मैथ से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? | Math ke baad job option

आज के समय में बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट हैं, जिन्हें गणित विषय से काफी लगाव होता है और उनका वह मनपसंद का सब्जेक्ट होता है ; किंतु बहुत लोग ऐसे होते हैं।

जिन्हें गणित विषय काफी कठिन विषय लगता है, इसका नाम सुनते ही बहुत से छात्र दूर भाग जाते हैं; परंतु यदि प्रारंभ से ही हम गणित विषय को सही प्रकार से हैंडल करते हुए पड़ेंगे और गणित में अपनी अच्छी पकड़ बना लेंगे तो हमको उसका अच्छी तरह से अर्थ अवश्य समझ में आ जाएगा।

अगर आप गणित विषय में अपनी रुचि बढ़ा लेते हैं तो आपको बता दें कि इस विषय में उच्च शिक्षा लेकर आप अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं। गणित विषय मनुष्य की ज्ञान की एक उपयोगी और आकर्षक शाखा माना जाता है। इसे अध्ययन के जरिए हम कई सारे क्षेत्रों में अपना कदम बढ़ा सकते हैं। 

आप भी गणित विषय लेकर पढ़ाई कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? तो घबराइए नहीं आज मैं आपकी इसी दुविधा को दूर करूंगी और आज मैं आपको बताऊंगी कि मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Math ke baad job option)

मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती हैं? (Math ke baad job option)

मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है?

आज के समय में अधिकतर विद्यार्थी साइंस विषय लेकर पढ़ाई करते हैं और जो भी स्टूडेंट साइंस विषय के साथ पढ़ते हैं। उन्हें math सब्जेक्ट साथ में रखना ज्यादा पसंद आता है।

ऐसे में जो भी लोग Math subject  लेकर पढ़ाई कर रहे हैं। उनके मन में हमेशा अपने भविष्य को लेकर चिंता रहती है , वह हमेशा यह सोचते रहते हैं कि Math से कौन-कौन सी नौकरी हमें मिल सकती है तो आज मैं आपको बताऊंगी Math से कौन-कौन सी नौकरी आपको मिल सकती है।

आज के समय से नहीं प्राचीन काल से ही math एक ऐसा विषय रहा है। जिसने लोगों की जिंदगी बदल के रख दी थी।ऐसे में आप भी अगर Math के क्षेत्र से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं तो मैथ से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है (Math ke baad job option), वो निम्नलिखित है:

  • Economist
  • Data scientist
  • Data Analyst
  • Software Engineer
  • Bank PO/ Bank Manager
  • Railway
  • Statistics
  • Chartered Accountant
  • Operation Research Analyst
  • Professor/Teacher
  • Computer System Analyst
  • Financial/Investment Analyst
  • Actuarial Science
  • Machine Learning engineer

Economist ( इकोनॉमिस्ट)

अगर आप Math विषय के साथ हमने पढ़ाई कर रहे हैं और  तो आप इस क्षेत्र से Economist बन सकते हैं अगर आप Economist बन जाते हैं तो आपको इ आर्थिक रुझानों का अन्वेषण करके मूल्यांकन होता है। भविष्य को लेकर पुर्वानुमान जारी करना होता है।

वह विभिन्न विषयों जैसे महंगाई, कर, ब्याज दर, रोजगार का स्तर इत्यादि पदार्थ तैयार करना होता  है।अर्थशास्त्री बनने के लिए गणित विषय को जरूरी माना जाता है ,इसीलिए एक अर्थशास्त्री  वही व्यक्ति बन सकते हैं,

जिन्होंने बैचलर डिग्री गणित या फिर अर्थशास्त्र विषय के साथ पढी हो। इसके बाद अर्थशास्त्री इकनोमिक अप्लाइड इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लेते हैं; तब आप बेहतर पोस्ट पर Economicst की नौकरी पा सकते हैं।

Software Engineer ( सॉफ्टवेयर इंजीनियर)

अगर आप एक इंजीनियर बनना चाहते हैं और आपने अपने कैरियर की शुरुआत गणित यानी Math के साथ की है और आपको math subject  का अच्छा खासा ज्ञान है ।

तब आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम सॉफ्टवेयर डिजाइनर बबकर ,उसे डेवलप करके कर सकते है। इस काम में छात्रों को कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ मैथ की थ्योरी और उसके सिद्धांतों यानी प्रिंसिपल का प्रयोग करना होता है।

अगर आप मैथ की पढ़ाई अच्छे ढंग से और बेहतर तरीकों से करते हैं ,तब आप उसके सिद्धांत यानी प्रिंसिपल का प्रयोग आसानी से कर पाएगा । इस क्षेत्र में एक्सपर्ट छात्रों के लिए बहुत सारे अच्छे विकल्प मौजूद करते हैं तथा अगले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं आने वाली है ; जो छात्रों के हित में मददगार अब से साबित होगी।

Statistics ( स्टैटिसटिक्स)

अगर आपका गणित विषय में पकड़ अच्छी है और आप उस में महारत हासिल कर चुके हैं तो उसके बाद आप statistics में अपना कैरियर अच्छा बना सकते हैं।Statistics मैं आपको डाटा का विश्लेषण करना, परिणामों को पाई चार्ट, बार ग्राफ, टेबल के रूप में प्रस्तुत करने का काम होता है।

जिससे शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में भी इसकी डिमांड आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गई है। अगर आप Statistics मे अपना कैरियर बनना चाहते हैं तो आपके पास मैथमेटिक्स statistics में स्नातक की डिग्री या फिर statistics में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है, तभी आप इस क्षेत्र में अपना कदम रख सकते हैं।

Chartered Accountant ( चार्टर्ड अकाउंटेंट)

अगर आपको Math की अच्छी खासी समझ है और आपको Math में काफी इंटरेस्ट है और आप उसी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो चार्टर्ड अकाउंटेंट सबसे बेहतर विकल्पों में से एक  है।

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का पहला rule  गणित में महारत हासिल करना होना चाहिए ; क्योंकि चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी कि सी ए (CA) का पूरा नाम अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और टेक्नेशन से जुड़ा होता है एक सीए को इसी से संबंधित कार्य ही करने होते हैं ।अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि के चलते फाइनेंस और अकाउंट से जुड़े क्षेत्रों में कैरियर के काफी scope जुड़ते जा रहे हैं; जो गणित में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए अच्छा विकल्प सामने ला रहे हैं।

Operation Research Analyst ( ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट):-

जो भी लोग इस क्षेत्र में कार्य करते हैं ,उनका सबसे मुख्य मकसद यही होता है कि जिनकी भी मैथमेटिक्स और फॉर्मल science से जुड़े सब्जेक्ट है ,वहीं इस फील्ड में आ सकें।

 इससे जुड़े काम को अप्लाइड मैथ्स और फॉर्मल साइंस की एक शाखा के रूप में समझा जाता है । इसमें आधुनिक लॉजिकल विधियों जैसे कि मैथमेटिकल ऑप्टिमाइजेशन इत्यादि विधियों के द्वारा चीजों को समझाया प्रयोग किया जाता है।

इसमें ऑपरेशन रिसर्च, एनालिस्ट, आधुनिक विधियों की मदद से मैनेजर को सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव देने का कार्य करता है।

Banking (बैंकिंग):-

ऐसा कि आप सभी को पता है लेकिन एक ऐसा क्षेत्र आज के समय में बन गया है, जिसमें आप सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी पा सकते हैं।

बैंकिंग में आपको अकाउंट कस्टमर सर्विस ,फ्रंट डेस्क, कैश हैंडलिंग, अकाउंट ओपनिंग, करंट अकाउंट सेविंग , अकाउंट लोन प्रोसेसिंग, ऑफिसर सेल्स , एक्सक्यूटिव रिकवरी ,ऑफिसर के प्रोफाइल के जरिए काम मिलता है ।

अगर आप का मैथमेटिक्स सब्जेक्ट में पकड़ अच्छा है, तब आप आसानी से बैंकिंग सेक्टर में अपना कदम रख सकते हैं; क्योंकि बैंकिंग सेक्टर के अधिकतर एग्जाम में math से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और अगर आप इस क्षेत्र में आते भी हैं तो आपका सारा कार्य लगभगम math से जुड़ा हुआ ही होता है।

Mathematician ( मैथमेटिसियन)

अगर आपको मैथ सब्जेक्ट मैं काफी रुचि हूं और आप दिल से उस सब्जेक्ट को पसंद करते हैं और आप इसमें सबसे ज्यादा माहिर है तो आप अपना भविष्य एक मैथमेटिक्स इन के रूप में बनाकर अपना कैरियर एक बेहतर बना सकते हैं ।

यह एक प्रोफेशनल जॉब होती है; जो math की बुनियादी क्षेत्र का अध्ययन या रिसर्च संबंधित कार्य करती है । इसके अलावा यह लॉजिक ट्रांसफॉरमेशन नंबर इत्यादि समस्याओं का निर्धारण करती है।

इस क्षेत्र में भी Math का ज्ञान होना बहुत जरूरी है, तभी आप एक Mathematician बनकर अपना अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं।

Professor (प्रोफेसर)

अगर आप math सब्जेक्ट से पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं और आपको पढ़ाने में काफी इंटरेस्ट है तो आप अपना कैरियर ऐसे जायर मत कीजिए । आप Math सब्जेक्ट के प्रोफेसर बनने के लिए तुरंत अप्लाई करें 

आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी की डिग्री हासिल करें और अपना एक बेहतर कैरियर Math के जरिए बनाएं और एक प्रोफेसर बनके अपने देश को शिक्षित करें ताकि आगे की भविष्य के लोगों को अच्छा ज्ञान मिल सके।

Railway (रेलवे)

अगर आपकी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा है और आप रेलवे के अंतर्गत सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो भी आप Math से जुड़े विषयों के साथ इसके अंतर्गत नौकरी पा सकते हैं ।

अगर आपने अपनी 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन की पढ़ाई math विषय के साथ की है तो आप आसानी से रेलवे की तैयारी कर सकते हैं ; क्योंकि आपको भी पता होगा ,

आज के समय में अधिकतर प्रश्न चाहे वह रिजनिंग के हो चाहे या math  से  उसमें सभी क्वेश्चन को हल ही करना होता है ; जो कि एक मैथ विषय की जानकारी कर सकते हैं ।

ऐसे में अगर आपका math subject के प्रति पकड़ अच्छी है तो आप आसानी से रेलवे के एग्जाम को crack करके रेलवे में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Computer System Analytics( कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट)

आज के समय में कंप्यूटर एक जीता जागता मशीन बन गया जिसके बिना कोई भी डिपार्टमेंट में कार्य हो पाना असंभव सा हो गया है।  ऐसे में अगर आप का मैथ के प्रति पकड़ अच्छी है और आप को कंप्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान है,

तो आप कंप्यूटर सिस्टम एंड लाइटिंग जॉब के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं । इसमें आपको आईटी टूल्स का उपयोग करते हुए किसी भी एंटरप्राइजेस के लक्ष्य को पूरा करना होता है।

यदि आपको गणित का ज्ञान नहीं है तो आप आगे नहीं बढ़ सकते  है, इसके विपरीत यदि आपको गणित के प्रति अच्छी समझ है तो आप आसानी से अपने काम को पूरा कर सकते हैं ।

ज्यादातर सिस्टम Analytics अपना काम कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के जरिए ही करते हैं तथा इसे ठीक तरह से समझने के लिए गणित यानी math subject की जानकारी होना काफी जरूरी है।

Conclusion

आज के आर्टिकल  में मैंने आपको बताया कि मैथ से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है? (Math ke baad job option) मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इससे संबंधित जानकारी मिल गई होगी। 

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद

1 thought on “मैथ से कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है? | Math ke baad job option”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *