की एक निर्धारित समय सीमा होगी आप अपने मन के अनुसार किसी भी वक्त पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।

घर से पढ़ाई करने वाले छात्र

अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट है जो कि कॉलेज में अपना एडमिशन नहीं कराए हैं या आप कोर्स कंप्लीट करके अपने घर में बैठे हुए हैं तो ऐसी स्थिति में आप भी ऑनलाइन पढ़ाई का लुफ्त उठा सकते हैं और कम खर्चे में तथा कम समय में आप किसी भी कंपटीशन की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

इसके लिए प्ले स्टोर में बहुत से ऐसे एप्लीकेशन है जो कि आपको ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराती है।

कुछ एप्लीकेशन में आपको पैसे देने की जरूरत पड़ सकती है जबकि कुछ एप्लीकेशन पूरी तरह से फ्री होती है।

जो छात्र घर से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं उन छात्र के लिए यूट्यूब सबसे अच्छा मंच है जहां से आप अपनी ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे और वह भी बिल्कुल फ्री में।

आपको सिर्फ अपना टॉपिक यूट्यूब पर सर्च कर लेनी है और उस टॉपिक पर जितने भी शिक्षक ने वीडियोस बनाई है आपको सारी वीडियोस मिल जाएंगे और आप अपने पसंद और जरूरत के अनुसार किसी भी वीडियोस को फ्री में देख पाएंगे।

ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए App

आइए जानते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए किस-किस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे कि हम अपनी सिलेबस को जल्द से जल्द पूरी कर पाए और एक अच्छी नौकरी ले सकें।

  • YouTube
  • Unacademy Learning App
  • BYJU’S – The Learning App
  • GradeUp
  • Careerwill App
  • TextBook
  • Vedantu
  • Brainly
  • Exampur
  • Wifi study
  • Doubtnet

ऊपर जितने भी ऐप के नाम दिए गए हैं इन सारी ऐप की सहायता से आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं तथा इसके अलावा भी प्ले स्टोर पर बहुत से एप्लीकेशन है जहां से आप अपनी पढ़ाई कर पाएंगे।

अगर आप से बात करो इनमें से सबसे अच्छे App कि जिसकी मदद से आप पढ़ाई कर सकते हैं तो वह है यूट्यूब यूट्यूब सबसे अच्छा प्लेटफार्म है जहां से आप ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे वह भी बिल्कुल फ्री में।

ऑनलाइन पढ़ाई करने के फायदे?

अब हम जानेंगे कि ऑनलाइन पढ़ाई करने के क्या-क्या फायदे हैं लोग क्यों ऑनलाइन पढ़ाई को करना चाहते हैं तथा अभी इतनी अधिक मात्रा में प्रचलित क्यों है?

  • अगर किसी वजह से स्कूल या कॉलेज बंद रहे तो ऐसी स्थिति में आपकी पढ़ाई कुछ समय के लिए रुक जाती है लेकिन इंटरनेट की सहायता से आप अपनी पढ़ाई ऑनलाइन लगातार कर सकते हैं वह भी बिना किसी रूकावट के।
  • ऑनलाइन पढ़ाई में आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी शिक्षक से पढ़ाई कर सकते हैं इंटरनेट पर आपके पास बहुत से अलग-अलग शिक्षक मिलेंगे आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी शिक्षक के पास पढ़ सकते हैं।
  • अगर आप एक ऐसे छात्र हैं जिनको किसी टॉपिक को समझने में अधिक वक्त लगता है तो ऐसी स्थिति में आप को ऑनलाइन पढ़ाई बिल्कुल करनी चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आप एक ही टॉपिक को बार-बार रिपीट कर करके पढ़ पाएंगे।
  • ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कोई निर्धारित समय नहीं होती है आप यह पूरे दिन भर में किसी भी वक्त अपना समय निकालकर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
  • अगर आप एक स्कूल या कॉलेज के छात्र है तो स्कूल या कॉलेज खत्म होने के बाद भी आप अपनी पढ़ाई को जारी रख पाएंगे।
  • कुछ छात्र की आदत होती है कि वह पढ़ाई करते वक्त गाना सुनते हैं तो ऐसी स्थिति में आप एक अच्छी सांग्स बजाकर अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू रख पाएंगे।

ऑनलाइन पढ़ाई करने के नुकसान?

ऑनलाइन पढ़ाई करने के सिर्फ और सिर्फ फायदे ही नहीं बल्कि इसके कुछ नुकसान भी है जिसके बारे में मैं आपको नीचे बताने वाला हूं।

  • ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान एक अनुकूल पढ़ाई का माहौल नहीं मिल पाता है जिसके चलते बच्चे अधिक देर तक ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पाते हैं।
  • ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान व्हाट्सएप फेसबुक या किसी प्रकार का कोई अन्य मैसेज या कॉल आने पर भी बच्चे का दिमाग पढ़ाई से हट जाता है।
  • अगर आप अपनी ऑनलाइन पढ़ाई घर में रहकर कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई के साथ-साथ घर के कामकाज पर भी ध्यान देना होगा और ऐसे में यह आपको आपके पढ़ाई से डिस्ट्रिक्ट कर देता है।
  • ऑनलाइन पढ़ाई सभी बच्चों के बस की बात नहीं होती है क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपको बहुत से अलग-अलग प्रकार की समस्याओं का सामना करना होगा और इसकी सबसे बड़ी समस्या यह है कि ऑनलाइन पढ़ाई के लिए आपका दिमाग पूरी तरह से पढ़ाई के ऊपर फोकस होनी चाहिए इसके बिना आप ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर सकते।

ऑनलाइन पढ़ाई करने के दौरान क्या सावधानी रखें?

ऑनलाइन पढ़ाई करने के दौरान आपको बहुत सारी सावधानी बरतनी होगी अन्यथा आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं या आपके पैसे की भी बर्बादी हो सकती है।

आइए जानते हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपको किस प्रकार की सावधानी रखनी चाहिए।

  • अगर आप किसी ऐसे ऐप में अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं जिसमें की पढ़ाई करने के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे तो ऐसी स्थिति में पैसे देने से पहले आप उस ऐप के बारे में अच्छी तरह से जानकारी जुटा लें क्योंकि प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत से ऐप मौजूद है जो कि आप से पैसे लेने के बाद आप जो पढ़ना चाहते हैं वह आपको उपलब्ध नहीं कराई जाती है।
  • ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपके इंटरनेट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए इसके बिना आप अपनी पढ़ाई को सही तरीके से नहीं कर पाएंगे तथा कम से कम 1GB की डाटा आपको पढ़ाई के लिए बचा कर रखनी है ताकि पढ़ाई के दौरान आपकी इंटरनेट पैक समाप्त ना हो जाए।

ऑनलाइन पढ़ाई कितने प्रकार के होते हैं?

वैसे तो ऑनलाइन पढ़ाई के कोई प्रकार नहीं होते हैं लेकिन आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार तीन अलग-अलग प्रकार में बांट सकते हैं जैसे कि

  • Online Class – इसमें बच्चे लाइव शिक्षक के साथ अपनी पढ़ाई करते हैं इसमें बच्चे के मन में अगर कोई प्रश्न है तो वह शिक्षक से मैसेज करके पूछ सकते हैं या ऑडियो की सहायता से सवाल पूछ सकते हैं और शिक्षक से आपको जवाब भी उसी वक्त मिल जाएगी।
  • Pre Recorded Video – इसमें शिक्षक छात्र को पढ़ाते तो हैं लेकिन इसकी वीडियो पहले ही बन चुकी होती है यानी कि आप एक रिकॉर्डेड वीडियो देख रहे होते हैं इसमें आप शिक्षक से किसी प्रकार का कोई सवाल जवाब नहीं कर सकते।
  • Online Test – इसमें शिक्षक आपको पढ़ाते तो नहीं है लेकिन आपने जितने भी पढ़ाई की है इसका टेस्ट आप दे सकते हैं वह भी घर बैठे बैठे।

ऑनलाइन पढ़ाई क्यों करें?

आज के समय में ऐसे बहुत से छात्र-छात्राएं हैं जो कि पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन पैसे की कमी होने के कारण वे अपनी पढ़ाई को अच्छी कॉलेज से नहीं कर पाते हैं।

ऐसी स्थिति में ऑनलाइन पढ़ाई उनके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपको बहुत से अच्छे अच्छे शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिलेगा।

ऑनलाइन पढ़ाई में खर्चे बहुत ही कम होते हैं आप यूट्यूब की सहायता से ही अपनी पूरी पढ़ाई कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में आपके पास सिर्फ इंटरनेट पैक होनी चाहिए।

Conclusion

ऊपर आप लोगों ने ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े सभी प्रकार के बातों को जाना कि ऑनलाइन पढ़ाई हमें क्यों करनी चाहिए ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करें ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान आपको किस किस प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ऑनलाइन पढ़ाई किसी भी बच्चे के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है क्योंकि आज से 10 या 20 वर्ष के बाद बच्चों की पूरी पढ़ाई ऑनलाइन ही होगी बच्चों को कहीं जाने की जरूरत बिल्कुल नहीं होगी

आपको सिर्फ अपने लिए एक कंप्यूटर या एक मोबाइल लेनी है और इसकी सहायता से आप अपनी पूरी जिंदगी भर की पढ़ाई कर पाएंगे।

अगर आपके मन में ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ी किसी प्रकार का कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके कमेंट के उत्तर देने की कोशिश करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *