आजकल हर काम digital होता है, हर जगह computer की योग्यता बढ़ती ही जा रही है, हर काम के लिए computer का प्रयोग होने लगा है जिसके लिए हमें computer सीखना बहुत आवश्यक हो गया है।
लोग जगह-जगह जा जाकर computer के अलग-अलग तरह के course कर रहे हैं ,BCA एक ऐसा course है जिसे करने से हमें computer की field में आसानी से कहीं भी job मिल जाती है।
Bca का full form Bachelor of computer application होती है।
BCA एक undergraduate डिग्री course है जो की 3 साल का होता है| BCA में हमें computer की पूरी जानकारी दी जाती है और बताया जाता है कि computer में आई गई परेशानियों को कैसे हमें कैसे हल करना है।
कई यूनिवर्सिटी में BCA semester वाइज भी कराया जाता है , जिसमें टोटल 6 semester होते हैं।
आज हम जानेंगे कि BCA में कौन-कौन से Subject होते हैं? (BCA me kon kon se subject hote hai), BCA में कितने विषय होते हैं।
BCA में कौन-कौन से Subject होते हैं?
BCA में हमें C language, c++, Programming language, database management system, Maths, Discrete physics, Operating system, English computer organisation, Ms office आदि चीजें पढ़ाई जाती है।
C Language
C language एक प्रकार की computer programming language होती है, जिसके माध्यम से हमें कुछ computer के code लिखने सिखाए जाते हैं।
यह ऐक low level programming langauge होती है ,जिससे हम software development कर सकते हैं, C language में basic अली हमें computer code लिखना सिखाएं जाते हैं जिसके माध्यम से हम code के द्वारा कुछ instruction को देकर बदले में उसका result देख सकते हैं।
C++ Language
C++ language एक basic programming language है जिसके माध्यम से हम computer को code देकर उसे compile करा सकते हैं ,यह free from language होती है जोकि game और operating system आदि को बनाने में प्रयोग में लाई जाती है।
DBMS
Database management system डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम में हमें यह बताया जाता है कि कैसे data को maintain किया जाता है, उसे कैसे arrange किया जाता है।
बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में डाटा को मेंटेन करना आसान नहीं होता इसके लिए हमें data maintain करने के लिए एक database management system चाहिए होता है।
Oracle एक ऐसा database management software है जिस के माध्यम से हम किसी भी प्रकार का data को आसानी manage कर सकते हैं।
- Physics: इसमें 12th फिजिक्स की आती है जिसमें हमें logic gate और gate market इन सब का उपयोग करना बताया जाता है, truth table बनाना आदि चीजें भी सिखाई जाती है।
- Basic Mathematics:-बेसिक मैथमेटिक्स में भी हमें maths का 12th का पूरा course पढ़ाया जाता है।
- Operating system: operating system के माध्यम से हमें computer के hardware व software के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।
Operating system में हमें microsoft office के बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है।
- General English: General english में हमें basic चीजों के बारे में बताया जाता है, कैसे हमें communicate करना चाहिए letter लिखना आदि चीजें भी सिखाई जाती है।
- Multimedia: Multimedia में हमें photoshop व coreldraw के बारे में बताया जाता है, कैसे photo की editing करते हैं कैसे फोटो का backgraund हटाते हैं, शादी कार्ड बनाना, मैन्यू कार्ड बनाना, Design बनाना, लोगो बनाना आदि चीजें भी सिखाई जाती है।
Must Read
- BCA करने के फायदे? | Benefit Of BCA In Hindi
- Computer Operator कैसे बने – How To Become A Computer Operator
- Computer Notes In Hindi – कंप्यूटर नोट्स हिंदी में
BCA कौन करता है?
- BCA वह करता है जिसको computer में इंटरेस्ट होता है और जो computer की field में अपना करियर बनाना चाहता है।
- जो b tech नहीं करना चाहता और कोई अलग course करके अपना करियर computer field बनाना चाहता है वह भी BCA कर सकता है।
- जिसका IT Sector में काम करना होता है, web c कर सकता है BCA करने के बाद स्टूडेंट प्रोग्रामर या डेवलपर बन सकते हैं।
BCA कौन कर सकता है?
- कोई भी stream का बच्चा 12th मैं 45% नंबर से पास होने पर BCA कर सकता है।
- Arts और commarce steam के बच्चे भी BCA कर सकते हैं।
- BCA वही कर सकता है जिसके पास 10+2 मे अंग्रेजी विषय होता है।
- कम से कम 17 साल से 25 साल तक का कोई भी व्यक्ति BCA कर सकता है।
- ज्यादातर यूनिवर्सिटी बच्चों को मेरिट लिस्ट के आधार पर ही BCA में एडमिशन देती है।
- मेरिट लिस्ट 10+2 के आधार पर बनाई जाती है।
BCA में हमें क्या क्या सिखाया जाता है?
- BCA में हमें c language ,C++ programming language ,java, HTML और DATA को कैसे हैंडल करते हैं ,आदि प्रकार की लैंग्वेज भी सिखाई जाती है।
- BCA में हमें photo को edit करना उसमें अलग तरह के effect डालना,अलग-अलग तरह के proggrame बनाना,websitr बनाना लोगो डिजाइन करना आदि चीजें भी सिखाई जाती है।
- BCA के माध्यम से हमें बहुत सारे application प्रयोग करना भी सिखाया जाता है, जैसे adobe photo ,cirel draw turbo c ,oracle आदि।
- BCA में हमें microsoft office की भी नॉलेज दी जाती है।
Course लेवल | अंडर ग्रेजुएट |
ड्यूरेशन | 3 साल |
टोटल Semester | 6 |
एलिजिबिलिटी | 12th पास कम से कम 45% के साथ |
Course फीस | 20000-70000 |
सेलेरी पैड | 2-3 lacs |
ऑर्गेनाइजेशन | आईटी एंड सॉफ्टवेयर कंपनीज |
हाईली री कमाांडेड field | डीजीटल माकेडटंग, ग्राफिक डीजाइडनंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट , ट्रेडिंग आडि |
क्या BCA करने के बाद जॉब मिलती है?
- BCA करने के बाद हम किसी भी अच्छी company से internship कर सकते हैं ,जिससे हमें यह पता लग जाता है कि कंपनी में कैसे काम होता है।
- internship में हमें कंपनी काम सिखाने के साथ-साथ सैलरी के रूप में पैसे भी देती है।
- internship करने के बाद हमें एक सर्टिफिकेट मिला जाता है ।जिसे प्राप्त करने के बाद हमें किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाती है।
- BCA करने के बाद हम कहीं पर भी graphic designing कर सकते हैं।
- साथ ही content writing की जॉब भी कर सकते हैं।
- BCA करने के बाद हम किसी भी field में जा सकते हैं जैसे फोटो editing programing data manage भी कर सकते हैं।
- BCA करने के बाद हम अपनी भी computer classes खोल सकते हैं।
- BCA का प्रयोग हम अपने कामों के लिए भी कर सकते हैं।
- अपना बिजनेस खोल सकते हैं, अपनी website बना सकते हैं आदि कार्य भी हम computer के माध्यम से सरल तरीके से कर सकते हैं।
BCA करने के बाद क्या हमें PRIVATE SECTOR में JOB मिलती है?
हां, BCA करने के बाद हमें आईटी सेक्टर की कंपनियों में आसानी से जॉब मिल सकती है और वो भी अच्छी सैलरी के साथ।
BCA करने के बाद हमें कौन सी जॉब मिल सकती है।
- Programmer
- DigitalMarketer
- Software tester
- Software developer
- System analyst
- Software architect
- Network engineer
एक अच्छी जॉब पाने के लिए BCA की डिग्री के साथ साथ हम में कौन-कौन से गुण होने चाहिए?
- Good Communication Skill
- Creativity
- Team Work
- Good listener
- Good thinker
BCA करने के बाद हम किन-किन गवर्मेंट जॉब के फॉर्म भर सकते हैं?
क्योंकि BCA एक undergraduate course है तो हम योग्यता के अनुसार हम कई सारी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं ,साथ ही हमारे लिए बहुत सारे नए रास्ते भी खुल जाते हैं।
बैंकिंग आईटी कंपनी आदि क्षेत्र में भी हम जा सकते हैं।
कौन-कौन से गवर्नमेंट फॉर्म हम भर सकते हैं?
- INDIAN NAVY AIR FORCE
- FOREST GUARD
- POSTAL DEPARTMENT
- INCOME TAX OFFICER/INCOME TAX INSPECTOR
- DATA ENTRY OPERATOR, CLERK, PATWARI
- IAS OFFICER
- AGRICULTURE DEPARTMENT
- TECHNICIAN AND PROGRAMMER
टॉप 10 Collages in india
- Christ University in Bangalore, Karnataka
- Presidency College in Bangalore, Karnataka
- Chandigarh University in Chandigarh
- SRM Institute of technology in Tamil Nadu
- St. Andrews Institute of technology in Gurgaon,Haryana
- GD University in Noida,Haryana
- Banasthali Vidyapith in jaipur,Rajasthan
- Womens christian College in Chennai,Tamil nadu
- Manipal University in jaipur, Rajasthan
- Simbiosis Institute of Computer Studies and Research in Pune, Maharashtra
Thank you so much sir…..Hame ek sahi advise dene ke liye…. Ab ham apne gol par achhi tarah focus kar payenge….. Thank you 🤘👍