BSC नर्सिंग के बाद क्या करे? (What to do after BSc Nursing)

नमस्कार दोस्तों आज जानेंगे कि BSC नर्सिंग के बाद क्या करें? (bsc nursing ke baad kya kare) BSC नर्सिंग के बाद कौन सा कोर्स करें? BSC नर्सिंग के बाद क्या करना चाहिए?

अगर आपने अभी-अभी BSC कंप्लीट की हुई है और ऐसे में अब आपको समझ में नहीं आ रहा है कि अब BSC नर्सिंग के बाद आप क्या करें तो इसे पूरे ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज मैं आप लोगों को इसी के बारे में बताने वाला हूं कि आप BSC नर्सिंग के बाद क्या क्या कर सकते हैं।

bsc nursing ke baad kya kare

BSC नर्सिंग के बाद क्या करें? (Bsc nursing ke baad kya kare)

BSC करने के बाद आपके पास बहुत से विकल्प होते हैं लेकिन दो विकल्प ऐसे हैं जो कि ज्यादातर लोग सुनते हैं और वह है।

  • क्लीनिकल
  • टीचिंग

क्लीनिकल- अगर आपने अभी-अभी BSC को पूरा किया है और ऐसे में अगर आप एक नौकरी ढूंढ रहे हैं आपको टीचिंग में नहीं जाना है तो ऐसे में आपके लिए क्लीनिकल ही बेहतर विकल्प साबित होगा।

इसके लिए आपको थोड़ी रिसर्च करने की आवश्यकता होगी कि कौन कौन से ऐसे हॉस्पिटल है जहां पर आपको एक क्लीनिक की नौकरी मिल सकती है शुरुआत में हो सकता है कि आपको इसके लिए अधिक वेतन ना मिले लेकिन वक्त के साथ धीरे-धीरे या बढ़ती चली जाएगी।

हॉस्पिटल में नौकरी

अधिकतर हॉस्पिटल ऐसे हैं जिसमें कि अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसे क्लियर करने के बाद ही आप उस हॉस्पिटल में जॉब कर पाएंगे।

नीचे कुछ हॉस्पिटल के नाम दिए गए हैं जिसमें जॉब पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी।

  • Combined AIIMS
  • AIIMS Delhi
  • CHO
  • PGI
  • PRIMER

बहुत से हॉस्पिटल ऐसे भी होते हैं जहां एंट्रेंस एग्जाम के बाद आपका इंटरव्यू भी होता है और उसके बाद ही वह आपको जॉब देते हैं।

BSC करने के बाद AIIMS मैं जॉब कैसे करें?

अगर आप AIIMS मैं जॉब करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक परीक्षा देनी होगी जो कि NORSET द्वारा ली जाती है इस परीक्षा में  कम से कम पासिंग मार्क्स लाने होंगे।

परीक्षा पास होने के बाद ही आप AIIMS द्वारा कंडक्ट किए जाने वाले एंट्रेंस एग्जाम को दे पाएंगे और अगर आप उस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो इसके बाद एक छोटी सी इंटरव्यू होगी और उसके बाद अपनी नौकरी ज्वाइन कर पाएंगे।

टीचिंग – अगर आपको क्लीनिक में जॉब नहीं करनी है आपको बच्चों को पढ़ाने में मन लगता है आप बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे में टीचिंग आपके लिए बेहतर विकल्प साबित होगी।

अगर आप टीचिंग को अपने कैरियर के रूप में चुनते हैं तो इसके लिए भी आपको बहुत अधिक रिसर्च करने की आवश्यकता होगी कि कौन कौन से ऐसे इंस्टिट्यूट है जो कि आपको एक अच्छी तनख्वाह के साथ शिक्षक की नौकरी प्रदान करेगी।

क्या BSC नर्सिंग के बाद MBBS कर सकते हैं?

बिल्कुल आप BSC नर्सिंग के बाद MBBS कर सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

लेकिन MBBS करने के लिए आपको नीट की परीक्षा देनी होगी और उसके बाद ही आप MBBS कर पाएंगे यानी कि इसमें आपके किए हुए BSC कोर्स की कोई लाभ नहीं मिलेगा।

अगर आप सोच रहे हैं कि आपने BSC की हुई है तो ऐसे में आपको MBBS में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा तो ऐसा नहीं होता है।

Must Read

BSc के बाद सरकारी जॉब

क्या BSC नर्सिंग के बाद MBBS करना चाहिए?

ऊपर मैंने आपको यह तो बता दिया कि आप BSC नर्सिंग के बाद MBBS कैसे करेंगे लेकिन क्या हमें BSC नर्सिंग के बाद MBBS करना चाहिए या नहीं।

अगर आप BSC नर्सिंग के बाद नेट की परीक्षा पास कर लेते हैं और MBBS में अपना एडमिशन करा लेते हैं तो ऐसे में कम से कम आपको साढ़े 4 साल का वक्त लगेगा अपने MBBS को पूरी करने में।

लेकिन अगर आप पहली बार में ही नीट की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो MBBS पूरी करने की अवधि बढ़ती चली जाएगी।

ऐसे में अगर आपको लगता है कि आप पहली बार में ही नेट की परीक्षा पास कर सकते हैं तो आप एक बार कोशिश कर सकते हैं।

MBBS क्यों नहीं करनी चाहिए?

BSC पूरी होने के बाद ही आपके पास बहुत से विकल्प रहते हैं एक अच्छी जॉब पाने की आप क्लीनिक या टीचिंग दोनों में से किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं ऐसे में MBBS करना आपके लिए इतना जरूरी नहीं होता है।

MBBS पूरी करने में बहुत ज्यादा वक्त लग जाता है और उसके बाद भी जरूरी नहीं है कि आपको बहुत अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी मिल पाएगी लेकिन अगर आप अपनी पढ़ाई को सच्चे मन से करते हैं तो बेशक आप एक अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी पा सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है।

अगर आपको MBBS करनी ही थी तो आपको शुरुआत में ही कोशिश करनी चाहिए थी हो सकता है कि पहली बार में आप नीट की परीक्षा को पास नहीं कर पाए लेकिन आपको दोबारा कोशिश करने चाहिए थे।

अगर मैं एक रिसर्च की बात करूं तो अधिकतर बच्चे जिन्होंने BSC की हुई है इसके बाद एक अच्छी नौकरी की तलाश करते हैं ना कि MBBS करने की सोचते हैं।

लेकिन बहुत से बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपने पढ़ाई को लेकर बहुत अधिक सीरियस होते हैं और वह BSC पूरी होने के बाद MBBS करते हैं और उसके बाद एक अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी ढूंढते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि BSC नर्सिंग के बाद क्या करें BSC नर्सिंग के बाद क्या करना चाहिए।

ऐसे में आपको यह भी पता चल गया होगा कि आप MBBS कर सकते हैं या नहीं और अगर आप MBBS करना चाहते हैं तो उसके लिए क्या प्रोसेस है तथा MBBS करने के फायदे और नुकसान क्या है।

फिर भी BSC नर्सिंग के बाद क्या करें इससे जुड़ी आपके मन में अगर कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके सवालों का उत्तर देने की कोशिश करूंगा।

5 thoughts on “BSC नर्सिंग के बाद क्या करे? (What to do after BSc Nursing)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *