कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं? | Commerce Subject In Hindi | कॉमर्स सब्जेक्ट

अगर आप कॉमर्स लेने की सोच रहे हैं तो आपको पहले यह पता होनी चाहिए कि आखिरकार Commerce me konse subject hote hai ताकि भविष्य में जाकर आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

कॉमर्स लेने से मैं बड़ा होकर क्या बन सकता हूं?, कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते है?, कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? commerce subject list in hindi, कॉमर्स के सब्जेक्ट कौनसे है? इन सारी बातों पर हम चर्चा करेंगे। 

तो आज हम जानेंगे कि कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?, कॉमर्स सब्जेक्ट में क्या क्या आता है? (commerce mein kaun kaun sa subject hota hai)

Commerce Subject

कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

  1. अर्थशास्त्र (Economics)
  2. फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
  3. लेखाकर्म (Accountancy)
  4. बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
  5. Informatics Practices (Optional) 
  6. गणित (Mathematics) (Optional)
  7. अंग्रेजी (English)
  8. एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)

दसवीं के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट (Commerce Subject after 10th)

मैं एक-एक करके सारे कॉमर्स के सब्जेक्ट के बारे में बताऊंगा कि इन कोर्स मैं आपको क्या क्या पढ़ना होता है।

अगर आप दसवीं के बाद ही कॉमर्स लेते हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन रहते हैं जो कि आप दसवीं के तुरंत बाद ही इनमें से किसी भी कैरियर फील्ड को अपना सकते हैं जिसमें कि आपकी दिलचस्पी है। 


11वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

नीचे ग्यारहवीं कॉमर्स के विषय के बारे में बताया गया है इससे आपको 11वीं में आपको कौन सा विषय लेना चाहिए यह समझने में आसानी होगी।

कॉमर्स मुख्य विषय

सबसे पहले हमें कॉमर्स 11वीं के मुख्य विषय के बारे में जानेंगे। 11वीं कॉमर्स के मुख्य विषय कुछ इस प्रकार हैं।

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • English
  • Mathematics (Optional)

Optional Subject In Commerce

ऊपर हमने निश्चित कॉमर्स सब्जेक्ट के बारे में जाना और अब हम जानेंगे कि कॉमर्स में हम ऑप्शनल विषय क्या-क्या ले सकते हैं।विषय की सूची इस प्रकार है।

  • Physical education
  • Computer science
  • गणित (Maths)
  • कला (Fine arts)
  • Informatics practice
  • Home science

12वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

अब हम जानेंगे कि 12वीं कक्षा में कॉमर्स में कौन-कौन से मुख्य विषय होते हैं तथा ऑफिस में विषय कौन कौन से होते हैं।

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • Informatics Practices (Optional) 
  • Mathematics (Optional)

कॉमर्स के सब्जेक्ट (commerce subject in hindi name)

1. लेखाकर्म (Accountancy)

Accountancy – अकाउंटेंसी का अर्थ है लेखांकन इसका उपयोग किसी भी व्यापार के लाभ हानि यह आर्थिक स्थिति को ज्ञात करने के लिए किया जाता है।

जैसे कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का कोई व्यापार कर रहा है तो अगर वह जानना चाहे की इस साल उसने कितना सामान बेचा कितना उसका प्रॉफिट हुआ पिछले साल के मुकाबले इस साल कितना ज्यादा प्रॉफिट हुआ कहां पर नुकसान हो रहा है हम नुकसान को कम कैसे कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी रखी जाती है। 

एक व्यापारी के लिए इन सब बातों का जानना बेहद महत्वपूर्ण है इसके बिना वह अपने व्यापार का आकलन नहीं कर सकता की व्यापार को कैसे आगे बढ़ाना है कैसे ज्यादा लाभ प्राप्त करना है।


2. Business Studies

Business Studies – इसमें आपको बिजनेस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है जैसे कि बाजार में मॉडल कैसे काम करती है। मार्केटिंग कैसे की जाती है। बिजनेस की प्लानिंग किस प्रकार से करें।

बिजनेस को पूरी तरह से कंट्रोल कैसे करें शुरुआत कैसे करें शुरुआत में किन-किन बातों का हमें ध्यान रखने चाहिए।


3. अर्थशास्त्र (Economic)

Economic – अर्थशास्त्र का प्रयोग यह समझने के लिए किया जाता है कि हमारी अर्थव्यवस्था कैसी है। यह किस तरह से काम करती है। इसको भविष्य में और भी बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। 

हमारे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आर्थिक संबंध कैसा है एक अच्छे अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार को किस तरह से काम करना होता है। 

इकोनॉमिक्स का प्रयोग समाज से संबंधित और भी कई प्रकार की विभिन्न क्षेत्र के आकलन करने के लिए किया जाता है जैसे कि सामाजिक संस्थान अपराध, शिक्षा, कानून, राजनीति, परिवार, स्वास्थ्य इत्यादि।


4. अंग्रेज़ी (English)

English – अंग्रेजी में क्या पढ़ना होता है या तो आप सभी लोग जानते हैं इसमें व्याकरण, वोकैबलरी, सही तरीके से हम अपनी बात को दूसरों के सामने कैसे व्यक्त कर सकें इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है। 

मेरे अनुसार आप कोई भी कोर्स कर रहे हैं लेकिन आपको इंग्लिश को साथ में रखना ही चाहिए क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

आज के समय में अंग्रेजी की बहुत ही ज्यादा डिमांड है और ऐसे में आप इंग्लिश से छुटकारा नहीं पा सकते। 


5. Informatics Practices

Informatics Practices – जैसे कि नाम सही पता चल रहा है कि यह टेक्नोलॉजी कंप्यूटर जैसी चीजों से जुड़ी हुई है इसमें आपको सॉफ्टवेयर पर काम करना सिखाया जाता है। नए नए सॉफ्टवेयर बनाने सिखाया जाता है और आपको कोडिंग सिखाया जाता है। 

आज के समय के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम अपने बिजनेस को और भी अधिक ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचा सकते हैं इसके बारे में सिखाया जाता है। 

ऑनलाइन मार्केटिंग करनी, प्लानिंग, कंट्रोलिंग इत्यादि सिखाई जाती है।

अगर आपको कंप्यूटर में दिलचस्पी है आप भी अपने नए नए कोड को लिखना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं क्योंकि यह दूसरे कोर्स के मुकाबले थोड़े हटके हैं।


6. गणित (Mathematics)

Mathematics – जहां पर बात आती है नंबरों के खेल का तो वहां पर आपको मैथमेटिक्स की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। इसके बिना आप नंबर से खेल ही नहीं सकते चाहे वह एक छोटा सा जोड़ घटाना गुणा ही क्यों ना हो। 

इसमें आपको आंकड़े बनाने सिखाए जाते हैं। आपको आंकड़े को खुद समझ कर आसान भाषा में लोगों को समझाना होता है कि यह बिजनेस पर किस तरह से प्रभाव डाल रहा है। हम इसमें क्या सुधार करें कि हमारा व्यापार और भी तेजी से आगे बढ़े। 

 व्यापार से जुड़ी हर प्रकार के आकलन करने आपको सिखाया जाता है लाभ निकालने हानि निकालने लाभ को कैसे बढ़ा सकते हैं।

हानि को कैसे कम किया जा सकता है। इस प्रकार की जितने भी कैलकुलेशन होते हैं आपको सारे कैलकुलेशन सिखाए जाते हैं।


कॉमर्स लेकर क्या बन सकते हैं?

वैसे तो कॉमर्स लेने के बाद आपके पास बहुत से अलग-अलग तरह के ऑप्शन खुलकर सामने आ जाते हैं जो कि आप कॉमर्स लेने के बाद कर पाएंगे। 

मैं एक-एक करके आपको कॉमर्स के सारे आश्रम के बारे में बताऊंगा जो कि आप कॉमर्स लेने के बाद आसानी से कर पाएंगे जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

कॉमर्स में कितने विषय होते हैं?

आमतौर पर कॉमर्स में 8 विषय होते हैं।

क्या कॉमर्स लेने से नौकरी जल्दी लगती है।

आप किसी भी विषय का चुनाव करें तरीके से पढ़ाई करने पर आपको अवश्य नौकरी मिल जाएगी।

क्या कॉमर्स विषय आसान है?

माना जाता है कि विज्ञान के मुकाबले कॉमर्स और आर्ट्स के विषय आसान होते हैं।

Conclusion

आज हमने जाना कि कॉमर्स के बाद कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं (commerce me kon kon se subject hote hain), कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते है? कॉमर्स के सब्जेक्ट कौन से हैं? 

यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का धन्यवाद मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी अगर इससे जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

मैं जितनी जल्दी हो सके आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा। 

आज हमने जाना कि commerce mein kaun kaun se subject hote hai.