EWS Certificate Kaise Banaye नमस्कार दोस्तों आज हम आपसे बात करेंगे EWS certificate के बारे में। आज मैं आपको बताऊंगा EWS certificate kya hai? यह EWS certificate का इस्तेमाल कहां होता है और EWS certificate kaise bana सकते हैं, EWS certificate बनाने के लिए किन-किन जरूरी documents की आवश्यकता होती है? और क्यों EWS certificate हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है?
तो हम सबसे पहले जानेंगे कि EWS Certificate क्या है? और क्यों आजकल इस के बारे में बहुत ज्यादा सुन रहे हैं। ऐसा क्या है EWS certificate मैं।
EWS certificate kya hota hai (What is EWS Certificate)
दोस्तों यह उन गरीब युवाओं के लिए हैं, जिनका वार्षिक आय 8 लाख से कम है या फिर बोल सकते हैं कि जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।
दोस्तों यह उन लोगों को बहुत ज्यादा मदद करती है। नौकरी या स्कूलों में दाखिला लेने के लिए क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें 10% का आरक्षण मिल जाता है।
जिससे कि उन्हें काफी फायदा होता है तो हर वह व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। उनके पास यह certificate होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
दोस्तों यह एक प्रकार का आय प्रमाण पत्र बोल सकते हैं, यह सर्टिफिकेट दर्शाता है कि आप आर्थिक रूप से कमजोर है।
आपकी वार्षिक आय 800000 से कम है तथा आपको आर्थिक रूप से मदद की जरूरत है और यह मदद आप को आरक्षण के रूप में दी जाती है। जिसमें कि आपको 10 ℅ का आरक्षण दिया जाता है, किसी भी क्षेत्र में।
यह मोदी सरकार द्वारा लाया गया है ताकि General category के बच्चों या लोगों की मदद की जा सके, क्योंकि बहुत से बच्चे अपनी आर्थिक स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते है या फिर कोई नौकरी नहीं ले पाते है।
EWS Certificate Kaise Banaye
दोस्तों EWS certificate बनाना थोड़ा सा मुश्किल है, इसमें आपको थोड़ा सा मेहनत करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि इसमें आपको बहुत से अलग-अलग लोगों से मिलना होता है।
अपनी Certificate को बनाने के लिए नीचे मैंने कुछ list provide की है, जिससे कि आपको पता चलेगा कि आपको इस certificate को बनाने के लिए किन-किन लोगों से मिलना होगा।
- जिला मजिस्ट्रेट
- अपर जिला मजिस्ट्रेट
- कलेक्टर
- डिप्टी कमिश्नर
- तहसीलदार
- उप-विभागीय अधिकारी से
दोस्तों इस certificate को आप वहीं से बना सकते है, जहां आप रहते हैं यानी कि आपका Permanent aaddress में ही।
इस सर्टिफिकेट को बनाया जा सकता है, इसके अलावा अगर आप कहीं बाहर रहते हैं तो आप इस certificate को नहीं बना सकते है।
EWS Certificate Documents
- Aadhaar card (आधार कार्ड)
- Income Certificate (आय प्रमाण पत्र)
- Cast Certificate (जाति प्रमाण पत्र)
- PAN Card (पैन कार्ड)
- Voter Id (वोटर आईडी)
- B.P.L Card (बी.पी.ल कार्ड)
- Bank statement (बैंक स्टेटमेंट)
EWS Certificate Details
दोस्तों इसमें आपके पूरे परिवार की वार्षिक आय को देखा जाता है ना की किसी एक इंसान के आय को जानने के बाद सर्टिफिकेट बनता है।
आपके पिताजी, आपके मां या फिर अगर आपके भाई या बहन हो, जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो तो उनकी आय को भी जोड़ा जाएगा।
इसे भी जरूर पढ़ें
EWS Certificate Form Download
दोस्तों अगर आप EWS Certificate बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको EWS Certificate की form की आवश्यकता होगी, जो कि आपको अपने जिला के ब्लाक में बहुत आसानी से मिल जाएगी।
आप वहां से जाकर इसे खरीद सकते हैं, अगर आप वहां जाना नहीं चाहते हैं तो मैं नीचे एक link provide की हुई है, वहां से आप इस form को direct Download करके Print करवा सकते हैं और प्रिंट होने के बाद इस फॉर्म को सही-सही भरके आप इसे जमा दे सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों के लिए कामगार साबित हुई होगी और अगर मैं सही हूं तो कृपया करके आप अपना प्यार हमें कमेंट सेक्शन में दिखाएं।
धन्यवाद