पैरामेडिकल की फीस कितनी है? | Paramedical Course Fees In Hindi

अगर आप भी पैरामेडिकल कोर्स करने की सोच रहे हैं और आपको यह जानना है कि पैरामेडिकल कोर्स को करने में कितना पैसा खर्च होता है? (paramedical course ki fees kitni hai) कॉलेज फीस कितनी है हॉस्टल फी कितनी है? कितने रुपए में हम पैरामेडिकल कोर्स को पूरा कर सकते हैं?

अगर आप भी पैरामेडिकल कोर्स के खर्चे के बारे में जानना चाहते हैं? इसकी फीस के बारे में जानना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़ें और पूरे ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज मैं आपको पैरामेडिकल की फीस की जानकारी देने वाला हूं।

Paramedical Course Fees In Hindi

पैरामेडिकल की फीस कितनी है? (Paramedical course ki fees kitni hai)

पैरामेडिकल कोर्स फीस

पैरामेडिकल कोर्स की फीस ₹50000 से लेकर 2500000 रुपए तक हो सकती है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप पैरामेडिकल में किस कोर्स को कर रहे हैं तथा वह कोर्स ग्रेजुएट स्तर की है या पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की है।

पैरामेडिकल में जितने भी कोर्स उपलब्ध है सभी कोर्स में खर्चे अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग हो सकती है। इसके सटीक जानकारी के लिए आपको कॉलेज जाकर पता करना होगा कि वहां की फीस कितनी है।

पैरामेडिकल कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज

सरकारी कॉलेज – अगर आप सरकारी कॉलेज से पैरामेडिकल कोर्स करने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको खर्चे कम होंगे आइए जानते हैं कि सरकारी कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स में कितने पैसे लगते हैं?

पैरामेडिकल कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज

प्राइवेट कॉलेज – अगर आप प्राइवेट कॉलेज से पैरामेडिकल कोर्स करने की सोच रहे हैं तो सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज में खर्चे अधिक मात्रा में होते हैं। यहां मैं आपको औसत खर्चे बताऊंगा।

BSC Nursing की हॉस्टल फीस कितनी है?

आइए जानते हैं कि BSC Nursing में हॉस्टल फीस आपको कितनी देनी पड़ सकती है।

  • Pgims – 9000
  • Karnal- 23,000 – 24,000
  • Safidon – 40,000

प्राइवेट BSC Nursing की फीस कितनी है?

जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की अपेक्षा खर्चे ज्यादा होते हैं प्राइवेट कॉलेज की फीस भी अधिक होती है।

आइए जानते हैं कि अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से BSC Nursing को करते हैं तो कोर्स को पूरा करने में कितना खर्चा आएगा।

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको सालाना ₹60000 तक के खर्चा हो सकता है। यह सिर्फ और सिर्फ कॉलेज की है हॉस्टल फी अलग से लिए जाएंगे।

हॉस्टल फी 5000 से लेकर ₹6000 तक के बीच हो सकती है अलग-अलग जगहों पर यह थोड़ी बहुत कम ज्यादा भी हो सकती है।

पैरामेडिकल कोर्स फीस

आइए जानते हैं कि पैरामेडिकल कोर्स को करने में कितने खर्चे होते हैंनीचे मैं आपको इसके औसत खर्चे के बारे में बताऊंगा जो कि पैरामेडिकल कोर्स करने के दौरान होगी।

यह खर्चे हर कोर्स के लिए तथा हर जगह अलग-अलग हो सकते हैं इसके सटीक जानकारी के लिए आपको कॉलेज में जाकर पता करना होगा कि उस कॉलेज में कॉलेज फीस कितनी है तथा हॉस्टल फीस कितनी है।

Course NameFee Structure (Approx)
BOT – Bachelor of Occupational Therapy4 लाख
B.Sc (Radiography)2 लाख से ₹10 लाख के बीच
B.Sc (Respiratory Therapy Technology)2 लाख से 4 लाख
Bachelor of Naturopathy & Yogic ScienceRs. 30,000 – Rs. 11,00,000
Bachelor of Physiotherapy1 लाख से 3 लाख
B.Sc (Medical Lab Technology)3 लाख से 4 लाख
B.Sc in Critical Care TechnologyRs. 1,25,000 – Rs. 3,50,000
B.Sc (Allied Health Services)
BPT – Bachelor of Physio / Physical Therapy1 से 5 लाख के बीच
B.Sc NursingRs. 1,00,000 – Rs. 2,00,000
B.Sc (Nuclear Medicine)Rs. 4,00,000 – Rs. 5,00,000
B.Sc in Dialysis TherapyRs. 20,000 – Rs. 3,00,000
B.Sc (Ophthalmic Technology)2 लाख से 5 लाख रुपया के बीच
Diploma in PhysiotherapyRs. 1,00,000
Diploma in Dialysis TechnologyRs. 85,000
B.Sc in Operation Theatre TechnologyRs. 3,50,000 – Rs. 5,50,000
Diploma in Medical Laboratory TechnologyRs. 75,000
B.Sc (Audiology and Speech Therapy)10 हजार रुपए से ₹500000 के बीच
B.Sc (Radio Therapy)Rs. 5,00,000 – Rs. 6,00,000
Diploma in OT TechnicianRs. 50,000
Diploma in Hear Language and SpeechRs.50,000
Diploma in AnaesthesiaRs. 1,00,000 – Rs 1,50,000
Diploma in Rural Health CareRs. 50,000
Diploma in Dental HygienistRs. 70,000
Diploma in Medical Record TechnologyRs.50,000
Diploma in Ophthalmic TechnologyRs. 1,00,000
Diploma in Nursing Care AssistantRs. 1,00,000
Diploma in Medical Imaging TechnologyRs. 50,000

Paramedical Post-Graduate

नीचे मैं आपको पैरामेडिकल के उनको उसके बारे में बताऊंगा जिसे आप विज्ञान के क्षेत्र में बैचलर डिग्री मिलने के बाद कर सकते हैं।

Course NameFee Structure (Approx)
PG Diploma in AnesthesiologyRs. 10,000 – Rs. 10,00,000
Post Graduate Diploma in Child HealthRs. 2,00,000 – Rs. 6,00,000
Master of Physiotherapy (Neurology)Rs. 30,000 – Rs. 5,00,000
M.Sc. in Psychiatric NursingRs. 5,000 – Rs. 1,50,000
MD in PathologyRs. 5,00,000 – Rs. 25,00,000
M.Sc. in Obstetrics & Gynecology NursingRs. 10,000 – Rs. 5,00,000
M.Sc. in Community Health NursingRs. 90,000 – Rs. 4,30,000
Master in Physiotherapy (MPT)Rs. 2,00,000 – Rs. 7,00,000
M.Sc. in Child Health NursingRs. 5,000 – Rs.3,00,000
MD in RadiodiagnosisRs. 10,000 – Rs. 2,00,000
M.Sc. in Pediatric NursingRs. 5,000 – Rs. 1,50,000
Post Graduate Diploma in Medical Radio-diagnosis (D.M.R.D.)Rs. 30,000 – Rs. 5,00,000
Post Graduate Diploma in AnaesthesiologyRs. 10,000 – Rs. 10,00,000
Master in Physiotherapy – Sports PhysiotherapyRs. 40,000 – Rs. 2,00,000
M.Sc. Medical Lab TechnologyRs. 20,000 – Rs. 3,00,000
MD in AnaesthesiaRs. 5,00,000 – Rs. 25,00,000

Conclusion

ऊपर मैंने आपको पैरामेडिकल के जितने भी कोर्स के फीस के बारे में बताया है (paramedical course ki fees kitni hai) वह एक औसत मान है अलग-अलग जगह पर यह कम ज्यादा भी हो सकती है।

पैरामेडिकल के किसी भी कॉलेज में अपना एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज में जाकर उस कॉलेज के बारे में पूरी जानकारी जुटा लें उसके बाद ही आप अपना एडमिशन उस कॉलेज में कराएं।

पैरामेडिकल के कोर्स की फिश की जानकारी में अगर हमसे कोई भूल हो गई है तो हमें क्षमा करें एवं कमेंट में जरूर बताएं कि हमसे क्या भूल हुई है।

मुझे उम्मीद है कि अब आपको पैरामेडिकल के कोर्स की फीस से जुड़े सवालों के उत्तर मिल गए होंगे और आपको पैरामेडिकल कोर्स के औसत खर्चे के बारे में भी पता लग गया होगा।

हमारा जवाब अगर आपको पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं इससे हमें खुशी मिलेगी तथा भविष्य में इसी तरह के और भी कंटेंट लिखने में प्रेरणा मिलेगी।

1 thought on “पैरामेडिकल की फीस कितनी है? | Paramedical Course Fees In Hindi”

  1. Muje pera medical M bhut interest h yr koi muje chhattisgarh raipur college pera medical ki course ki fees bta de Or uske bare M jaankari de do bhut maher bani hogi 🙏🙏🤕 M second year bsc kr rhi abhi please help me pera medical k bare M jaankari de do please 🙏😔

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *