आज हम इस आर्टिकल में पैथोलॉजिस्ट के बारे में जाना है। पैथोलॉजी क्या है?, पैथोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं?, पैथोलॉजिस्ट कैसे बने?, पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें?, दसवीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें?
आज के समय में हेल्थ सेक्टर सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर है यह सेक्टर ऐसा है कि चाहे कुछ भी हो इस सेक्टर में मंदी कभी नहीं आती है।
इसीलिए इस सेक्टर में युवाओं की मांग और अवसर भी बहुत बढ़ गए हैं हेल्थ सेक्टर के कई विभाग हैं। इनमें से एक विभाग है पैथोलॉजी डिपार्टमेंट और इस क्षेत्र में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट बहुत ही अहम भाग है। pathology department में आज के समय में बहुत सारे अवसर हैं। अगर आप पैथोलॉजी विभाग में अपना एक अच्छा भविष्य बनाना चाहता हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
आज के आर्टिकल में हम पैथोलॉजी विभाग के बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियों को जानेंगे।
वह सारे बच्चे जो कि दसवीं के बाद अपना एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं हेल्थ सेक्टर में वह भी पैथोलॉजी कोर्स को करना चाहते हैं उनके मन में यह प्रश्न रहता है कि दसवीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें इन सारी चीजों के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। पैथोलॉजी मे अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं और पैथोलॉजी कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथी कल का पूरा ध्यान से पढ़िएगा।
पैथोलॉजी क्या है? (What Is Pathology)
पैथोलॉजी मेडिकल फ़ील्ड की most important branch में से एक है इसमें हम बिमारियों का कारण का पता लगाने के लिए test करते है। इसमें हम fungi bacteria virus और microbs के बारे में पढ़ते है जो कि बहुत से बिमारियों का कारण होता है। पैथोलॉजी में test करने सिखाया जाता है किसी भी बीमारी को ठीक करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है।
उस बीमारी का कारण का पता लगाना पैथोलॉजी में आपको ब्लड test यूरिन test के द्वारा और बहुत से test के माध्यम से रोग का पता लगाते हैं ये जीवाणु कैसे हमारे शरीर में बीमारियाँ उत्तपन करती है।
पैथोलॉजी में हम अनेक तरह के test के बारे में पढ़ते हैं इसमें हम test करने के अनेक तरीकों के बारे में सिखाया जाता है पैथोलॉजी में आपको कोशिकाओं (cell) के अलग अलग test के बारे में और cell के बारे में पढाया जाता है।
यह पढ़ाई अधिकतर रिसर्च बेस होती है क्योंकि इसमें आपको जीवाणुओं और वायरस पर खोज करनी होती है और बीमारियों का पता लगाना होता है इसीलिए इस कोर्स में अधिकतर आपके प्रैक्टिकल होते हैं और यह सारे प्रैक्टिकल research based होती हैं। आप पैथोलॉजी कोर्स को करके रिसर्च फिल्ड में भी अपना कैरियर बना सकते हैं।
पैथोलॉजी कोर्स में आपको दवाइयों के बारे में भी पढ़ाया जाता है
पैथोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं? (Type of pathology)
पैथोलॉजी के दो प्रकार हैं: क्लिनिकल पैथोलॉजी, एनाटॉमिकल पैथोलॉजी
क्लिनिकल पैथोलॉजी में blood or urine और body के अलग fluid का test किया जाता हैं इसमें हम ब्लड test और यूरिन test और अलग fluid के test के बारे में पढ़ते हैं।इसमें microscopic evolution tissues लेवल पर किया जाता है।
एनाटॉमिकल पैथोलॉजी में body के macroscopic लेवल पर test किया जाता है।इसमें आपके tissue bone का test किया जाता है।इसमेंआपको बॉडी ऑर्गन के structure को पढ़ाया जाता है इसके आधार पर बीमारियों का पता लगाएं। इस पैथोलॉजी के ब्रांच के द्वारा बहुत सारे कैंसर का पता लगाया जाता है तथा उनका इलाज भी किया जाता है। इसमें शरीर के ऊतकों की जांच की जाती है।
पैथोलॉजिस्ट कौन होते हैं?
पैथोलॉजिस्ट को आम बोलचाल भाषा में डॉक्टर भी कहते हैं यह वह लोग होते हैं जो कि पैथोलॉजी में रहते हैं और आपके मूत्र खून शरीर के अन्य तरल पदार्थ शरीर की कोशिकाओं और शरीर के ऊतक की जांच करके रोगी के रोग का पता लगाती है ताकि डॉक्टर उनका इलाज अच्छे से कर सके। इसीलिए हमारे इलाज का पहला चरण pathologist पूरा करते हैं।
पैथोलॉजिस्ट कैसे बने? (How To Become A Pathologist)
पैथोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको पैथोलॉजी की पढ़ाई करनी होती है। मेडिकल क्षेत्र में पैथोलॉजी बहुत ही अहम भूमिका निभाती है इसीलिए इसकी अलग से पढ़ाई कराई जाती है। आज पैथोलॉजी के कई सारे कोर्स उपलब्ध हैं आप इनमें से किसी भी कोर्स को करके पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं।अब मैं आपको इन सारे कोर्स की लिस्ट दूंगा जिससे करके आप पैथोलॉजिस्ट बन सकते हैं।
- BSc in Pathology
- Bachelor in medical lab technician
- DMLT
पैथोलॉजी की पढ़ाई आप एमबीबीएस करने के बाद भी कर सकते हैं एमबीबीएस करने के बाद आप पैथोलॉजी के लिए MD कोर्स कर कर सकते हैं।
पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें?
Bachelor in medical lab technician BSc in Pathology DMLT जैसे कोर्स में दाखिला आपको विभिन्न विभिन्न कॉलेजों में मिल जाएगा पर कुछ कॉलेजेस में आपको दाखिल आपके अंक के आधार पर दिया जाता है जबकि कुछ कॉलेज में आपको दाखिला पर इस परीक्षा के द्वारा दिया जाता है।
पर अगर आप पैथोलॉजी में MD( master of medicine) करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद आपको एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करनी होती है फिर आप एमडी की प्रवेश परीक्षा दें उसके बाद ही आपको एमडी कोर्स में किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है।
दसवीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें?
दसवीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स करने के लिए आप DMLT कोर्स में दाखिला ले सकते हैं यह एक डिप्लोमा प्रोग्राम है इसमें आपको लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई कराई जाती है इस कोर्स को आप दसवीं की परीक्षा के बाद ही कर सकते हैं इसीलिए अगर आप दसवीं के बाद पैथोलॉजी क्षेत्र में जाना चाहते हैं पैथोलॉजी के पढ़ाई करना चाहते हैं तो DMLT course की पढ़ाई करें इसके बाद आप आसानी से किसी भी पैथोलॉजी में नौकरी कर सकते हैं और वहां आपको ट्रेनिंग करने का और काम को सीखने का मौका मिलता है।आप अपने आगे के पढ़ाई भी कर सकते हैं।
पैथोलॉजी करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
- पैथोलॉजी कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 11वीं 12वीं की पढ़ाई biology chemistry physics subject से करनी होती ह।
- आपको अपने 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60 से 70% अंक लाने होते हैं।
- पैथोलॉजी कोर्स को करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी पास करना होता है इसीलिए आप अपनी प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी अपनी 11वीं 12वीं कक्षा से ही शुरु कर दें।
- MD in Pathology कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले किसे मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई करनी होती है।
- DMLT कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं के परीक्षा 60 से 70% अंकों के साथ पास करनी होती है।
पैथोलॉजी कोर्स कितने साल के होते हैं?
पैथोलॉजी कोर्स कई तरह के होते हैं हर एक कोर्स के लिए अलग-अलग समय समय लगता है।
- BSc in Pathology कोर्स को करने के लिए आपको 3 साल का समय लगता है।
- Bachelor in medical lab technician कोर्स को करने के लिए भी 3 वर्ष का समय लगता है।
- MD pathology course करने के लिए 3 वर्ष का समय ही लगता है।
पैथोलॉजी करने के लिए कॉलेज?
मेडिकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास पैथोलॉजी विभाग का हो रहा है और जिस कारण से इस क्षेत्र की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। इसीलिए पैथोलॉजी की पढ़ाई के लिए भी बहुत सारे कॉलेजेस खोल रहे हैं हमारे देश में बहुत सारे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज है।जहां पर पैथोलॉजी की पढ़ाई कराई जाती है पर अब मैं आपको top pathology college in India की लिस्ट दूंगा।
- Magadh यूनिवर्सिटी
- Hawabagh Women’s college
- Rama Medical Colleg
- Rama University
- Lovely Professional University
- Jamia Millia Islamia university
- Calicut university
- Kanpur university
- Christian Medical College Vellore
- St johns medical college banglore
- All India Institute of Medical Science New Delhi
इन कॉलेजेस में आपको इस कोर्स की बहुत अच्छी पढ़ाई कराई जाती है क्योंकि इन कॉलेज में आपको बहुत अच्छे प्रैक्टिकल को सुविधा मिलती है। जिस कारण से विद्यार्थियों को अच्छी टेस्टिंग की सुविधा प्राप्त होती है।वह अपनी पढ़ाई को बहुत अच्छे से और सही ढंग से कर पाते हैं। इसीलिए जो भी छात्र इसको उसको करना चाहते हैं। वह इन कॉलेज में दाखिला देना चाहते हैं और इन सारे कॉलेज में दाखिला आपके 12वीं के अंक के आधार पर होते हैं और साथ ही साथ इनमें से कुछ कॉलेज अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर आती है।
पैथोलॉजी कोर्स fees
पैथोलॉजी के विभिन्न विभिन्न कोर्स हैं इसीलिए सारे कोर्स की फीस भी अलग-अलग होती हैं।सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में fees में काफी अंतर होता है इसीलिए हर एक कोर्स की फीस कॉलेज के आधार पर तय होती है।
बीएससी इन पैथोलॉजी और बैचलर इन मेडिकल लब टेक्निशियन कोर्स को करने के लिए private college की औसतन फीस ₹600000 से लेकर ₹800000 तक होती है जबकि सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस ₹200000 से लेकर ₹400000 तक होती है।
डीएमएलटी कोर्स को आप प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं प्राइवेट कॉलेज की औसतन फीस 3 से ₹400000 तक होती है जबकि सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस एक से ढाई लाख रुपए तक होती है।
MD in Pathology कोर्स एक मास्टर डिग्री का कोर्स है इस कोर्स को भी आप प्राइवेट तथा सरकारी कॉलेज से कर सकते हैं प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करने के लिए आपको ₹1800000 से लेकर 2000000 रुपए तक की फीस देनी पड़ती है जबकि सरकारी कॉलेज में आप इस कोर्स को ₹100000से लेकर ₹500000 तक कर सकते हैं।
पैथोलॉजिस्ट की सैलरी
एक पैथोलॉजी को औसतन हर महीने ₹30000 से लेकर ₹40000 तक सैलरी मिलती है। सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में पैथोलॉजिस्ट की सैलरी अलग-अलग होती है। कुछ समय बिताने के बाद जब आपको इस चेतन अच्छा अनुभव हो जाता है तब आप खुद की एक पैथोलॉजी लैब खोल सकते हैं जहां आप कई तरह के टेस्ट कर सकते हैं। खुद के पैथोलॉजी लैब के द्वारा आप आराम से हर महीने 50 से ₹60000 कमा सकते हैं।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल में पैथोलॉजिस्ट के बारे में जाना है। पैथोलॉजी क्या है, पैथोलॉजी कितने प्रकार के होते हैं, पैथोलॉजिस्ट कैसे बने पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें, दसवीं के बाद पैथोलॉजी कोर्स कैसे करें पैथोलॉजिस्ट की सैलरी, पैथोलॉजी कोर्स के कॉलेज पैथोलॉजी कितने साल का होता है और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण हुई जानकारियां
इस आर्टिकल में मैंने आपको दी है जो भी मेडिकल के पैथोलॉजी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। पैथोलॉजी कोर्स को करना चाहते हैं उनके लिए यह सारी जानकारियां बहुत जरूरी होती है और मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको यह सारी जानकारियां बहुत ही विस्तार से मिली होगी अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया था आप हमारा आर्टिकल शेयर जरूर करें।
धन्यवाद
10th pass hu Sur
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय रुग्णालय
प्रवेश
Nice 👍
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय रुग्णालय