कॉमर्स में कौन कौन सी जॉब होती है? | Commerce jobs list in hindi

आज के समय में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं, जो 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय के साथ पढ़ते हैं और आपने आगे की पढ़ाई भी कॉमर्स विषय के साथ पूरा करते हैं। ऐसे में उनके मन में यह प्रश्न अवश्य होता है कि कॉमर्स सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई करने से हमें क्या फायदा होगा?

कॉमर्स में कौन- कौन सी जॉब होती है ?कॉमर्स से सरकारी नौकरी मिल सकती है या नहीं ? और ना जाने कितने प्रश्न उनके जहन में जॉब को लेकर उठते ही होंगे।

ऐसे में अगर आप भी कॉमर्स के विद्यार्थी हैं और आप भी कंफ्यूज होते हैं कि कॉमर्स में कौन सी जॉब होती है? तो घबराइए नहीं। आज मैं आपको उसी के विषय में बताऊंगी।

आज मैं आपको बताऊंगी कि कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको अपने stream के विषय में अच्छा खासा नॉलेज होगा और साथ ही साथ आपको यह समझ में आएगा कि कॉमर्स में कौन- कौन सी जॉब होती है?

और जिसे जानने के बाद आप तैयारी सही ढंग से कर सकते हैं तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कॉमर्स में कौन- कौन सी जॉब होती है?

कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

कॉमर्स एक ऐसा स्ट्रीम है, जिसे अगर आप चुनते हैं तो उसके बाद आपको जॉब की चिंता करने की जरूरत नहीं है । इसके अंतर्गत बहुत सारे ऐसे जॉब है, जो आप कर सकते हैं उसमें सरकारी जॉब भी है और प्राइवेट जॉब भी है

या फिर आप चाहे तो खुद का अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं यह कैसा क्रीम है जो आपके माइंड को पूरी तरह से नौकरी के लिए सेट करके रख देता है तो चलिए अब जानते हैं कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

कॉमर्स स्ट्रीम चुनने के बाद आपके पास बहुत सारे ऐसे अपॉर्चुनिटी है, जिसके अंतर्गत आप अपना कैरियर बना सकते हैं। कॉमर्स में निम्नलिखित प्रकार के जॉब होते हैं; इसके विषय में अब मैं आपको बताऊंगी जो कुछ इस प्रकार है:-

  • Accountancy
  • Business Account and Taxation
  • Chartered Accountant
  • Chartered Financial Analyst
  • Certified Public Accountant
  • Cost Accountant

Accountancy

कॉमर्स एक ऐसा stream है , जिसके अंतर्गत आपको अकाउंट से संबंधित चीजों को बताया और समझाया जाता है । अगर आप कॉमर्स विषय के साथ अपनी पढ़ाई कर रहे हैं तो आपक अकाउंट का अच्छा खासा ज्ञान हो जाता है ; जिसके बाद आप व्यवसाय के क्षेत्र में अकाउंटेंसी के अंतर्गत फाइनेंसियल जॉब आसानी से पा सकते हैं।

Business Account and Taxation

बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन एक ऐसा जॉब है, जिसके अंतर्गत आपको टैक्सेशन और फाइनेंस से जुड़े कार्य करने पड़ते हैं। इस काम को करने के लिए आपको डायरेक्ट टेक्स्ट(Direct Tax) और इनडायरेक्ट टेस्ट( Indirect Tax)  की विस्तृत पूर्वक जानकारी होना अनिवार्य है,

और साथ ही साथ आपको एक्सएल (Excel) और रिपोर्टिंग स्क्रीन(Reporting skills)  की नॉलेज होनी चाहिए। अगर आपके पास यह सारी चीजों की जानकारी है  तो आप आसानी से बिजनेस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन का जॉब पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 इसके अलावा आपको इस जॉब को पाने के लिए अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन जैसे टैली (tally),क्विकबुक( quickbook),SAP तथा एडवांस एक्सल (Advance Excel) की जानकारी भी होना अनिवार्य है।

Chartered Accountant (CA)

चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी CA काफी प्रोफेशनल जॉब माना जाता है । जिसके अंतर्गत आप को सैलरी काफी अच्छी खासी दी जाती है। अगर आपके पास फाइनेंसियल गाइड बिजनेस अकाउंट एंड और टैक्स संबंधित जानकारी है तो आप आसानी से इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप एक प्रोफेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कई सारे एग्जाम पास करने होते हैं ; तभी जाकर आप सीए बन सकते हैं।चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कॉमर्स से पढ़े उम्मीदवार ही फॉर्म भरते हैं।

Chartered Financial Analyst(CFA)

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट एक यूएसए से संबंधित पाठ्यक्रम है। जिसमें आपको अमेरिका विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की जाती है,

आप लोग सोच रहे होंगे कि इस कोर्स को करने के लिए आपको अमेरिका जाना होता होगा ; किंतु आपको बता दें इस कोर्स को आप भारत में रहकर भी कर सकते हैं ।

इस कोर्स को हमारे भारत देश में बहुत सारे लोग कर रहे हैं। जिसने कॉमर्स विषय के साथ पढ़ाई की है, किंतु बहुत कमी लोगों को इस चीज की जानकारी होती है; किंतु धीरे-धीरे इसकी जानकारी फैल रही है और लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है ।

यह कोर्स  एक प्रकार का सीए के कोर्स के जैसा ही है, किंतु इस कोर्स को सीएफए कोर्स कहा जाता है; इसके अंतर्गत बहुत सारे ऐसे देश है ,जो कि अमेरिका की इस नॉलेज को ले रहे हैं,

और अपनी कंपनी के अकाउंट को देखरेख कर रहे हैं। इसके अलावा फाइनेंसियल प्लानिंग करने का कार्य भी इसके अंतर्गत सिखाया जाता है ,जो एक कंपनी के लिए काफी जरूरी होता है।

इसे भी ज़रूर पढ़ें

Certified Public Accountant (CPA)

यह एक फर्स्ट लेवल कॉर्पोरेशन क्लाइंट और सरकार के द्वारा एकाउंटिंग रिपोर्टिंग टेक्स्ट और ऑडिटिंग संभालने वाले कर्मचारियों को सीपीए (CPA) यानी सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट कहा जाता है।

इस कोर्स को कॉमर्स के विद्यार्थी करते हैं और इस कोर्स को विश्व भर में कहीं से भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको एक परीक्षा देनी होती है । जिसे क्वालीफाई करने के बाद ही आप इस जॉब को पा सकते हैं और एक अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

Cost Accountant

यह एक ऐसा जवाब है, जिसे कॉमर्स पढ़ने वाले उम्मीदवार ही कर सकते हैं। इस जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपके पास tally, Excel  और अकाउंट से संबंधित नॉलेज होना काफी अनिवार्य है।

तभी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।इस जॉब को पाने हेतु जितनी ज्यादा आपके पास skills होगी; उतनी जल्दी आपको इस जॉब मिलने की संभावना होती है।

कॉमर्स में मिलने वाले अन्य  जॉब

पर मैंने आपको कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने के बाद मुख्य तौर पर कौन कौन से जॉब मिलने उसके बारे में बताया अब हम जानेंगे कॉमर्स में ऊपर दिए गए जब के अलावा भी अन्य पदों पर भी नौकरियां मिलती है।

  1. Chief Executive Officer (CEO):-
  2. Company Secretary (CS):-
  3. Entrepreneur :-
  4. Human Resource Manager (HRM):-
  5. Hotel Manager (HM):-
  6. Investment Banker (IB):-
  7. Marketing Manager (MM):-
  8. Product Manager:-
  9. Personal Financial Advisor (PFA):-
  10. Actuary-

कॉमर्स में सरकारी नौकरी

कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद अब सभी प्रकार के सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं आप कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने के बाद रेलवे, बैंक, भारतीय सेना और वित विभाग और अन्य प्रकार के सारे सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. Accounts Assistant in Public Sector Undertakings
  2. Accounts Assistant in Government Departments
  3. SSC Stenographer 
  4. SSC CGL
  5. SSC CHSL
  6. Indian Army
  7. Indian Navy
  8. Indian Air Force
  9. Indian Coast Guard
  10. Railway Jobs
  11. Banking Jobs
  12. Bank Manager
  13. Bank P.O
  14. Bank Clerk
  15. Forest Department

कॉमर्स जॉब्स लिस्ट एंड सैलरी

कॉमर्स के अंतर्गत ऐसी बहुत सारी जॉब है, जिसमें आपको अच्छी खासी top most सैलरी मिलती है;जिसके विषय में मैं आपको बताने जा रही हूं,जो कुछ इस प्रकार है:-

JobsSalary
Charter Accountant6-7 lakh per year 
Marketing Manager6-7 lakh per year
Investment Banker9-10 lakh per year
Human resource manager7-15 lakh per year
Chartered financial analyst12 -14 lakh per year
Certified public accountant7- 9 lakh our year
Actuary10 – 14 lakh per year
Coast accountant4- 5 lakh per year
Business accountant and taxation6-7 lakh per year
Retail manager5-6 lakh per year
Company Secretary6-7 lakh per year
Personal financial advisor4-6 lakh per year
Commerce Teacher7-10 lakh per year
Chief executive officer24-25 lakh per year
Entrepreneur 110-120 per year

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि कॉमर्स में कौन-कौन सी जॉब होती है?

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *