अगर आपने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली है या पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन साथ ही में आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि हम सिविल इंजीनियरिंग के बाद क्या करें? क्या हम कोई नौकरी की तलाश करें या फिर अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखें?
मैं आपके मन के सारे सवालों के उत्तर देने की कोशिश करूंगा सिविल इंजीनियरिंग के बाद आप लोगों को क्या करना चाहिए या मैं आपको पूरे संक्षिप्त में बताने की कोशिश करूंगा कि civil engineering ke baad kya kare.
सिविल इंजीनियरिंग के बाद क्या कर सकते हैं?
- पढ़ाई : आप चाहे तो सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी होने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
- नौकरी : अगर आप आगे की पढ़ाई करने के लिए सक्षम नहीं है या पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं तो इस स्थिति में आप एक अच्छी नौकरी की तलाश करेंगे।
Note : – आगे मैं आपको बताऊंगा कि सिविल इंजीनियरिंग के बाद आप कहां-कहां नौकरी कर पाएंगे।
सिविल इंजीनियरिंग के बाद पढ़ाई
अगर आप सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास बहुत से अलग-अलग तरह के विकल्प उपलब्ध है जिससे कि आप अपनी पढ़ाई को जारी रख पाएंगे और खुद की क्वालिफिकेशन को और भी ज्यादा बढ़ा पाएंगे।
Management Degree
आप सिविल इंजीनियरिंग के बाद एमबीए कर सकते हैं एमबीए में भी आपके पास बहुत से विकल्प है आप जिस भी क्षेत्र में चाहे एमबीए कर सकते हैं जैसे कि
- Real estate Management
- Infrastructure Management
- MBA in Construction Management
- Project management
सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी
सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों प्रकार की नौकरी को कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो फिर आप के पास क्या-क्या विकल्प उपलब्ध है।
- Contractor
- Design engineer
- Field Engineer
- Building control surveyor
- Contracting civil engineer
- Nuclear engineer
- Site engineer
- CAD technician
- Consulting civil engineer
- Structural engineer
- Water engineer
- Rural and Urban Transport engineer
- Site Engineer
ऊपर मैंने जितने भी नाम बताए हैं आप एक-एक करके इन सभी के बारे में गूगल पर सर्च करके जान सकते हैं।
इसके बाद आपको वैकेंसी आने का इंतजार करना है और अपने पसंद के अनुसार नौकरी की तलाश करनी है।
भारत मैं नौकरी देने वाली कंपनियां
- Hindustan Aeronautics Limited(HAL)
- Indian Oil Corporation(IOCL)
- Gas Authority of India Limited(GAIL)
- Steel Authority of India Limited(SAIL)
- Bharat Sanchar Nigam Limited(BSNL)
- National Thermal Power Corporation Limited(NTPC)
- Oil and Natural Gas Corporation Limited(ONGC)
- Hindustan Aeronautics Limited(HAL)
- Indian Space Research Organisation(ISRO)
- Bharat Heavy Electricals Limited(BHEL)
यह वे कंपनियां है जो कि सिविल इंजीनियर को नौकरी देते हैं अगर आपने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की हुई है तो यह आपको बहुत ही सुनहरा मौका मिलता है।
आप इन कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं इसके लिए आपको वैकेंसी आने का इंतजार करना होगा।
Conclusion
मेरे अनुसार आप सभी लोगों को समझ में आ गया होगा कि सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद आपके पास क्या-क्या विकल्प उपलब्ध रहती है।
जिससे कि आप अपनी इच्छा अनुसार नौकरी या पढ़ाई कर सकते हैं।
इससे जुड़ी अगर कोई सवाल आपके मन में हैं जो कि आप हम से पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं जितनी जल्दी हो सके मैं आपके सवाल का उत्तर देने की प्रयास करूंगा।
यहां तक पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया आपका दिन शुभ हो।
आज हमने जाना कि civil engineering ke baad kya kare.