10वीं के बाद कोर्स | 10th k baad course 

हर साल बहुत से छात्र दसवीं कक्षा पास करते हैं, लेकिन दसवीं के बाद कोर्स का चुनाव करना बहुत से छात्रों के लिए मुश्किल हो जाता है।

बहुत से ऐसे छात्रों थे जिन्हें समझ नहीं आता है कि दसवीं के बाद ऐसा कौन सा कोर्स चुन सकते है जिससे उन्हें अच्छी जॉब मिल जाए।

इतना ही नहीं बहुत से ऐसे भी छात्रों ने जो चाहते हैं कि 10वीं के बाद ऐसी कौन सी कोर्स करें कि जिसे करके उन्हे जल्दी नौकरी मिले?

10वीं के बाद कोर्स

इसलिए आज की इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से दसवीं के बाद के कोर्स के बारे में बात करने वाले हैं कि दसवीं के बाद के कौन-कौन से कोर्स छात्र कर सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं दसवीं के बाद के कोर्स कौन-कौन से हैं? और विद्यार्थियों के लिए कौन सा कोर्स करना अच्छा होता है।

दसवीं के बाद कोर्स 

10वीं के बाद ऐसे बहुत से कोर्स है जिसे छात्र कर सकते हैं-

  • साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स से 12वीं
  • पॉलिटेक्निक कोर्स
  • आईटीआई कोर्स
  • पैरामेडिकल कोर्स
  • शॉर्टटर्म कोर्स
  • डिप्लोमा कोर्स
  • वोकेशनल कोर्स 

हमारे द्वारा बताए गए इन सभी कोर्स में बहुत सारे कोर्स है, जिसे कर के छात्र जल्द से जल्द अपना करियर बना सकते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं दसवीं के बाद कौन से कोर्स को करने से आपको क्या फायदा होता है? या आपके लिए कौन कौन सा कोर्स अच्छा होता है?

10वीं के बाद कौन सा कोर्स को करने से क्या फायदा होता है?

सभी कोर्स के अपने अलग ही मायने होते हैं।

ऐसे में अगर छात्र साइंस स्ट्रीम लेता है तो वह इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र की तरफ अपना करियर बना सकता है।

अगर कॉमर्स के स्ट्रीम की बात की जाए तो अगर छात्र कॉमर्स से पढ़ाई करता है तो वह अकाउंटेंट की जॉब, या किसी अन्य बिजनेस यानी बैंक, बिजनेस आदि के क्षेत्र में जा सकता है।

आर्ट्स स्ट्रीम के अधिकतर छात्र डिफेंस आदि में नौकरी करना पसंद करते हैं लेकिन बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो आर्ट्स स्ट्रीम से अन्य किसी क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं।

तो चलिए अब हम इन तीनों स्ट्रीम के बारे में विस्तारपूर्वक बात करते हैं।

आर्ट्स स्ट्रीम 

कक्षा दसवीं में अधिकतर चुनाव आने वाला विषय आर्ट्स स्ट्रीम है, 12वीं के बाद अधिकतर छात्र आर्ट्स स्ट्रीम का ही चुनाव करते हैं।

वैसे इस स्ट्रीम को वैसे छात्र भी चुनते हैं जिसे दसवीं कक्षा में थोड़े कम अंक आए जैसे 50% से कम अंक वाले छात्र इस विषय को चुनते हैं।

इस स्ट्रीम के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के विषयों का चुनाव करने का अवसर मिलता है, आप किसी भी विषय को लेकर आर्ट्स से पढ़ाई कर सकते हैं।

  • जियोग्राफी
  • सोशल साइंस
  • इकोनॉमिक्स
  • संस्कृत
  • सोशियोलॉजी
  • साइकोलॉजी
  • हिस्ट्री
  • इंग्लिश
  • फिलॉसफी
  • ड्राइंग

दसवीं कक्षा के बाद आर्ट्स लेने की भी अपनी अलग ही फायदे होते हैं, जैसे कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम की तुलना में आर्ट्स वालो को पढ़ाई का दबाव थोड़ा कम रहता है।

आर्ट्स वाले छात्र के कॉलेज या स्कूल के क्लास अटेंड करके अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं इसके लिए अलग से उन्हें कोचिंग क्लासेस की जरूरत नहीं पड़ती है।

इतना ही नही आर्ट्स लेने का सबसे बड़ा फायदा यह भी है, कि आर्ट्स स्ट्रीम लेने वाले छात्र  ज्यादातर आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनते हैं।

साइंस स्ट्रीम

आमतौर पर साइंस स्ट्रीम को मैसेज चुनते जिन्होंने अपने दसवीं कक्षा में 50% से अधिक अंक लाए हैं।

  • नॉन मेडिकल
  • मेडिकल

इसके 2 भाग होते हैं पहला मेडिकल और दूसरा नन मेडिकल । जिन भी छात्रों को मेडिकल में अपना करियर बनाना है तो वह मेडिकल वाला भाग चलते हैं जिन्हें पीसीएम लेकर इंजीनियरिंग आदि के क्षेत्र में जाना है वह नॉन मेडिकल क्षेत्र चूनते हैं।

साइंस लेने का अपना एक अलग ही फायदा होता है साइंस लेकर छात्र बाद में ग्रेजुएशन में आर्ट्स स्ट्रीम का भी चुनाव कर सकते हैं।

कॉमर्स स्ट्रीम 

साइंस के बाद दूसरा सबसे प्रसिद्ध विषय कॉमर्स विषय है, ऐसे वैसे विद्यार्थी चुनते हैं जो दसवीं कक्षा में 40% से अधिक अंक लाए हैं।

अगर कोई विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर या बिजनेस के क्षेत्र में रुचि रखता है तो वह कॉमर्स स्ट्रीम को चुन सकता है।

  • एकाउंटेंसी
  • बिजनेस स्टडीज
  • इंग्लिश
  • इकोनॉमिक्स
  • मैथेमेटिक्स

कॉमर्स स्क्रीन के अंतर्गत निम्न प्रकार के विषय होते हैं जिसमें से विद्यार्थियों को अपने पसंद अनुसार सब्जेक्ट चुनना होता है।

दसवीं कक्षा के बाद कॉमर्स का चुनाव करने से छात्रों को सीए, एचआर आदि जैसे पदों पर काम करने का मौका मिलता है।

कॉमर्स का अध्ययन करने से निवेश के क्षेत्र में सभी प्रकार की जानकारी छात्रों को हो जाती है।

दसवीं के बाद के पॉलिटेक्निक कोर्स

जो भी छात्र पॉलिटेक्निक का कोर्स करके इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है वह दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक का कोर्स भी कर सकता है।

बहुत सारे ऐसे पॉलिटेक्निक के कोर्स होते हैं जिसे दसवीं कक्षा पास छात्र कर सकता है यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स होता है।

पॉलिटेक्निक में दो तरह के कोर्स आते एक डिप्लोमा कोर्स और दूसरा नॉन टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स।

तो चलिए हम कुछ पॉलिटेक्निक कोर्स के नाम जानते हैं।

  • Electrical Engineering
  • Chemical Engineering
  • Automobile Engineering
  • Electronics & Communication Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Agriculture Engineering
  • Computer Engineering
  • Civil Engineering
  • Biomedical Engineering

सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन कराने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है, प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही छात्र सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा सकता है।

जबकि छात्र प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज में आसानी से एडमिशन पा सकते हैं, जिसके लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं है।

दसवीं के बाद के आईटीआई कोर्स 

ऐसे बहुत से आईटीआई के कोर्स है, जिसे दसवीं के बाद कोई भी छात्र कर सकता है जो इस प्रकार हैं।

  • Electrician
  • Mechanic
  • Plumber
  • Pipefitter
  • Welder
  • Instrument mechanic
  • Computer programming
  • Civil Engineering
  • Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Electronics 

अगर आप जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं तब दसवीं कक्षा के बाद आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं, जिसे करने के बाद आपको सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में नौकरी मिल ही जाती है।

10वीं के बाद के पैरामेडिकल कोर्स

दसवीं कक्षा के बाद यह सभी पैरामेडिकल कोर्स छात्र कर सकते हैं जिसके लिए छात्र या तो प्रवेश परीक्षा देकर पैरामेडिकल कोर्स में नामांकन करा सकते हैं या फिर किसी प्राइवेट कॉलेज से पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। 

  • Diploma Course
  • Bachelor Degree
  • Masters Degree
  • PhD

दसवीं के बाद के शॉर्ट टर्म कोर्स 

  • Digital Marketing Course
  • Diploma in Architectural Engineering or Architectural Assistantship
  • Diploma in Cyber Security
  • Diploma in Hotel Management and Catering Management
  • Diploma in Business Management
  • Diploma in ITI Courses
  • Diploma in Engineering Courses
  • SEO Training Course
  • Diploma in 3D Animation/ Graphic Designing
  • Diploma in Data Entry 
  • Diploma in Poultry Farming
  • Stock Market Training
  • Diploma in Dental Mechanics
  • Beauty Culture Courses
  • Diploma in Photography

10वीं के बाद के डिप्लोमा कोर्स 

  • Diploma in Photography
  • Diploma in Psychology
  • Diploma in Elementary Education
  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Fine Arts
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Graphic Designing
  • Diploma in Web Development
  • Diploma in Web Designing
  • Diploma in Travel & Tourism

FAQ

10th के बाद कौन से कोर्स अच्छे हैं?

विद्यार्थियों को जिस क्षेत्र में अपना करियर बनाना होता है उस क्षेत्र से जुड़े कोर्स को चुनना दसवीं के बाद अच्छा माना जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई छात्र टेक्निकल फील्ड में नौकरी पाना चाहता है तो वह दसवीं के बाद आईटीआई भी कर सकता है।

दसवीं के बाद बच्चों को क्या करना चाहिए?

कक्षा दसवीं के बाद बच्चों को अपने आगे से पढ़ाई किसी ना किसी कोर्स के साथ तो जरूर शुरू करनी चाहिए बल्कि उसके साथ-साथ अपने कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी भी जाना जरूरी होता है।

10वीं के बाद सबसे अच्छा डिप्लोमा कौन सा है?

दसवीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स सबसे अच्छा डिप्लोमा का कोर्स माना जाता है अधिकतर छात्र डिप्लोमा के कोर्स में होटल मैनेजमेंट को ही चुनते हैं।

10वीं के बाद CA पूरा करने में कितने साल लगते हैं?

सीए बनने के लिए दसवीं के बाद पूरे 7 साल लगता है जिसके लिए कॉमर्स के कोर्स होते हैं

सारांश  

दसवीं के बाद कोर्स बहुत सारे होते हैं इसलिए छात्रों को सही कोर्स चुनना कठिन हो जाता है या फिर छात्रों को यह भी नहीं पता होता उस कोर्स के अंतर्गत कौन-कौन से विषय को पढ़ना होता है।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको दसवीं के बाद के बहुत सारे कोर्स या फिर दसवीं के बाद आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं उन सभी के बारे में बताया है।

इतना ही नहीं मैंने आपको ये भी बताया कि दसवीं के बाद आपको कौन कौन से कोर्स को करने से फायदा होता है या फिर दसवीं के बाद आपको किस विषय का चुनाव कर के 12वीं कक्षा करनी चाहिए।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *