अगर अपने 12वीं कक्षा आर्ट्स विषय से पास की है तो भी आपमेडिकल क्षेत्र में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. इंडियन नर्सिंग काउंसिल के द्वारा जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि जो भी छात्र 12वीं कक्षा पास कर लिए वे बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
वैसे आज मैं इस आर्टिकल में आर्ट साइड से मेडिकल कोर्स के बारे में विस्तार से बताने जा रही हूं ताकि आर्ट साइड के छात्र मेडिकल कोर्स को कर सके। आईए फिर बिना देरी किए आर्टिकल को आगे बढ़ाते हैं । जहां आर्टिकल को आगे बढ़ाने से पहले मेडिकल कोर्स के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।

मेडिकल कोर्स क्या है?
मेडिकल कोर्स एक प्रकार की डिग्री होती है। जिस डिग्री को प्राप्त कर आप डॉक्टर, नर्स या डॉक्टर से संबंधित अन्य कई सारे पद प्राप्त कर सकते हैं। भारत में कई सारे मेडिकल कोर्सेस हैं। जहां आप अपनी क्षमता व योग्यता अनुसार किसी संस्थान से मेडिकल कोर्स कर मेडिकल की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
चूंकि पहले के समय में छात्र केवल साइंस साइड से ही मेडिकल कोर्स को कर पाते थे लेकिन खुशी की बात यह है कि अब छात्र आर्ट साइड से भी मेडिकल कोर्स को कर सकते हैं।
आर्ट साइड से मेडिकल कोर्स के नाम-
अब मैं आपको आर्ट साइड से मेडिकल कोर्स के नाम बताने जा रही हूं। आप एक-एक करके इन मेडिकल कोर्स के नाम जान सकते हैं। इसके बाद आप अपनी क्षमता , योग्यता व इच्छा अनुसार इनमें से कोई एक मेडिकल कोर्स को कर सकते हैं । आईए फिर बिना देरी किए हुए इन मेडिकल कोर्स के नाम जान लेते हैं । जो कुछ इस प्रकार है-
- BSC nursing
- BSC pharmacy
- BSC biotechnology
- BSc microbiology
- BSc physiotherapy
- BSC diagnostic radiology
- BSC hospital management
आईए अब इन टॉप लिस्ट मेडिकल कोर्स के बारे में एक-एक करके जानते हैं । इसलिए मैं यहां इन मेडिकल कोर्स में क्या काम होते हैं, योग्यता , जोब आदि के बारे में बताऊंगी । जो कुछ इस प्रकार है-
BSC nursing
छात्र द्वारा आर्ट साइड से भी बीएससी नर्सिंग किया जा सकता है। इसमें नर्सिंग का कोर्स कराया जाता है। इसमें छात्र को विभिन्न चिकित्सा प्रक्रियाओं जैसे रोगों का निदान, उपचार स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा और मरीजों की देखभाल करने का काम करना होता है।
बीएससी नर्सिंग करने के लिए छात्र पीसीएम से 12वीं पास होने चाहिए। वैसे इस कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल की होती है और कोर्स को करने में लगभग 7000 से लेकर 30000 प्रति साल लग जाते हैं। वही इस कोर्स को करने के बाद छात्र की एवरेज सैलेरी 8000 से 30000 पर महीने होती है ।
- Eligibility – PCM + 12th pass
- Course duration – 4 years
- Average fee – 7000-30,000 p.a
- Salary – 8000-30,000 p.m
बीएससी नर्सिंग के पोस्ट
- स्टाफ नर्स
- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी
- नर्सिंग ट्यूटर
- मिलिट्री नर्स
- पब्लिक हेल्थ नर्स
- नर्स रिसर्चर
- ऑक्यूपेशनल हेल्थ नर्स
BSc pharmacy
बीएससी फार्मेसी में छात्रों को रिसर्च और विकास के फील्ड में नए उत्पादों के निर्माण और परीक्षण के लिए सिखाया जाता है । वैसे बीएससी फार्मेसी करने के बाद इस फील्ड में जॉब मिलने की चांसेस ज्यादा होती है।
बीएससी फार्मेसी करने के लिए छात्र पीसीएम से 12वी पास होने चाहिए। इसके अलावा इस कोर्स की एवरेज फी 10000 से लेकर 40000 प्रति साल होती है । वही कोर्स की ड्यूरेशन 4 साल तक रहती है।जस इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद छात्र प्रति महीने 30000 से लेकर 70000 तक सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
- Eligibility – PCM + 12th pass
- Course duration – 4 years
- Average fee – 10,000-40,000 p.a
- Salary – 30,000 – 70,000 p.m
बीएससी फार्मेसी करने के बाद मिलने वाले पोस्ट-
- अस्पताल में फार्मासिस्ट
- स्टाफ नर्स
- औषधि चिकित्सा
BSc biotechnology
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी मेडिकल कोर्स में छात्रों को जीवाणु जीवाणुओं और अन्य जैविक पदार्थ के बारे में बताया जाता हैं।
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के लिए छात्र बायो से 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा इस कोर्स की कोर्स ड्यूरेशन 3 साल की होती है और एवरेज फी 50000 से लेकर 2 लाख प्रति साल होते हैं। इसके अलावा छात्र की एवरेज सैलेरी 20000 से लेकर 55000 प्रति महीने होती है।
- Eligibility – Bio + 12th pass
- Course duration – 3 years
- Average fee – 50,000 – 2 lakh p.a
- Salary – 20,000 – 55000 p.m
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद मिलने वाले पोस्ट –
- बायो फिजिसिस्ट
- इम्यूनोलॉजिस्ट
- वरगोलॉजिस्ट
- माइक्रोबायोलॉजिस्ट
- बैक्टीरियोलॉजिस्ट
- सेल बायोलॉजिस्ट
BSC Physiotherapy
बीएससी फिजियोथैरेपी में मरीजों के शारीरिक रोगों और छोटों के उपचार के बारे में जानकारी दी जाती है। इसके साथ-साथ इसमें बाह्य चिकित्सा , मसाज थेरेपी , विकासात्मक व्यायाम और शारीरिक चिकित्सा के बारे में भी बताया जाता है।
बीएससी फिजियोथैरेपी करने के लिए छात्र का 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। इस कोर्स की एवरेज फी एक लाख से लेकर 5 लाख पर साल होती है । वही कोर्स ड्यूरेशन 3 साल की होती है। इसके अलावा कोर्स को करने के बाद छात्र की एवरेज सैलेरी 24000 से लेकर 55000 पर मंथ होती है।
- Eligibility – 12th pass
- Course duration – 3 years
- Average fee – 1 lakh – 5 lakh p.a
- Salary – 24000 – 55000 p.m
बीएससी फिजियोथैरेपी करने के बाद मिलने वाले पोस्ट –
- फिजियोथैरेपिस्ट
- मुख्य फिजियोथैरेपिस्ट
- शोधकर्ता
- अनुसंधान सहायक
- होमकेयर फिजियोथैरेपिस्ट
अब मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपकी समस्या को दूर करने के लिए पर्याप्त होंगे और अंत में आशा भी करती हू कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद हुइ होंगी क्योंकि आपने इस आर्टिकल में आर्ट साइड से मेडिकल कोर्स के बारे में जाना है। जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होंगी।
सारांश
मेडिकल कोर्स एक प्रकार की डिग्री होती है। जिस डिग्री को प्राप्त कर छात्र डॉक्टर , नर्स या डॉक्टर से संबंधित अन्य कई सारे पद प्राप्त कर सकते हैं। छात्र अब आर्ट साइड से भी मेडिकल कोर्स कर और इन पदों को प्राप्त कर सकते हैं। वैसे कुछ मेडिकल कोर्स के नाम कुछ इस प्रकार है-
BSc nursing BSc pharmacy BSA biotechnology BSc physiotherapy आदि।
FAQ
जी हां , कॉमर्स साइड के छात्र भी मेडिकल कोर्स कर सकते हैं।
बीएससी फिजियोथैरेपी करने के बाद छात्र की सैलरी 24000 से लेकर 55000 पर महीने हो सकती है।