एटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? | ATM se paise transfer kaise karen

आज इस लेख में हम ATM से पैसे कैसे ट्रांसफ़र करें? ATM से पैसे ट्रांसफर कैसे किया जाता है इसके बारे में पढ़ेंगे।

दोस्तों पैसों की जरूरत तो हमें रोज ही पड़ती है, पहले पैसा निकालने के लिए हमें बैंक में जाना पड़ता था, लेकिन एटीएम कार्ड आ जाने से आवश्यकता पड़ने पर एटीएम मशीन में जाकर कोई व्यक्ति अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकता है।

ATM machine से आप सिर्फ पैसे निकाल ही नहीं बल्कि पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। पैसे ट्रांसफर करने के लिए लोग घंटों बैंक की लंबी लाइन में लगते हैं जबकि इसकी जरूरत नहीं है। आजकल UPI से मोबाइल से ही पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं लेकिन कई बार एटीएम से पैसे भेजने की जरूरत पड़ती है।

यहां इस लेख में हम एटीएम से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में step by step जानेंगे।

ATM machine से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

atm machine में generally आप पैसे निकालने के लिए जाते होंगे, ATM से आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं। एटीएम मशीन से आप CARD TO CARD Paisa Transfer कर सकते है ये कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है।

यदि आप card to card नहीं करते हैं तो bank account में transfer भी कर सकते हैं। जिसके लिए आपके पास सामने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए। एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है।

Note: सबसे पहले तो आप का बैंक अकाउंट जिस बैंक में है आपको उसी के एटीएम में जाना है, आप जैसे पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं उसका और आपका अकाउंट एक ही बैंक में होना चाहिए। यानी कि आप एक बैंक से दूसरे किसी बैंक में एटीएम के माध्यम से पैसे ट्रांसफर नहीं कर सकते।

अब यह बात तो है नहीं कि हर किसी का खाता एक ही बैंक में है, बहुत से बैंक हैं, लेकिन सभी बैंकों में एटीएम से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका लगभग एक जैसा ही है। हो सकता है कुछ में आपको बहुत थोड़ा या ना के बराबर ही अंतर मिले।

ATM से bank account में पैसा ट्रांसफर कैसे करें

Step 1– सबसे पहले तो आपको अपने एटीएम कार्ड और जिसे पैसा भेजना है उसके बैंक अकाउंट नंबर के साथ अपने बैंक के एटीएम में जाना है। आप जिसे पैसा भेज रहे हैं उसका अकाउंट नंबर लिख कर भी ले जा सकते हैं।

Step 2– एटीएम मशीन के स्लॉट ने अपना कार्ड डालने के बाद आपको सामने कई सारे विकल्प दिखेंगे जिसमें से आपको Transfer पर क्लिक करना है।

Step 3 – पहले आपको कोई भी 2 digit डालकर confirm करना है, इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड का 4 डिजिट का पिन नंबर एंटर करना है।

Step 4– बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के लिए आपको account based transfer पर क्लिक करना है।

Step 5– इसके बाद आप को select करना होगा कि आपका करंट अकाउंट है या फिर सेविंग अकाउंट। अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो सेविंग पर क्लिक करें।

Step 6– इसके बाद आप जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, वह अकाउंट नंबर डालेंगे।

Step 7– अकाउंट नंबर डालकर आप correct पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपको confirmation के लिए एक बार दोबारा अकाउंट नंबर डालकर करेक्ट पर क्लिक करना होगा।

Step 8– इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं यानी आप amount डालेंगे, अमाउंट डालने के बाद आप confirm पर क्लिक करेंगे।

Step 9– इसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको transaction processing दिखेगा जिसके पूरे होने पर आपका ट्रांजैक्शन कंप्लीट दिखाएगा।

ATM machine की screen पर आपको अपने अकाउंट का बैलेंस दिखाने के लिए पूछा जाएगा जिसे आप yes या no कर सकते हैं। Transaction complete होने के बाद जितना भी amount आपने डाला था वह सामने वाले व्यक्ति के खाते में चला जाएगा।

ATM से card to card पैसे transfer कैसे करें

यदि आप अकाउंट नंबर ना डाल कर दूसरे के एटीएम कार्ड नंबर से ही वैसे भेजना चाहते हैं तो आप एटीएम से वह भी कर सकते हैं इसके लिए बस आपको account based transfer की जगह card to card transfer select करना होगा।

Card to card transfer करने के लिए steps निम्नलिखित हैं –

Step 1– सबसे पहले तो आपको अपने एटीएम कार्ड और जिसे पैसा भेजना है उसके atm card number के साथ अपने बैंक के एटीएम में जाना है।

Step 2– एटीएम मशीन के स्लॉट ने अपना कार्ड डालने के बाद आपको सामने कई सारे विकल्प दिखेंगे जिसमें से आपको Transfer पर click करना है।

Step 3 – पहले आपको कोई भी 2 digit डालकर confirm करना है, इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड का 4 डिजिट का पिन नंबर एंटर करना है।

Step 4– ATM card number से पैसे भेजने के लिए आपको card to card transfer के option को चुनना होगा। फिर आपको चुनने के लिए कहा जाएगा कि आपका अकाउंट करंट है या सेविंग। Saving account रहने पर आप saving पर click करके आगे बढ़ेंगे।

Step 5– इसके बाद आप जिस व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति के 16 digit के एटीएम कार्ड नंबर को वहां डालेंगे। confirmation के लिए आपको दोबारा एटीएम कार्ड नंबर डालकर कंफर्म करना होगा।

Step 6– इसके बाद वही आपसे पूछा जाएगा कि आप कितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं यानी आप amount डालेंगे, amount डालने के बाद आप confirm पर क्लिक करेंगे।

Step 7– इसके बाद आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर your transaction is being processed दिखाई देगा जिसके पूरे हो जाने पर आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो गया यानी आपके खाते से पैसे उस दूसरे व्यक्ति के खाते में चले जाएंगे। आपको अपने अकाउंट का बैलेंस दिखाने के लिए पूछा जाएगा जिसे आप yes या no कर सकते हैं।

अगर आप एटीएम में नहीं जाते हैं तो स्वाइप मशीन भी एटीएम कार्ड से पैसा ट्रांसफर करने का आसान तरीका है। atm swipe machine हर बैंक या मिनी बैंक में देखने को मिल जाएगी। 

यह बैंक में ही रखी रहती है जिससे आप बिना किसी कर्मचारी की सहायता भी अपने एटीएम कार्ड से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।नियम एक समान ही है कि दोनों का ही खाता same बैंक में होना चाहिए। आपके पास अपना एटीएम कार्ड होना चाहिए और उस व्यक्ति का खाता नंबर जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।

Swipe machine से एटीएम कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

Swipe machine से ATM कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफ़र करें?

Step 1 – सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को उस छोटे से स्वाइप मशीन के अंदर स्वाइप करें।

Step 2 – आपके सामने कई ऑप्शंस खुलेंगे जिनमें से आपको transfer पर क्लिक करना है।

Step 3 – आपसे आपका एटीएम पिन मांगा जाएगा जो आपको वहां इंटर करना है।

Step 4 – इसके बाद आप account number में उस अकाउंट नंबर को डालेंगे जिसेमें आपको पैसा भेजना है।

Step 5– इसके बाद आपसे amount पूछा जाएगा कि आप कितने रुपए ट्रांसफर करना चाहते हैं जिसे डालकर आपको confirm कर देना है।

Step 6 – यह डालने के बाद नीचे एक हरे कलर के बटन को दबाकर ok press कर दें, और आपके अकाउंट से पैसा उस दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो चुका है। 

Step 7 – इसके बाद उस मशीन से एक पर्ची निकलेगी जिसको आप अपने पास Proof के तौर पर सुरक्षित रख सकते हैं।इस तरह आप अपने एटीएम कार्ड से किसी दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Paytm आदि में भी आपको अपने एटीएम कार्ड नंबर से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन अगर आप अपने मोबाइल से ही पैसे ट्रांसफर कर ही रहे हैं तो आप गूगल पे, फोन पे जैसे यूपीआई payment service का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में अपने ATM card से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? इसके बारे में विस्तार से जाना है। मैंने कोशिश की है कि आपको इस आर्टिकल के द्वारा एटीम कार्ड से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं इसके बारे में सारी जानकारी दे सकूं।

अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा और हमारे आर्टिकल से अच्छी जानकारी मिले तो हमारा आर्टिकल को शेयर जरूर करें और इस आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *