काउंसलिंग के लिए कितने नंबर चाहिए? | Counseling k liye kitne no. chahiye

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं, जो परीक्षा देने के बाद अक्सर सोचते हैं कि कितने अंक लाने पर उनकी काउंसलिंग होगी? या काउंसलिंग के लिए कितने नंबर लाने चाहिए?

काउंसलिंग दो तरह की होती है, एक मेडिकल के कोर्स में एडमिशन के लिए और दूसरा किसी अच्छे कॉलेज में किसी भी कोर्स के लिए एडमिशन के लिए।

इन दोनों तरह के काउंसलिंग के लिए कितने नंबर चाहिए इस के बारे में इस आर्टिकल में बात करने जा रहे है। इसलिए हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

काउंसलिंग के लिए कितने नंबर चाहिए?

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से काउंसलिंग के बारे में ही बात करने वाले हैं। तो चलिए हम जानते हैं आखिरकार काउंसलिंग के लिए कितने नंबर चाहिए?

काउंसलिंग के लिए कितने नंबर चाहिए?

जो विद्यार्थी काउंसलिंग करना चाहते हैं, उन्हें काउंसलिंग के लिए कम से कम 380 से अधिक नंबर चाहिए।

इसे हम इस प्रकार समझते हैं, जैसे किसी परीक्षा में कुल 600 अंक होते है,तो 600 में आधे से अधिक अंक यानी 380+ अंक लाने आवश्यक है।

तभी आपका सिलेक्शन काउंसलिंग के लिए हो पाता है, काउंसलिंग के लिए इतने अंक लाने जरूरी है।

हालांकि counselling सभी कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है, कुछ कॉलेज कम मार्क्स में भी बच्चों का एडमिशन लेते हैं।

लेकिन जो छात्र मेडिकल के क्षेत्र में कौन सी लिंग करना चाहते हैं उन्हें कम से कम 560 से अधिक अंक लाने जरूरी होते हैं।

तो चलिए अब हम विभिन्न तरह के कोर्स और मेडिकल के क्षेत्रों के बारे में जानेंगे, कि इन सभी क्षेत्रों से विद्यार्थी को काउंसलिंग के लिए कितने अंक लाने होते हैं।

नीट में काउंसलिंग के लिए कितने अंक लाने होते हैं?

जो भी विद्यार्थी neet की परीक्षा देते हैं, उन्हें neet की परीक्षा में 590 से अधिक अंक लाने आवश्यक होते है, तभी उन्हें काउंसलिंग मिल पाता है।

हालांकि 590 से अधिक अंक सामान्य वर्ग के विद्यार्थी के लिए जरूरी होते हैं, लेकिन वैसे छात्र जो ओबीसी कैटेगरी से संबंध रखते हैं।

उन्हें 575 से अधिक अंक लाने होते हैं, एवं एससी एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 560 से अधिक अंक लाने होते है।

बीएड मे काउंसलिंग के लिए कितने अंक चाहिए?

जो भी विद्यार्थी बीएड की परीक्षा देते हैं उन्हें B.Ed में counselling के लिए कम से कम 40 से 45% अंक लाने आवश्यक होते हैं।

जिन विद्यार्थियों के B.Ed की परीक्षा में 45 परसेंट से अधिक अंक है, उनकी काउंसलिंग आसानी से B.Ed में हो जाती है।

बीएसटीसी में काउंसलिंग के लिए कितने अंक चाहिए?

जो भी विद्यार्थी राजस्थान बीएसटीसी की परीक्षा दिए हैं उन्हें बीएसटीसी में counselling के लिए 580 से अधिक अंक लाने आवश्यक है।

जो भी विद्यार्थी 380 से अधिक अंक प्राप्त कर लेते हैं वह बीएसटीसी की काउंसलिंग पार कर लेते है और अच्छे कॉलेज एडमिशन पाते हैं।

जिन विद्यार्थियों को 380 से अधिक अंक है यानी 400-500 अंक है, वह आसानी से बीएसटीसी की काउंसलिंग पास कर लेते हैं।

काउंसलिंग कैसे होती है?

जब आप काउंसलिंग के लिए किसी भी कॉलेज में जाते हैं, तो प्रवेश देने वाली संस्था आपके द्वारा दिए गए सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट की अच्छी तरह जांच करती है।

अप काउंसलिंग में अंक आपके द्वारा प्रवेश परीक्षा में लाए गए अंकों के आधार पर तय की जाती है। प्रवेश परीक्षा में आपके जितने ज्यादा अंक होंगे आपको उतना अच्छा कॉलेज मिलेगा।

काउंसलिंग होने के बाद छात्रों को दो तरह के कॉलेज मिलते हैं पहला प्राइवेट कॉलेज दूसरा सरकारी कॉलेज।

प्राइवेट कॉलेज के बारे में तो आपको पता ही होगा कि प्राइवेट कॉलेज में अधिक फीस लगती सरकारी के compare में। जिन भी छात्रों को सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाता वह प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं।

अर्थात आपके द्वारा जितने भी अंक प्रवेश परीक्षा के दौरान लाए गए होंगे उन अंकों के द्वारा आपका कॉलेज निर्धारित किया जाएगा

Counseling के लिए important documents

विद्यार्थियो को काउंसलिंग के लिए निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट लगते हैं।

  • हाई स्कूल अंक पत्र, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (High School mark sheet, original certificate and two photocopies)
  • हाई स्कूल प्रमाणपत्र, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (12th mark sheet, original certificate and two photocopies)
  • बारहवीं का अंक पत्र, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (High School Certificate, original certificate and two photocopies)
  • बारहवीं का प्रमाणपत्र, मूल प्रमाण पत्र और दो फोटोकॉपी (Certificate of 12th, original certificate)
  • स्नातक का अंक पत्र तीनो वर्ष के, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Graduation mark sheet of all the three years ,original certificate)
  • स्नातक की डिग्री/ प्रोविजनल, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Bachelor’s Degree / Provisional, original certificate)
  • माइग्रेशन यूनिवर्सिटी बदलने पर, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (On change of migration university ,original certificate )
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Health Certificate ,original certificate)
  • एलॉटमेन्ट लेटर, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Allotment letter , original certificate)
  • रैंक का रिजल्ट, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Rank Result ,original certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र केवल आरक्षित श्रेणी की लिए, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Caste certificate only for reserved category ,original certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Residence Certificate original certificate )
  • आय प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Income certificate, original certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो, अधिकतम दस (Passport size photographs ,maximum ten).
  • टीसी या ट्रांसफर सर्टिफिकेट, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (TC or Transfer Certificate )
  • चरित्र प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र व दो फोटोकॉपी (Character certificate)
  • पाठयक्रम का Registration form

काउंसलिंग से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, उस कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि काउंसलिंग के लिए कितने नंबर चाहिए? या काउंसलिंग करने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती है?

इसके अलावा नीट की काउंसलिंग में कितने नंबर लगते हैं?, B.Ed की काउंसलिंग में कितने नंबर लगते हैं?, बीएसटीसी के काउंसलिंग में कितने नंबर लगते हैं?, काउंसलिंग की प्रक्रिया कैसे होती है?

इन सभी प्रश्नों के साथ-साथ काउंसलिंग के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं? इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है।

आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *