जब भी सरकारी नौकरियों की बात आती है तो वैसे मैं कर्मचारी चयन आयोग सबसे मनपसंदीदा नौकरी माना जाता है । केंद्र सरकार की अच्छी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को एसएससी परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है,
लेकिन बहुत लोगों के मन में यह सवाल होता है कि एसएससी परीक्षाओं को पास करने के बाद आपको कौन-कौन सी नौकरियां मिलती है? (SSC me kon kon si post hoti hai) आज मैं आपके इसी दुविधा को हल करूंगी।
आज मैं आपको बताऊंगी जब आप एसएससी के परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं और जिन पदों के लिए आप आवेदन करके परीक्षा देते हैं। उसके बाद एसएससी मैं आपका किन -किन पदों पर पोस्टिंग हो सकता है ।
आज मैं आपको एसएससी के अंतर्गत आने वाले पदों में लेबल 1 से लेकर 8 तक के विभिन्न पदों के विषय में बताऊंगी । जिससे आप जानकर एसएससी से संबंधित सारे पोस्ट की जानकारी जुटा पाएगा।
आज के समय में बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी है ,जो एसएससी की तैयारी में लगे हुए हैं और कई सारे तो ऐसे हैं; जिन्होंने एसएससी के एग्जाम क्लियर भी किए हैं। ऐसे में जितने भी एसएससी के उम्मीदवार होते हैं,
उनके मन में हमेशा अपनी तैयारी के दौरान यह सवाल उठता है कि एसएससी में कौन-कौन सी नौकरियाँ आती है? जिनके लिए वह तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि एसएससी के अंतर्गत 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएशन पास के लिए विभिन्न नौकरियां होती है।
जिसके विषय में आज मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगी । आज मैं आपको विस्तार पूर्वक बताऊंगी कि एसएससी में कौन-कौन सी नौकरी आती है तो चलीए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि एसएससी में कौन-कौन सी नौकरियां आती है?
एसएससी में कौन-कौन सी नौकरियां आती है? (SSC me kon kon si post hoti hai)
एस एस सी एक सरकारी संस्थान है जिसके ज़रिये सरकार अपने विभिन्न के विभाग के पदों के लिए नौकरी की भर्ती निकालती है, SSC इन सारी नौकरी के लिए परीक्षा आयोजन कराती है।
SSC केंद्र सरकार के अधीन विभागों के लिए नियुक्ति करती है, पिछले वर्ष SSC CHSL की परीक्षा को कुल 10,17,000 छात्रों ने दिया था वही SSC CGL की परीक्षा के लिए लगभग 21,90,000 छात्रों ने आवेदन किया था।
इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इस परीक्षा के लिए कितने छात्र हर वर्ष तैयारी कर रहे हैं। जो भी छात्र SSC कि विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करें उनके लिए जाना बहुत ज़रूरी कि एसएससी में कौन कौन सी नौकरी आती है?
SSC के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की नौकरियां आती है; जो कुछ इस प्रकार है:-
- ग्रेजुएट के लिए एसएससी सीजीएल (SSC CGL)
- 12वीं पास के लिए एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL)
- इंजीनियर के लिए एसएससी जेई (SSC JE)
- विभिन्न पुलिस विभागों के लिए एसएससी सीपीओ (SSC CPO)
- एसएससी स्टेनोग्राफर (SSC stenographer)
- 10वीं पास के लिए एसएससी एमटीएस (SSC MTS)
यह सारे एसएससी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की नौकरियां है; जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पद होते हैं । अब मैं आपको इन विभिन्न प्रकार की नौकरियों के पदों के विषय में विस्तार पूर्वक बताऊंगी। जिससे आपको यह चीजें अच्छी तरह समझ में आएगी।
इसे भी ज़रूर पढ़ें
- SSC GD की तैयारी के लिए बेस्ट बुक
- SSC के लिए best books कौन सी है?
- एसएससी (SSC) में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
SSC CGL के अंतर्गत आने वाले पद (SSC CGL me kon kon si post hoti hai)
एसएससी के माध्यम से एसएससी सीजीएल (SSC CGL) की परीक्षा ली जाती है ;जो सबसे अधिक pay level की होती है । इसके अंतर्गत पे लेवल 4 से 8 तक भिन्न भिन्न प्रकार के होते हैं; जो उम्मीदवार का चयन एसएससी सीजीएल के अंतर्गत होता है, उन्हें पदों के मुताबिक विभिन्न प्रकार के pay level दी जाती है।
आज मैं आपको एसएससी सीजीएल के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों के विषय में बताऊंगी । जिससे आपको यह समझ में आएगा कि जो भी लोग चयन ग्रेजुएशन के बाद एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं उन्हें कौन सी नौकरी प्रदान की जाती है।
- Assistant Audit Officer
- Assistant Accounts Officer (Central Secretariat Service)
- Assistant Section Officer ( Intelligence Bureau)
- Assistant Section Officer ( Ministry of Railway)
- Assistant Section Officer ( Ministry of External Affairs)
- Assistant Section Officer (AFHQ)
- Assistant Section Officer,(Other ministers/Departments)
- Assistant (Organization)
- Assistant (Departments)
- Assistant Section Officer (Other Ministers)
- Inspector of income tax (CBDT)
- Inspector (Central Exercise)
- Inspector ( Preventive office)
- Inspector (examiner )
- Assistant Enforcement Office
- Sub inspector
- Inspector Posts
- Inspector
- Assistant
- Superintendent
- Divisional Account
- Sun Inspector
- Junior Statistical Officer
- Statistical Investigator Grade -II
- Auditor (Officer under C & AG)
- Auditor (Other Ministers)
- Auditor (Offices Under CGDA)
- Accountant (Offices under C & AG)
- Junior Accountant
- Senior Secretariat Assistant
- Tax Assistant (CBDT)
- Tax Assistant (CBIC)
- Sub Inspector ( Central Bureau of Narcotics)
- Upper Division Clerks (Central Govt. Offices)
- Upper Division Ckerks ( Date Gen Border Road Organization)
एसएससी सीजीएल की परीक्षा कब होगी?
एसएससी सीजीएल के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिय 1 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर 2022 तक थी। जिन छात्रों ने भी एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था उनके मन में प्रश्न होगा कि एसएससी सीजीएल के परीक्षा कब होगी?
एसएससी ने एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है एसएससी सीजीएल के परीक्षा 1 दिसंबर से लेकर 13 दिसंबर 2022 तक चलेगी।
SSC CHSL के अंतर्गत आने वाले पद (SSC CHSL me kon kon si post hoti hai)
जो भी अभी आरती 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात एसएससी की तैयारी करते हैं; वह समानता एसएससी सीजीएल की परीक्षाओं को देते हैं। ऐसे में एसएससी सीजीएल के अंदर लेवल 2 से 4th तक के विभिन्न प्रकार के पद होते हैं ।
अगर आपका एसएससी सीजीएल के अंतर्गत सिलेक्शन हो जाता है तो आपको इसी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पोस्ट पर कार्यरत किया जाता है तो चलिए जानते हैं ,एसएससी सीजीएल के अंदर आने वाले विभिन्न पद कौन से हैं ? जिसमें आपको नौकरी मिलती है।
- Lower Division Clerk (LDC)
- Junior Secretariat Assistant (JSA)
- Postal Assistant (PA)
- Data Entry Operator (DEO)
- Sorting Assistant (SA)
एसएससी सीएचएसएल 2023 की परीक्षा कब होगी?
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 5 नवंबर से शुरू हुई और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर है।
एसएससी सीएचएसएल के परीक्षा के लिए कोई निश्चित समय के तारीख तय नहीं की गई है लेकिन यह परीक्षा फरवरी माह से लेकर 2030 के मार्च महीने में हो सकती है।
SSC JE के अंतर्गत आने वाले पद (SSC JE me kon kon si post hoti hai)
अगर आपने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी कर ली है और उसके उपरांत आप रेलवे के जूनियर इंजीनियर के पदों पर आसानी से भर्ती हेतु आवेदन कर सकते हैं । इसमें सातवें वेतन आयोग के बाद विभिन्न विभागों में ssc-je के समग्र वेतन में बड़ी वृद्धि की गई है। एसएससी जेई (SSC JE) जो कि ग्रुप B लेवल की पोस्ट होती है ।
इसके अंतर्गत लेवल 6 में विभिन्न प्रकार के पद आते हैं; जिसमें अगर आप सिलेक्शन पाते हैं तो आपको रेलवे के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर के पोस्ट पर पोस्टिंग मिलती है।
SSC stenographer के अंतर्गत आने वाले पद (SSC Stenographer me kon kon si post hoti hai)
जो भी लोग एसएससी स्टेनोग्राफर स्किल सीखते हैं या जिन्होंने स्टेनोग्राफी स्केल सीख रखी है । वैसे उम्मीदवारों को इस भर्ती का पूरे वर्ष बहुत ज्यादा इंतजार रहता है; क्योंकि यह एक अच्छा वेतनमान के साथ एक शानदार अवसर प्रदान करता है ।
जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पद आते हैं, जो भी उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा देते हैं उन्हें एसएससी स्टेनोग्राफर के अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार की नौकरी प्राप्त होती है; जो कुछ इस प्रकार है:-
- Stenographer Grade C (4600 grade pay) – Group B
- Stenographer Grade C ( 4200 grade pay)- Group B
- Stenographer Grade D (2400 grade pay ) – Group C
SSC CPO के अंतर्गत आने वाले पद (SSC CPO me kon kon si post hoti hai)
अगर आपको पुलिस की नौकरी करना है और आप केंद्र सरकार के अधीन पुलिस संगठन के साथ जोड़ना चाहते हैं तो आप एसएससी के द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी सीपीओ की परीक्षा उत्तीर्ण कर,
केंद्रीय पुलिस संगठन में उप निरीक्षक किया सहायक उप निरीक्षक के रूप में भर्ती पा सकते हैं इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पोस्ट होते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-
- Sub Inspector (GD) in CAPF)
- Sub Inspector (Excecutive Male/ Female) In Delhi Police
- Assistant Sub- Inspector (Excutive) In CISF
SSC MTS के अंतर्गत आने वाले पद (SSC me kon kon si post hoti hai)
अगर आपने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर लिया और आप एसएससी के अंतर्गत जॉब पाना चाहते हैं तो आप एसएससी एमटीएस (SSC MTS) के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यह एग्जाम केंद्र सेवा ग्रुप सी के तहत आयोजित किया जाता है; जिसमें आपको मल्टी टास्किंग स्टाफ सामान्य केंद्रीय सेवा ग्रुप C गैर राजपत्रित,एक गैर मंत्रालय पद है ;जिसमें ग्रेड पे के अतिरिक्त आपको सैलरी भी अच्छी खासी दी जाती है।
यह सभी एसएससी के द्वारा किए जाने वाली भर्तियां है ;जिसके अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार की पदों पर नौकरियां प्राप्त होती है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आटिकल पढ़कर एसएससी में कौन-कौन सी नौकरियां आती है? यह अच्छी तरह समझ में आ गया होगा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।
धन्यवाद
Type here..10 mi 12 m kitne % chahiy
Karmchari