SSC GD की तैयारी के लिए बेस्ट बुक | SSC GD ki taiyari ke liye best book

हर साल SSC ( Staff Selection Commission) SSC GD की परीक्षा आयोजित करता है ।जिसमें लाखों उम्मीदवार इसके भर्ती के लिए आवेदन करते हैं और कुछ लोगों का ही इसके अंतर्गत Selection  हो पाता है।  आपको पता होगा SSC यानी कर्मचारी चयन आयोग और GD मतलब जनरल ड्यूटी ;जिसके अंतर्गत कॉन्स्टेबल की भर्ती हर साल की जाती है।

अगर आप इस पोस्ट के लिए इच्छुक है और आप चाहते हैं कि आप तैयारी बहुत अच्छे से करें और इस पोस्ट को हासिल कर सके तो इसके लिए मै आपको SSC GD की तैयारी के लिए बेस्ट बुक (ssc gd ki taiyari ke liye best book)  को पढ़ना काफी जरूरी है, तभी आप अच्छे से SSC GD की तैयारी कर पाएंगे ।

आज मैं आपको इस आर्टिकल में SSC GD की तैयारी के लिए बेस्ट बुक (ssc gd ki taiyari ke liye best book) के विषय में ही बताने जा रही हूं। जिससे आपको पढ़ने और समझने में काफी आसानी होगी और आपका सिलेबस भी इससे आसानी से पूरा हो जाएगा तो चलिए जानते हैं SSC GD के लिए best book कौन कौन से हैं?

SSC GD Ki Taiyari Ke Liye Best Book

ssc gd ki taiyari ke liye best book

अगर आप परीक्षा के दृष्टिकोण से एसएससी जीडी (SSC GD) की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको SSC GD की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है, यह पता होना काफी आवश्यक है।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बेहतरीन किताबों की एक सूची प्रदान करने जा रही हूं ।

जैसा कि आपको पता होगा एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा जो होती है। उसके अंतर्गत आपसे चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो इस प्रकार है:-

  1. सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण (REASONING)
  2. अंकगणित ( Mathematics)
  3. सामान्य जागरूकता ( GS)
  4. अंग्रेजी या हिंदी

इन चारों विषयों से 25 -25 प्रश्न पूछे जाते है यानी कुल प्रश्नों की संख्या 100  होती है।

अगर आपको एसएससी जीडी ( SSC GD) की परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित करने हैं तो आपको SSC GD के लिए best book  कौन-कौन से हैं ?इसके विषय में बेहतर ढंग से समझ होना काफी जरूरी है।

अब मैं आपको Subject wise आपको best  किताबों की एक सूची बताने जा रही हूं ,जो आपको यह तय करने में काफी मदद करेंगी।

Best Book For SSC GD

SSC GD ke liye best book

  • Verbal and Non Verbal Reasoning by RS Agrawal
  • Perfect verbal reasoning by Ajay Chauhan
  • General Intelligence and test of reasoning by Vikas experts
  • SSC mathematics chapterwise questions by Rakesh Yadav
  • Math for SSC Constable exam by Ram Singh Yadav and Rajendra Yadav
  • SSC Mathematics by Gagan Pratap
  • Lucent bye by Sunil Kumar Singh
  • SSC general knowledge 
  • General studies by Disha expert
  • Objective general English by SP Bakshi
  • Lucent English grammar and Hindi grammar
  • Idioms phrases proverbs with Hindi meaning Dr Vasu Nandan Prasad 

ऊपर आपने एसएससी जीडी (SSC GD) की तैयारी के लिए बेस्ट बुक की लिस्ट को देखा अगर आप इन किताबों से अपनी एसएससी जीडी की तैयारी करते हैं तो आपको इस परीक्षा में जरुर सफलता मिलेगी।

यह किताबें अधिकतर छात्र अपनी तैयारी के लिए पढ़ रहे हैं इन किताबों में प्रश्न और उनके विषयों के बारे में बहुत विस्तार से बताया गया है। 

SSC GD के लिए सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण ( REASONING) के Best Book

  1. Verbal and Non Verbal Reasoning :-

एसएससी के सभी परीक्षाओं के लिए अधिकतर लोगों का सबसे मनपसंदीदा  Reasoning book  (Verbal and Nonverbal Reasoning) book है। जिसके author आर एस अग्रवाल है और पब्लिकेशन S.Chand द्वारा किया गया  है।

  1. Perfect Verbal Reasoning:-

अधिकतर बच्चों के द्वारा एक अच्छे प्रैक्टिस बुक के तौर पर इस बुक का इस्तेमाल किया जाता है। जिसके अंतर्गत आपको topic wise प्रश्न मिलते हैं और पिछले साल के प्रश्न  भी इस बुक के अंतर्गत आपको मिल जाते हैं।

अधिकतर बच्चों ने सिलेक्शन पाने के बाद इस बुक को  prefer किया है। इसीलिए यह बुक एसएससी जीडी के लिए सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है। इस बुक के author अजय चौहान जी हैं।

  1. General Intelligence and Test of Reasoning:-

यह किताब Vikas Experts के द्वारा लिखी  गई है तथा इसे विकास पब्लिकेशन हाउस के द्वारा प्रकाशित किया गया है।

इस बुक मैं बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के क्वेश्चंस दिए गए हैं। जिससे प्रैक्टिस करने में आपको काफी सुविधा होगी।

अगर आप beginner  हैं और शुरुआत से रिजनिंग को पढ़ना चाहते हैं तो यह बुक आपके लिए काफी अच्छा रहेगा।

आप इन तीनों बुक में से किसी भी एक बुक को preference मानकर तैयारी कर सकते हैं और एसएससी जीडी के लिए मैं बेहतर score  रिजनिंग में कर पाएंगे।

इसे भी पढ़े

SSC GD की तैयारी के लिए अंक गणित (Mathematics) के बेस्ट बुक:-

  1. SSC MATHEMATICS CHAPTER WISE QUESTIONS:-

जब भी आप किसी  SSC  के विद्यार्थी से MATHEMATICS की book के विषय में पूछेगे तो उनके मुंह में सबसे पहला बुक का नाम यही आएगा ।जितने भी SSC candidates होते हैं, वह मैथमेटिक्स के लिए राकेश यादव की चैप्टर वाइज बुक को ज्यादा पसंद करते हैं।

यह बुक राकेश यादव के द्वारा लिखी गई है और इसे राकेश यादव पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित किया गया है। जिससे आपको तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी और आप  एक बेहतर score भी कर पाएगा।

  1. Math for SSC Constable Exam:-

यह किताब राम सिंह यादव और राजेंद्र यादव के द्वारा लिखी गई है। जिसे श्री कृष्णा पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रकाशित किया गया है।

इस बुक में आपको एसएससी के द्वारा पूछे गए पिछले साल के सारे प्रश्न मिल जाएंगे और साथ ही साथ आपको chapter wise  इसके अंतर्गत काफी प्रश्न मिलेंगे जिससे आप एक चैप्टर को पढ़कर इस किताब से अच्छी तरह से क्वेश्चन प्रैक्टिस कर पाएगा।

  1. SSC MATHEMATICS:-

यह किताब गगन प्रताप द्वारा प्रकाशित और लिखी गई है ।जो SSC MATHEMATICS की तैयारी के लिए एक बेहतरीन टीचर है।

जिससे अधिकतर लोगों ने पढ़ा और कलेक्शन पाया है और आज के समय में इस बुक की demand मार्केट में काफी ज्यादा है। जिसे लोग एसएससी की तैयारी के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

आप Mathematics के लिए इन तीनों बुक में से किसी भी एक बुक को आधार मानकर math की अच्छी तरह तैयारी कर सकते हैं और एसएससी जीडी में अच्छा score  कर सकते हैं।

SSC GD की तैयारी के लिए समान जागरूकता (General studied) के बेस्ट बुक:-

  1. Lucent:-

यह बुक हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं आप लोगों में से कईयों ने बचपन में इसका नाम तो अवश्य ही सुना होगा।

किंतु जब भी कंपटीशन की बात आती है तो हम कई तरह के बुक में फस जाते हैं; परंतु हमारे लिए आज के समय में भी पुराना या गोल्डन बुक जो भी कहें वह लुसेंट ही है।

जिससे आप General Studied  की काफी अच्छी तरह तैयारी कर सकते हैं। इस बुक के लेखक सुनील कुमार सिंह है और इसे लुसेंट पब्लिकेशन के द्वारा published किया गया है।

  1. SSC सामान्य ज्ञान:-

यह बुक घटना चक्र की बुक है, जिसे आमतौर पर अधिकतर बच्चे एसएससी के लिए इस्तेमाल करते हैं ।यह बुक की खासियत यह है कि इसमें आपको chapter wise के साथ-साथ प्रत्येक चैप्टर के कई सारे प्रश्न मिलते हैं।

जिससे बच्चों को पढ़ने में आसानी होती है और साथ ही साथ उनका प्रैक्टिस भी इस बुक से हो जाता है।

  1. General Studies:-

यह किताब DISHA Experts  के द्वारा लिखी गई है और इसे  दिशा पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित किया गया है।

जिसमें आपको काफी संक्षिप्त में और सारे टॉपिक के topic wise जरूरी notes मिल जाएंगे। जिससे आपको पढ़ने में और अपना खुद का नोट्स बनाने में काफी मदद मिलेगी।

इन तीनों में से किसी भी एक book  को आप चुनकर उसी से अगर आप बेहतर तैयारी करते हैं तो आपका सारा टॉपिक समय पर cover  हो जाएगा और आप परीक्षा में जनरल स्टडी में काफी अच्छा स्कोर कर पाएंगे।

SSC GD की तैयारी के लिए अंग्रेजी और हिंदी के बेस्ट बुक:-

  1. OBJECTIVE GENERAL ENGLISH:-

अगर आप शुरुआत से इंग्लिश को अच्छी तरह पढ़ना और प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो यह बुक आपके लिए काफी बेहतर होगा। जिससे आप एसएससी के लिए इंग्लिश की तैयारी कर सकते हैं।

यह  बुक एसपी बक्शी (S.P Bakshi)के द्वारा लिखी गई है l जिसे अरिहंत ( arihant) पब्लिकेशन के द्वारा  published किया गया है।

  1. Lucent English Grammar लुसेंट Hindi Grammar:-

हिंदी और इंग्लिश दोनों ही बुक की पब्लिकेशन लुसेंट के द्वारा की गई है। जिसके अंतर्गत आपको बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक के चीजों को अच्छी तरह समझाया गया है और बहुत सारे प्रश्न आपको प्रेक्टिस के लिए दिए गए हैं। जिससे आपका एक चैप्टर पर कमांड काफी अच्छा हो जाएगा।

  1. Idioms , Phrases and Proverbs with Hindi Meaning:-

यह बुक डॉक्टर वासुदेव नंदन प्रसाद के द्वारा लिखी गई है; जिसे भारतीय भवन पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा published किया गया है।

इस बुक में आपको बेहतरीन तरीका से जानकारी व याद करने के कई चीजें नोट के तौर पर मिल जाएगी। जिसे अधिकतर बच्चे एसएससी के लिए prefer करते हैं।

इंग्लिश और हिंदी के लिए आप इनमें से किसी भी एक बुक को सुनके एसएससी जीडी के लिए तैयारी कर सकते हैं।

Conclusion

आज के  आर्टिकल्ल में मैंने आपको एसएससी जीडी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक कौन-कौन से हैं? (ssc gd ki taiyari ke liye best book) इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, जिसे पढ़ने के बाद आपको एसएससी जीडी के लिए बेस्ट बुक के विषय में जानकारी अवश्य हो गई होगी ।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर सकते हैं ।

धन्यवाद

1 thought on “SSC GD की तैयारी के लिए बेस्ट बुक | SSC GD ki taiyari ke liye best book”

  1. MADAM JI SSC GD 2022 MERA FIRST TIME HAI AUR MERE GAON ME KEVAL MAI TAIYARI KAR RHA HU KAHI SE BHI MUJHE MADAD NHI MIL PA RHA HAI PLEASE AAP MUJHE GD KE TAIYARI KE LIYE BOOKS KA NAME PREFER KRE PLEASE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *