SSC के लिए best books कौन सी है? | SSC ke liye best book kaun

दोस्तों आज के समय में बहुत से विद्यार्थी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। सरकारी नौकरी पाना हर एक विद्यार्थी का सपना हो चुका है। हम बात कर रहे हैं SSC यानी (staff selection commission) कर्मचारी चयन आयोग जो एक केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरियां है। इससे ग्रुप B एवं ग्रुप C के लिए कर्मचारियों का चयन होता है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष होती है SSC एक selection board है। 

SSC हर साल विभिन्न परीक्षाएं कंडक्ट कराता है और इसमें बहुत सी पोस्ट होती हैं जिसके लिए विद्यार्थियों का चयन होता है। हर पोस्ट के लिए अलग-अलग अलग-अलग योग्यता है। SSC एक प्रतियोगी परीक्षा है।

SSC के द्वारा विद्यार्थी सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं। अब हम बात करते हैं SSC की परीक्षा के लिए कौन-कौन से महत्वपूर्ण किताबें हैं जिससे विद्यार्थी यह परीक्षा पास कर सकते हैं और अपना सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं।

SSC के लिए बहुत सी किताबें मार्केट में आए हुए हैं। बहुत सी किताबें लेखक द्वारा लिखी गई  हैं जो कि इस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण  हैं।

SSC की तैयारी best books (SSC ki taiyari ke liye best book)

SSC ki taiyari ke liye best book

अब हम बात कर करते हैं SSC की तैयारी के लिए best book जिसकी मदद से SSC परीक्षा को पास किया जा सकता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत विषय ज्ञान होना आवश्यक है।

SSC परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण विषय है जैसे general Intelligence और Reasoning, Quantitative aptitude, English और Reading comprehension, General Awareness। यह चारो ही विषय प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है।

अब हम विस्तार से SSC की तैयारी के लिए best book उनके लेखक प्रकाशन के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से SSC exam पास करके विद्यार्थी अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

वैसे तो SSC की तैयारी के लिए बहुत से सी किताबें बाज़ार में हैं पर अब में आपको SSC की तैयारी के लिए best book की लिस्ट के बारे में जानेंगे :

  • Analytical reasoning by MK Pandey
  • Test of Reasoning by Edgar Thorpe
  • A Modern approach to verbal and non-verbal reasoning by RS Aggarwal
  • Quantum CAT by Sarvesh Verma
  • Advanced mathematics by Rakesh Yadav
  • Quicker by M Tyra
  • Objective English by S P Bakshi
  • Plinth to Paramount by K D Campus
  • General knowledge by Lucent

अब हम ssc की तैयारी के लिए best book जो भी हैं उसंके के बारे में एक एक करके विस्तार से जानेंगे

General Intelligence and Reasoning के तैयारी के लिए SSC की best book

Reasoning SSC का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। SSC CHSL मैं रिजनिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि कोई विद्यार्थी रिजनिंग में अच्छा स्कोर करता है तो उसका समेकित रिजल्ट भी बहुत अच्छा होगा।

SSC की रिजनिंग के लिए best book-

Analytical reasoning by MK Pandey– इस पुस्तक में परीक्षा में पूछे गए सभी सेक्शन के सवाल है जिससे विद्यार्थी को मदद मिलती हैं जिसकी वजह से वह एग्जाम है बहुत अच्छा स्कोर करते हैं। यह सभी SSC उम्मीदवारों के लिए बहुत अच्छी बुक है और अधिकतर परीक्षार्थी की यह पहली पसंद भी है।

Test of Reasoning by Edgar Thorpe– यह पुस्तक SSC परीक्षा की प्रैक्टिस क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए बहुत ही स्टैंडर्ड बुक है। इस किताब ने लगभग सारी प्रतियोगी परीक्षाओं को कवर किया है। यह किताब और भी बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अच्छी हैं जैसे बैंकिंग, रेलवे इस किताब की खासियत है इसमें नंबर ऑफ क्वेश्चन काफी अच्छे हैं और काफी स्टैंडर्ड के है। यह काफी अच्छी बुक है।

A Modern approach to verbal and non-verbal reasoning by RS Aggarwal– यह किताब रिजनिंग सेक्शन के लिए बहुत ही जानी मानी और पॉपुलर किताब है। इसमें प्रत्येक चैप्टर में अभ्यास के लिए बहुत सारे प्रश्न है। इस किताब की विशेषता यह है इसमें डाउट आसानी से सॉल्व हो जाते है।

Quantitative aptitude(Mathematics) की तैयारी के लिए SSC की best book

Quantitative aptitude जिसे हम Maths के नाम से भी जानते हैं यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।इस परीक्षा में मैथ्स का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। मैथ की concept समझना और उसे Solve करना दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए मार्केट में बहुत सी किताब है अब हम किताबों के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे।

SSC की Quantitative aptitude (Mathematic) के लिए best book-

Quantum CAT by Sarvesh Verma-यह किताब SSC की सारी परीक्षा के लिए  बहुत अच्छी है। यह किताब SSC के अंतर्गत आने वाले CGL परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह किताब tier 1,2,3 सभी के लिए बहुत अच्छी किताब है। मैथ के कांसेप्ट को समझना बहुत आवश्यक है, क्योंकि आधा क्वेश्चन तो कांसेप्ट से ही सॉल्व हो जाता है इसलिए यह कंसपीटीयूल बेस है। इसके अंदर हर टॉपिक को कोंसपीटीयूल तरीके से समझाया गया है।

Advanced mathematics by Rakesh Yadav-इस किताब का नाम हर SSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ने कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा या मार्केट में काफी जानी-मानी किताब है और उनके लेखक भी। इस किताब में सबसे पहले बेसिक से शुरुआत किया गया है।

Maths की बेसिक बताई गई है क्योंकि बहुत से विद्यार्थियों को मैथ में काफी दिक्कत होती है या उनका मैथ्स कमजोर होता है इसलिए इस किताब में बेसिक से सारी चीजें समझाएं गई हैं। अगर इस किताब के सारे बेसिक कोई विद्यार्थी समझ लेता है वह बहुत आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकता है यह किताब सही रूप SSC के लिए बहुत ही अच्छी किताब है।

Quicker by M Tyra-यह किताब मुख्य रूप से shortcut methods के बारे में है जिन विद्यार्थियों को मैथ के फार्मूले याद करने में परेशानी होती हैं तो उनके लिए यह अच्छी किताब है क्योंकि इस किताब से  सभी फार्मूले को shortcut methods से समझाया गया हैं।

English language and comprehension की तैयारी के लिए SSC की best book

अंग्रेजी का SSC एग्जाम में बहुत महत्व है। जिसकी अंग्रेजी अच्छी है वह काफी अच्छा स्कोर करता है और अपनी मनपसंद नौकरी करता है। इस एग्जाम है बहुत से हिंदी वर्ग के विद्यार्थी इसीलिए नहीं  बैठते क्योंकि उन्हें अंग्रेजी से थोड़ा डर लगता है जबकि अगर अंग्रेजी में ग्रामर सही है तो विद्यार्थी अच्छा स्कोर करता है।

Objective English by S P Bakshi-यह किताब एसपी बक्शी द्वारा लिखी गई है यह किताब खास करके अंग्रेजी में वोकैबलरी ठीक करने के लिए है।इस किताब से किसी भी विद्यार्थी की वोकैबलरी अच्छी हो सकती है इंग्लिश लैंग्वेज के लिए यह बहुत ही सहायक किताब है।

Plinth to Paramount by K D Campus-यह किताब केडी केंपस द्वारा लिखी गई है इसमें विभिन्न व्याकरण नियम है। परीक्षा में अच्छी तरह से सफल होने के यह किताब बहुत ही आवश्यक है और इसमें स्पष्टीकरण रूप से समझाया गया है।

MUST READ

General awareness की तैयारी के लिए SSC की best book

आज बहुत से एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के सवाल पूछे जाते हैं। अधिकतर एग्जाम में जनरल अवेयरनेस के प्रश्न आने लगे हैं। तो विद्यार्थी को इस भाग में भी अच्छा स्कोर करना आवश्यक है तभी वे इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।

General knowledge by Lucent-लुसेंट वाकई बहुत अच्छी किताब हिंदी और इंग्लिश दोनों में है इसलिए से दोनों हिंदी या इंग्लिश वर्ग के विद्यार्थी पढ़ सकते है। लुसेंट जनरल अवेयरनेस जानी-मानी किताब है अधिकतर सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी यह किताब ही पढ़ते है। और इसके अलावा हर महीने के आखिरी में बहुत से monthly magazine भी आती है जिसे पढ़कर विद्यार्थी जनरल अवेयरनेस की तैयारी कर सकता है।

Lucents एकमात्र जनरल अवेयरनेस की किताब है बहुत से SSC एग्जाम की तैयारी करने वाले विद्यार्थी लुसेंट ही पढ़ते हैं इसमें एक नोट्स की तरह सारी चीजें समझाएं गए हैं। इसके अलावा भी जनरल अवेयरनेस के लिए अखबार, टीवी न्यूज़ चैनल जैसी चीजें हैं जिससे विद्यार्थियों को इसकी तैयारी करने में आसानी होती है लेकिन इन्हें नियमित रूप से पढ़ना और फॉलो करना होगा। लुसेंट सही मायने में जनरल अवेयरनेस की अच्छी किताबें है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने SSC के अंतर्गत आने वाली सारी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए विस्तृत रूप से बात कि जैसे कि SSC के लिए best book कौन सी है?, General awareness की तैयारी के लिए SSC की best book, English language and comprehension की तैयारी के लिए SSC की best book,

Quantitative aptitude(Mathematics) की तैयारी के लिए SSC की best book, General Intelligence and Reasoning के तैयारी के लिए SSC की best book और उस विषय की कौन-कौन सी किताबें मार्केट में उपलब्ध है जिससे विद्यार्थी अपनी कमजोर विषय को मजबूत बना सकता है और इस एग्जाम में अच्छे स्कोर करके अपनी सरकारी नौकरी कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *