BBA कोर्स करने के फायदे? | Benifit Of BBA Course In Hindi

आज हम जानेंगे कि बीबीए करने के क्या-क्या फायदे हैं (BBA karne ke Fayde) लोग बीबीए क्यों करते हैं? (Benifit Of BBA Course In Hindi) आखिरकार बीबीए कोर्स में ऐसी क्या खासियत है जिसके कारण लोग बीबीए करने की सोच रहे हैं या करतेे हैं।

आज मैं आपको बीबीए करने के सारे फायदे (Benifit Of BBA Course In Hindi) के बारे में बताऊंगा तो इसे पूरे ध्यान से पढ़ें एवं पूरा पढ़ें।

BBA karne ke fayde

Bba Course

जैसा की आप सभी लोगों को पता है कि बीबीए कोर्स को 12वीं के बाद कर सकते हैं तो अगर आप भी बीबीए करने की सोच रहे हैं या BBA करने के लिए अपना एडमिशन ले चुके हैं ऐसी स्थिति में आपको BBA करने के बाद क्या-क्या फायदा मिलने वाली है इसके बारे में जानेंगे।

आज के समय में कॉरपोरेट दुनिया की किसी भी कंपनी को हमेशा से एक अच्छे मैनेजर की तलाश होती है जो कंपनी के लिए मैनेजमेंट का काम करें कोई भी काम को सही समय में खत्म कर सकें या दूसरे लोगों से काम करा सकें।

ऐसी स्थिति में बी बी ए कोर्स के दौरान आपको इसी तरह की शिक्षा दी जाती है आपको कॉरपोरेट्स दुनिया के बारे में जानने का मौका मिलता है और यह सिर्फ Theoretical ही नहीं बल्कि आपको प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।

BBA करने के फायदे क्या हैं? (BBA karne ke Fayde)

आइए एक-एक करके हम BBA के सारे फायदे के बारे में जानते हैं?

BBA करने के सबसे बड़े फायदे यह है कि इस कोर्स को कोई भी विद्यार्थी कर सकता है आप 12वीं में किसी भी क्षेत्र से अपनी पढ़ाई की हो वह चाहे कॉमर्स, Arts या विज्ञान हो। आप 12वीं के बाद BBA कर सकते हैं।

BBA कोई साधारण डिग्री नहीं है यह एक प्रोफेशनल डिग्री है यानी कि आप इस क्षेत्र में प्रोफेशनल कहलाएंगे। साधारण डिग्री से मेरा मतलब बीए बीकॉम इत्यादि से है।

Note– जैसा कि मैंने आपको बताया कि बीबीए एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसकी वजह से इस कोर्स की फीस भी दूसरे कोर्स के मुकाबले अधिक होती है।

BBA कोर्स के कॉलेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि बीबीए का क्षेत्र बहुत ही बड़ा है यानी कि आप अपनी पसंद तथा जरूरत के अनुसार किसी भी क्षेत्र से बीबीए कर सकते हैं।

अगर आपको होटल मैनेजमेंट करनी है तो आप होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में बीबीए कर सकते हैं। अगर आपको मार्केटिंग में दिलचस्पी है तो मार्केटिंग के क्षेत्र में आप भी BBA कर सकते हैं। इसी प्रकार आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी क्षेत्र से बीबीए कोर्स कर सकते हैं।

बी बी ए डिग्री कोर्स या कोई भी डिग्री कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस कोर्स के दौरान आपकी पर्सनालिटी बहुत जल्दी डिवेलप होती है। आपको मार्केट की, इंडस्ट्री की समझ धीरे-धीरे होने लगती है।

बी बी ए कोर्स से आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी डिवेलप होती है यानी कि एक लीडर की तरह कैसे काम करनी है कैसे आप दूसरे लोगों से काम करवा सकते हैं,कैसे आप अलग-अलग प्रकार के लोगों के साथ बातचीत करेंगे तथा उन्हें अपनी बातों में इनफ्लुएंस करेंगे।

बी बी ए करने के बाद फायदे क्या है?

अब हम जानेंगे कि अगर आपकी बीबीए की कोर्स पूरी हो चुकी है तो ऐसी स्थिति में बीबीए करने के बाद आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं?

बी बी ए करने के बाद के सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस कोर्स में आपको एमबीए कोर्स की काफी जानकारी या शिक्षा दी जाती है तो अगर आप बी बी ए करने के बाद एमबीए करते हैं तो यह आपकी क्वालिफिकेशन को भी बढ़ाएगी तथा एमबीए कोर्स को बहुत ही ज्यादा आसान बना देगी।

खुद का व्यापार शुरू करें?

जैसा कि मैंने आपको बताया और आपको भी पता है कि बी बी ए कोर्स के अंतर्गत आपको कॉरपोरेट दुनिया की शिक्षा दी जाती है आपको मार्केटिंग के शिक्षा दी जाती है तो अगर आप भी b.a. करने के बाद अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहे तो यह आपके लिए आसान हो जाती है।

BBA करने का फायदा सिर्फ बीबीए करने वाले छात्रों को ही नहीं होती बल्कि अगर आप बी बी ए करने के बाद अपना कोई व्यापार करते हैं तो ना जाने कितने लोग आपके अंतर्गत काम करेंगे इससे भारत में नौकरियां बढ़ेंगे।

बी बी ए करके आप सिर्फ खुद का ही नहीं बल्कि दूसरे व्यक्ति का भी भला कर रहे हैं। दूसरी तरफ देखा जाए तो यह भी एक प्रकार की देश भक्ति ही है जहां आप व्यापार शुरू करके दूसरे लोगों को काम देने वाले हैं।

भारत के बाहर बीबीए कोर्स के फायदे?

बी बी ए कोर्स के फायदे सिर्फ और सिर्फ आपको भारत में ही नहीं मिलेंगे बल्कि इसके अलावा आप विदेश में जाकर भी नौकरी कर सकते हैं क्योंकि विदेशों में भी बीबीए किए हुए छात्रों की बहुत ही ज्यादा मांग है।

और अगर आप भी बीए के बाद एमबीए कर लेते हैं तो ऐसी स्थिति में बहुत अधिक संभावना यह रहती है कि आपकी नौकरी भारत या भारत के बाहर विदेशों में भी लग जाए।

MNC (Multi national company) मैं हमेशा से बीबीए या MBA किए छात्रों की हमेशा से मांग होती है। बी बी ए करने के बाद आपको इन बड़े-बड़े कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा।

Conclusion

आज हमने जाना कि BBA करने के क्या-क्या फायदे हैं (BBA karne ke Fayde) और मुझे उम्मीद है मेरा द्वारा बताए गए जानकारी आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।

तो अगर आप भी BBA करने की सोच रहे हैं या कर रहे हैं तो यह कोर्स बेशक आपके लिए बेहतर कैरियर विकल्प साबित होने वाला है जहां आप व्यापार करके सिर्फ खुद का ही कैरियर नहीं बनाएंगे बल्कि आप दूसरे लोगों को भी नौकरी देने वाले हैं।

बी बी ए कोर्स से जुड़ी अगर कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपके कमेंट का उत्तर देने के प्रयास करूंगा।

यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

5 thoughts on “BBA कोर्स करने के फायदे? | Benifit Of BBA Course In Hindi”

  1. sir mujhe karna hai apna karyar banaba hai mujhe BBA karna hai par sir paise kitne lage ge bata dijiye sir tab mai kar luga sir mujhe bachhapan hi marketing ka sokh hai mai bijaness man banana chahta hu I Resquete you sir par agar mai khud ka bajaness karna chahta hu nhi to sir bidess ja kar

    1. sir ba english lit. karne se mba karna accha rahta hai kya fayde hai sir plz answer

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *