बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

आज के समय में बहुत सारे अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम के साथ पड़ी है और उसके बाद वह ग्रेजुएशन बीएससी यानी साइंस स्ट्रीम के साथ ही करना ज्यादा पसंद करते हैं।

ऐसे में बहुत लोग ऐसे होते हैं जो कि ग्रेजुएशन के साथ-साथ other कंपटीशन एग्जाम की तैयारी भी करते हैं। ऐसे में उनके सामने यह दुविधा हो जाती है कि वह एग्जाम की तैयारी करें या फिर कंपटीशन एग्जाम की।

ऐसे में अधिकतर लोग बीएससी में पास होने से भी डरते हैं तो क्या आपको पता है बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती है?अगर आपको नहीं पता,

तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण होने वाला आज मैं आपको बताऊंगी कि बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ? ताकि यह जाने के बाद आपके मन से डर खत्म हो और आप भी ऐसी के लिए उस ढंग से तैयारी कर पाए

तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

जैसा कि आपको पता होगा बीएससी के अंतर्गत निम्नलिखित विषय होते हैं जैसे:-

बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?
  1. Mathematics 
  2. Physics
  3. Chemistry 
  4. Botany
  5. Zoology etc…

यह सारे ही विषय साइंस सिस्टम के अंतर्गत आते हैं। जिस कारण से यह बीएससी के श्रेणी में है। यह सारे विषयो में तीन- तीन पेपर होते हैं। अभी आप सभी को पता है कि अभी का रूल रेगुलेशन काफी बदल गया है,

जिसमें बीएससी तो 3 साल की होती है; किंतु 3 साल के अंतर्गत हमें 6 बार एग्जाम देने होते हैं यानी 1 साल में 2 सेमेस्टर एग्जाम होते हैं, यानी कुल 3 साल में हमें 6 सेमेस्टर एग्जाम देने पड़ते हैं और उसी फाइनल सेमेस्टर में सारे सेमेस्टर के अंक जोड़े जाते हैं,

और एक फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाता है; और उसी से हमारा बीएससी में पास होना पता चलता है।

बीएससी में पास होने के लिए नंबर

बीएससी के अंतर्गत कुल 6 semester  होते हैं; उसमें कुल अंक कुछ इस प्रकार है-

Semester Total MarksPassing Marks Percentage 
1st semester35040%
2nd semester 35040%
3rd semester45040%
4th semester45040%
5th semester45040%
6th semester40040%

इससे आपको साफ जाहिर हुआ होगा सीबीएससी में कुल 2450 अंक होते हैं ; जिसमें आपको total 40% अंक लाना अनिवार्य है ,तभी आप Pass माने जाते हैं।

6 सेमेस्टर की परीक्षा में इंटरनल एग्जाम पहले लिए जाते हैं जो कि 20-20 अंको का होता है। वही परीक्षा के बाद या परीक्षा से पूर्व प्रैक्टिकल परीक्षा का ली जाती है।

जिसमें प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली जाती है और इन सभी को मिलाकर कुल सेमेस्टर के अंक तैयार किए जाते हैं। जिसकी सूची मैंने आपको ऊपर दी; जिससे आपको यह समझ में आ गया होगा कि प्रत्येक सेमेस्टर में कुल कितने अंक होते हैं।

इसे भी पढ़ें

बीएससी में पास होने के लिए कितने ग्रेड चाहिए?

इस परीक्षा में आपको परसेंटेज और ग्रेड दोनों के Accor नंबर दिए जाते हैं ; जिसमें ग्रेड प्वाइंट सिस्टम  (Grade Point System) कुछ इस प्रकार है:-

Marks %Letter GradeGrade Point
90-100O (Outstanding)10
80<90A+ (Excellent)9
70<80A (very good)8
60<70B+ (Good)7
50<60B (Above Average)6
40<50C (Average)5
40P (Pass)4
<40#F (Fail)
ABAb (Absent)

इस तालिका सूची के जरिए आपको यह समझ में आया होगा कि किस प्रकार बीएससी का रिजल्ट तैयार किया जाता है और बीएससी में पास होने के लिए कितने अंकों की आवश्यकता होती है?

यह सारी चीजों को पढ़कर आप यह समझ गए होंगे कि बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर की आवश्यकता होती है  बीएससी में साइंस स्ट्रीम से संबंधित विषय होते हैं और यह सारी विषयों का रिजल्ट  तैयार करने का तरीका एक ही होता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह अच्छी तरह समझ में आ गया होगा कि बीएससी में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?(Bsc me Pass hone ke liye kitne number chahiye?)

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमे बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *